Khaas Baat India

Khaas Baat India Khaas Baat India is a unit of Khaas Baat Media Group. It is a news channel that transmits news of the country, the world and your area to you.

Khaas Baat Media Group has always given priority to fair journalism.

आसनसोल:नींघा कोलारी के प्रांगण में नींघा खदान समूह के अभिकर्ता श्री स्नेहांशु राय के सेवानिवृत्ति पर एक सम्मान समारोह का...
01/02/2025

आसनसोल:नींघा कोलारी के प्रांगण में नींघा खदान समूह के अभिकर्ता श्री स्नेहांशु राय के सेवानिवृत्ति पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दिनांक 31.1.2025 को प्योर सियार सोल कोलियरी से स्थानांतरित होकर आए नवागत अभिकर्ता महेंद्र कुमार ने अभिकर्ता नींघा खदान समूह का पदभार ग्रहण किया । सम्मान समारोह में निर्वातमान अभिकर्ता स्नेहांशु राय एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदीप्ता राय को पुष्प गुच्छ एवं माला देकर सम्मानित किया गया । अभिकर्ता राय साहब को कोलियरी प्रबंधन की ओर से घड़ी, प्रशस्ति पत्र अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कोलियरी के कामगारों के तरफ से भी अंग वस्त्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार चौबे ने किया। इस अवसर पर निवर्तमान अभिकर्ता स्नेहंशु राय ने अपने अनुभवों को साझा किया एवं सभी अधिकारी एवं कामगारों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नवागत अभिकर्ता महेंद्र कुमार, कोलियरी प्रबंधक संतोष घोष, सेफ्टी ऑफिसर लक्ष्मण पाल, कार्मिक प्रबंधक अजीत मजूमदार, सहायक प्रबंधक कार्मिक राहुल वर्मा, अजय सिंह, राजेंद्र कुमार, विजय सिंह, बीके सिंह, हीरा मुखर्जी, प्रताप सिंह, संतोष सिंह, चंदन मिश्रा, स्नेहाशीष चंदा, पार्थों सामंता, ध्रुव मिश्र, रमेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

31/01/2025

: Nawab Siddiqui , दुर्गापुर : में आयोजित हुए सब डिविजनल इंटर स्कूल एथेलेटिक्स मिट प्रतियोगिता 2025 के आयोजकों पर लगा पक्षपात और लापरवाही का गंभीर आरोप । .

31/01/2025

बारानगर रामेश्वर हाई स्कूल, उत्तर चौबीस परगना, कोलकाता के सम्मानित शिक्षक श्री सुब्रत सरकार को विदाई

बारानगर रामेश्वर हाई स्कूल, उत्तर चौबीस परगना, कोलकाता के सम्मानित शिक्षक श्री सुब्रत सरकार को विदाई
31/01/2025

बारानगर रामेश्वर हाई स्कूल, उत्तर चौबीस परगना, कोलकाता के सम्मानित शिक्षक श्री सुब्रत सरकार को विदाई

বরানগর রামেশ্বর উচ্চবিদ্যালয়ের শ্রদ্বেয় শিক্ষক শ্রী সুব্রত সরকার মহাশয়ের আজ বিদ্যালয়ের শিক্ষক জীবনের শেষ ....

31/01/2025

2 क्विंटल गांजा बरामद कर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,
टमाटर गाड़ी में ले जाया जा रहा था गांजा

डिसरगढ़ बस स्टैंड के सामने गाड़ी से बरामद हुआ 2 क्विंटल गांजा

31/01/2025

: Nawab Siddiqui , ECL कर्मी ( संजय केवट ) का भगना ( राकेश केवट ) अपने ही मामा के घर चोरी के आरोप में हुआ गिरफ्तार , घटना अंडाल थाना अंतर्गत कज़ोरा लच्छीपुर से सटे स्टाफ क्वाटर की है । .

30/01/2025

रानीगंज= जीके नगर चलबालपुर में टी एम सी खेत मजदूर संगठन की सम्मेलन हुई # Khaas Baat India

30/01/2025

आसनसोल:खान श्रमिक कांग्रेस भारतीय मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल नवागत निदेशक कार्मिक, ई सी एल, श्री गुंजन कुमार सिन्....

30/01/2025

हरदोई:उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की एक अदालत ने तीन साल की मासूम से दुष्कर्म करने के दोषी को आजीवन कारावास और 40 हजार ...

