05/01/2024
जय उत्तराखंड आप सभी को 🙏🙏🙏
दोस्तों वास्तव में अगर आप लोगों को उत्तराखंडी बोली भाषा से प्यार है तो उत्तराखंडी महोत्सव में गीत संगीत व नृत्य नाटिका के साथ-साथ उत्तराखंड के क्षेत्रीय कवियों को भी मौका दिया जाना चाहिए इसलिए भी जरूरी है कवियों की कल्पना जमीनों से जुड़ी रहती है लोगों के दुख दर्द को उजागर करती है और भाषा का भी विशेष ध्यान रखती है यह मैं इसलिए नहीं लिख रहा हूं कि मैं स्वयं इस क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूं बल्कि यह मेरी पीड़ा है उन तमाम कवियों के लिए जिनकी मैं चरणों की धूल के बराबर भी नहीं हूं हमारे साहित्य समाज को लोग नजर अंदाज करते हैं जो आने वाले भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा कहीं ऐसा वक्त ना आ जाए उत्तराखंड की बोली भाषा बताने वाले लोग ही काम हो जाएं आता मेरा आप सबसे विनम्रता पूर्वक निवेदन है इस और विशेष ध्यान दें और उन सभी लोगों से मैं प्रार्थना करता हूं जो लोग कहीं भी उत्तराखंडी महोत्सव मानते हैं वहां पर काम से कम दो-तीन कवियों को जरूर नियुता दें धन्यवाद एक उत्तराखंड का जिम्मेदार नागरिक पहाड़ प्रेमी ,🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