कुर्सी पर रखी हिन्दू देवी सरस्वती की तस्वीर को लात मार रहे एक आदमी का वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ये शख्स मुस्लिम है. ऑल्ट न्यूज़ ने जांच करते हुए पाया कि ये आदमी हिन्दू है और शराब के नशे में इसने गुजरात के एक स्कूल में हंगामा किया था. देखिये
यूपी में बेरोजगारी पर सीएम योगी का दावा कितना सच्चा?अपडेट्स पाने के लिए और हमसे जुड़ने के लिए लिंक ओपन
करे और हमसे जुड़ेFollow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/BhxSumjTVJ1LqmyUVXu49m
अगर आपको किसी दावे या ख़बर पर शक है, तो उसे इस 8651331998 नंबर पर हमें भेजें, हम पड़ताल कर सच्चाई आप तक पहुंचाएंगे.
न्यूज़ X, सुदर्शन न्यूज़ ने असम के सिलचर में आयी बाढ़ को मुसलमानों की साज़िश बताया. उन्होंने इसे 'बाढ़ जिहाद' बताते हुए कहा कि हिन्दू बहुल गांवों में बाढ़ लायी गई है. हालांकि, CM से लेकर पुलिस ने इसमें सांप्रदायिक ऐंगल होने की बात से इनकार किया. देखिये ये वीडियो रिपोर्ट
फैक्ट चेक
नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी का भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
फैक्ट चेक
#JawaharlalNehru को कभी देशविरोधी तो कभी हिंदू विरोधी साबित करने के लिए बड़े पैमाने पर #FakeNews सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
फैक्ट चेक
एक तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि चित्तौड़ में मुगलों ने एक मंदिर को मस्जिद बना दिया था. कहा जा रहा है कि भारत में सभी मस्जिदों के नीचे मंदिर ही है. लेकिन जांच में ये दावा ग़लत साबित हुआ. देखिए ये वीडियो रिपोर्ट
Fact cheak
वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि असम में मुसलमानों ने अलग देश की मांग में जुलूस निकाला जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पीटा. ये दावा बेबुनियाद है. वीडियो UP का है और लॉकडाउन के समय का है. लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर लोगों ने हमला किया था जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गयी.
Fact cheak
कई मीडिया चैनलों ने एक वीडियो चलाते हुए दावा किया कि UP के सहारनपुर में जामा मस्जिद के पास सड़क पर नमाज़ पढ़ने के लिए हंगामा किया गया. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस दावे को ग़लत बताया. देखिये क्या था मामला
Fact cheak
पश्चिम बंगाल में अपनी पूर्व प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाले एक प्रेमी के वीडियो को झूठा 'लव जिहाद' करार दिया गया है । पीड़ित और आरोपी दोनों एक ही समुदाय के थे ।
Fact cheak
भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में इफ़्तार में भाग नहीं लेने पर एक हिन्दू नेता को बांधकर पीटा गया. ऑल्ट न्यूज़ ने पीड़ित नेता के बेटे से बात की जिन्होंने इस दावे को ग़लत बताया. देखिये
Fact cheak
दिल्ली में कुछ महीने पहले लूट के बाद 2 युवकों की हत्या कर दी गई. इस घटना का CCTV फ़ुटेज झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी दोनों समुदाय से हैं. देखिये
फैक्ट चेक
सुदर्शन न्यूज के सुरेश
चव्हाणके और डीडी न्यूज के अशोक श्रीवास्तव ने दावा किया कि सरकारी स्वामित्व वाले पवन हंस ने भर्ती के दौरान हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव किया। यह पूरी तरह से झूठ है। देखें पूरा वीडियो
Fact cheak
जहांगीरपुरी में बुलडोज़र चलने के बाद 'न्यूज़ 18' ने दावा किया कि राजस्थान में एक मंदिर को तोड़कर इसका बदला लिया गया. कुछ BJP नेताओं ने भी दावा किया कि बदले की भावना से अलवर में मंदिर तोड़ा गया. जबकि ये सच नहीं है. देखिये ये वीडियो रिपोर्ट
Fact cheak
ज़ी न्यूज़ और सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि मिर्ज़ापुर में एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दिया. जबकि इस मामले में कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं था. दोनों पक्ष एक ही समुदाय से थे. देखिये ये वीडियो रिपोर्ट
Fact cheak
हिमालया कंपनी पर निशाना साधते हुए अक्सर झूठे दावे किये जाते हैं. हाल ही में #BoycottHimalaya का ट्रेंड भी चलाया गया. कंपनी को हलाल पॉलिसी के लिए टारगेट किया गया जबकि पतंजलि, डाबर, अमूल जैसी कंपनियों के पास भी हलाल पॉलिसी है. इस वीडियो में देखिये ऐसे 5 झूठे दावों की सच्चाई.
Fact cheak
सुधीर चौधरी सहित कई पत्रकारों और मीडिया संगठनों ने दावा किया कि भारत के कहने पर रूस ने 6 घंटे के लिए युद्ध रोक दिया, ताकि भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा सके. विदेश मंत्रालय ने इस ख़बर को पूरी तरह से ग़लत बताया. देखिये ये रिपोर्ट
Fact cheak
TV9 भारतवर्ष ने UP के बिजनौर में 'मुस्लिम वोटर्स' से बात की और उनके पसंदीदा नेता के बारे में पूछा. ज़्यादातर लोगों ने इस इंटरव्यू में भाजपा का समर्थन किया और योगी की तारीफ़ की. मालूम चला कि चैनल ने BJP से जुड़े लोगों को 'मुस्लिम वोटर' बताकर पेश किया था. देखिये ये रिपोर्ट #GodiMedia
एनटीपीसी परीक्षा में हुए धांधली को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समूह में से पुलिस
एनटीपीसी परीक्षा में हुए धांधली को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समूह में से पुलिस के हथ्ते चढ़े एक छात्र का हाल ।
Tekhand side jindal plant delhi (श्रमिको के साथ अत्यचार हो रहा है )
#वीडियो को शेयर करें।।
Tekhand side jindal plant delhi (श्रमिको के साथ अत्यचार हो रहा है )