Maryada Ambedkar

Maryada Ambedkar जब तक जिंदा हूँ तबतक #बाबासाहेब के मिशन को आगे बढ़ाने का प्रयास करती रहूँगी- मर्यादा आंबेडकर

आपको अपना इतिहास पता होना चाहिए क्यू कि बाबा साहेब ने कहा हे "जिस कौम का इतिहास नही होता वो कौम कभी शासक नही बन पाता"

भारत की पहली शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले के जन्मदिवस पर सभी देशवासियों को ढेरो बधाई💐💐🎂🎂
03/01/2025

भारत की पहली शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले के जन्मदिवस पर सभी देशवासियों को ढेरो बधाई💐💐
🎂🎂

1जनवरी_शौर्य_दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाये💐💐🎂🎂🎂 #जयभीम  #भीमा_कोरेगांव_शौर्य_दिवस
01/01/2025

1जनवरी_शौर्य_दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाये💐💐🎂🎂🎂

#जयभीम
#भीमा_कोरेगांव_शौर्य_दिवस

सभी साथियों का स्वागत है💐💐
30/12/2024

सभी साथियों का स्वागत है💐💐

नमो बुद्धाय जयभीम
30/12/2024

नमो बुद्धाय जयभीम

वो भी क्या दौर था जब भारत का प्रधानमंत्री सिख था और राष्ट्रपति मुसलमान, तब ना हिंदू ख़तरे में था और ना देश। कारण दोनों ह...
27/12/2024

वो भी क्या दौर था जब भारत का प्रधानमंत्री सिख था और राष्ट्रपति मुसलमान, तब ना हिंदू ख़तरे में था और ना देश। कारण दोनों ही पढ़ें लिखे और बुद्धिमान थे।
जमाना याद रखेगा वो दौर..
जब देश का राष्ट्रपति एक Scientist हुआ करता था
और देश का प्रधानमंत्री एक Economist.... देश को धर्म नहीं
समझदारी और कुशल नेतृत्व की जरूरत है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
कोटि कोटि नमन डॉक्टर मनमोहन सिंह जी को 💐💐

उप्पर वाले उदारहण तो सेंकडो मिल जाएंगे। लेकिन जो सेकंड फ़ोटो है अगर ऐसे सैकड़ों रिश्ते देखने को मिले जहां एक औरत के 2 पति ...
26/12/2024

उप्पर वाले उदारहण तो सेंकडो मिल जाएंगे। लेकिन जो सेकंड फ़ोटो है अगर ऐसे सैकड़ों रिश्ते देखने को मिले जहां एक औरत के 2 पति हो ओर या 2-4 अफेयर हो जोकि जगजाहिर हो, तो क्या समाज क्या ऐसी महिलाओं को बिना चरित्रहीन कहे सम्मान दे पायेगा, जैसे 2- 4 अफेयर/शादी के होते भी पुरुष हमेशा सम्मानित रहता है।???मुझे तो 2nd फ़ोटो बढ़िया लगा😄

माफी तो तुझे मांगनी पड़ेगी तड़ीपार😡
26/12/2024

माफी तो तुझे मांगनी पड़ेगी तड़ीपार😡

बाबा साहेब डॉ आंबेडकर ने 25 दिसंबर 1927 को गन्दे व घिनोने कानून यानी बहुजनो को सारे अधिकारों से वंचित करने वाली मनुस्मृत...
25/12/2024

बाबा साहेब डॉ आंबेडकर ने 25 दिसंबर 1927 को गन्दे व घिनोने कानून यानी बहुजनो को सारे अधिकारों से वंचित करने वाली मनुस्मृति जलाकर बहुजनों को नया जीवन दिया।
सभी बहुजन साथियो के लिए यह बहुत ही अच्छा दिन है।
#25दिसंबर_मनुस्मृति_दहन_दिवस
#भीम_युग

