India Crime

India Crime NEWS NETWORK

14/04/2024

*INDIA CRIME ब्रेकिंग न्यूज घटना के 30 घंटे के भीतर दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसे बदमाश*

*मुठभेड़ में एक एस.आई और एक बदमाश घायल*

*बसंत विहार लूट की घटना के संदिग्धों की धरपकड़ के दौरान दून पुलिस ने सहारनपुर क्षेत्र से संदिग्धों का पीछा करते हुए बिहारीगढ़ पुलिस के साथ संदिग्धों को आशरोड़ी के जंगलों में घेरा*

*पुलिस पार्टी पर चेकिंग के दौरान बदमाशो द्वारा फायरिंग की गई*
*बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़*

*मुठभेड़ में एक एस.आई और एक बदमाश घायल*

*घायलों को तत्काल कॉर्नेशन हॉस्पिटल में लाया गया*

*वही पुलिस कांबिंग में दूसरा बदमाश हिरासत में लिया गया*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना स्थल वा कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर घायल उप निरीक्षक व घायल बदमाश के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों द्वारा जानकारी ली गई*

*मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम*
*फुरकान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उoप्रo।*

*हिरासत में लिए गए बदमाश का नाम*
*वसीम पुत्र इसराइल निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उप्र*

*दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार एक पिस्टल कंट्री मेड व एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ*

*दोनों बदमाश बसंत विहार में कल हुई लूट की घटना के मुख्य अभियुक्त हैं*
*मुठभेड़ में घायल बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली*

*घायल उपनिरीक्षक सुनील नेगी के जांघ में बदमाशों द्वारा फायर की गई गोली लगी*







#इंडियाक्राइम

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज एनएसयूआई उत्तराखंड परभारी सौरभ यादव एवं एनएसयूआई प्रभारी मान्या शर्मा  ने संविधान निर्माता,...
14/04/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज एनएसयूआई उत्तराखंड परभारी सौरभ यादव एवं एनएसयूआई प्रभारी मान्या शर्मा ने संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर घंटाघर स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके उपरान्त एनएसयूआई कार्यकर्त्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर समतामूलक समाज के परिचायक थे, उन्होंने संविधान निर्माण में प्रमुख भूमिका का निर्वहन करते हुए भारत निर्माण की मजबूत नींव रखी थी। बाबा साहब ने अपने जीवन पर्यन्त समाज के कमजोर एवं उपेक्षित वर्ग के जीवन स्तर को उठाने का सराहनीय कार्य किया। उन्होंने सदैव समाज में फैली कुरीतियों के विरूद्ध अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एवं संविधान सभा ने हमारे देश को एक ऐसा गणराज्य घोषित किया जहां देश के लोग सर्वोच्च शक्ति रखते हैं। संविधान की प्रस्तावना का ‘हम’ शब्द इंगित करता है कि इस देश के लोग सरकार को शक्ति देते हैं और यह अपना अधिकार लोगों की इच्छा से प्राप्त करता है। हमारा संविधान समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय की आकांक्षाओं को आवाज देता है। संविधान का उद्देश्य जाति, वर्ग, नस्ल, लिंग और धर्म के आधार पर भारत में मौजूद विशाल असमानताओं को दूर करना और सभी क्षेत्रों में सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करना था। बाबा साहब द्वारा बनाये गये संविधान में समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, जीवन का अधिकार, शोषण के खिलाफ अधिकार, धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार, सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार, संवैधानिक उपचार का अधिकार संविधान में प्रदत्त किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अपने अंतिम भाषण में चेतावनी दी थी कि यदि संविधान का अक्षरशः पालन नहीं किया गया तो भारत एकबार फिर से अपनी स्वतंत्रता खो देगा। उन्होंने कहा था कि संविधान स्वयं दस्तावेज पर नही बल्कि इसे क्रियान्वित करने वाले लोगो के प्रभाव पर निर्भर है। उन्होंने कहा था राजनीति में नायक-पूजा गिरावट और तानाशाही का एक गारंटीकृत मार्ग होगा और केवल राजनीतिक लोकतंत्र पर्याप्त नहीं होगा, हमें सामाजिक लोकतंत्र को प्राप्त करने की आकांक्षा भी रखनी होगी।
इस अवसर पर एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अजय रावत, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह तोमर, राहुल जग्गी, प्रकाश नेगी,मुकेश बसेरा, प्रांचल नोनी आदि मौजूद रहे।

