एक तरफ़ देश के राज्य केरल में बच्चों के लिए दोस्त जैसे होंगे सभी पुलिस स्टेशन और पुलिस बच्चों के साथ अच्छे से पेश आयेगी की मूहिम चलायी जा रहीं वहीं देवभूमि उत्तराखंड में अपने पुलिसकर्मी इस तरह बच्चों के साथ पेश आ रहें हैं
यह विडीओ आज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है विडीओ में उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के दो सिपाही एक नाबालिग बालक पर शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे हैं
मात्र मास्क न होने के कारण इस बच्चे को इतनी बेरहमी से मार कर सड़क पर घसीटा जा रहा दिखायी दे रहा है क्या मास्क न होने की यही सजा है उत्तराखंड में???
विडीओ बना रहा व्यक्ति पुलिसकर्मियों से गुज़ारिश कर रहा है की बच्चे की तबियत ख़राब है उसे माफ़ करदो पर पुलिसकर्मी उस व्यक्ति को ही क़ानून समझाने लग जाते और गाली गलोच पर उतर आते है
साथ ही इनकी मोटरसाईकिल की फ़्रंट की नम्बर प्लेट कहाँ हैं ? नियम सिर्फ़ आम नागरिक के लिए है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रुद्रप्रयाग आगमन पर जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने किया जोरदार स्वागत साथ ही 2022 का शंखनाद हुआ
एक तरफ केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदने की बात करती है वही दूसरी तरफ डबल इंजन की सरकार द्वारा अपनी देवभूमि के पहाड़ की रानी मूसरी में पहाड़ी मूल के लगभग 300 लोगों को उत्तराखंड शासन के पर्यटन विभाग के ट्रॉली प्रोजेक्ट के नाम पर मसूरी के शिफन कोर्ट निवासियों को 24 अगस्त को भारी कोरोना काल व बरसात में उजाड़ दिया गया था। तब से दो महीनों से हवाघर पर रह रहे माँ बहिनों और बच्चियों को गुंडे मवाली छेड़ रहे हैं , कल रात 10 बजे के आसपास भी एक बदमाश ने हवाघर में घुसकर एक अनुसूचित जाति कि महिला, बच्ची को छेड़ा। मजदूरों की भारी मिन्नतों और चीख़ चिल्लाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
देखिए कैसे मसूरी में बीजेपी विधायक गणेश जोशी के द्वारा पहाड़ के लोगों के घरों को तोड़कर बेघर किया जा रहा है.. उत्तराखंड के साथ पहाड़ के लोगों का पतन शुरू हो गया है.. तमाशबीन बने पड़े है पहाड़
इस बार दीवाली बेरोज़गार , मायूस और गरीब बच्चों और प्रूवरों को अपनाए और उन्हें उपहार देकर उनकी दीपावली भी खुशयों से भरें.जुडें अभियान से करें एक नेक काम- आज़ाद अली,सहसपुर विधानसभा
#killdarkness #bringbrightness #Diwali2020 #OneUttarakhand
द्रोणागिरी पर्वत पर दिखाई देती है आज भी रोशनी
उत्तराखंड मैं चमोली जिले में स्थित एक ऐसा पर्वत जिस पर्वत का वर्णन रामायण में किया गया है जिसे द्रोणागिरी पर्वत के नाम से जाना जाता है जो हिंदुस्तान का अंतिम बॉर्डर नीति के समीप पड़ता है जहां आज भी भगवान हनुमान जी के पर्वत उठाने का अंश दिखाई देता है पुराणों में बताया गया है लक्ष्मण जी के प्राण बचाने के लिए इसी स्थान से हनुमान जी पूरा पहाड़ ले गए थे आपको बता दें इसी स्थान पर दावा किया जाता है हनुमान जी यहीं से संजीवनी बूटी का पहाड़ ले गए थे इस पर्वत पर जाने से पहले एक गांव पड़ता है जिस गांव का नाम द्रोणागिरी के नाम से जाना जाता है पर्यटक समय बिताने के लिए एक रात या दो रात इसी गांव में ठहरते हैं गांव के पास में यात्रियों के लिए निवास की व्यवस्था भी की गई है यहां के ग्रामीणों का कहना है आज भी इस पर्वत पर तरह-तरह की रोशनी दिखा
विधान सभा अध्यक्ष पहुंचे भाजपा नेता मोहन प्रसाद थपलियाल के घर तपोवन
उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद बद्रीनाथ हैली पैड से जोशीमठ पहुंचे जिसके बाद वे भाजपा नेता स्व मोहन प्रसाद थपलियाल के गांव तपोवन उनके घर पहुंचे। बता दे कि शनिवार को एक कार हादसे मै दो भाजपा नेताओ की मौत हो गई थी । जिसके बाद प्रेम चन्द्र अग्रवाल उनके परिवार से मिले तथा इस दुख की घड़ी मै उनके परिवार को ढाढस बंधाया।जिसके बाद प्रेम चन्द्र अग्रवाल देहरादून के लिए रवाना हुए।
पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के 7दिनी"डेस्टिनेशन आधारित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम" का हुआ आगाज,प्रशिक्षुओ को आत्मनिर्भर बनायेगी CBSP ट्रेनिंग
पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से जोशीमठ में 7 दिवसीय डेस्टिनेशन बेस्ड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आज पर्यटन यूथ हॉस्टल जोशीमठ में आगाज हो गया है,इस प्रोग्राम में IHM देहरादूंन के प्रशिक्षकों द्वारा जोशीमठ छेत्र के दूर दराज के युवाओं को होटल होम स्टे सहित आथित्य सत्कार,फूड एंड बेवरेज,और लोकल डेस्टिनेशन स्किल आदि के गुरु सिखाये जायेंगे,जिला पर्यटन विकास अधिकारी चमोली बिजेंद्र पांडे नें कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी ट्रेनीजो को शुभकामनाये दी और कहा की भारत सरकार द्वारा महज 4राज्यों को है यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम दिया है,उत्तराखंड और जोशीमठ छेत्र का सौभाग्य है की ये प्रोग्राम यहाँ के युवाओं को आत्मनि
