Ministry of Pahadi

Ministry of Pahadi सच में पहाड़ी हो तो पेज को फोलो कर लो। 🙏

13/01/2025

सरकारी नौकरी कलयुग का एकमात्र ऐसा ब्रह्मास्त्र है,

जिसे फेंक के मारने पर सैकड़ों किलोमीटर दूर से रिश्ते आने लगते हैं.....

आज के इस आधुनिक युग में, जहाँ हर चीज बदल रही है, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में कुछ ऐसी परंपराएं हैं जो अभी भी अपनी मिठा...
08/01/2025

आज के इस आधुनिक युग में, जहाँ हर चीज बदल रही है, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में कुछ ऐसी परंपराएं हैं जो अभी भी अपनी मिठास बिखेर रही हैं। इन्हीं में से एक है मिश्री का रिवाज - एक ऐसी परंपरा जो हमारी सादगी और प्रेम की कहानी कहती है।

जब हमारे पहाड़ी इलाकों में आधुनिक सुविधाएं नहीं थीं, तब लोग एक-दूसरे के घर जाते समय मिश्री ले जाया करते थे। यह केवल एक मीठी चीज नहीं, बल्कि प्रेम और सम्मान का प्रतीक थी। आज भी, जब दुनिया फास्ट फूड और फैंसी मिठाइयों की ओर बढ़ रही है, पहाड़ों में मिश्री का यह पवित्र रिवाज जीवित है।

लेकिन क्या हम इस परंपरा को बचा पाएंगे? शहरीकरण और आधुनिकीकरण के इस दौर में, हमारी नई पीढ़ी पहाड़ों से पलायन कर रही है। उनके साथ-साथ ये छोटी-छोटी परंपराएं भी धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही हैं। मिश्री का रिवाज सिर्फ एक मिठाई का नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की मिठास का प्रतीक है।

विशेष रूप से जब कोई बेटी अपने मायके आती है, तो मिश्री का यह रिवाज और भी खास हो जाता है। यह सिर्फ एक मीठी चीज नहीं, बल्कि माँ-बाप का वो प्यार है जो बेटी के लिए मीठी यादों का खजाना बन जाता है।

और मिश्री की खूबी यह है कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है। प्राकृतिक रूप से तैयार की गई मिश्री, जो गन्ने या खजूर से बनती है, चीनी का एक स्वस्थ विकल्प है। यह हमारी परंपराओं की गहराई को दर्शाती है, कि कैसे हमारे पूर्वज स्वाद और स्वास्थ्य का संतुलन बनाए रखते थे।

आज जरूरत है कि हम इन परंपराओं को न सिर्फ जीवित रखें, बल्कि इनके महत्व को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं। क्योंकि ये छोटी-छोटी परंपराएं ही हैं जो हमारी संस्कृति की पहचान हैं, हमारी विरासत हैं।

मिश्री का यह रिवाज हमें याद दिलाता है कि जीवन में कभी-कभी सबसे सरल चीजें सबसे ज्यादा मीठी होती हैं। आज के भागदौड़ भरे जीवन में, क्या हम रुक कर इन छोटी-छोटी खुशियों को महसूस कर पाते हैं?​​​​​​​​​​​​​​​​

खनन-खनन रुपयों की टनन-टनन....द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की संपत्ति ...
05/01/2025

खनन-खनन रुपयों की टनन-टनन....
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की संपत्ति में करीब 846% बढ़ोतरी हुई है ?
उत्तराखंड के मंत्रियों-विधायकों-अधिकारीयों की संपत्तियों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, इसकी जाँच क्यों नहीं होती है ?

21/12/2024

प्यारी समझ गई 😂

17/12/2024

देहरादून में लडकियां आपस में मार कूटाई कर रही हैं। कहां जारा है ये समाज।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी युनूस और चमोली जिले के नंदप्रयाग निवासी मेघा मिलकर काफी लंबे समय से चमोली से चरस तस्करी कर...
29/11/2024

उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी युनूस और चमोली जिले के नंदप्रयाग निवासी मेघा मिलकर काफी लंबे समय से चमोली से चरस तस्करी कर रहे थे। युनूस मेघा को अपने साथ इसलिए रखता था जिससे कि वह पकड़ा ना जा सके। उसका यह तरीके कितने समय तक उसे बचा पाता, आखिरकार दोनों को देहरादून पुलिस ने सेलाकुई से गिरफ्तार कर लिया।

सभी सदस्य 47 विडियोज देखते हुऐ।
29/11/2024

सभी सदस्य 47 विडियोज देखते हुऐ।

28/11/2024

पारंपरिक पोशाकों में हमेशा विरासत, सादगी, परिष्कार, परंपरा एवं सुंदरता झलकती है,जौनसार वालों को ये बात समझनी चाहिए।

28/11/2024

सहमी हुई दुल्हन और सकुचाता हुआ दूल्हा हीं ठीक लगता है। पर आज दूल्हा दुल्हन ऐसे खुल रहे हैं अपनी हीं शादी में जैसे वे दुल्हन की सहेली और दूल्हे के दोस्त हों।🙄

डोनाल्ड ट्रंप जब पिछला चुनाव हारे बाइडेन से तो भारत मे शांतिदूतों ने मोदी जी का बहुत मजाक उड़ाया कि उनके दोस्त हार गए फल...
06/11/2024

