BTC NEWZ

BTC NEWZ ख़बर वही जो बदलाव लाए।बीटीसी न्यूज़, न्यूज़ फॉर चेंज।

Permanently closed.
ख़बर वही जो बदलाव लाए।
22/10/2022

ख़बर वही जो बदलाव लाए।

22/10/2022

धनतेरस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें।

शर्म इनको है कि मगर आती नहीं...आआआआआ थू..  मैं जयहिंद नहीं गुड मॉर्निंग बोलता रहा हूँ पुलिस सेवा मे रहते...भारत मेरा देश...
16/07/2022

शर्म इनको है कि मगर आती नहीं...
आआआआआ थू..

मैं जयहिंद नहीं गुड मॉर्निंग बोलता रहा हूँ पुलिस सेवा मे रहते...
भारत मेरा देश है मुझे ऐसा कोई एहसास/गर्व नहीं है...
जैसे एक मुसलमान को पाक पर फीलिंग आती है कि मेरा मुल्क है वोही फीलिंग मुझे चाहिए कि पंजाब मेरा मुल्क है...

इस आदमी को संगरूर, भारत कि जनता ने अपना नुमाआइंदा चुना है डूब के मर जाना चाहिए इन लोगो को जिसने एक और जिन्ना को चुनकर सांसद बना दिया और दूसरी और देश का नमक हराम किया.
राजनितिक विरोध एक तरफ आपने अपने ही देश को अपनी माँ कि कोख को अपने पूर्वजों के नाम को कलकित करने का काम किया है इतिहास सगरूर वालों तुम्हे कभी माफ़ नहीं करेगा.

02/05/2022

दिल्ली:बीटीसी न्यूज़
ख़बर एक्सक्लुसिव

कोविड टीकाकरण के लिए बाध्य नहीं कर सकती सरकार-सुप्रीम कोर्ट

कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। उसका कहना है कि सरकार किसी भी व्यक्ति को टीकाकरण के लिए बाध्य नहीं कर सकती है।वह इसके लिए लोगों को जागरूक कर सकती है। लेकिन इसके लिए सरकार नीति बना सकती है। जहां तक मौजूदा टीकाकरण नीति का सवाल है तो उसे अनुचित नहीं कहा जा सकता है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि जब तक कोविड-19 मामलों की संख्या कम है, तब तक सार्वजनिक क्षेत्रों में वैक्सीन नही लगाने वाले लोगों पर प्रतिबंध नही लगाया जाना चाहिए और अगर ऐसा कोई आदेश है तो वापस लिया जाय।

ख़बर आपके मतलब की।दाढ़ी वाले बाबा कृप्या ध्यान दें,आकाओं के कहने पर नही,अपनी अक़्ल का भी कभी कभी इस्तेमाल करें और सुने,ये ज...
01/01/2022

ख़बर आपके मतलब की।

दाढ़ी वाले बाबा कृप्या ध्यान दें,आकाओं के कहने पर नही,अपनी अक़्ल का भी कभी कभी इस्तेमाल करें और सुने,ये जनता भी आपसे कुछ मन की बात कहना चाहतो है।

"वैक्सीनशन स्वच्छिक है:केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में,क्यूंकि इनकी वंहा चलती नही है,
Versus
बिना वैक्सीनशन हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश निषेध:दाढ़ीवाले बाबा।

इन प्रभु का ड्रामा ही दुनियां में सबसे अलग होता है,इसके हाथ मे हल्दी दी तो ये पंसारी बन बैठा।
दो रिपोर्ट आपके सामने है
इन्हें पढ़ लीजियेगा।
कोरोना बिना शक जानलेवा हो सकती है लेकिन जिन लोगों ने पूरी एहतियात बरतते हुए बिना वैक्सीनशन करवाए कोरोना को हराया,बीमार तक नही हुए,सबको जागरूक किया,उनके लिए आदर्श बने,आज उन्हें अछूत बनाने की कोशिश हो रही है,सिर्फ दवा कंपनियो को फायदा पहुचाने के लिये,24 घण्टे में से 14 घण्टे मास्क लगाए रहने की वजह से आपके फेफड़े ओर ऑक्सीजन पर चलने वाले आपके सभी अंग प्रत्यंग अनचाही मौत को प्राप्त हो रहे हैं,उसकी तरफ किसी का ध्यान नही है,बस इन्हें मतलब है तो सिर्फ आपकी मौत से।
मरो।"

बीटीसी न्यूज़।पहली दफा देख रहा हूँ गुरु रोटी रोजगार के लिए तरस रहे हैं और गुरुघंटालों की पांचों उंगलियां घी में तो सर कढ़ा...
24/05/2021