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पीपल कोटी पहुंचे दोनों भाजपा नेताओं को दी श्रध्दाजंलि
बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के समीप चाडा नामक स्थान पर शनिवार की देर सांय को हुई कार दुर्घटना के दोनों शवों को सोमवार को दोपहर बाद एनडीआरएफ व पुलिस ने भारी मसकत के बाद चट्टान से निकाल दिया है। शवों का पोस्टमार्टम पीपलकोटी में ही किया गया। दुर्घटना में मृतक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व ओबीसी के जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पीपलकोटी पहुंचे है।
बता दें कि शनिवार की देर सायं को बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के समीप चाडा नामक स्थान पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। शनिवार की देर रात्रि में पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू की थी लेकिन रात्रि में सही जानकारी न मिलने के कारण रविवार की सुबह से ही तलाश जारी क
नये पुल से कुमाऊँ को होगा फायदा।
नैनीताल के भीमताल रानीबाग के पास कुमाऊं को जोड़ने वाला एकमात्र पुल की हालत खस्ता होने के कारण राज्य सरकार द्वारा नए पुल का निर्माण किया जा रहा है ।नए पुल के निर्माण से पूरे कुमाऊं क्षेत्र में इसका फायदा होगा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता वह विधायक राम सिंह कैड़ा के प्रयास से इस नए पुल का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया करीब 28 टन का दो लेन वाला पुल है। पुराना रानीबाग का पुल 1962 में बना था नए पुल 7 करोड़ 17 लाख से बना रहा है लोनिवि विभाग ने ऋषिकेश की कंपनी को इसका ठेका दिया है भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा द्वारा रानीबाग पुल स्थलीय निरीक्षण किया गया ताकि पुल निर्माण में परेशानी का सामना ना करना पड़े। विधायक द्वारा कई किलोमीटर के जाम में फंसने के बाद उन्होंने इस पुल निर्माण का मुद्दा लगातार उठाया था जिसके बाद मुख्यमंत
हाईकोर्ट ने राज्य के सभी पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पताल को लेकर पूछे सवाल। 10 नवम्बर तक मांगा जवाब
रिपोर्ट । ललित जोशी
सरोवर नगरी उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य की बदहाल चिकित्सा प्रणाली को सुधारने के लिए राज्य सरकार को सभी 13 जिलों के अस्पतालों से 34 सवालों के जवाब लाने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ और न्यायमूर्ति आर.सी.खुल्बे की खंडपीठ ने प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों से 34 बिन्दुओं पर जवाब संबंधी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
उत्तराखंड की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए खंडपीठ ने एक अहम् आदेश पारित किया गया है। जनहित याचिकाकर्ता शान्ति प्रसाद भट्ट द्वारा वर्ष 2013 में दायर की गयी जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान, उच्च न्यायालय ने 25 सितंबर 2020 के अपने आदेश में, याचिकाकर्ता से कहा था
चारधाम यात्रा पर आने वालों तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को एक और राहत की खबर है ।एशिया की सबसे लम्बी और ऊँची जोशीमठ- औली रोप वे"का संचालन फिर से शुरू,हो गया है। करोना काल के चलते औली रोपवे पिछले सात माह से बंद था । अनलॉक डाऊंन-5 में चारधाम यात्रा को मिली छूट और बढ़ती यात्रियों तादाद को देखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम और प्रदेश सरकार नें रोप वे संचालन शुरू करने का फैसला लिया है।
बता दे की ,4.1किलोमीटर km लम्बी जोशीमठ औली रोप वे से पर्यटक आज से औली का लुफ्त उठा सकते है एसडीएम जोशीमठ नें कोविद् 19 के नियमों को ध्यान में रखने के निर्देश के साथ रोप वे संचालन की अनुमति दे दी गई है।,कोरोना संकट के चलते पिछले कई सात माह से जोशीमठ औली रोप वे, बंद पड़ी हुई थी। रोप वे के प्रबंधक दिनेश मलसी का कहना है कि करोना महामारी के चलते रोप वे पिछले सात माह से बंद थी अन लॉक डाउन 5 के निर्देश के ब
THDC की कार्यकारी संस्था हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी हेलंग द्वारा आठ माह से लंबित वेतन भुगतांन की एकसूत्री मांग को लेकर कंपनी में कार्य कर रहे सुरक्षाकर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। सुरक्षा कर्मियों ने कंपनी गेट पर भीख,मांग कर अपना आक्रोश जताया है। बता दे कि जल विद्युत परियोजना निर्माण कार्य कर रही कार्य दाई संस्था टी एच डी सी की पेटी कंपनी है एच सी सी के हेलंग एडिट पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मियों नें गेट पर भीख हेतु थाली रख कर अपना विरोध, जताया है। कम्पनी के सुरक्षा गार्डों नें गुहार लगाते हुए कहा की उनका माह फरवरी से अबतक करीब 8माह का वेतन का भुगतान नही हुआ है, जिसके चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो चला है, आलम ये ही की अब भीख मांगने को मजबूर होना पड़ रहा है, उन्होंने कम्पनी से गुहार लगाई है की जल्द उनका वेतन भुगतान कर दिया जाय। नहीं तो उनके सामने