#एनएसयूआई


14/04/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज बसंत विहार क्षेत्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*घटना में शामिल 01 को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कब्जे से घटना में लूटी गई साढे 03 लाख रू0 की धनराशि हुई बरामद*

*गिरफ्तार द्वारा घटना स्थल की रैकी कर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो को पहुंचाया था घटना स्थल तक*

*थाना बंसत विहार*
दिनांक 13/04/2024 को थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत पर्ल हाइट सोसाइटी में विकास त्यागी के फ्लैट में हुई लूट की घटना के सम्बंध में उनकी पत्नी शालू त्यागी द्वारा राजीव अग्रवाल व 03 अन्य अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्व दी गई तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार में राजीव अग्रवाल व अन्य का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम/पता गिरफ्तार*
*ओमवीर पुत्र राजपाल सिंह, निवासी सेवालाकला, पटेलनगर, देहरादून, मूल निवासी- ग्राम हसनपुर, मदनपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार, उम्र-34 वर्ष*

*बरामदगी*
1- घटना में लूटी गई धनराशी (03 लाख 50 हजार रू0)
2- मोटरसाइकिल संख्या-UK 07-FD 8867







*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज दिनांक 01.04.2024 को श्री झण्डा जी मेला 2024 नगर परिक्रमा का रुट रहेगा कुछ ऐसा*दरबार साहिब ...
31/03/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज दिनांक 01.04.2024 को श्री झण्डा जी मेला 2024 नगर परिक्रमा का रुट रहेगा कुछ ऐसा*

दरबार साहिब परिसर से प्रारम्भ होकर – सहारनपुर चौक –कांवली रोड़- SGRR बिंदाल तिलक रोड़- बिंदाल कट- घंटाघर- पल्टन बाजार – लक्खीबाग- सहारनपुर चौक- बॉम्बे बाग- समाधी स्थल - वापस सहारनपुर चौक – दरबार साहिब ।

*नगर परिक्रमा कार्यक्रम के दृष्टिगत डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगाः-*

1. नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुँचने पर कांवली रोड़ से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी यातायात नही आयेगा, बल्लीवाला से आने वाले यातायात को बल्लूपुर / जीएमएस रोड़ व लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले यातायात को पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा ।
2. सहारनपुर चौक से कोई भी ट्रैफिक कांवली रोड़ व झंडा साहिब की ओर नही भेजा जायेगा ।
3. नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा कांवली रोड़ से खुड़बुड़ा मौहल्ला प्रवेश करने पर यातायात सामान्य किया जायेगा ।
4. नगर परिक्रमा के दरबार साहिब से चलने पर व दर्शनी गेट पहुँचने से पूर्व गऊघाट पर स्थित कट को खोला जायेगा व रेलवे गेट से सहारनपुर रोड़ की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जायेगा ।
5. दर्शनी गेट पर अगला हिस्सा पहुँचने से पूर्व ही सारा ट्रैफिक सहारनपुर चौक से कांवली रोड की ओर जायेगा ।
6. नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा सहारनपुर चौक पार करने पर सहारनपुर चौक से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।





31/03/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज प्रेमी युवक निकला गुमशुदा युवती का हत्यारा*

*अवैध सम्बन्धों के शक के चलते की थी युवती की हत्या*

*युवती के शव को सूटकेस के अन्दर बन्द कर आशारोडी से आगे सुनसान जंगल में लगाया था ठिकाने।*