बीटीसी न्यूज़।
पहली दफा देख रहा हूँ गुरु रोटी रोजगार के लिए तरस रहे हैं और गुरुघंटालों की पांचों उंगलियां घी में तो सर कढ़ाई में है।

23/05/2021

NewZ
Live Arrest Video Of Sushil Kumar

बीटीसी न्यूज़,सरकार का नहीं सरोकार का मीडिया।मेरा हरियाणा नपुंसक है???अगर नहीं है तो इस बिटिया का बाल भी बांका नहीं होना ...
22/05/2021

बीटीसी न्यूज़,
सरकार का नहीं सरोकार का मीडिया।

मेरा हरियाणा नपुंसक है???
अगर नहीं है तो इस बिटिया का बाल भी बांका नहीं होना चाहिए।
मेरा पुलिस से निवेदन है ये आपकी ही बेटी है जो अपना हक ही मांग रही है।

अगर ये बच्ची हत्या की आरोपी हो सकती है तो मुख्यमंत्री हरियाणा तो नरसंहार का दोषी है जिसकी वजहा से पुलिस के जवान मर रहे हैं,पब्लिक मर रही है,इसे तो बख्शा नहीं जाना चाहिए क़ानून की नज़रों में।
रीमन को आम इंसान और किसान की आवाज उठाने की सजा मिल रही है उन्हें कुछ हुआ तो मैं मान लूंगा हरियाणा नपुंसक हो चुका है।

बीटीसी परिवार की तरफ से मेरी तरफ से आपको इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई कृतार्थ जोशी सर्।
21/05/2021

बीटीसी परिवार की तरफ से मेरी तरफ से आपको इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई कृतार्थ जोशी सर्।

बिग न्यूज़।
19/05/2021

बिग न्यूज़।

19/05/2021

मर कर भी तुम अमर हो गई।

फरीदाबाद.. ब्रेन डेड हुई 32 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर नैंसी शर्मा की वजह से 9 लोगों को नई जिंदगी मिली। नैंसी के ब्रेन डेड घोषित होने पर उनके पिता अशोक शर्मा ने अपनी बेटी के अंगदान करने का निर्णय लिया। नैंसी का हार्ट, किडनी, आंख, लीवर 9 लोगों को लगे।

- नैंसी के भाई डॉ. सौरभ शर्मा ने बताया कि 12 मार्च को उनकी बहन अम्बाला अपने पिता से मिलने गई थी। वहां कुछ तकलीफ हुई।

- नैंसी को एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि नैंसी का ब्रेन डेड हो गया है। इसके बाद नैंसी को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया। कई दिन इलाज चला।

- डॉक्टरों ने कहा कि नैंसी की बचने की उम्मीद नहीं है, हालांकि ब्रेन डेड के बावजूद बाकी अंग काम कर रहे थे।

- डॉक्टरों ने कहा अगर उनके बाकी अंग दान कर दिए जाते हैं तो कई लोगों को नई जिन्दगी मिल सकती है।

पिता बोले-बेटी कहती थी, ऐसा काम करूंगी कि लोग याद रखेंगे

- नैंसी अक्सर कहती थी-पापा देखना एक दिन में ऐसा काम करूंगी की दुनिया मुझे हमेशा याद रहेगी।

- वो ऐसा कर भी गई। बेटी का चले जाने का दुख हमेशा रहेगा, लेकिन सुकून है कि उसका दिल दुनिया में धड़क रहा है। उसकी आंखें आज दुनिया को देख रही हैं।

- नैंसी पेशे से सॉफ्टेवयर इंजीनियर थी। पति अनुदीप शर्मा भी गुड़गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सात साल का बेटा है। बेटी ब्रेन डेड हुई तो दामाद से बात की।

- 6 अप्रैल को परिवार की सहमति से बेटी के अंग दान करने के लिए निर्णय लिया, लेकिन जब पेपर पर सिग्नेचर करने का समय आया तो हाथ कांपने लगे।

- नैंसी का हार्ट 13 साल की बच्ची को प्रत्यारोपित किया गया। किडनी भी दो लोगों को दी गई। लीवर के चार पार्ट भी चार लोगों को डोनेट किए गए।

- आंखों से दो लोगों को रोशनी मिली। इससे पहले शायद ही किसी के इतने अंग दान हुए हों। इसमें डॉक्टरों का योगदान भी सराहनीय रहा।

- मोहाली एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर इन अंगों को हवाई जहाज से नोएडा, दिल्ली और चंडीगढ़ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाकर ट्रांसप्लांट कराया।

- बेटी जाते-जाते समाज को भी यह संदेश दे गई कि बेटियां वरदान हैं। नैंसी ने बेटी होने का वह फर्ज अदा किया है, जो शायद बेटे भी पूरा न कर सकें।

- परिजनों ने फरीदाबाद पहुंचकर नैंसी की तेरहवीं मनाई। इसमें हर शख्स ने नैंसी को सलाम किया।

17/05/2021


Let's Join The Session Of Transformation With Guru Bharat Sir,Renowned International Speaker And Life Transforming Coach.
For More Info,Just Whatsapp On 7082600407

ख़बर जरा हटके है।
15/05/2021

ख़बर जरा हटके है।

14/05/2021

14/05/2021



Wishes You All A Very Happy & Prosperous AKSHYE TRITIYA&EID UL FITAR.











