Rohit duklan UK

Rohit duklan UK कूड़े से खाना बीनते बच्चे जब तक दिखते रहेंगे
हकीकत को सिर्फ और सिर्फ हकीकत लिखते रहेंगे
(1)

know for small poem or photo caption releted to uttrakhandi culture , Rohit duklan 8368680281

15/01/2025

Mahakumbh 2025

नमन बकरोला जी. Top 10 बकरोला जी के गढ़वाली गीत. बांग्लादेश कालु डांड लडै लगी चा, मिलट्री को छोरा, इगासर जयाँ छाया राशणी ख...
10/01/2025

नमन बकरोला जी. Top 10 बकरोला जी के गढ़वाली गीत. बांग्लादेश कालु डांड लडै लगी चा, मिलट्री को छोरा, इगासर जयाँ छाया राशणी खुनै की, लाला मनसा रामा तख चीनी भी रयी चा, हम भी आणा छवाँ क्वार्टर तैयार, सनका बांदै या, मि थैं झुखाम लग्युँ चा, नाच मेरी बीरा घुँघरू बजै दे छुम्मा छुम, सतपुली बाजार क्यो आंदी, मेरी भौजी सुशीलै बौजी.
बकरोला जी ने 200 से अधिक ऐसे गीत गाये जो उत्तराखंड के जनमानस के दिल-ओ-दिमाग में हैँ. उनका हर गीत जनमानस के दिल में घर किया. एक भी गीत ऐसा नहीं जो हिट न हुआ हो. नमन बकरोला जी 🙏

02/01/2025

देहरादून महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल के ICU वार्ड मे, अपनों के ठीक होने का इंतजार करते लोग

28/12/2024

उत्तराखंड मे बर्फबारी है ज़ारी

27/12/2024

"Heavy snowfall in the Mountains of Uttarakhand"

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी अब हमारे बीच नही रहे, सांस लेने मे तख़लीफ़ के चलते AIMS मे थे भर्ती,चल रहा...
26/12/2024

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी अब हमारे बीच नही रहे, सांस लेने मे तख़लीफ़ के चलते AIMS मे थे भर्ती,चल रहा था इलाज
भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देना 💐 भावपूर्ण श्रदांजलि

😍
26/12/2024

😍

24/12/2024
जानवरों से प्यार करने के कई कारण हैं:1. *जानवरों की भावनाएं*: जानवरों को भी हमारी तरह ही भावनाएं होती हैं, जैसे कि खुशी,...
24/12/2024

जानवरों से प्यार करने के कई कारण हैं:

1. *जानवरों की भावनाएं*: जानवरों को भी हमारी तरह ही भावनाएं होती हैं, जैसे कि खुशी, दुख, डर, और प्यार। वे भी हमारी तरह ही जीवन जीने की कोशिश करते हैं।

2. *जानवरों की सामाजिक प्रकृति*: कई जानवर सामाजिक होते हैं और वे हमारे साथ भी संबंध बनाना चाहते हैं। वे हमें प्यार, वफादारी, और साथी की भावना देते हैं।

3. *जानवरों की सुरक्षा और कल्याण*: जानवरों को हमारी सुरक्षा और देखभाल की आवश्यकता होती है। हमें उनकी जरूरतों को पूरा करना चाहिए और उनके कल्याण के लिए काम करना चाहिए।

4. *जानवरों के साथ जुड़ाव के फायदे*: जानवरों के साथ जुड़ाव से हमें कई फायदे हो सकते हैं, जैसे कि तनाव कम होना, खुशी बढ़ना, और सामाजिक संबंधों में सुधार होना।

5. *जानवरों की विविधता और सुंदरता*: जानवरों की विविधता और सुंदरता हमें आकर्षित करती है। वे हमें प्रकृति की सुंदरता और जीवन की विविधता का अनुभव कराते हैं।

इन कारणों से, जानवरों से प्यार करना और उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी और आवश्यकता है।

24/12/2024

पहाड़ी शादी में भोजन करने के नियम...👇
1.सबको जमीन मे बैठ कर खाना है
2.चप्पल उतार कर खाना है
3.सिर्फ सरियूल(खाना बनाने वाले पंडितजी) ही दोनों पांगीत(लाइनो?के बीच जा सकता है
4.पानी वाला पांगीत के पीछे से ही पानी दे सकता है बीच जाना माना है
5.भुजी पापड़,भुनी लाल मिर्च जब सबको मिलेगा तब दाल भात बटेगा
6.जब सरियूल भात दाल बंटे तो हाथ पत्तल से दूर रखें फुकेने कि जिमेदारी नही है
7.उडद राजमा के साथ सफेद भात ओर कड़ी के साथ मिठू भात यानि ख़ुश्का मिलेगा
8.जब तक सब खा ना ले कोई भी अपनी जगह से नही उठेगा
9.आरे(घर लेजाने के लिये खाना )सिर्फ उनको मिलेंगे जिनके घर मे बूढ़े लोग है वरना सबको आके ही खाना पड़ेगा
10.आरो के लिए बर्तन घर से लाये
11. जब सरोला बोड़ा पंगीत के बीच आ जाय तब किसी को अंदर जाने की अनुमति नही
12.आपके मुह मे पानी ओर आंखों मे आँशु आना लाजमी है ।
स्वाद पानी का होता है,
मसाले तो खमाखा बदनाम है 🙂

#खाना #भोजन #नियम #पहाड़ी

22/12/2024

मूंगफली खाओ माल्टा खाओ 😄.

