
01/02/2025
आसनसोल:नींघा कोलारी के प्रांगण में नींघा खदान समूह के अभिकर्ता श्री स्नेहांशु राय के सेवानिवृत्ति पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दिनांक 31.1.2025 को प्योर सियार सोल कोलियरी से स्थानांतरित होकर आए नवागत अभिकर्ता महेंद्र कुमार ने अभिकर्ता नींघा खदान समूह का पदभार ग्रहण किया । सम्मान समारोह में निर्वातमान अभिकर्ता स्नेहांशु राय एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदीप्ता राय को पुष्प गुच्छ एवं माला देकर सम्मानित किया गया । अभिकर्ता राय साहब को कोलियरी प्रबंधन की ओर से घड़ी, प्रशस्ति पत्र अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कोलियरी के कामगारों के तरफ से भी अंग वस्त्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार चौबे ने किया। इस अवसर पर निवर्तमान अभिकर्ता स्नेहंशु राय ने अपने अनुभवों को साझा किया एवं सभी अधिकारी एवं कामगारों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नवागत अभिकर्ता महेंद्र कुमार, कोलियरी प्रबंधक संतोष घोष, सेफ्टी ऑफिसर लक्ष्मण पाल, कार्मिक प्रबंधक अजीत मजूमदार, सहायक प्रबंधक कार्मिक राहुल वर्मा, अजय सिंह, राजेंद्र कुमार, विजय सिंह, बीके सिंह, हीरा मुखर्जी, प्रताप सिंह, संतोष सिंह, चंदन मिश्रा, स्नेहाशीष चंदा, पार्थों सामंता, ध्रुव मिश्र, रमेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।