Devbhoomi Live Tv

Devbhoomi Live Tv A web media platform for latest updates of uttarakhand

03/11/2022

Basketball match live from hills | Hindi Commentary

28/10/2022

भक्तामर पाठ 48 मण्डलों पर | दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सन्मति जयपुर

07/10/2022

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने तीन दिवसीय दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया और पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा दौरे को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा की पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और वह लगातार हिमाचल आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे पिछले 8 वर्षों में हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात हो, चाहे एम्स, पीजीआई आईआईएम, मेडिकल कॉलेज, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी बड़ी देन की बात हो। उन्होंने कहा कि मंडी और बिलासपुर में जुटी रिकॉर्ड भीड़ ने यह बता दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हिमाचल के लोगों का अपार स्नेह है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के एम्स को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सोच करार दिए जाने पर दिए बयान को लेकर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी लिस्ट जारी कर दे, जो उनकी सोच विचार में आज भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सोचते बहुत है, परंतु करते कभी भी नहीं है ।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार बनने पर पहले बजट में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईएम और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान हिमाचल को दिए थे। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार ने 3 साल बाद आंदोलन जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करवाई थी । अनुराग ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखकर आईजीएमसी शिमला या फिर टांडा मेडिकल कॉलेज को एम्स बनाने के लिए लिखा था, लेकिन तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए नई जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कहा था, क्योंकि एम्स एक्ट के तहत किसी पुराने स्वास्थ्य संस्थान को एम्स नहीं बनाया जा सकता था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग पढ़ने लिखने में कम विश्वास रखते हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह तत्कालीन प्रदेश सरकार से एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की लड़ाई लड़ते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा ही है कि कांग्रेस के लोग इस बात को याद करवा रहे हैं नहीं तो 2019 में ही एम्स बनकर तैयार हो जाता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की लेटलतीफी के चलते ही एम्स के निर्माण में 3 साल का विलंब हुआ है ।
रिपोर्ट नृपजीत निप्पी धर्मशाला

07/10/2022

25 हज़ार के इनामी यूटूबर बॉबी कटारिया ने देहरादून की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दरअसल, कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के लंबे समय बाद आज बॉबी कटारिया अपने वकील के साथ देहरादून स्तिथ एसीजीएम परिसर में पहुंचा। हालाकि, देहरादून के एसीजेएम संजय सिंह की कोर्ट ने बॉबी कटारिया को बड़ी राहत दी है। आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर यूटूबर बॉबी कटारिया का वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद कैंट कोतवाली में बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद बॉबी कटरिया की अरेस्टिंग के लिए दून पुलिस ने तमाम प्रयास किए थे। लेकिन देहरादून पुलिस बॉबी कटारिया को गिरफ्तार नही कर पाई। तो वही, आज बॉबी कटारिया देहरादून के कोर्ट पहुंचकर जमानत भी ले ली है।
वही यू ट्यूबर बॉबी कटारिया ने कोर्ट में पेश होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वीडियो में उनके द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक पीया जा रहा था जबकि इसे गलत तरीके से प्रसारित किया गया है, मुझे कोर्ट और अपने वकीलों पर पूर्ण विश्वास है...
रिपोर्ट मोनू राजपूत देहरादून

07/10/2022

25 हज़ार के इनामी यूटूबर बॉबी कटारिया को मिली जमानत

07/10/2022

रामनगर पिछली 22 अगस्त को झारखंड प्रदेश से कुछ पर्यटको का एक दल राम नगर भ्रमण पर आया था तथा यह लोग ग्राम क्यारी के एक रिसोर्ट में रुके हुए थे बताया जाता है कि इसी दिन एक पर्यटक यहां से लापता हो गया था जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
लापता हुए इस पर्यटक का कंकाल अब कोतवाली पुलिस ने वन कर्मियों की सूचना पर क्यारी क्षेत्र के जंगल से बरामद किया है। मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हेमन्त चन्दवानी पुत्र मनोहर लाल नि0 244 हिदाकीमोर थाना रामगडा जयपुर राजस्थान की तहरीर के आधार पर सुनील टोप्पो पुत्र स्व0 अन्प्रेस टोप्पो निवासी ग्राम ललका टोली थाना पाकर डांड जिला सिमडेणा झारखण्ड उम्र 38 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज हुई थी । कल दि0 06.10.22 को गोविन्द गोस्वामी वन बीट आरक्षी क्यारी द्वारा सूचना दी कि क्यारी में जंगल में एक व्यक्ति का कंकाल पड़ा हुआ है । सूचना पर थाने से पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। घटनास्थल से चेकदार कमीज व हल्के हरे रंग की पेन्ट पड़ी है, उक्त कमीज तथा पेन्ट व पेन्ट की जेब से 250 रुपये गली व फटी अवस्था मे तथा एक मोबाइल फोन एमआई कम्पनी का बरामद हुआ है । जो प्रथम दृष्टया गुमशुदा सुनील टोप्पो का होना प्रतीत हो रहा है। उक्त सम्बन्ध में मृतक के परिजनो को सूचित किया गया है । बरामदा कंकाल का पंचायतनामा एंव पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
रिपोर्ट चद्रंसैन कशयप रामनगर