*अभियुक्त की निशानदेही पर सूटकेस के अन्दर से युवती का सडा-गला शव पुलिस ने किया बरामद।*

*मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा युवती की बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे*

*जिस पर थाना पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया*

*नाम पता अभियुक्त*
1- राशिद पुत्र मुर्सलीन निवासी बागोवाली थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष ।

*पुलिस टीम*
1- नि0 कमल कुमार लुन्ठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर
2- उ0नि0 मनमोहन सिह नेगी, व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर
3- उ0नि0 विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
4- महिला उ0नि0 सीमा ठाकुर
5- हेड कानि0 अनूप मिश्रा,
6- कानि0 सोनी कुमार,
7- कानि0 सूर्यप्रकाश,
8- कानि0 हितेश कुमार,
9- कानि0 पंकज मलासी,
10- कानि0 ललित कुमार,
11- कानि0 संजीव कुमार
12- हे0कां0 किरन कुमार, *(एसओजी देहरादून)*





29/03/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज श्री झण्डा जी के आरोहण तथा मेले हेतु की गई सुरक्षा व्यवस्थाओ का एसएसपी देहरादून ने लिया जायजा*

*मेला स्थल तथा श्रद्वालुओ के प्रवेश व निकासी वाले मार्गो का किया स्थलीय निरीक्षण, सुरक्षा के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*

श्री झण्डा जी के आरोहण में भारी संख्या में बाहरी प्रदेशो/जनपदो से श्रद्वालुओ के शामिल होने तथा उसके पश्चात शुरू होने वाले श्री झण्डा जी मेले मे भी काफी संख्या में स्थानीय/बाहरी श्रद्वालुओ के आने की सम्भावना के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिये आज दिनांक 29-03-2024 को एसएसपी देहरादून द्वारा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा मेले में श्रद्वालुओ की सुरक्षा हेतु की गई पुलिस व्यवस्थाओ के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नगर से जानकारी प्राप्त की गई, इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा मेला स्थल पर श्रद्वालुओ की भीड को नियंत्रित करने हेतु की गई व्यवस्थाओ तथा मेला स्थल तक श्रद्वालुओ के आने-जाने के लिये बनाये गये मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओ को दुरस्त रखने के निर्देश दिये गये, साथ ही भीड नियंत्रण तथा सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील डयूटी प्वांइटो पर नियुक्त पुलिस बल को सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।





*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज मेवात (नूहु) हरियाणा के अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश।**वाहन च...
27/03/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज मेवात (नूहु) हरियाणा के अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश।*

*वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को 12 घंटे के अन्दर दिल्ली हरियाणा बार्डर से किया गिरफ्तार।*

*कब्जे से लगभग 85 लाख रू0 कीमत का 16 टायरा डम्फर किया बरामद*

*पुलिस से बचने के लिये ट्रक की नंबर प्लेट पर पीला रंग कराकर पहचान छिपाने का किया गया था प्रयास।*

*घटना में शामिल गिरोह का सरगना अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से हुआ फरार, गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग टीमें गठित कर दी जा रही हैं दबिशें।*

*घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त शातिर किस्म के हैं अपराधी, अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तराखण्ड सहित विभिन्न प्रांतो में वाहन चोरी के कई अभियोग हैं पंजीकृत।*

*पूर्व में विकासनगर क्षेत्र में भी डम्फर चोरी की घटना को दिया था अंजाम*

*गिरफ़्तार*1- मुस्ताक पुत्र फज्जू उर्फ फजुरुद्दीन निवासी बडेड 145 मेवात कारी असलम के पीछे, थाना पुन्हाना, जिला नूहु, हरियाणा, उम्र - 25 वर्ष

*वांछित*
1- आरिफ पुत्र मौज खान निवासी बिसरु थाना पुन्हाना जिला नूहु मेवात हरियाणा

