VikasNagar update

VikasNagar update विकासनगर उत्तराखण्ड के देहरादून के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के साथ लगती सीमा पर यमुना नदी के तट पर है।

आज सनातन धर्मशाला हर्बरतटपुर मे विश्व हिंदू परिषद 60 वर्ष पूर्ण होने पर सष्टिपूर्ति कर्यक्रम मनाया गया जिसमे सभी कार्यकर...
01/09/2024

आज सनातन धर्मशाला हर्बरतटपुर मे विश्व हिंदू परिषद 60 वर्ष पूर्ण होने पर सष्टिपूर्ति कर्यक्रम मनाया गया जिसमे सभी कार्यकरताओ ने भाग लिया

31/08/2024

प्रतिष्ठा सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीशचंद्र डालाकोटी जी के द्वारा की गई वा उनके द्वारा किये गए क़ुछ खुलासे

30/08/2024

आखिर क्या है बावड़ी का मामला

29/08/2024

सहसपुर में निकली श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

28/08/2024
27/08/2024

विकास नगर में रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

27/08/2024

**अवैध मंदिर समिति के षड्यंत्र में फंसे तीन निर्दोष, एसएसपी देहरादून से न्याय की गुहार, नारको टेस्ट कराएंगे आरोपियों का पर्दाफाश, असली गुनहगार जा सकते हैं जेल**

**देहरादून, (27/08/2024):** विकासनगर क्षेत्र के श्री महादेव गौतमश्रम गंगाभेवा बावड़ी मंदिर प्रकरण में तीन निर्दोष व्यक्तियों—गिरीश चंद्र डालाकोटी, प्रवीण कुमार शर्मा, और विपिन पंवार—को एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत फंसाने का मामला सामने आया है। इन व्यक्तियों ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि मंदिर की अवैध एवं अपंजीकृत समिति, जिसकी अध्यक्षता श्री रविंद्र चौहान कर रहे हैं, ने मंदिर प्रांगण में अनाधिकृत रूप से निवासित पपिन कुमार से एक झूठी प्राथमिकी (FIR No: 271/24) दर्ज करवाई है ताकि इन तीनों व्यक्तियों को मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा सके।

अवैध अपंजीकृत मंदिर समिति, जिसके प्रमुख श्री रविंद्र चौहान हैं, के खिलाफ लंबे समय से काले कारनामों, मनी लॉन्ड्रिंग और दस्तावेजी फर्जीवाड़े के आरोप लगाए जा रहे हैं। इन भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के प्रयास के चलते, इन तीनों पर यह झूठा मामला थोप दिया गया है। आरोपियों का दावा है कि उन्हें जान-बूझकर इस स्थिति में फंसाया गया है ताकि वे आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएं, जिससे अपंजीकृत समिति के सदस्य बावड़ी मंदिर में हुए फर्जीवाड़े पर कफ़न डाल सकें और मंदिर की संपत्ति को कब्जे में लेकर भू-माफियाओं के हाथों बेच सकें।

आरोपियों ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री पंवार और मामले के जांच अधिकारी श्री भास्कर लाल शाह से पांच प्रमुख बिंदुओं पर जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि FIR में लगाए गए आरोपों के लिए ठोस सबूत नहीं मिलता है, तो पपिन कुमार को इस्तेमाल कर रही अपंजीकृत समिति के 12 सदस्यों (श्री रविंद्र चौहान, दीपक नौटियाल, अनुराग ठाकुर, प्रवीण कुमार, नितिन अग्रवाल, विशाल कुमार, नरेश चंद बहुगुणा, यश कश्यप, कुलदीप सिंह नेगी, मनोज कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम धीमान, आशीष शर्मा) के खिलाफ धारा 120बी, 182, 201, 427, 34 IPC के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।

आरोपियों ने न्याय की मांग करते हुए कहा है कि वे नारको टेस्ट कराने को भी तैयार हैं ताकि सत्य की जांच हो सके। उन्होंने एसएसपी से अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।

इन तीनों ने आगे कहा कि यदि जांच में सच्चाई उजागर नहीं होती है और उनके साथ अन्याय होता है, तो यह कानून के अंतर्गत धारा 167, 120बी, 201 और 306 IPC का उल्लंघन होगा, और इसके लिए जिम्मेदार लोग कानूनी कार्रवाई का सामना करेंगे।