07/10/2022

रामनगर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ लोगों ने काटा जमकर हंगामा

07/10/2022

रामनगर में अंग्रेजी शराब भट्टी में लगी भीषण आग

07/10/2022

मसूरी होमस्टे एसोसिएशन ने मसूरी एसडीएम को होमस्टे योजना को लेकर दिये कई सुझाव

JAI HO!Chitai golu devta temple, uttarakhand.
07/10/2022

JAI HO!
Chitai golu devta temple, uttarakhand.

Yamuna maa ka Sheetkalin Mandir , Kharalisain, Uttarkashi district, Uttarakhand 🙏
07/10/2022

Yamuna maa ka Sheetkalin Mandir , Kharalisain, Uttarkashi district, Uttarakhand 🙏

06/10/2022

कल्याण मंदिर स्त्रोत अनुष्ठान 44 मण्डलों पर श्रावक-श्राविकाओं द्वारा जयपुर में पहली बार

Jai Baba Bagnath
06/10/2022

Jai Baba Bagnath

05/10/2022

वन्यप्राणी सप्ताह के चौथे दिन हाथी दिवस मनाया गया

05/10/2022

पौड़ी गढ़वाल बस हादसा
अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार 25 लोगों की मृत्यु इस दुर्घटना में हुई है। 20 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया है, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

05/10/2022

पौड़ी गढ़वाल बस हादसा
अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों में लगभग 500 मीटर गहरी खाई में उतरकर SDRF, Fire और स्थानीय पुलिस टीमों द्वारा युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

DevprayagUttrakhand
05/10/2022

Devprayag
Uttrakhand

अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
05/10/2022

अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

04/10/2022

अंकिता भंडारी का मामला अभी थमा भी नहीं था की उत्तराखंड का एक और मामला सामने आया

द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन होने के कारण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM), उत्तरकाशी के 29 प्रशिक्षार्थियों...
04/10/2022

द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन होने के कारण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM), उत्तरकाशी के 29 प्रशिक्षार्थियों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर प्रशिक्षार्थियों को सकुशल रेस्क्यू के लिए SDRF टीम हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर चुकी है। रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के अनुरोध पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी खोज और बचाव कार्य में तैनात हैं। संभवतः 8 प्रशिक्षु सुरक्षित हैं। प्रशिक्षुओं के रेस्क्यू का कार्य प्रगति पर है।

उत्तराखंड के माननीय पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) जी ने आज मसूरी स्थित, हेरिटेज भवन जॉर्ज एवरेस्ट हाउ...
04/10/2022

उत्तराखंड के माननीय पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) जी ने आज मसूरी स्थित, हेरिटेज भवन जॉर्ज एवरेस्ट हाउस से 'हिमालय दर्शन' हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया। इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
Pushkar Singh Dhami Uttarakhand DIPR

04/10/2022

अब मिशन वासलय में अनाथ बच्चों को मिलेंगे चार हजार प्रतिमाह | कोविड में माता-पिता खोने पर 10 लाख की एफडी, 20 हजार स्कॉलरशिप

