बहुजन क्रांति लाओ,लोकतंत्र बचाओ जय मूलनिवासी

  • Home
  • India
  • Delhi
  • बहुजन क्रांति लाओ,लोकतंत्र बचाओ जय मूलनिवासी

बहुजन क्रांति लाओ,लोकतंत्र बचाओ जय मूलनिवासी जब तक भारत से EVM और पाखंडवाद नही मिटेगा तब तक विश्वगुरु नही बन सकता है
जय मूलनिवासी बहुजन
(2)

26/04/2024

🚨 Cancer causing chemical - “Ethylene Oxide” has been found in many Indian spices ☠️

🇸🇬 Singapore
🇭🇰 Hong Kong
🇪🇺 European Union

Have banned multiple Indian products!

But PM Modi doesn’t care about your health. He is busy making you fearful about religion.

Your children’s health, your own health is at risk if you don’t wake up!

15/04/2024

*राष्टपिता महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले जी की जयंती पर उन्हे कोटि-कोटि नमन्* 🌷🌹💐🙏🎉🎊🎈🎁🎂🎂*राष्टपिता महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले का ...
11/04/2024

*राष्टपिता महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले जी की जयंती पर उन्हे कोटि-कोटि नमन्* 🌷🌹💐🙏🎉🎊🎈🎁🎂🎂
*राष्टपिता महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले का जन्‍म 11 अप्रैल 1827 को हुआ था ज्‍योतिबा फुले ने स्‍त्री श‍िक्षा पर जोर दिया उन्‍होंने देश का पहला ऐसा स्‍कूल खोला जो लड़कियों के लिए था*

*नई द‍िल्‍ली : महान भारतीय विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी ज्‍योतिराव गोविंदराव फुले के नाम से मशहूर इस महात्‍मा ने दलितों के उत्‍थान और महिला सुधार के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया. वे जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के सख्‍त विरोधी थे. आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी 10 बातें बता रहे हैं:*

1. *ज्‍योतिबा फुले का जन्‍म 11 अप्रैल 1827 को पुणे में हुआ था. ज्‍योतिबा फुले कुशवाहा समाज की उपजाति सैनी से है उनका परिवार फूलों के गजरे बनाने का काम करते थे. यही वजह थी कि उनके परिवार को फुले के नाम से जाना जाता था. जब ज्‍योतिबा सिर्फ एक साल के थे तभी उनकी मां का देहांत हो गया.*

2. *ज्‍योतिबा फुले ने कुछ समय तक मराठी में पढ़ाई की. लेकिन लोग उनके पिता से यह कहने लगे कि अगर आपका बेट स्‍कूल जाएगा तो किसी काम का नहीं रह जाएगा. फिर क्‍या लोगों की बातों में आकर पिता गोविंद ने उनका स्‍कूल छुड़ा दिया. बाद में कुछ लोगों ने उन्‍हें समझया क‍ि ज्‍योतिबा तेज दिमाग हैं उन्‍हें पढ़ाना चाहिए. तब कहीं जाकर उन्‍होंने 21 साल की उम्र में अंग्रेजी की सातवीं क्‍लास की पढ़ाई पूरी की. साल 1840 में वे सावित्री बाई के साथ शादी के बंधन में बंध गए.*

3. *ज्‍योतिबा फुले को एहसास हो गया था कि ईश्‍वर के सामने स्‍त्री-पुरुष दोनों का अस्तित्‍व बराबर है. फिर दोनों में भेद-भाव करने का कोई मतलब नहीं. ऐसे में स्त्रियों की दशा सुधारने और समाज में उन्‍हें पहचान दिलाने के लिए उन्‍होंने 1854 में एक स्‍कूल खोला. यह देश का पहला ऐसा स्‍कूल था जिसे लड़कियों के लिए खोला गया था. स्‍कूल में पढ़ाने का जिम्‍मा उन्‍होंने पत्‍नी सवित्री को सौंप दिया. समाज के ठेकेदारों को यह बात पसंद नहीं आई और उन्‍होंने ज्‍योतिबा के पिता पर दबाव बनाकर पत्‍नी समेत उन्‍हें घर से बाहर निकलवा दिया. इन सबके बावजूद ज्‍योतिबा का हौसला डगमगाया नहीं और उन्‍होंने लड़कियों के तीन-तीन स्‍कूल खोल दिए.*

