Arun Gautam

Arun Gautam हमे न्याय नहीं पूरा देश चाहिए
न्याय तो काम करेंगे

दरवाजा हो ऐसा तो विचार अच्छे ही आएंगे घर में
15/07/2023

दरवाजा हो ऐसा तो विचार अच्छे ही आएंगे घर में

06/06/2023

योगी के नाक के नीचे गोरखपुर में 50 हजार लोगो ने हिंदू धर्म को लात मार के बौद्ध धम्म अपना लिया

31/05/2023

बलात्कारियों के साथ खड़े होंगे देश के सभी साधु संत पहलवान बेटियों को नहीं मिलने देंगे न्याय

21/05/2023

ठाकुरों से कौन बचाएगा बेटियों को, पत्रकार के तीखे सवाल

03/05/2023

BJP के सरकार में देश की बेटियां आखिर क्यों मजबुर हुईं दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने को

पंडित ‘सौरभ द्विवेदी’ की अध्यक्षता में  #लल्लनटॉप की टीम - ऐसा लगता है जैसे ब्राह्मण समाज के लिए मनरेगा योजना लागू हैमुर...
28/04/2023

पंडित ‘सौरभ द्विवेदी’ की अध्यक्षता में #लल्लनटॉप की टीम - ऐसा लगता है जैसे ब्राह्मण समाज के लिए मनरेगा योजना लागू है
मुरारी त्रिपाठी
पुनीत त्रिपाठी
राजेश जोशी
रवि पारिक
रविराज भारद्वाज
रोहित पाठक
सौरभ त्रिवेदी
सौरभ त्रिपाठी
सोनल पटेरिया
सूरज पांडेय
सूर्यकांत मिश्रा

26/04/2023

सीता को कौन उठा के ले गया - श्रीराम जी को नही मालूम ! सीता को कहाँ ले गया - श्रीराम जी को नही मालूम ! लक्ष्मण की मूर्छा भंग करने के लिए बूटी कहाँ मिलेगी - श्रीराम जी को नही मालूम ! रावण कैसे मरेगा - श्रीराम जी को नही मालूम ! दो छोटे - छोटे बच्चे लव और कुश को मारने के लिए पूरी सेना भेज दी , वो किसके बेटे हैं - श्रीराम जी को ये भी मालूम नही ! हँसी आती है जब लोग कहते हैं " दुनिया चले ना श्रीराम के बिना " ।
राम के दरवार में विधवा धोबिन को पेट से पैदा बच्चे की जानकारी के लिए बुलाया गया। पूरा दरबार लगा था।

गुरु विश्वामित्र ने औरत से बाप का नाम पूछा।

औरत ने प्रतिष्ठित आदमी होने के कारण बताने से इनकार कर दिया तो गुरु ने उस
औरत को फांसी की सजा सुनाई और उसकी आखिरी इच्छा जाननी चाही।

औरत ने कहा आप मेरे बच्चे के पिता का नाम पूछ रहे हैं,

पहले आप अपने पिता का नाम बता दें। (क्योंकि विश्वामित्र को घास से पैदा बताया गया है)।

गुरु के पिता का नाम पूछते ही राम तुरंत झल्ला कर बोले- गुरु की इतनी बेइज्जती करने की तेरी हिम्मत कैसे हुई ?

तो औरत ने राम से पिता का नाम पूछ लिया,

(इन चारों के पिता ऋषि बताये जाते हैं, वैसे इनकी माताओं ने खीर खाई थी श्रृंग ऋषि की गुफा में)।

तो लक्ष्मण तुरंत बोले -तूने बड़े भाई का अपमान किया।

तुझे जिंदा नहीं छोड़ूगा।

औरत ने इनसे भी बाप का नाम पूछ लिया।

इसके बाद सीता बोली तूने मेरे देवरजी का अपमान किया।

इसकी जबान काट लो,

औरत ने सीता से भी बाप का नाम पूछा (जो घड़े से पैदा हुई है)।

सीता का अपमान सुनकर तुरंत हनुमान बोल पड़े,

तुने सीता माता का अपमान किया, तुझे मैं गदे से जमीन में गाड़ दॅूगा,
औरत ने तुरंत हनुमान के बाप का नाम पूछा।
हनुमान भी बाप का नाम नहीं बता पाये,

अंत में औरत ने कहा कि यहां सब के सब नाजायज बाप की औलादें है और मेरे बेटे के बाप का नाम पूछ रहे हैं।

सबसे पहले अपने अपने बाप के नाम पता करके आओ फिर हमसे पूछना,...

