Dr. Lokesh Kumar Gupta

Dr. Lokesh Kumar Gupta Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dr. Lokesh Kumar Gupta, Digital creator, Delhi.

01/02/2024

आजकल लोग काम कम
और
रायता ज़्यादा फैला रहे हैं।

26/01/2024

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ
14/01/2024

मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ

सन् २०२४ की हार्दिक शुभकामनाएँ
01/01/2024

सन् २०२४ की हार्दिक शुभकामनाएँ

25/12/2023

Merry Christmas

03/12/2023

संगठन में शक्ति होती है।

28/11/2023

अंधेरे
उजालों से बहुत
बड़े होते हैं।

27/11/2023

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएँ

Send a message to learn more

12/11/2023

आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनायें

24/10/2023

दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें

20/10/2023
15/10/2023

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएँ

07/09/2023

आपको एवं आपके स्नेहीजनों को कृष्ण जन्मअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

03/09/2023

मैं कवि नहीं हूँ
ना मैं कविता लिखता हूँ
मैं तो बस
रात के अंधेरे में
चकाचौंध को
सपनो में बुनता हूँ
और
दिन के उजालों में
रात के बुने हुए
सपनों को उधेड़ता हूँ।

03/09/2023

(1)
चट्टानें आज भी खड़ी हैं
साँवली-सी, सुगढ़
सदियों में सँवरी
जंगली कँटेलियों के
पीले फूलों के बीच
थोड़ा दूर
एकांत में
धूल, धक्कड़
मार झंझावातों की सहती
महसूसती
बहार
खुरदुरी काली पीठ पर
हज़ारों बरस से
खड़ी हैं आज भी
इठलाती हुई गुमान में
अडिग चट्टानें
रूपगर्विता-सी
बरक़रार है चट्टानी अस्मत
आज भी।
(2)
पहाड़ कब के
गिर लिए
खोदे जा चुके
खोखले
मान, सम्मान, स्वाभिमान के आगार
अहंकारी
इनसे
नहीं फूटती जलधार
नहीं फूटता सोता कोई अब
पड़े हैं कहीं
खंड-खंड
बिखरे बेड़ौल
बेजान
चिन दिए जाएँगे
किसी इमारत में किसी दिन
या दबा दिए जायेंगे
किसी अट्टालिका की
नींव में
गढ़ दी जाएगी
कोई विशाल मूर्ति
जिस पर कबूतर और
कव्वों की बींट
दूर से चमकती
देगी दिखाई
जिसको देख
पहाड़ के प्रति
आह्लाद, उत्साह
की जगह जुगुप्सा , घृणा
इन पर अब
बेर नहीं
बूटी नहीं
साँप की बॉंबी नहीं
गुफा भी नहीं
योगी की ।
उजड़ने
बिकने की
दास्ताँ कहते
दिखते
शेष
पहाड़ के
अंतिम
नुकीले अवशेष।
पथरीली धरा
और
कुछ गहरे गड्ढों में
सड़ता बरसाती पानी
कहानी रचते हैं
एक पहाड़ के
मौत की
सन्नाटे की।
(3)
चट्टानें
आज भी
भूली बिसरी बातों
यादों का आधार
और
स्वयं स्खलन के शिकार
मदमाते पहाड़
माँगते
जैसे पनाह।
चट्टान ही थी
जिस पर बैठ कर तपस्वी बने राजा राम ने
आँखों की कोर से
बहाया था सीता के प्रति संचित पहले प्रेम को
और
पहाड़ ही था
जिसे उठा ले गया था हनुमान
किसी तपस्वी बने राजा के बेटे के
उपचार के लिए।
चट्टानें आज भी गुनगुनाती है
पहाड़ों की ज़िंदादिली
स्वार्थपूर्ति में स्वाह हो
चली।

03/09/2023

सूरज को सूरज कहने से
मैं डरता हूँ
चाँदनी रातों की
बातें लिखने से
मैं डरता हूँ
रातों में तारें गिनने से
मैं डरता हूँ
ख़ामोश पड़ा
अँधियारे में
उजियारे की
दहलीज़ पर जाने से
मैं डरता हूँ
इंद्रजाल में
उलझे मन को
सुलझाने से
मैं डरता हूँ
कर्ण बना मन
उलझन में है
अहसानों से
मैं डरता हूँ।

03/09/2023

जब सड़के ऊँची हो जाती है
जब सड़कें चौड़ी हो जाती है
जब सड़कें लंबी हो जाती है
जब सड़कों पर फुटपाथ नहीं होते
लगे होते हैं स्पीडोमीटर
कैमरे
लंबी
ऊँची
चौड़ी सड़कें
काली तो होती है
पर
अभिजात हो जाती है।

02/09/2023

हम जंगल लगाना चाहते हैं
हम जंगल में जाना चाहते हैं
हम जंगल में रहना चाहते हैं
हम जंगल बोना चाहते हैं
हम हर जगह
जंगल बनाना चाहते हैं
हमारे दिल में
दिमाग़ में
उगने लगे हैं जंगल
बसने लगे हैं जंगल

28/08/2023

कितनी ग़लतफ़हमी
में
मैं जीता हूँ
मैं तो मोहरा हूँ
चला जाता हूँ।
शतरंज भी
बड़ी कमाल होती है
आज मैं इसका तो
कल उसका
मोहरा होता हूँ।

nationalदूरदर्शन
25/08/2023

national
दूरदर्शन

12/08/2023

छोटी नदियाँ
सींचती रही बड़ी नदियों को
और
बड़ी नदियाँ खोती रही अपनी पहचान
समंदर से मुलाक़ात के बाद

14/07/2023

यमुना
सूर्य की बेटी
सच में
सूर्य की बेटी है
आज अपने अकेलेपन में
हम सबको
खूब
बता दिया
अकेले के अंदर
के पनपते
विकराल को।

29/06/2023

ईद उल ज़ुहा
मुबारक

25/06/2023

बरसात के पानी को पारंपरिक वाटर रिचार्ज बोड़ीज़ तक पहुँचाना चाहिये।

25/06/2023

इस बार मानसून मेहरबान है निवेदन है पेड़ (वृक्ष) जितने लगा सके और लगवा सके, लगवाइये।

16/06/2023

भाषा सदैव मर्यादित होनी चाहिये। चाहे वह राजनीति की हो, व्यवहार की हो, व्यापार की हो या फिर सिनेमा की। जहाँ पर व्यक्तिगत और सामाजिक की आस्थायें जुड़ी हुई हो, वहाँ पर अतिरिक्त संवेदनशील रहने की आवश्यकता है।

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Lokesh Kumar Gupta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Delhi

Show All

You may also like