Thought of India

Thought of India ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है।
जज्बा है परिवर्तन का जिंदगी में, इसलिए सफर जारी है।।
��

28/01/2025
Ingredients for Rava Upmaआवश्यक सामग्री -सूजी - 180 ग्राम (1 कप)तेल - 2 टेबल स्पूनमूंगफली के दाने - 1 टेबल स्पून (भुने ह...
28/01/2025

Ingredients for Rava Upma

आवश्यक सामग्री -

सूजी - 180 ग्राम (1 कप)
तेल - 2 टेबल स्पून
मूंगफली के दाने - 1 टेबल स्पून (भुने हुए)
राई के दाने - 1/4 छोटी चम्मच
हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)
हरी मटर के दाने - 1 टेबल स्पून
गाजर - 1 (छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
बटर - 1 टेबल स्पून
हरा धनिया - 1 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
नमक - 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार

बनाने की विधि - How to make Rava Upma....

सूजी को सूखी कढ़ाई में हल्का भूरा होने तक लगातार चलाते हुये भूनिये। भुनी सूजी को किसी प्लेट में निकाल लीजिये।

कढ़ाही मे तेल डालकर गरम करिये। मूंगफली के दानों को तेल में डालकर हल्का सा भून लीजिए। इन्हें भूनने के बाद एक प्लेट में निकाल लीजिए।

कढ़ाही में बचे हुए तेल में राई के दाने डाल दीजिये, राई को हल्का सा भुनने दीजिए, राई तड़कने के बाद, हरी मिर्च, कटे हुए गाजर और मटर के दाने डाल कर 2-3 मिनिट तक भूनिये, इसके बाद सूजी और इसका तीन गुना पानी (3 कप पानी) और नमक डालकर मिला दीजिए, जब सूजी के पानी में उबाल आने लगे, तब आप उसे चमचे से चलाते जाइये, घोल गाढ़ा होता जायेगा और थोड़ी ही देर में हलवा जैसा लगने लगेगा, इसमें मूंगफली के दाने डाल दीजिए और रवा उपमा को चमचे से चलाते हुये 3-4 मिनिट तक पकाइये, ऊपर से बटर डालकर मिला लीजिये, साथ ही हरा धनिया डालकर मिक्स कर दीजिए।
स्वादिष्ट रवा उपमा तैयार है।।

28/01/2025

मौनी अमावस्या (29/01/25) के दिन संगम पर स्नान करने देवता भी आते हैं........

क्या है महत्व............

माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं। इस दिन को माघ अमावस्या और दर्श अमावस्या के नाम से भी बुलाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार मौनी अमावस्या पर संगम पर देवताओं का आगमन होता है इसलिए इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इस मास को भी कार्तिक माह के समान पुण्य मास कहा गया है। इसी महात्म्य के चलते गंगा तट पर भक्त जन एक मास तक कुटी बनाकर कल्पवास करते हैं।

इस तिथि को मौनी अमावस्या के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि ये मौन अमवस्या है और इस व्रत को करने वाले को पूरे दिन मौन व्रत का पालन करना होता है। इसलिए यह योग पर आधारित व्रत कहलाता है। शास्त्रों में वर्णित भी है कि होंठों से ईश्वर का जाप करने से जितना पुण्य मिलता है, उससे कई गुणा अधिक पुण्य मन का मनका फेरकर हरि का नाम लेने से मिलता है। इसी तिथि को संतों की भांति चुप रहें तो उत्तम है। अगर संभव नहीं हो तो अपने मुख से कोई भी कटु शब्द न निकालें।

क्यों है संगम स्नान का महत्व..........

संगम में स्नान के महत्व को बताते हुए एक प्राचीन कथा का उल्लेख किया जाता है। ये कथा सागर मंथन से जुड़ी है। इसके अनुसार जब सागर मंथन से भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए उस समय देवताओं एवं असुरों में अमृत कलश के लिए खींचा-तानी शुरू हो गयी।

इस छीना छपटी में अमृत कलश से कुछ बूंदें छलक गईं और प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में जा कर गिरी। यही कारण है कि ऐसा विश्वास किया जाता है कि इन स्थानों की नदियों में स्नान करने पर अमृत स्नान का पुण्य प्राप्त होता है।

प्रयाग में जब भी कुंभ होता है तो पूरी दुनिया से ही नहीं बल्कि समस्त लोकों से लोग संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने आते हैं। इनमें देवता ही नहीं ब्रह्मा, विष्णु व महेश यानि त्रिदेव भी शामिल हैं। ये सभी रूप बदल कर इस स्थान पर आते हैं। त्रिदेवों के बारे में प्रसिद्ध है कि वे पक्षी रूप में प्रयाग आते हैं। इसलिए इस दिन पक्षियों को चुग्गा विशेष रूप से दिया जाता है।

शास्त्रों में कहा गया है सतयुग में जो पुण्य तप से मिलता है, द्वापर में हरि भक्ति से, त्रेता में ज्ञान से, कलियुग में दान से, लेकिन माघ मास में संगम स्नान हर युग में अनंत पुण्यदायी होगा। इस तिथि को स्नान के पश्चात अपने सामर्थ्य अनुसार अन्न, वस्त्र, धन, गौ, भूमि, तथा स्वर्ण जो भी आपकी इच्छा हो दान देना चाहिए, उसमें भी इस दिन तिल दान को सर्वोत्तम कहा गया है।
इस तिथि को भगवान विष्णु और शिव जी दोनों की पूजा का विधान है। इस दिन पीपल में अर्घ्य देकर परिक्रमा करें और दीप दान दें। इस दिन जिनके लिए व्रत करना संभव नहीं हो वह मीठा भोजन करें ।।

जय माता दी कटरा
28/01/2025

जय माता दी
कटरा

टेस्ला के मालिक Elon Musk ने बड़ा एलान किया है कि अब मोबाइल टावर के बिना फोन सर्विस मिलेगी। स्टारलिंक की डायरेक्ट टू सेल...
28/01/2025

टेस्ला के मालिक Elon Musk ने बड़ा एलान किया है कि अब मोबाइल टावर के बिना फोन सर्विस मिलेगी। स्टारलिंक की डायरेक्ट टू सेल सैटेलाइट सर्विस की बीटा टेस्टिंग 27 जनवरी से शुरू हो सकती है। इस सर्विस के तहत मोबाइल सीधे सैटेलाइट नेटवर्क से कनेक्ट होंगे, जिससे फोन सर्विस का उपयोग किया जा सकेगा और मोबाइल टावर की जरूरत नहीं होगी ।

जय श्री राम 🙏🙏
28/01/2025

जय श्री राम
🙏🙏

Address

Delhi
110095

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Thought of India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share