Moral- जिसे सोने के हिरण और असली हिरण का फर्क समझ में न आए, वो कैसा अंतर्यामी, कैसा भगवान ??

दिमाग की बत्ती जलाइए !
अॅधविश्वास दूर भगाइए !!
पाखंड का पर्दाफाश
👉हम जिस समय बिजली के तार को पकड़ते हैं, करेंट हमें उसी समय लगता है |
👉जिस समय कुत्ते को छेड़ते हैं, कुत्ता उसी समय काटता है|
👉आग में जिस समय हाथ डालते हैं, हाथ उसी समय जलता है|
👉जिस समय कोई हमें मारता है, चोट उसी समय लगता है, दर्द उसी समय होता है |
👉किसी को जहर दे दिया जाए तो जहर का असर उसी समय तुरंत शुरू हो जाता है |
👉दवाई की खुराक जिस समय लेते हैं उसी समय दवाई असर करना शुरू करता है |
👉मगर देवी देवता की पूजा करके जिस समय उनको खुश करते हैं, उनके आशीर्वाद, पूजा का असर उसी समय क्यों नहीं शुरू होता है ?
👉लक्ष्मी की पूजा करने के बाद हम धनवान क्यूँ नहीं बन जाते हैं ?
👉सरस्वती की पूजा करने के बाद हम ज्ञानी और बुद्धिमान क्यूँ नहीं बन जाते हैं ?
👉हनुमानजी की पूजा करने के बाद हम बलशाली क्यूँ नहीं बन जाते हैं ?
👉गणेशजी की पूजा करने के बाद हमें रिद्धि सिद्धि क्यूँ नहीं प्राप्त हो जाता है ?
👉कोई हमें वरदान देता है तो उसका असर उसी समय क्यों नहीं शुरू होता है ?
👉कोई हमें श्राप देता है तो उसका असर उसी समय क्यों नहीं शुरू होता है ?
👉देवी देवता का अनादर करने वाले का नुकसान उसी समय क्यों नहीं होता है ?
👉भगवान को गाली देने वाले का नुकसान उसी समय क्यूँ नहीं होता है ?
👉सत्यनारायण कथा करने के तुरंत बाद सारे दुःख समाप्त क्यूँ नहीं हो जाते हैं ?
👉महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हीं बिमारी तुरंत क्यूँ नहीं ठीक होता है ?
👉मगर दिमाग से पैदल लोगों को कितना भी समझाओ की देवी-देवता, भगवान नाम की कोई चीज इस दुनियाँ में है हीं नहीं |
👉दिमाग की बत्ती जलाओ , अन्धविश्वास दूर भगाओ !
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
👉जय भीम ,जय विज्ञान , जय संविधान !

जब बाबा साहेब  #हिन्दू_कोड_बिल तैयार रहे थे तब बनारस के सबसे बड़े धर्मगुरु करपात्री महाराज ने बाबा साहेब को बहस करने की च...
21/04/2023

जब बाबा साहेब #हिन्दू_कोड_बिल तैयार रहे थे तब बनारस के सबसे बड़े धर्मगुरु करपात्री महाराज ने बाबा साहेब को बहस करने की चुनौती दे डाली।

उस महाराज ने कहा डॉ अम्बेडकर एक अछूत है,
वे क्या जानते हैं हमारे धर्म के बारे मे,
हमारे ग्रन्थ और शास्त्रों के बारे में,
उन्हें कहाँ संस्कृत और संस्कृति का ज्ञान है?
यदि उन्होंने हमारी संस्कृति से खिलवाड़ किया तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।
करपात्री महाराज ने बाबा साहेब को इस पर बहस करने हेतु पत्र लिखा और निमंत्रण भी भेज दिया।