4. *ज्‍यातिबा फुले दलित उत्‍थान के हिमायती थे. उन्‍होंने न सिर्फ विचारों से दलितों को सम्‍मान दिलाने की बात कही बल्‍कि अपने कर्मों से भी ऐसा करके दिखाया. उन्‍होंने दलितों के बच्‍चों को अपने घर में पाला और उनके लिए पानी की टंकी भी खोल दी. नतीजतन उन्‍हें जाति से बहिष्‍कृत कर दिया गया.*

5. *समाज के निम्‍न तबकों, पिछड़ों और दलितों को न्‍याय दिलाने के लिए ज्‍योतिबा फुले ने 'सत्‍यशोधक समाज' की स्‍थापना की. उनकी समाज सेवा से प्रभावित होकर 1888 में मुंबई की एक सभा में उन्‍हें 'महात्‍मा' की उपाधि से नवाजा गया.*

6. *ज्‍योतिबा फुले ने ब्राह्मण के बिना ही विवाह आरंभ कराया. कुछ समय बाद बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने इसे मान्‍यता भी दी. यही नहीं उन्‍होंने विधवा विवाह का समर्थन और बाल विवाह का जमकर विरोध किया.*

7. *साल 1873 में ज्‍योतिबा फुले की किताब 'गुलामगिरी' प्रकाश‍ित हुई. भले ही यह किताब बेहद कम पन्‍नों की थी लेकिन इसमें बताए गए विचारों के आधार पर दक्ष‍िण भारत में कई सारे आंदोलन चले.*

8. *ज्‍योतिबा फुले ने 'गुलामगिरी' के अलावा 'तृतीय रत्‍न', 'छत्रपति श‍िवाजी', 'राजा भोसले का पखड़ा', 'किसान का कोड़ा' और 'अछूतों की कैफियत' जैसी कई किताबें लिखीं.*

9. *ज्‍योतिा फुले और उनके संगठन सत्‍यशोधक समाज के संघर्ष की बदौलत सरकार ने एग्रीकल्‍चर एक्‍ट पास किया.*

10. *महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले ने 63 साल की उम्र में 28 नवंबर 1890 को पुणे में अपने प्राण त्‍याग दिए.*

09/04/2024

05/04/2024

02/04/2024
Try
07/03/2024

Try

27/02/2024

Dhruv Rathee की ये वीडियो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचनी चाहिए… हक़ीक़त बताई है.

संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी के जयंती के अवसर पर सभी मानवों को ढेर सारी बधाइयाँ ।
24/02/2024

संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी के जयंती के अवसर पर सभी मानवों को ढेर सारी बधाइयाँ ।

पिछड़े समाज के साथ गंभीर भेदभाव- आई.आई.एम. लखनऊ में ग्रुप ए में 87 में मात्र 5 ओबीसी के लोग.  हमारा 27% आरक्षण कहां गया?...
22/02/2024

पिछड़े समाज के साथ गंभीर भेदभाव- आई.आई.एम. लखनऊ में ग्रुप ए में 87 में मात्र 5 ओबीसी के लोग. हमारा 27% आरक्षण कहां गया? हमारी RTI से खुलासा.

काली शंकर यदुवंशी
राष्ट्रीय अध्यक्ष- ओबीसी आर्मी

20/02/2024

बड़ी बात बोली है इस भाई ने. ध्यान से सूनो.

 PMO  #मोदी
06/02/2024

PMO #मोदी

27/01/2024

धन्य हो नारी शक्ति 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 किशनगढ़,जिला-बारां में हुआ यह वाकया जहां खुद के बलबूते पर अडिग यह अकेली ST वर्ग की महिला जो कि पूरे गांव के दुष्ट लोगों से मुकाबला कर रही है । इनके साहस को कोटि कोटि नमन 🙌🏻🙌🏻🙌🏻 जो 1000 मर्दों पर भारी एक दबंग महिला जिसने आसपास वाले लोगों के छक्के छुड़ा दिए 🔥🔥🔥 अपने आसपास हो रहे ऐसे घटनाक्रम पर खुलकर साथ दे और विरोध दर्ज कराए ,अपने साथियों की मदद लेकर साथ खड़े होकर डटकर मुकाबला करें 🤝💪🏻

24/01/2024

SK jha sir apane class me kya bole dhayan se sune.

13/01/2024

जय मूलनिवासी बहुजन

भक्तो को तोहफा
04/01/2024

भक्तो को तोहफा

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बहुजन क्रांति लाओ,लोकतंत्र बचाओ जय मूलनिवासी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बहुजन क्रांति लाओ,लोकतंत्र बचाओ जय मूलनिवासी:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Delhi

Show All