Uttarakhand Reels

Uttarakhand Reels This page Is Being Designed To Broadcast Cultural, Political, Religious, Economical, Faith And Other Imp News Updates Of Uttarakhand.

We Request You All To Please Follow, Like Share And Comment. Stay Tune For Latest News Updates Of Uttarakhand. This facebook Page is being designed to broadcast cultural, political, religious, economical, faith and other important news updates of Uttarakhand. We request you all to Please Like, Share & Follow and stay tune for latest news updates of Uttarakhand, and keep supporting us. Jai Uttarakhand Jai Bharat.

जगतपालक भगवान बद्रीविशाल जी के धाम से इस वर्ष के अंतिम संध्याकाल दर्शन जय बदरीविशाल                             🚩🙏
18/11/2023

जगतपालक भगवान बद्रीविशाल जी के धाम से इस वर्ष के अंतिम संध्याकाल दर्शन
जय बदरीविशाल
🚩🙏

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री    के लिए एक ख़बर है। राज्य के 30 मदरसों में 749 हिंदू बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है, कुल छात्...
05/11/2023

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री के लिए एक ख़बर है। राज्य के 30 मदरसों में 749 हिंदू बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है, कुल छात्रों की संख्या 7399 है। यानि दस प्रतिशत छात्र ग़ैर मुस्लिम है।
ये बच्चे ग़रीब परिवारों से है और सबसे ज़्यादा हरिद्वार में है।
सवाल ये है कि क्या उत्तराखंड में शिक्षा के अधिकार क़ानून का पालन ठीक से नहीं हो रहा है ? यदि होता तो इन बच्चों को दाख़िला मिला होता।
इसीलिए उत्तराखंड के प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एल फेनई को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने 9 नवंबर को शाम 4 बजे तलब किया है।
दावे और ज़मीनी हक़ीक़त में बड़ा फ़ासला है। जिस राज्य में 2017 से भाजपा का शासन है, वहाँ ऐसी खबरें अजीबोग़रीब लगती है।

04/11/2023

कांग्रेस नेता कल में।
एक बजे पहुँचेंगे, बाबा केदार के दर्शन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, दौरा निहायत व्यक्तिगत, इससे पहले
वर्ष 2015 में केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे थे राहुल गांधी
पाँच राज्यों के चुनाव से पहले राहुल की केदारनाथ यात्रा पर सबकी नजर।

बाबा केदारनाथ के नंदीश्वर महाराजजय श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग🪔🛕              #श्रीकेदारनाथ            🕉🙏🚩
03/11/2023

बाबा केदारनाथ के नंदीश्वर महाराज
जय श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग
🪔🛕



#श्रीकेदारनाथ 🕉🙏🚩

Chelpark inkकिस किस को याद है ? किस किस ने इस इंक से पढ़ाई लिखाई की है ?
02/11/2023

Chelpark ink
किस किस को याद है ? किस किस ने इस इंक से पढ़ाई लिखाई की है ?

01/11/2023

उत्तराखंड के दो दर्जन से ज्यादा आईएएस आईपीएस पीसीएस ने जिस रेजिडेंसीयल प्रोजेक्ट पर भूखंड खरीदे थे उसकी जमीन अचानक विवादित हो गई!! सैकड़ों बीघा जमीन के इस प्रोजेक्ट को लेकर एडवोकेट विकेश नेगी ने दावा है कि यह जमीन दलित की है और गोल्डन फॉरेस्ट की है, यह जानकारी उन्हें RTI के तहत मिली है।
उधर, डेवलपर्स के एडवोकेट अमित का कहना है कि जमीन पूरी तरह से साफ सुथरी है, कोई गड़बड़ी।नहीं है और पेड़ काटने की परमिशन ली गई।
सब कुछ न कुछ बोल रहे है, जिसे गलत-सही बताना है, वो डीएम देहरादून खामोश है।
सवाल यह भी है कि आखिर कमिश्नर गढ़वाल का वो पत्र जिसमें इस प्रकरण की जांच को कहा गया, उसका क्या हुआ ?
डीएम सोनिका कहती है कि रिपोर्ट कमिश्नर को भेज दी, कमिश्नर ऑफिस कहता है कि कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
आखिर जिला प्रशासन देहरादून को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

आपका हैरान होना लाज़िमी है, ख़बर ही कुछ ऐसी है, दो तीन दिन पहले रामनगर फॉरेस्ट डिविजन के रामनगर रेंज कार्यालय में चोर आय...
01/11/2023

आपका हैरान होना लाज़िमी है, ख़बर ही कुछ ऐसी है, दो तीन दिन पहले
रामनगर फॉरेस्ट डिविजन के रामनगर रेंज कार्यालय में चोर आये और चंदन का पेड़ काट ले गये, चौकीदार सोते रहे, अब जाँच की बात हो रही है।