*बरामद*
1- एक डंपर 16 टायरा यू0के0-07-सीबी-9843
*अनुमानित कीमत ( 85 लाख रुपये )*

*पुलिस टीम*
1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी थाना सहसपुर
2-व0उ0नि0 भुवन चन्द पुजारी
3-उ0नि0 विवेक भण्डारी
4-उ0नि0 विनय मित्तल
5-हे0कानि0 जितेन्द्र
6-कांनि0 1747 मन्दीप गिरी

*एसओजी देहात*
1-उ0नि0 दर्शन काला
2-उ0नि0 आदित्य सैनी
3-हे0कानि0 विशाल
4-कानि0 जितेन्द्र ,
5-कानि0 नवीन कोहली
6- कानि0 मनोज
7- कानि0 विरेन्द्र गिरी





*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति से शराब तस्करो का दून पुलिस से पार पाना हुआ मुश्किल...
24/03/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति से शराब तस्करो का दून पुलिस से पार पाना हुआ मुश्किल*

*17 पेटी अवैध अग्रेंजी/देशी शराब के साथ 02 को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार को किया सीज*

*होली के पर्व के दौरान अवैध रूप से बेचने के लिये अभियुक्तों द्वारा की जा रही शराब की तस्करी*

*आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी/ अवैध धन की रोकथाम हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान*

कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा कमला पैलेस तिराहा से सेन्ट जूज चैक की ओर जीएमएस रोड पर चैैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तो को 576 पव्वे (12 पेटी) स्पेशल जाफरान देशी शराब मसालेदार, 144 पव्वे (3 पेटी) अग्रेजी शराब MCDOWELLS NO 1 व्हिस्की व 96 पव्वे (2 पेटी) अग्रेजी शराब 8 PM स्पेशल ग्रीन व्हिस्की व घटना मे प्रयुक्त वाहन (हुंडई I-10 UK07AA6365) के साथ गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता आरोपी*
1- पारस ठाकुर पुत्र दिनेश ठाकुर निवासी 20 ईदगाह प्रकाशनगर गोविन्दगढ, कैंट, देहरादून, उम्र-33 वर्ष
2- सागर नेगी पुत्र इन्दर सिंह नेगी निवासी भरवा काटल थाना चम्बा टिहरी गढवाल, हाल पता किमाड़ी थाना राजपुर, देहरादून उम्र-22 वर्ष

*पुलिस टीम*
(1) उ0नि0 प्रमोद शाह, चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर
(2) कानि0 कवि शर्मा
(3) कानि0 आशीष नैनवाल
(4) कानि0 मनोज तोमर
(5) कानि0 प्रवीण कुमार





*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में सुनार के साथ हुई लूट की घटना में शामिल दूसरा आरोपी भी आया दू...
24/03/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में सुनार के साथ हुई लूट की घटना में शामिल दूसरा आरोपी भी आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*दून पुलिस द्वारा गैर जनपद हरिद्वार से किया गिरफ्तार*

*पूर्व में घटना में शमिल एक अन्य अभियुक्त को मुठभेड के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार*

*अभियुक्त के कब्जे से घटना से संबंधित ज्वैलरी तथा कुछ ज्वैलरी को बेचकर उन पैसों से खरीदी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल हुई बरामद।*

*गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जिसके विरूद्ध गैर प्रान्त उ0प्र0 में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास सहित कई अन्य संगीन अपराधों के कई अभियोग हैं पंजीकृत।*

*पुलिस से बचने के लिये अभियुक्तों द्वारा लूट की घटना में चोरी की मोटर साइकिल का किया गया था इस्तेमाल, जिसे घटना से एक दिन पूर्व अभियुक्तो द्वारा ज्वालापुर हरिद्वार से किया गया था चोरी।*





*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज एसएसपी देहरादून अजय सिंह की रणनीति से शराब तस्करों के मंसूबे फिर हुए नाकाम**भारी मात्रा में...
23/03/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज एसएसपी देहरादून अजय सिंह की रणनीति से शराब तस्करों के मंसूबे फिर हुए नाकाम*

*भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कब्जे से कुल 25 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद, तस्करी में प्रयुक्त वाहन किया सीज*

*आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर संपूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान*

*कोतवाली ऋषिकेश*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में शराब तस्करी की संभावनाओं की दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है*

*ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही*

*नाम पता गिरफ्तार*
*अनिल यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी गली नंबर 20 शिवाजी नगर, ऋषिकेश, देहरादून
*सुनील चौहान पुत्र लखन चौहान निवासी उपरोक्त*





*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज एसएसपी देहरादून के सटीक रणनीति से चौतरफा घिरे अपराधी**नेहरू कलोनी पुलिस की तकार्यवाही तथा च...
23/03/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज एसएसपी देहरादून के सटीक रणनीति से चौतरफा घिरे अपराधी*

*नेहरू कलोनी पुलिस की तकार्यवाही तथा चौतरफा घेराबंदी से पार न पा पाये लुटेरे*

*पटेल नगर क्षेत्र में हुई चैन लूट की घटना का 4 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया अनावरण*

*घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त को घटना में लूटी गई चैन तथा घटना में प्रयुक्त वाहन अपाचे के साथ किया गिरफ्तार*

*घटना की सूचना पर तत्काल सभी थानों को अलर्ट करते हुए अभियुक्त की धरपकड़ हेतु सुनिश्चित की गई प्रभावी चेकिंग घेराबंदी*

*गिरफ्तार*
(1) मुकरम पुत्र इकराम ग्राम मेंहदी सराय थाना मण्डी जिला सहारनपुर उम्र- 30 वर्ष
(2). अनीस पुत्र अल्लारखा ग्राम सराय अहमद अली थाना मण्डी जिला सहारनपुर उम्र - 30 वर्ष

*पुलिस टीम*
(1) उ0नि0 सतबीर भंडारी चौकी प्रभारी जोगीवाला देहरादून
(2) कॉ0 विपिन सेमवाल
(3) का0 नरेन्द्र रावत





*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज 28 वर्षों से फरार चल रहा  10000/- ₹ का इनामी आया दून पुलिस की गिरफ्त में**ईनामी के विरुद्ध ...
23/03/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज 28 वर्षों से फरार चल रहा 10000/- ₹ का इनामी आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*ईनामी के विरुद्ध बलवा, सरकारी कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में वर्ष 1995 में दर्ज हुआ था अभियोग*

*न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद से अभियुक्त माननीय न्यायालय के समक्ष पेश ना होकर लगातार चल रहा था फरार*

*अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर ₹10000 के नाम किया गया था घोषित*

*दो इनामी साथियों को पूर्व में भी थाना डालनवाला द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है*

*नाम पता गिरफ्तार*
किशन सिंह चौहान पुत्र रमेश कुमार चौहान, उम्र-52 वर्ष, निवासी -ग्राम गोदड़ी, थाना-लमगांव, जनपद-टिहरी गढ़वाल





22/03/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत सवेंदनशील स्थानों पर दून पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत अर्धसैनिक बलों के साथ किया फ्लैग मार्च*

*मिश्रित आबादी/संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भीक व निष्पक्ष होकर मतदान करने की करी अपील*

*आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा लोक सभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। जिसके अनुपालन में सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनता मे कानून व्यवस्था के प्रति सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से अलग-अलग सवेंदनशील स्थानों पर दून पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया गया*

*थाना क्लेमनटाउन*
आज दिनांक 22 मार्च 24 को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा क्लेमनटाउन क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स एसएसबी जवानों के साथ थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्रांतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड, ओगलभट्टा, सुभाष नगर, टर्नर रोड, मोहब्बेवाला आदि क्षेत्र में सशस्त्र फ्लैग मार्च किया गया।





*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज आगामी होली के पर्व के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून ने की अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक**होलिका...
22/03/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज आगामी होली के पर्व के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून ने की अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक*