बाबा साहेब बहुत शांत और शालीन स्वभाव के व्यक्ति थे,
उन्होंने आदर सहित करपात्री महाराज को पत्र लिखकर उनका निमंत्रण स्वीकार किया और कहा कि #हिंदी_इंग्लिश_संस्कृत_मराठी_या_अन्य किसी भी भाषा मे,
मैं आपसे शास्त्रार्थ करने को तैयार हूं।
आपके मन मे यदि कोई प्रश्न है तो आप अपने समयानुसार आकर अपनी जिज्ञासा पूरी कर सकते हैं।

यह पढ़ते ही करपात्री महाराज आग बबूला हो गए,
और वापस बाबा साहेब को पत्र लिखा कि डॉ अम्बेडकर आप शायद भूल रहे हैं
कि आप एक साधू, सन्यासी को अपने स्थान पर बुला रहे हैं आपको यहां आकर बात करनी चाहिए
न कि एक साधू आपके पास आकर बात करें।

बाबा साहेब ने उसी रूप में जवाब देते हुए कहा,

मैं साधू, सन्तों का सम्मान करता हूँ।
उनके तप और त्याग का आदर करता हूँ
लेकिन फिलहाल जिनसे मैं पत्राचार कर रहा हूँ वे साधु कहाँ रहे हैं?
वे राजनेता हो गए हैं वरना एक बिल से किसी साधू को क्या लेना देना हो सकता है?
एक ऐसा बिल जिसमे महिलाओं को भी सम्पत्ति रखने का अधिकार मिले, तलाक और विधवा विवाह का अधिकार मिले?
इसमे मुझे तो कोई बुराई नजर नही आती,
इसलिए मेरी नजर में आप राजनीति कर रहे हैं और राजनीतिक लिहाज से आप शायद भूल रहे हैं
कि मैं वर्तमान समय मे भारत का कानून मंत्री हूँ और एक मंत्री के रूप में,
मैं ऐसी किसी जगह नही जा सकता हूँ जहां जनता का हित न हो या लोकतंत्र का अपमान हो।

यह पढ़कर करपात्री महाराज अचंभित हुए और बाबा साहेब को पुनः एक और पत्र लिखा,
जिसमे वे बाबा साहेब से मिलने को राजी हुए लेकिन कभी मिलने नही आये।

ऐसे थे बाबा साहेब और
एक आज के नेता हैं जिन्हें हमको नेता कहते हुए भी शर्मिंदगी महसूस होती है।
जब तक धर्म और राजनीति दोनों को अलग अलग न किया जाएगा,
तबतक इस देश का कुछ भला नही हो सकता है यह अटल सत्य है🙏

16/04/2023

समाज के दोमुंह के नागों से बचे

तुम्हारे 33 करोड़ देवी देवता एक तरफ और हमारे एक रहनुमा एक तरफ
16/04/2023

तुम्हारे 33 करोड़ देवी देवता एक तरफ और हमारे एक रहनुमा एक तरफ

16/04/2023

भीम जन्मभूमि के मंच पर लगे जय श्री राम के नारे,
गुस्साए अम्बेडकरवादियों नें खदेड़ा मनुवादियों को

15/04/2023

भीम दीवाने ने रच दिया इतिहास सितारों की दुनिया में अकास गंगा में बाबा साहब के नाम से तारा का नाम रजिस्टर्ड किया

14 अप्रैल यानी आज का दिन मेरे लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी से भी ज्यादा महत्व रखता हैं
14/04/2023

14 अप्रैल यानी आज का दिन मेरे लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी से भी ज्यादा महत्व रखता हैं

13/04/2023

अगर संविधान पुराना है इसलिए उसे बदल देना चाहिए तो फिर धर्म ग्रंथ तो उससे भी पुराने हैं उसे तो बहुत पहले बदल देना चाहिए था

12/04/2023

पानी के ऊपर चलने वाली महिला की क्या है सच्चाई, महिला ने खुद पुलिस से बताई लोग चैक गए

Address

Mayur Vihar Phase 1
Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arun Gautam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Arun Gautam:

Videos

Share