30/10/2023

देहरादून सचिवालय में आज सतर्कता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में अजीबोगरीब बात हुई। तय रूपरेखा के मुताबिक कार्यक्रम को निदेशक विजिलेंस फिर मुख्य सचिव और अंत में CM ji ने संबोधित किया। जब सीएम बोल चुके तो डीजीपी ने माइक संभालते हुए कहा कि मुझे भी बोलना है। और फिर धड़ल्ले से विजिलेंस में अपने दो साल के कार्यकाल की गाथा परोस दी।
परंपरा है कि किसी कार्यक्रम में सीएम के बाद कोई नहीं बोलता, यदि यह घटना यूपी के CM के कार्यक्रम में हुई होती तो सुपारकॉप को भुगतना पड़ता। ये प्रोटोकॉल के उल्लंघन का भी मामला है। यहां तो “साहब” ने सीएम की उदारता का फायदा उठाते हूए एक नई शुरुआत कर दी। यह भी पहली बार हुआ।

मुझे देवभूमि उत्तराखंड के लोगों को यह बताते हुए बहुत ही हर्ष की अनुभूति हो रही है कि लंबे समय से प्रतीक्षित कोटद्वार से ...
29/10/2023

मुझे देवभूमि उत्तराखंड के लोगों को यह बताते हुए बहुत ही हर्ष की अनुभूति हो रही है कि लंबे समय से प्रतीक्षित कोटद्वार से दिल्ली के मध्य कोटद्वार – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (14090/89) रेल सेवा आज से शुरू हो गयी है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री और केंद्रीय रेल मंत्री श्री जी का हृदय से साधुवाद।

राणा जी ने लाख कोशिश की कि रिटायरमेंट के बाद भी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के पद पर कब्जा बना रहे, लेकिन राजभवन ने आज वरिष...
29/10/2023

राणा जी ने लाख कोशिश की कि रिटायरमेंट के बाद भी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के पद पर कब्जा बना रहे, लेकिन राजभवन ने आज वरिष्ठ मेंबर डॉ रवि दत्त गोदियाल को चार्ज दे दिया। अब कार्मिक विभाग पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने की तैयारी में है। राणा जी पूरी ताकत के साथ आवेदन करेंगे, और नवंबर में रिटायर हो सुपरकॉप भी बड़े दावेदार के रूप में मैदान में होंगे, मुकाबला दिलचस्प होगा। कई और भी आयेंगे, देखते है कौन बाजी मारता है।

27/10/2023

ऐसी घटना पहले नहीं देखी होगी, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष पद से 26 अक्टूबर को रिटायर हुए जगमोहन राणा ने आज भी हरिद्वार ऑफिस पहुँचकर कामकाज किया।संवैधानिक संस्था को मज़ाक़ बना दिया। एक रिटायर व्यक्ति कैसे आयोग के ऑफिस में अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ सकता है ? आपराधिक मुक़दमा बनता है।
कार्मिक विभाग का कहना है कि संविधान में आयोग में एक्सटेंशन की व्यवस्था का नियम नहीं है, कार्यवाहक अध्यक्ष के लिए फाइल राजभवन गई है
,,और जब पत्रकारों ने पूछा तो एक आयोग के अध्यक्ष रह चुके राणा का जवाब सुनिए, आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं की उम्र क्यों निकल रही है ? भर्ती समय से क्यों नहीं हो रही है ?

पूर्व CM   को   के नोटिस की हवा ने उत्तराखंड की सियासी किताब के सबसे विवादित पन्ने को फिर खोल दिया है। 2016 में सरकार गि...
27/10/2023

पूर्व CM को के नोटिस की हवा ने उत्तराखंड की सियासी किताब के सबसे विवादित पन्ने को फिर खोल दिया है। 2016 में सरकार गिराने-बचाने की जंग के दौरान आए बातचीत के स्टिंग की जाँच CBI कर रही है, 07 साल बाद अब सभी पक्षकारों को वॉइस सैंपल के लिए 07 नवंबर को बुलाया है। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट भी बुलाए गए है।
लेकिन ये जाँच पूरी क्यों नहीं होती, और हर चुनाव से पहले ही इसमें हलचल क्यों मचती है ?

13/10/2023

पिथौरागढ़ पहुँचे प्रधानमंत्री
मंच पर पहुँचने पर मुख्यमंत्री dhami ने किया अभिनंदन।

https://youtu.be/sfiXJJP6N1I?si=ZrhMxIanp6EcxN1d
12/10/2023

https://youtu.be/sfiXJJP6N1I?si=ZrhMxIanp6EcxN1d

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पार्वती कुंड और जा...

Like kare share kare aur comment kare
27/09/2023

Like kare share kare aur comment kare

स्क्रब टाइफस ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी बैक्टीरिया कीस वजह से होताहै। यह एक संक्रामक रोग है। यह इन्फ.....

LIKE, SHARE AND COMMENT
25/09/2023

LIKE, SHARE AND COMMENT

https://youtu.be/ZgpSSdZHP4Q?si=DQwADQX-oNq5dQ4O
17/09/2023

https://youtu.be/ZgpSSdZHP4Q?si=DQwADQX-oNq5dQ4O

देश में निपाह वायरस धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहा है। केरल में एक और निपाह पॉजिटिव मामला सामने आया है। ज....

Like share comment and subscribe
15/09/2023

Like share comment and subscribe

📱 Andr...

Address

UTTARAKHAND REELS
Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Reels posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttarakhand Reels:

Videos

Share