*होलिका दहन एंव होली के पर्व के दौरान शान्ति एंव सौहार्द बनाये रखने के लिये सभी थाना क्षेत्रों में शांति समितियों की बैठक आयोजित करने के दिये निर्देश।*

*होलिका दहन के दौरान पूर्व में हुए विवादो का सज्ञांन लेकर सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु किया गया निर्देशित*

*आगामी होलिका दहन तथा होली के पर्व के दृष्टिगत आज दिनांक 22-03-2024 को एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियो एंव थाना प्रभारियो के साथ बैठक आयोजित की गई*

*दिनांक 24-03-2024 को होलिका दहन तथा 25-03-2024 को होली के पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु किये गये पुलिस प्रबंधो की समीक्षा की गई*

*एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को होली के पर्व के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समितियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गये*





22/03/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज राजपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।*

*घटना को अजांम देने वाले 01 शातिर को किया गिरफ्तार*

*कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रू0 अनुमानित कीमत की ज्वैलरी तथा नगदी बरामद ।*

*गिरफ्तार शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर चोरी/लूट/डकैती के डेढ दर्जन अभियोग है पंजीकृत।*

*अभियुक्त द्वारा बेहद शातिराना अंदाज में दिया जाता था घटनाओं को अंजाम, सीसीटीवी से बचने के लिये जंगलों/नदी-नालों के रास्ते होते हुए घटनास्थल तक जाता था अभियुक्त ।*

*राजपुर क्षेत्र में घटना को अंजाम देने से पूर्व भी अभियुक्त द्वारा घटनास्थल के पास स्थित एक नाले में 05 घंटे तक छिपकर किया था इंतेजार।*

*पुलिस टीम*
(1)- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
(2)- उ0नि0 विकेंद्र चौधरी, चौकी प्रभारी जाखन
(3)- हे0कां0 संतोष
(4)- कां0 विकास





21/03/2024

*INDIA CRIME HEADLINES ब्रेकिंग देहरादून पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली*

*बदमाश दो दिन पहले ऋषिकेश में सुनार से हुई लूट की घटना में था शामिल*

*घटना करने की फिराक में मेरठ से आ रहा था देहरादून की तरफ*

*मेरठ का रहने वाला है शातिर बदमाश*

*बदमाश मनोज सिरोही पुत्र बलजोत सिरोही निवासी पथोली सरधना मेरठ उत्तर प्रदेश का है निवासी*

*बदमाश के विरुद्ध पंजीकृत है कई संगीन अभियोग*

*बदमाश से ज्वालापुर से चोरी की गई डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद*

*मौके से बदमाश के कब्जे से देसी तमंचा व कारतूस बरामद*

*बदमाश को तत्काल उपचार हेतु लाया गया इंद्रेश हॉस्पिटल*






07/02/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज दून पुलिस पकड़े गए नशा तस्कर से 68 ग्राम स्मैक बरामद*

फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम द्वारा थाना पटेलनगर जनपद देहरादून स्थित स्मार्ट एनक्लेव से अभियुक्त तौफिक को स्कूटी से 68 ग्राम स्मैक परिवहन करने के कारण गिरफ़्तार किया गया, जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बिहारीगढ़ से लेकर आया था जिसको वह पटेल नगर क्षेत्र में आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाता है । अभियुक्त के कब्जे से अवैध तस्करी से कमाए 9600 रूपये भी बरामद किए गए।............................
देहरादून
*अवैध चाकू के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाकर उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है.. इसी के तहत ऋषिकेश पुलिस द्वारा रात्रि को संदिग्ध घूमते हुए 02 अभियुक्तो को आईएसबीटी ऋषिकेश के पास से एक-एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। .....................
देहरादून
*अपराधियों पर दून पुलिस का शिकंजा*
बंद घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्तो को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है.अभियुक्तो के कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद किया गया.. बता दें कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो दिन के उजाले में बंद घरों की रैकी कर रात्रि मे चोरी की घटना को अंजाम देते है.. ...................
देहरादून
*हैडर- चोरी की घटना का एक घंटे के भीतर किया खुलासा*
अपराधियों पर एसएसपी देहरादून की अचूक रणनीति फिर कारगर साबित हुई है. नेहरू कॉलोनी तथा डालनवाला क्षेत्र में लूट की चार अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने 01 घंटे में अनावरण किया. घटनाओ को अंजाम देने वाले अभियुक्त को घटनाओ में लूटे गए माल तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया....................
*भराड़ीसैंण क्षेत्र में मूलभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण*
विधानसभा भराडीसैण में सम्भावित विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण भराड़ीसैंण क्षेत्र पुलिस लाइन भराड़ीसैंण, हेलीपैड, विधानसभा भवन का भ्रमण कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं मूलभूत आवश्यकताओं, पुलिस कर्मियों के लिए भोजनालय, आवासीय बैरिक, बिजली, पानी, शौचालयों आदि का निरीक्षण कर तैयारियों को पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए........................
*वार्षिक निरीक्षण करने एसपी देहात स्वप्न किशोर थाना पथरी पहुंचे*
थाना पथरी
वार्षिक निरीक्षण करने एसपी देहात स्वप्न किशोर थाना पथरी पहुंचे .. सेरीमोनियल गार्द की शानदार सलामी के पश्चात निरीक्षण शुरु हुआ..इस दौरान तमाम ऑफिसर्स मौजूद रहे. अस्लाह की नियमित सफाई एवं माल निस्तारण के लिए थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए.कार्यालय रजिस्टरों की पड़ताल, माल मुकदमाती के हालात भी परखे गए साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही की भी की पड़ताल की गई.............................
कोतवाली मंगलौर
*चुनाव की दृष्टिगत तुरंत सूचना पुलिस को देने कोकेन दिए गए निर्देश*

आगामी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत, तथा अपराध नियंत्रण में चौकीदारों का सहयोग लेने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा चौकीदारों की गोष्टी लिए जाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश का अनुपालन में आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों की गोष्टी लेकर उन्हे दिशा निर्देश दिए गए- ........................
*वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा किया
देहरादून*
वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा किया है.घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया..अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की गई स्कूटी, से हटाई गयी नंबर प्लेट व स्कूटी कि चाबी बरामद की गई. बता दें कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध लूट तथा चोरी के कई अभियोग पंजीकृत है,
#इंडियाक्राइमन्यूज





#देहरदुनपुलिस

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के घर सर्च ऑपरेशन*
07/02/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के घर सर्च ऑपरेशन*

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर प्रवर्तन नि

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज राज्य में नवोदय विद्यालय सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप*
07/02/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज राज्य में नवोदय विद्यालय सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप*

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को विधानसभा भवन में उत्तरकाशी के दिवारीखोल तथा रूद्रप्रयाग के तिलवाड़

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज पहली लूट की वारदात में पर्याप्त पैसे ना मिलने पर देता चला गया अन्य घटनाओं को अंजाम*
07/02/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज पहली लूट की वारदात में पर्याप्त पैसे ना मिलने पर देता चला गया अन्य घटनाओं को अंजाम*

थाना नेहरू कॉलोनी में वादिनी श्रीमती आरती शर्मा निवासी एच0-6 फ्रेंड्स एनक्लेव डिफेंस कॉलोनी देहरादून

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश वोटर जागरूकता कार्यक्रम पर दिया जाए विशेष ध्यान*
07/02/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश वोटर जागरूकता कार्यक्रम पर दिया जाए विशेष ध्यान*

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाने के

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कैंसर में जागरूकता का आयोजन*
07/02/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कैंसर में जागरूकता का आयोजन*

विश्व कैंसर दिवस को कैंसर जैसी बीमारियों से बचने और जागरूक करने के उद्देश्य से कनिष्क सर्जिकल एंड सु

