Aditi Verma

Aditi Verma follow us

Good night..Sleep well.✔️
28/01/2025

Good night..
Sleep well.✔️

Good morning 🌞 🙏🙏Aditi Verma
27/01/2025

Good morning 🌞
🙏🙏

Aditi Verma

Goodnight 🙏
18/01/2025

Goodnight 🙏

Wife ने Husband को msg किया :- ऑफिस से लौटते समय सब्ज़ी लेते आना । और हाँ , पड़ोसन ने  तुम्हारे लिये hello कहा है ।Husban...
17/01/2025

Wife ने Husband को msg किया :- ऑफिस से लौटते समय सब्ज़ी लेते आना । और हाँ , पड़ोसन ने तुम्हारे लिये hello कहा है ।

Husband : कौन सी पड़ोसन ?

Wife : कोई नहीं ।मैंने केवल इसलिए msg के अंत मे पड़ोसन का नाम लिखा ताकि मैं sure हो सकूँ कि तुमने मेरा पूरा msg पढ़ा😃

😃😂😋😉

*अब कहानी में मोड़ है......😳*

Husband :- लेकिन मैं तो पड़ोसन के साथ ही हूँ ।तुम किस पड़ोसन के बारे में बता रही थीं ?

Wife :- कहाँ हो तुम ....? 😡😡😡

Husband : सब्ज़ी बाजार के पास 😎
Wife :- वहीं रुको ।मैं अभी आती हूँ । .....

10 मिनट में सब्ज़ी बाजार पहुँच कर Wife ने Husband को msg किया " कहाँ हो तुम "?

Husband :-"मैं आफिस में हूँ ।अब तुम्हें जो सब्ज़ी ख़रीदनी है , खरीद लो......

कहानी में एक और मोड़ आता है
Twist is here now
👇

Wife : पर मै तो गुस्से मे टेम्पू पकड़कर आ गई और मेरा पर्स भी घर रह गया ।सब्जी तो दूर टेम्पू वाले का किराया भी कहा से चुकाऊ ।प्लीज जल्दी आओ ।

पति: बेवकूफ पर्स तो लेकर आना चाहिये था ना ।ठीक है मै आ रहा हू।
(सब्जी मण्डी पहुचकर ) कहॉ हो?

Wife- घर पर ही हु,मेरे पसन्द की सब्जी लेकर सीधे घर आ जाओ।😋😀😃

*Moral* - नारी से भगवान भी नही जीत पाये तो ये इन्सान क्या बला है।😃😃😃😃🙏🏻💯

राधे राधे🔱 जय माता जी 🔱

14/01/2025

जिस दिन पूरी दुनिया आपके खिलाफ खड़ी हो उस दिन...दुनिया के तरफ पीठ घुमाओ और एक सेल्फी ले लो, ऐसा लगेगा पूरी दुनिया आपके साथ हैं😝😜😂🤣

🤔
07/10/2024

🤔

एक दिन, एक कंपनी में साक्षात्कार के दौरान, बॉस, जिसका नाम दीपक था, ने सामने बैठी महिला, सुमन से पूछा, "आप इस नौकरी के लि...
06/10/2024

एक दिन, एक कंपनी में साक्षात्कार के दौरान, बॉस, जिसका नाम दीपक था, ने सामने बैठी महिला, सुमन से पूछा, "आप इस नौकरी के लिए कितनी तनख्वाह की उम्मीद करती हैं?"

सुमन ने बिना किसी झिझक के आत्मविश्वास से कहा, "कम से कम 90,000 रुपये।"

दीपक ने उसकी ओर देखा और आगे पूछा, "आपको किसी खेल में दिलचस्पी है?"

सुमन ने जवाब दिया, "जी, मुझे शतरंज खेलना पसंद है।"

दीपक ने मुस्कुराते हुए कहा, "शतरंज बहुत ही दिलचस्प खेल है। चलिए, इस बारे में बात करते हैं। आपको शतरंज का कौन सा मोहरा सबसे ज्यादा पसंद है? या आप किस मोहरे से सबसे अधिक प्रभावित हैं?"