इतना सच कौन बोलता है?🤭
23/12/2024

इतना सच कौन बोलता है?🤭

20/12/2024

ये सर बस बाबा साहेब के सामने झुकेगा💙💙 #जयभीम

💙 proud to be an ambedkarite💙
20/12/2024

💙 proud to be an ambedkarite💙

महाराष्ट्र के परभानी जिले के  #सोमनाथ_सूर्यवंशी जीवन यापन के लिए दिन में काम और रात को वकालत की पढ़ाई कर रहे थे. वो वकील...
18/12/2024

महाराष्ट्र के परभानी जिले के #सोमनाथ_सूर्यवंशी जीवन यापन के लिए दिन में काम और रात को वकालत की पढ़ाई कर रहे थे. वो वकील बनना चाहते थे.

एक जागरूक नागरिक होने के कारण उन्होंने दलित आंदोलन में हिस्सा लिया. पुलिस ने गिरफ्तार कर के सोमनाथ को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया. चोटों के कारण उनकी अस्पताल में मौत हो गयी.

क्या #दलित युवक की जान इतनी सस्ती है. महाराष्ट्र सरकार को पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए.

परभणी से #भाजपा विधायक और नवनियुक्त मंत्री मेघना बोर्डिकर ने कहा, सूर्यवंशी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. उन्होंने यह बयान पुलिस का बचाव करते हुए कहा. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गंभीर चोटों को बताया गया है.

सोशल मीडिया पर बहुजन एकता दिखाने का समय आ गया है. सभी मित्रों से आग्रह है ‌ट्विटर X पर सोमनाथ सूर्यवंशी के मुद्दे को ट्रेंड करिए.

आवाज दूर तक जानी चाहिए. संसद तक जानी चाहिए.

Suryawanshi



#जयभीम_नमो_बुद्धाय

#जयभीम

समाज मे बदलाव की बातें करने वाले आंबेडकरी मूवमेंट के लोग जिनको मूवमेंट के लिए समय नही,  ऐसे तमाम लोग शादियों में सबसे आग...
11/12/2024

समाज मे बदलाव की बातें करने वाले आंबेडकरी मूवमेंट के लोग जिनको मूवमेंट के लिए समय नही, ऐसे तमाम लोग शादियों में सबसे आगे प्लेट हाथ मे लेकर खाते व DJ पर डांस करते दिखते हैं।

वैसे मरने की भी फुर्सत नही-ऐसा कहते हैं।😁

बाबा साहेब, आप न होते हो हम न होते। धन्यवाद बाबा साहेब इस हमे इस जीवन को देने के लिये, हम सदा आपके आभारी रहेंगे।💐💐💐😢😢में...
06/12/2024

बाबा साहेब, आप न होते हो हम न होते। धन्यवाद बाबा साहेब इस हमे इस जीवन को देने के लिये, हम सदा आपके आभारी रहेंगे।💐💐💐😢😢में सदा देश व समाज को आगे बढ़ाने के लिये आगे रहूंगी।।।
जितना मुझसे होगा उतना करूँगी समाज व देश के लिये।।

बहुत हुई महंगाई की मार,अबकी बार कहां है सरकार?आलू-प्याज के दाम उछले,जनता क्यों फिर हाथ मलें?जो कहते थे, अच्छे दिन आएंगे,...
05/12/2024

बहुत हुई महंगाई की मार,
अबकी बार कहां है सरकार?
आलू-प्याज के दाम उछले,
जनता क्यों फिर हाथ मलें?

जो कहते थे, अच्छे दिन आएंगे,
अब सवालों से क्यों कतराएंगे?
रसोई से गायब टमाटर-प्याज,
कहां है वादों का आजमाइश राज?

‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का सूत्र बताने वालों,
महंगाई की मारी जनता को ये भी बता दो,
इस बेरहम महंगाई के दिन कैसे कटेंगे?
क्या अब भी वही वादे, या दर्द और बढ़ेंगे?

Address

Dr Ambedkar Colony, Chhatarpur, Delhi
Delhi
110074

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maryada Ambedkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Maryada Ambedkar:

Share