इस प्रेस कांफ्रेंस में प्रतिष्ठा सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री अचल शर्मा, अध्यक्ष श्री गिरीश डालाकोटी, श्री प्रवीण शर्मा, श्री अंशुल शर्मा, श्री भूपेंद्र सिंह डोगरा, श्री विपिन पंवार, डॉक्टर दीपक कुमार, श्री चंद्रशेखर, श्री इशम सिंह, रोहित चौहान, शुभम सकलानी, प्रदीप आदि मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में में उत्तराखंड पुलिस से आग्रह किया कि बिना किसी राजनैतिक दबाव के निष्पक्ष जांच की जाए और सच को आम जनता के सामने लाया जाए। साथ ही, उन्होंने उप जिलाधिकारी, विकासनगर से भी विनम्र निवेदन किया है कि उनके कार्यालय में आई बावड़ी मंदिर प्रबंध समिति के नवीनीकरण की जांच का आधार केवल पत्रांक संख्या: 3918 डी को बनाया जाए, और जांच के दौरान अपंजीकृत समिति द्वारा प्रस्तुत किए गए अन्य कोई भी कूटरचित दस्तावेज़, जो 3918 डी में दर्ज नहीं हैं, को जांच का हिस्सा न बनाया जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि बावड़ी मंदिर में निवास करने वाले निरंजनी अखाड़ा के महात्माओं को भी 26 अगस्त 2024 को किसी हिमाचली समाज के व्यक्ति द्वारा मंदिर प्रांगण में धमकाया और आतंकित किया गया। संभवतः इस कृत्य के पीछे भी अपंजीकृत समिति के ही लोग हो सकते हैं। महात्माओं के साथ की गई इस अभद्रता की सूचना विकासनगर कोतवाली के एक अधिकारी को तत्काल फोन पर दी गई थी।

26/08/2024

प्रतिस्ठा सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीशचंद डालाकोटी करेंगे कल 2 बजे प्रेस वार्ता
सभी सनातनी भाई बहन आमंत्रित हैं
स्थान की सूचना थोड़ी देर में की जाएगी

26/08/2024

जो पीड़िता ट्रस्ट के पास आई थी वो आज 11Am ट्रस्ट के ऑफिस में फाइनल कार्रवाई के लिए आ रही है जो भी हिंदू संगठन आना चाहे वह ट्रस्ट के ऑफिस में 11:00 बजे ट्रस्ट के ऑफिस में सादर आमंत्रित हैं

' रोडवेज के चालक व परिचालक के साथ मारपीट करने वाले  अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार  विकास नगर। गुरुवार को वादी  रमेश...
22/08/2024

'
रोडवेज के चालक व परिचालक के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विकास नगर। गुरुवार को वादी रमेश तोमर पुत्र मेहर सिंह निवासी ग्राम पटियाना थाना कालसी के द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि 19 अगस्त वादी द्वारा देहरादून डिपो की बस संख्या- UK07PA-2878 का संचालन हरिद्वार से सहिया के लिये किया जा रहा था । लगभग 5 बजे के आस-पास लांघा रोड स्थित ब्रेकर के पास कांटे के सामने बस अपनी साइड में चल रही थी वहां अत्यधिक जाम लगा था जिस कारण बस कच्चे में एक साइड से उतार रखी थी दूसरी साइड में अन्य वाहन कई लाइनों में चल रहे थे कि अचानक सामने से एक कार संख्या UK070T-6433 के चालक ने रौंग साइड से आकर बस के ठीक सामने लगा दी और कार के चालक ने बस को पीछे हटाने को लेकर विवाद के चलते विपक्षी गण शाहनवाज आदि के द्वारा लाठी डंडे व हथियारों से लैस होकर रोडवेज चालक व परिचालक के साथ मारपीट कर चोट पहुँचाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 241/2024 धारा 191(2)/ 191(3) /121(2) /132/ 352/ 351 (2) (3) भारतीय न्याय संहिता बनाम शाहनवाज आदि अन्य 7- 8 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त प्रकरण अलग- अलग समुदाय से सम्बन्धित होने के कारण लोगों द्वारा प्रकरण से सम्बन्धित फोटो/ वीडियो शोसल मीडिया पर प्रसारित किये गये । मामले की गम्भीरता की दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा मुकदमें सम्बन्धित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर 02 टीमों (1- वीडियो/ सीसीटीवी फुटेज अवलोकन 2- चश्मदीद /स्थानीय व्यक्तियों से पूछताछ) का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी एवं मौके पर बनी वीडियो के अवलोकन तथा मुखबिर खास की मदद से प्रकाश में आये अभियुक्त शाहनवाज पुत्र शमशाद निवासी लाघा रोड थाना सहसपुर को मय वाहन UA07T-6435 स्विफ्ट के साथ लांघा रोड़ से गिरफ्तार किया गया है । गुप्त मामले में अब तक कुल 04 गिरफ्तारी हो चुकी है अन्य अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्त को माननीय न्यायालय मैं पेश किया जा रहा है