BTCProudPolicemanराकेश कुमार, 56, सहायक पुलिस निरीक्षक।  ड्यूटी है लोधी शवदाह गृह मेंसुबह 7 से रात 8 बजे तक लोगों की मदद...
06/05/2021

BTCProudPoliceman

राकेश कुमार, 56, सहायक पुलिस निरीक्षक।


ड्यूटी है लोधी शवदाह गृह में
सुबह 7 से रात 8 बजे तक लोगों की मदद में जुटे रहते हैं
रोज़ाना 80-100 शव आते हैं
शवों के साथ कोई न आए तो अंतिम संस्कार तक करते हैं

7 मई को बेटी की शादी थी, अब टाल दी है
बोले: ऐसे में जश्न कैसे मना सकता हूँ🙏

बड़े-बड़े ताकतवर और अमीर लोग पता नहीं कहाँ हैं और क्यों कुछ-नहीं कर रहे हैं
इसमें कोई शक नहीं कि इस महामारी में बेहद आम लोगों की लगन और मेहनत से आज चल रहा है देश

सबको दिल से सलाम और उनकी सलामती की दुआएं

Post Courtesy: Haryana Bol

दिल्ली में जल संकट।6 से 8 मई तक रहने के संभावना,रेखा प्रसाद,दिल्ली से।छह से आठ मई तक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों  में पानी...
06/05/2021

दिल्ली में जल संकट।
6 से 8 मई तक रहने के संभावना,

रेखा प्रसाद,दिल्ली से।

छह से आठ मई तक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पानी की दिक्कत आएगी। लोगों को यह भी सलाह दी गई है कि लोग जरूरत के हिसाब से ही पानी का इस्तेमाल करें। साथ ही पानी की किल्लत के मद्देनजर इसे बर्बाद नहीं करें।

सिविल लाइंस
हिंदू राव अस्पताल व इसके आसपास के क्षेत्र
कमला नगर
शक्ति नगर व इसके आसपास के क्षेत्र
करोलबाग
पहाड़गंज
एनडीएमसी क्षेत्र
ओल्ड और न्यू राजेंद्र नगर
ईस्ट एंड वेस्ट पटेल नगर
बलजीत नगर
प्रेम नगर
इंद्रपुरी व इसके आसपास के क्षेत्र
कालकाजी
गोविंदपुरी
तुगलकाबाद
संगम विहार
अंबेडकर नगर
प्रह्लादपुर व इसके आसपास के क्षेत्र
रामलीला ग्राउंड
दिल्ली गेट
सुभाष पार्क
मॉडल टाउन
गुलाबी बाग
पंजाबी बाग
जहांगीरपुरी
मूलचंद
साउथ एक्सटेंशन
ग्रेटर कैलाश
बुराड़ी व इसके आसपास के क्षेत्र
दिल्ली छावनी के कुछ क्षेत्र
दक्षिणी दिल्ली के कई इलाके
पानी किल्लत को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने इस बाबत एडवायजरी जारी की है। लोगों को पानी जमा करके रखने और किफायत से उपयोग करने की सलाह दी गई है। लोग आवश्यकता के अनुसार टैंकर से पानी मंगा सकते हैं।

बीटीसी न्यूज़ अपडेट।वार्षिक फीस 15% कटौती के साथ लें निजी स्कूल,सुप्रीम कोर्ट।जस्टिस एएम खानविल्कर और दिनेश माहेश्वरी की ...
04/05/2021

बीटीसी न्यूज़ अपडेट।

वार्षिक फीस 15% कटौती के साथ लें निजी स्कूल,सुप्रीम कोर्ट।

जस्टिस एएम खानविल्कर और दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने शैक्षणिक संस्थानों को छह किश्तों में 5 अगस्त 2021 तक फीस लेने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर कोई विद्यार्थी समय पर फीस जमा कर पाने में असमर्थ है, तो उन परिस्थितियों में कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों का परिणाम रोका नहीं जा सकता। विद्यालय ऐसे छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोक नहीं सकते हैं।

Address

Delhi

Telephone

+918059730407

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BTC NEWZ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BTC NEWZ:

Videos

Share