सुमन ने मुस्कुराते हुए कहा, "वज़ीर।"

दीपक ने उत्सुकता से पूछा, "क्यों? जबकि मुझे लगता है कि घोड़े की चाल सबसे अनोखी होती है।"

सुमन ने गंभीरता से जवाब दिया, "वास्तव में घोड़े की चाल दिलचस्प होती है, लेकिन वज़ीर में वो सभी गुण होते हैं जो बाकी मोहरों में अलग-अलग रूप से पाए जाते हैं। वह कभी मोहरे की तरह एक कदम बढ़ाकर राजा को बचाता है, तो कभी तिरछा चलकर हैरान करता है, और कभी ढाल बनकर राजा की रक्षा करता है।"

दीपक ने उसकी समझ से प्रभावित होते हुए पूछा, "बहुत दिलचस्प! लेकिन राजा के बारे में आपकी क्या राय है?"

सुमन ने तुरंत जवाब दिया, "सर, मैं राजा को शतरंज के खेल में सबसे कमजोर मानती हूँ। वह खुद को बचाने के लिए केवल एक ही कदम उठा सकता है, जबकि वज़ीर उसकी हर दिशा से रक्षा कर सकता है।"

दीपक सुमन के जवाब से प्रभावित हुआ और बोला, "बहुत शानदार! बेहतरीन जवाब। अब ये बताइए कि आप खुद को इनमें से किस मोहरे की तरह मानती हैं?"

सुमन ने बिना किसी देर के जवाब दिया, "राजा।"

दीपक थोड़ी हैरानी में पड़ गया और बोला, "लेकिन आपने तो राजा को कमजोर और सीमित बताया है, जो हमेशा वज़ीर की मदद का इंतजार करता है। फिर आप क्यों खुद को राजा मानती हैं?"

सुमन ने हल्की मुस्कान के साथ कहा, "जी हाँ, मैं राजा हूँ और मेरा वज़ीर मेरा पति था। वह हमेशा मेरी रक्षा मुझसे बढ़कर करता था, हर मुश्किल में मेरा साथ देता था, लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं है।"

दीपक को यह सुनकर थोड़ा धक्का लगा, और उसने गंभीरता से पूछा, "तो आप यह नौकरी क्यों करना चाहती हैं?"

सुमन की आवाज भर्राई, उसकी आँखें नम हो गईं। उसने गहरी सांस लेते हुए कहा, "क्योंकि मेरा वज़ीर अब इस दुनिया में नहीं रहा। अब मुझे खुद वज़ीर बनकर अपने बच्चों और अपने जीवन की जिम्मेदारी उठानी है।"

यह सुनकर कमरे में एक गहरी खामोशी छा गई। दीपक ने तालियाँ बजाते हुए कहा, "बहुत बढ़िया, सुमन। आप एक सशक्त महिला हैं।"

शिक्षा और सशक्तिकरण का महत्व:

यह कहानी उन सभी बेटियों के लिए एक प्रेरणा है जो जिंदगी में किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना कर सकती हैं। बेटियों को अच्छी शिक्षा और परवरिश देना बेहद जरूरी है, ताकि अगर कभी उन्हें कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़े, तो वे खुद वज़ीर बनकर अपने और अपने परिवार के लिए एक मजबूत ढाल बन सकें।

किसी विद्वान ने कहा है, "एक बेहतरीन पत्नी वह होती है जो अपने पति की मौजूदगी में एक आदर्श औरत हो, और पति की गैरमौजूदगी में वह मर्द की तरह परिवार का बोझ उठा सके।"

यह कहानी हमें सिखाती है कि जीवन में परिस्थितियाँ चाहे जैसी भी हों, अगर आत्मविश्वास और समझदारी हो, तो कोई भी मुश्किल हालात को पार किया जा सकता है।
आपको कहानी कैसी लगी?

हां नारी शक्ति की इज्जत करना हमारी जिम्मेदारी भी है
साभार👏🥰

Good morning 🌞
05/10/2024

Good morning 🌞

22/09/2024
😊😊
07/09/2024

😊😊

🙏🙏
01/09/2024

🙏🙏

जिन लोगोने आज तक मुझे नहीं समझा उन्हें पूरा हक हे मुझे बुरा समझने का । 🥹😡            Aditi Verma
29/08/2024

जिन लोगोने आज तक मुझे नहीं समझा

उन्हें पूरा हक हे मुझे बुरा समझने का । 🥹😡



Aditi Verma

एक यह भी दौर था जब खाली बोतल लौटाने पर पूरे पैसे वापस मिलते थे😄😐
28/08/2024

एक यह भी दौर था जब खाली बोतल लौटाने पर पूरे पैसे वापस मिलते थे😄😐

😊😊😊
28/08/2024

😊😊😊

😂🤣😂🤣
22/08/2024

😂🤣😂🤣

Address

Sarita Vihar, House/66 , Lane 3
Delhi
110044

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aditi Verma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share