22/08/2024

विकास नगर व्यापारियों के द्वारा बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार व कोलकाता में हुए जगन्य अपराध के खिलाफ निकाली गयी जन आक्रोश रैली

21/08/2024

बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार के विरुद्ध में आज बजरंगदल वा अन्य सभी हिंदू संगठनों के द्वारा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मे जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी हिंदू संगठनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वा सभी संगठनों ने जिला मजिस्ट्रेट को अपना अपना ज्ञापन प्रेषित किया!

*वीरवार 22 अगस्त 2024 को विकासनगर बाजार 12 बजे तक बंद रहेगा ।*साथियों उद्योग व्यापार मंडल विकासनगर ने आज सर्वसम्मति से य...
20/08/2024

*वीरवार 22 अगस्त 2024 को विकासनगर बाजार 12 बजे तक बंद रहेगा ।*

साथियों उद्योग व्यापार मंडल विकासनगर ने आज सर्वसम्मति से यह पारित हुआ कि व्यापार मंडल, बांग्लादेश में हिंदुओं, हिंदू व्यापारियों , महिलाओं , बच्चियों पर हो रही क्रूरता और अत्याचारों की भर्त्सना करते हैं , और ऐसे अत्याचारों के विरोध में सर्व समाज द्वारा आयोजित आक्रोश रैली का समर्थन करते हैं और इस आक्रोश रैली के समर्थन में

*दिनाँक -* 22.08.24
*दिन -* वीरवार

दोपहर 12 बजे तक का बाजार बन्द रहेगा । यानी बाजार 12:00 के बाद ही खुलेगा और सभी व्यापारी इस रैली में प्रतिभाग करेंगे ।

अतः आप सभी व्यापारियों से विनम्र निवेदन है कि हिंदुओं पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपने प्रतिष्ठान वीरवार 22 अगस्त को दोपहर 12:00 तक बंद रखें और सर्व समाज द्वारा आयोजित आक्रोश रैली में प्रतिभाग करें ताकि पूरे विश्व में एक संदेश जाए कि जहां भी हिंदुओं पर अत्याचार होगा , वहां हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत का प्रत्येक हिन्दू उसका विरोध भी करेगा और संपूर्ण विश्व में हिंदुओं की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित भी है ।

*सभी व्यापारी गण डाकपत्थर चौक के पास इकट्ठा होकर वहां से एक रैली निकालेंगे, वहां से गीता भवन और फिर वापसी पहाड़ी गली चौक पर यह रैली खत्म होगी । तो आप सभी से निवेदन है सारे व्यापारी इस रैली में जरूर भाग अवश्य लें।*

*हिन्दू हिन्दू -भाई भाई ।*

🌹🙏🌹

संजय गुप्ता (अध्यक्ष)
नीरज ठाकुर (कार्यकारी अध्यक्ष)
हिमकर गुप्ता (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
भरत कालड़ा (महासचिव)
रोहित गुप्ता (कोषाध्यक्ष)
एवम समस्त कार्यकारिणी

*उद्योग व्यापार मंडल विकासनगर*

20/08/2024

बावड़ी मंदिर परिसर में अखाड़े की तरफ से आये साधु संतों ने बहुत दिनों से बंद पड़े धुनें को पुनः जागृत कर दिया गया है अतः आप सभी लोगों से निवेदन है कि बावड़ी में जाकर पूजा स्नान और ध्यान करें व साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त करें

20/08/2024

ट्रस्ट के आग्रह पर अखाड़े के क़ुछ संत बावड़ी मंदिर मे पहुंच चुके है अतः आम जनता से अनुरोध है की आप स्वतंत्र रूप से बिना रोक टोक के पूजा अर्चना कर सकते है आप की सुरक्षा के लिए मित्र पुलिस का धन्यवाद मित्र पुलिस द्वारा बावड़ी पर 24×7पुलिस का पहरा रहेगा