डोनाल्ड ट्रंप जब पिछला चुनाव हारे बाइडेन से तो भारत मे शांतिदूतों ने मोदी जी का बहुत मजाक उड़ाया कि उनके दोस्त हार गए फलाना ढिकाना..
उसी दिन मोदी जी ने ठान लिया था कि कुछ भी हो जाये ट्रम्प को जिताना है..
इसकी जिम्मेदारी उन्होने अमित शाह और अजित डोभाल साहब को दी.. कहा भारत मे भले भाजपा की सीट कम हो जाये लेकिन अमेरिका में शांतिदूतों के अब्बा ट्रम्प ही जीतने चाहिए..
ट्रम्प के लिए अंदरूनी चुनावी मैनेजमेंट किया गया.. मोटा भाई का चाणक्य वाला दिमाग और डोभाल साहब की खुफिया टीम ने पूरा चुनाव पलट कर रख दिया बाकी का काम अमित शाह ने evm हैक करके कर दिया.. बराक ओबामा जैसे बड़े दिग्गज भी मोदी जी के सामने चुनाव में पस्त हो गए और मोदी जी ने अपने दोस्त ट्रम्प को अमेरिका का राष्ट्रपति बना दिया!
वाह मोदी जी वाह

21/10/2024

पहला पन्ना देबता का ❤❤❤❤

24/09/2024

कहीं स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं तो कहीं अस्पताल पहुंचने के लिए रास्ते नहीं। ऐसे में जिंदगी जहन्नुम न हो तो क्या हो?
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के सील गांव के बरुड़ी तोक की सड़क आपदा में बह गई है, बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी (60) की तबीयत बिगड़ी तो डोली के सहारे तीन किलोमीटर उबड़ खाबड़ रास्ते पार कर सड़क पर आए और फिर लोहाघाट अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे।

पहाड़ी जाग रहे हैं 🔥अब श्री तुंगनाथ महादेव के शीतकालीन गद्दी स्थल ग्राम पंचायत मक्कूमठ, रुद्रप्रयाग के ग्रामीणों ने फैसल...
19/09/2024

पहाड़ी जाग रहे हैं 🔥

अब श्री तुंगनाथ महादेव के शीतकालीन गद्दी स्थल ग्राम पंचायत मक्कूमठ, रुद्रप्रयाग के ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि अब से गांव में जमीन की खरीद फरोख्त पूर्णतः प्रतिबंधित है।

— ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि कोई भी ग्रामवासी किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपनी जमीन नहीं बेचेंगे और ना ही गांव की जमीन की खरीद फरोख्त में बिचौलिए की भूमिका निभाएंगे। देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बचाने के लिए हम इन सभी पहाड़ियों को नमन करते हैं। 🙏❤️

|

16/09/2024

बूंद बूंद से सागर बन सकता है तो फिर रोज इतने बड़े बड़े पहाड़ों के टूटने से उत्तराखंड खत्म क्यों नहीं हो सकता?

वीडियो पिथौरागढ़ के धारचूला-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में चैतलकोट के पास का है।

16/09/2024

देवभूमि उत्तराखंड में, जहां ऊंचे पहाड़ खड़े हैं लेकिन न्याय रेंग रहा है, 2 साल पहले एक ऐसा अपराध हुआ जिसने देवताओं को भी रुला दिया। एक बेटी, जिसने ख्वाब देखा उड़ने का, अपने परिवार का सहारा बनने का, तीन हैवानों ने उसकी बर्बरता से हत्या कर दी और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म भी किया। हाँ, आपने सही सुना, किसी युद्ध-ग्रस्त देश में नहीं, बल्कि 'देवताओं की भूमि' में, जहां की शांत वादियों में आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था।

अंकिता भंडारी के साथ हुई बर्बरता को पूरे 2 साल हो गए लेकिन अभी तक उसे न्याय नही मिला। यहाँ सबसे बड़ा मुद्दा है, समाज। यह घटना राष्ट्रीय मीडिया में शायद ही चर्चा का विषय बन पाई। क्यों? क्यों कि अंकिता भंडारी किसी 'उच्च-प्रोफाइल' पृष्ठभूमि से नहीं थी? क्यों कि यह उत्तराखंड में हुआ, किसी बड़े शहर में नहीं? या फिर इसलिए क्यों कि अंकिता की कहानी में समाज और मीडिया को वो एंगल नही मिला?

कहाँ है आक्रोश? कहाँ हैं हैशटैग? क्या हम सब अंकिता को भूलकर सिर्फ इसलिए आगे बढ़ गए क्योंकि इसमें धर्म का एंगल नहीं था?

अंकिता भंडारी के साथ जो हुआ अगर वो आपको नही जगाता है, अगर वो आपको हर उस महिला की सुरक्षा के बारे में चिंता करने पर मजबूर नही करता है जिसे आप जानते हो, तो शायद हम सभी इस समस्या का हिस्सा हैं।

16/09/2024

रायपुर स्टेडियम में बी प्राक के लिए हजारों मे भीड जुट गई,काश वर्षो से अंकिता भंडारी के लिए न्याय मांग रे उसके मां बाप के लिए भी इतनी भीड खडी हो जाती तो शायद उसे अबतक न्याय मिल जाता।

Address

Dehra Dun

Telephone

7982644421

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ministry of Pahadi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share