30/01/2025

नियामतपुर:भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक 6 वर्षों के बाद संगठन सेवा पर्व के माध्यम से भाजपा सदस्यता अभियान चलता हैं। ...

चित्तरंजन:नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर/आरपीएफ/सीआईबी चित्तरंजन को 10 करोड़ रुपये की हीरोइन की बरामदगी के संबंध में *अतिरिक्त...
30/01/2025

चित्तरंजन:नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर/आरपीएफ/सीआईबी चित्तरंजन को 10 करोड़ रुपये की हीरोइन की बरामदगी के संबंध में *अतिरिक्त सीपी/कोलकाता पुलिस* द्वारा जारी *आईजी सह पीसीएससी/आरपीएफ/सीएलडब्ल्यू* के माध्यम से प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ।

30/01/2025

World Leprosy Day focuses on educating communities about prevention, early detection and treatment options to combat leprosy.

30/01/2025

Nation, our beloved Mahatma Gandhi Ji on his Death Anniversary also celebrated as the Martyrs’ Day. 🇮🇳🙏

30/01/2025

कोलकाता:बारानगर विधानसभा के कई द्वारे सरकार कैंप में विधायक सयंतिका बनर्जी।कभी-कभी उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की और कई नागरिकों के फॉर्म अपने हाथों से भरे।

30/01/2025

उत्तर चौबीस परगना के मध्यमग्राम में जावेद हबीब शिक्षा केंद्र का उद्घाटन

प्रयागराज: महाकुंभ में संगम तट मंगलवार और बुधवार की आधी रात को हुई भगदड़ में 35 से 40 लोग मारे गए हैं। हादसे के 17 घंटे ब...
29/01/2025

प्रयागराज: महाकुंभ में संगम तट मंगलवार और बुधवार की आधी रात को हुई भगदड़ में 35 से 40 लोग मारे गए हैं। हादसे के 17 घंटे बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 लोगों की मौत की पुष्टि की।
शाम 6.30 बजे मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और DIG वैभव कृष्णा ने 3 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। DIG वैभव कृष्ण ने कहा- भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई। 60 लोग घायल हैं। 25 शवों की पहचान कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि भगदड़ में मरने वालों में यूपी के सबसे ज्यादा 19, कर्नाटक के 4, गुजरात और असम के एक-एक श्रद्धालु की मौत हुई है।
उन्होंने कहा- घाट पर कुछ बैरिकेड्स टूट गए थे, जिसकी वजह से कुछ लोग जमीन पर सो रहे कुछ श्रद्धालुओं पर चढ़ गए। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि मेले में कोई वीआईपी प्रोटोकाल नहीं होगा।मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने कहा- जो श्रद्धालु महाकुंभ में आएं हैं, उन्हें वापस भेजने के लिए काम किया जा रहा है। अब सवाल न करें। वहीं, सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है।जब हादसा हुआ, उस समय लोग संगम तट पर मौनी अमावस्या के स्नान के लिए इंतजार कर रहे थे।भगदड़ के बाद भास्कर रिपोर्टर सृष्टि मेडिकल कॉलेज पहुंचीं, जहां हादसे में मारे गए लोगों के शव रखे गए थे। मेडिकल कॉलेज में भास्कर रिपोर्टर ने 20 शव गिने। यहां आखिरी डेडबॉडी पर 40 नंबर लिखा था।

29/01/2025

Raniganj: LIVE: रानीगंज के खाड़सोली मोहल्ले में एक व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आ*त्मह*त्या।

REPORT: FAIZAN SIDDIQUI,

प्रयागराज:जयपुर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने संगम में लगाई डुबकी, प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए की कामना।मौनी अमा...
29/01/2025

प्रयागराज:जयपुर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने संगम में लगाई डुबकी, प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए की कामना।
मौनी अमावस्या पर तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पहुंचकर किया अमृत स्नान।
विधायक शर्मा बोले - भारतीय समाज की आस्था, एकता और श्रेष्ठता का सर्वोच्च प्रतीक है कुंभ !! अनादि-अनंत सनातन संस्कृति का परिचायक है कुंभ !

Address

Saidulajab
Delhi
110030

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khaas Baat India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khaas Baat India:

Videos

Share