20/08/2024

बावड़ी प्रकरण मे आया नया मोड़
क़ुछ समय बाद पूरी जानकारी दी जाएगी

20/08/2024

दरारीट पर सामान से भरा ट्रक पलटा चालक परिचालक की मौत की पुष्टि अभी की जा रही है

19/08/2024

मुस्लिम युवको के द्वारा किया गया हमला
दोनों चालक परिचलक विकासनगर जौनसार के बताये जा रहे है चकराता नेशनल हाईवे लाँघा रोड पर उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक परिचालक पर हुवा धारदार हथियार से हमला मामला कार को साइड देने पर हुआ साइड में जगह होने के बावजूद भी अड़ा रहा कार का चालक कार चालक मुस्लिम व्यक्ति ने उतरकर रोडवेज परिचालक को नीचे उतारकर धारदार हथियार से हमला कर दिया

27/07/2024

सहसपुर सभावाला मार्ग पर गदेरें में बहे दो बाइक सवार युवक बामुश्किल बची जान बाइक पानी के तेज बहाव में बहकर हुई लापता

14/07/2024

विकासनगर अपडेट
ग्राम पंचायत रुद्रपुर के ग्रामीणों ने किया भूमि के अधिग्रहण का विरोध, बोले किसी भी कीमत पर खेल मैदान का अधि ग्रहण नहीं होने देंगे...

12/07/2024

मामला बाबूगढ़ विकासनगर के एक स्कूल के बाहर का है
अभिभावक को पहला गुरु माना जाता है इसलिए बच्चो को समझा बुझा कर स्कूल भेजे और समय समय पर जाँच जरूर करे की बच्चा आखिर स्कूल से छुट्टी होने के बाद क्या कर रहा है मित्र पुलिस संज्ञान मे लेकर त्वरित करवाई करने की किर्पा करे

स्थानीय युवक से मार पिटाई के बाद पलटी गई ठेली
04/07/2024

स्थानीय युवक से मार पिटाई के बाद पलटी गई ठेली

04/07/2024

विकासनगर मे स्थानीय युवक को फल की ठेली चलने वाले व्यक्ति के द्वारा धारदार चीज से वार करने पर आंख मे गंभीर चोट व पिटाई के बाद हुवा हंगामा

14/06/2024

विकासनगर बिग ब्रेकिंग
*तिमली धर्मावला के जंगल मे बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़*मुठभेड़ में बदमाश घायल,घायल बदमाशो को इलाज के लिए किया गया हायर सेंटर रेफर

यूटिलिटी से दर्रा रीट में चेकिंग के दौरान बैरियर तोड़कर,जंगल की तरफ भागे बदमाश पुलिस द्वारा पीछा करने पर यूटिलिटी पेड़ से टकराई,

एक बदमाश को किया गिरफ्तार व दूसरे बदमाश द्वारा भागकर पुलिस पर की गई फायरिंग,

मुठभेड़ में बदमाश घायल, बदमाश के पैर पर लगी गोली

एसएसपी देहरादून घटनास्थल पर मौजूद

सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले हथियारों के बल पर हुई लूट में शामिल होने की जताई जा रही है बदमाशो की आशंका

एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा की जा रही है बदमाशो से पूछताछ

13/06/2024

विकासनगर में देर रात बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन विभाग की मनमानी अधिकारियो की लापरवाही से विकासनगर वासी हुए त्रस्त सभासद अंकित जोशी के नेतृत्व में वर्तमान में भी जारी है ऊर्जा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शहर वासियों ने नकारा लापरवाह अधिकारियों को हटाने की मांग की

06/06/2024

विकासनगर अपडेट

सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुशहालपुर में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में फिल्मी अंदाज में की लूट

पीड़ित के मुताबिक चार हथियार बंद बदमाशों ने तमंचे की नोक पर परिजनों को बंधक बनाकर की लूट

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर आए थे नकाबपोश बदमाश घर से लाखों की ज्वैलरी और नकदी लेकर हुए फरार

बदमाशों ने मौके से घर में खड़ी स्कूटी पर भी किया हाथ साफ घर से स्कूटी से निकलते बदमाश हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

16/05/2024

विकासनगर बाजार में नगर पालिका विकासनगर की लापरवाही देखने को मिली। बाजार में स्ट्रीट लाइट को लेकर लगे मीटर में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों का कहना है कि इस विद्युत मीटर में कई बार स्पार्किंग होती रहती है। जिससे फुटपाथ पर चलने वाले लोगों की जान को भी खतरा बना रहता है।

15/05/2024

🙏🏼जय बाबा बद्री केदार 🙏🏼
मैं पहुंच गया आप कभ आ रहे हो 🙏🏼

Address

Vikas Nagar
Dehra Dun
248198

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VikasNagar update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Dehra Dun

Show All