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज दुग्ध क्रांति के लिए संचालित योजनाओं के परिणाम है दुग्ध संघ मे भाजपा की जीतः चैहान*
07/02/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज दुग्ध क्रांति के लिए संचालित योजनाओं के परिणाम है दुग्ध संघ मे भाजपा की जीतः चैहान*

देहरादून। प्रदेश ने सभी दुग्ध संघ चुनावों में भाजपा के निर्विरोध जीत के परचम लहराया है। प्रदेश मीडिय

07/02/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज कांग्रेस विधायक पहुंचे हरक सिंह रावत की आवास पर*

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है आपको बता दे की ED की टीम दिल्ली उत्तराखंड चंडीगढ़ में हरक सिंह रावत के ठिकाने पर सुबह से छापेमारी कर रही है वही देहरादून में डिफेंस कॉलोनी स्थित हरक सिंह रावत के आवास पर सुबह से ही ED की टीम छापेमारी कर रही है आपको बता दे कि उत्तराखंड में विधानसभा सत्र भी आहूत किया गया है वही जब कांग्रेस के विधायकों को हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की जानकारी मिली तो विधायकों का हरक सिंह रावत आपकी आवाज पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया वही विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार ED का दुरुपयोग कर रही है। केंद्र सरकार अपने सत्ता के मद में इतनी मदमस्त हो गई है कि अब वह तानाशाह का रूप ले चुकी है जो भी नेता भाजपा में शामिल होता है या भाजपा में है उसके ऊपर भाजपा शिकंजा नहीं कसती है शायद लगता है कि भाजपा के पास काला चिट्ठा धोने का वाशिंग मशीन है

#यशपालआर्यनेताप्रतिपक्षकांग्रेस
#भुवनकापड़ीउपनेताप्रतिपक्षकांग्रेस
#सुमितहृदेश विधायक कांग्रेस
#हरीशधामी विधायक कांग्रेस
#उमेशकुमार विधायक खानपुर
#इंडियाक्राइमन्यूज

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज जेसीबी और स्नो कटर मशीन से हटायी जा रही बर्फ*
06/02/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज जेसीबी और स्नो कटर मशीन से हटायी जा रही बर्फ*

चकराता। बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद होटल व्यवसायियों और किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। सैलानी भी

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज परोपकार एवं स्वास्थ्यसेवा के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम, डॉ. सीताराम जिंदल, को प्रतिष्ठित...
06/02/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज परोपकार एवं स्वास्थ्यसेवा के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम, डॉ. सीताराम जिंदल, को प्रतिष्ठित पद्म भूषण*

देहरादून। परोपकार एवं स्वास्थ्यसेवा के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम, डॉ. सीताराम जिंदल, को प्रतिष्ठि

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज संगठित अपराधों की श्रेणी में आने से अपराधियों की बढ़ेगी मुश्किलें*
06/02/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज संगठित अपराधों की श्रेणी में आने से अपराधियों की बढ़ेगी मुश्किलें*

देहरादून। उत्तराखंड में अवैध शराब और गौवंश तस्करों के खिलाफ सख्त कानून लाने की तैयारी हो रही है। दरअ

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज रुद्रप्रयाग में बिजली कटौती से जनता परेशान*
06/02/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज रुद्रप्रयाग में बिजली कटौती से जनता परेशान*

रुद्रप्रयाग। जिले में बिजली की घंटों कटौती से सभी लोग परेशान हैं। जहां बिजली व्यवयाय से जुड़े लोग बिज

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज सीएम पुष्कर सिंह धामी का अनोखा अंदाज दिखाई दिया*
06/02/2024

*INDIA CRIME HEADLINES न्यूज सीएम पुष्कर सिंह धामी का अनोखा अंदाज दिखाई दिया*

देहरादून। उत्तराखंड असेंबली में यूसीसी बिल मंगलवार को पेश हो गया है। इससे पहले उत्तराखंड के सीएम पुष

Address

Vijay Park
Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India Crime posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India Crime:

Videos

Share

Category


Other TV Networks in Dehra Dun

Show All