29/09/2022
(1) एक भी नदी का नाम शबनम ,शबाना , रुखसाना नही रख पाए,क्योंकि आदिकाल से गंगा यमुना नर्मदा जैसी अनेकों नदियाँ हैं.
(2) एक भी पर्वत का नाम अब्दुल ,सलीम ,नही रख पाए , क्योंकि आदिकाल से हिमालय , नीलगिरी जैसे अनेकों पर्वत हैं.
(4) पीपल बरगद जैसे अनेकों पेडों के नाम उर्दू में क्यों नहीं?
(5) तुलसी ,अर्जुन पलाश जैसे अनेकों पौधों के नाम उर्दू में क्यों नही ?
(6) आयुर्वेद की दवा सबको चाहिये पर ये वेद नाम हिंदी में क्यों उर्दू में क्यों नहीं?
(7) एक भी सागर का नाम रहीम, अकबर नही रख पाए, क्योंकि आदि काल से प्रशांत महासागर जैसे अनेकों सागर हैं
(8) चारो दिशाओ के नाम उर्दू में क्यों नही हैं?
(9) औषधी रामबाण ही क्यों होती है, अल्ला बाण, यीशु बाण क्यों नहीं ?
क्योंकि :-
मुगलों ने केवल मन्दिर तोड़ के मस्जिदें और गांव शहर के नाम बदले हैं।
नदियों, पर्वतों, समुद्रों के नाम आज भी सनातन हैं।
यही सनातन सत्य है।
जय श्री राम🚩
🙏🙏