 #शाबाश भुली प्रतिभा हो तो हालात उसकी राह में रोड़े नहीं डाल सकते।ऐसा ही हमारे पहाड़ की एक बेटी ने कर दिखाया है। बेटी सल...
22/12/2024

#शाबाश भुली
प्रतिभा हो तो हालात उसकी राह में रोड़े नहीं डाल सकते।
ऐसा ही हमारे पहाड़ की एक बेटी ने कर दिखाया है। बेटी सलोनी का चयन उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में हुआ है।
विकास खंड खिर्सू मरगांव की बेटी ने गांव के खेतों में मेहनत कर खूब पसीना बहाया और अब वह राष्ट्रीय स्तर पर हुनर के विविध रंग बिखेरेगी।
मैं सलोनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ व उनके परिवारजनों, कोच व सहयोगियों को हार्दिक बधाई।

💔
20/12/2024

💔

2020 तक सब कुछ ठीक था, फिर पति को केंसर हुआ, अब 19को बुरी खबर आ गयी, अतुल सुभाष के केस से शादी को लेकर बने डर पर ये खबर ...
20/12/2024

2020 तक सब कुछ ठीक था, फिर पति को केंसर हुआ, अब 19को बुरी खबर आ गयी, अतुल सुभाष के केस से शादी को लेकर बने डर पर ये खबर बहुत कुछ सिखाती है, तस्बीर मे दिख रही लड़की की अरेंज मैरिज हुयी थी, शादी को 3 4 साल ही हुये थे की विवेक को केंसर हो गया, पर लड़की ने विवेक का साथ नहीं छोड़ा, दिन रात उसके साथ रही, उसके इलाज के लिये डोनेशन लिया यहाँ तक विवेक के बाल गये तो खुद के बाल भी काट दिये, दिन रात अपने पति की सेवा मे लगी रही, इस 19को विवेक के ना रहने की खबर आयी, ये बहुत दुःखद है, पर भाग्य से कौन जीत पाया है, समाज मे हर तरह के लोग है, अच्छे भी बुरे भी, बस किस्मत अपनी है, किसको कैसा जीवन साथी मिले 🥹

कक्षा 12th मे अतरिक्त विषय के रूप मे उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों मे पढ़ाई जायेगी नेपाली, नेपाली  भाषा के शिक्षको की जल्द ...
18/12/2024

कक्षा 12th मे अतरिक्त विषय के रूप मे उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों मे पढ़ाई जायेगी नेपाली, नेपाली भाषा के शिक्षको की जल्द होंगी भर्ती, अब सचिवालय के 80% अधिकारीयो मे ख़ुशी की लहर है उन्हें उम्मीद है की जल्द उनकी भाषा भोजपुरी भी उत्तराखंड मे पढ़ाई जायेगी, गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी सिर्फ जगरी जागर मे गायेंगे, उनके पोते ढोल बजाने को पढ़ेगे, और लोग उनका छुवा पानी तक पीने से परेज करेंगे, बाकि नेपाल ससुराल वालों को मंत्री, प्रदेश मुखिया बनाओ, स्कूल मे नेपाली भोजपुरी पढ़ाओ,

शिव संग नंदी महाराज 🥰 श्री केदारनाथ धाम से आयी एक तस्बीर जिस से मन गद गद हो गया 🥰
15/12/2024

शिव संग नंदी महाराज 🥰 श्री केदारनाथ धाम से आयी एक तस्बीर जिस से मन गद गद हो गया 🥰

पति के न रहने के बाद थामा स्टीयरिंग और अब चलाती है हेवी ट्रक पहाड़ों पर, यह नीलकमल हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है जो पिछल...
15/12/2024

पति के न रहने के बाद थामा स्टीयरिंग और अब चलाती है हेवी ट्रक पहाड़ों पर, यह नीलकमल हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है जो पिछले 10 साल से हेवी ट्रक चलाती है पति की मौत के बाद कोई सहारा नहीं था तो मजबूरी में ट्रक का स्टीयरिंग पकड़ा और अब हिमाचल प्रदेश में ट्रक चलाती है और कहती है कि महिलाएं भी हर काम कर सकती हैं नीलकमल को हमारी तरफ से शुभकामनाएं हिमाचल प्रदेश की बेटियां खूब आगे बढ़ रही हैं और कई सारी ड्राइवर बनी हुई हैं जो पहाड़ों के खतरनाक रास्तों पर ट्रक चलाती हैं।

Address

Dehradun
Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohit duklan UK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohit duklan UK:

Share