जय धारी देवी मां 🙏
04/10/2022

जय धारी देवी मां 🙏

Jai Ho! Badrinath Dham 📸Sujit Dutta SD
04/10/2022

Jai Ho!
Badrinath Dham
📸Sujit Dutta SD

03/10/2022

मसूरी में बडा हादसा टला, एक बस अनियंत्रित होकर पहाड से टकराई, स्कूटी और स्कूल वैन क्षतिग्रस्त
रिपोर्ट: सुनील सोनकर @ Masuri
मसूरी में देर शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड पर एक हरिद्वार की बस अनियंत्रित होकर पहाड से ठकरा गई जिसकी चपेट में एक स्कूटी और स्कूल वैन को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी और स्कूल वैन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि स्कूटी और स्कूल वैन में कोई मौजूद नहीं था नही थ्तो बडा हादसा हो जाता। बस की टक्कर से एकाएक बस स्टैंड पर हड़कंप मच गया सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे यातायात बाधित हो गया।घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त स्कूटी और स्कूल बैन को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू किया गया।
मसूरी पुलिस ने बताया कि देर शाम को एक प्राइवेट बस सवारियां लेकर देहरादून जा रही थी कि अचानक मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड पर बस के ब्रेक फेल हो गए जिससे बस चालक द्वारा बस को सडक किनारे पहाड पर टक्कर मार दी इसकी चपेट में एक स्कूटी और एक स्कूल वैन आ गई। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं चालक को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए कोतवाली ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
प्रत्यकदर्षी राहुल और अमित ने बताया कि वह बस स्टैंड पर अपनी स्कूटी को सड़क किनारे खडा कर सडक किनारे खडे हुए थे कि अचानक एक बहुत तेज गति में आई और उनकी स्कूटी को टक्कर मारती हुई बगल में खड़ी स्कूल वैन को टक्कर मारते हुए पहाड से ठक्करा गई। उन्होंने बताया कि टक्कर लगते समय ना तो स्कूटी और ना ही स्कूल में कोई व्यक्ति मौजूद था नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता।उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि चालक द्वारा नशा किया गया है इस वजह से पूरी घटना हुई है। उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि बस चालक द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर बस का चलाते है जिसकी चपेट में आने से बाल-बाल लोग बच जाते हैं उन्होंने परिवहन विभाग से आग्रह किया है कि बस चालक को नियम के तहत बस संचालन करने की हिदायत दी जाए ।

03/10/2022

उत्तराखंड फार्मासिस्ट कर्मचारि अपनी एक सूत्री मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। आंदोलनरत कर्मचारी आज अस्पतालों में काला फीता बांधकर काम कर रहे हैं। आज से आठ तारीख तक अपने मांगों को लेकर कर्मचारी काला फीता बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सुधा कुकरेती ने कहा हैं कि फार्मासिस्टों के पदों की कमी से अस्पताल झूझ रहे हैं जिसमें काम प्रभावित हो रहा हैं ऐसे में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन पदों को बढ़ाए जाने को लेकर आंदोलनरत हैं।
Report: Monu Rajpoot

03/10/2022

अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले की एसआईटी जांच कर रही है वही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुर्गेशन का कहना है कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य सौरभ भास्कर और अंकित से क्रास सवाल पूछे गए हैं और तकरीबन 400 सवाल आरोपियों से पूछे गए हैं। हत्याकांड के वैज्ञानिक साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है गेस्ट की सूची के आधार पर उनसे भी पूछताछ की जा रही है। रिजॉर्ट्स में होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। उनका कहना है कि एसआईटी 3 से 4 सप्ताह में जांच को पूरी कर सकती है अब तक कोर्ट में 4 गवाहों के बयान भी दर्ज कराए जा चुके हैं।

03/10/2022

मसूरी में नवरात्रि में मां सुरकंडा मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़
रिपोर्ट: सुनील सोनकर @ Masuri
मसूरी के पास टिहरी जनपद में जौनपुर प्रखंड के सुरकुट पर्वत पर प्रसिद्ध सिद्ध पीइ मां सुरकंडा का मंदिर स्थित है। यह माना जाता है कि यहां आने वाले किसी भी भक्त को देवी मां निराश नहीं करती। नवरात्र को लेकर मां सुरकंडा में भक्तों का तांता लगा हुआ है कई भक्त पैदल पहुंचकर मां के मंदिर के दर्शन के लिये आ रहे है तो कई ट्रॉली से मंदिर पहुंचकर मां सुरकंडा के दर्शन कर रहे है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार सुरकंडा देवी की कहानी उस समय की है जब राजा दक्ष ने एक महान यज्ञ का आयोजन किया, जिसमे उन्होंने सभी देवताओं, देवताओं और ऋषियों को आमंत्रित किया, लेकिन जानबूझकर अपने दामाद शिव को अपमानित करने के लिए उनको आमंत्रित नही किया। अपने पिता के फैसले से आहत होकर, सती ने अपने पिता से मिलने का फैसला किया और उन्हें आमंत्रित न करने का कारण पूछा। लेकिन उसके विपरीत दक्ष ने शिव का अपमान किया। अपने पति के खिलाफ कुछ भी सहन करने में असमर्थ, देवी सती खुद यज्ञ की आग में कूद गयी और अपने प्राण दे दिए। जब शिव जी को अपनी पत्नी के निधन की सूचना दी, तो वह क्रोधित हो गए और उन्होंने वीरभद्र को पैदा किया। वीरभद्र ने दक्ष के महल में कहर ढाया और उनकी हत्या कर दी।इस बीच अपनी प्रिय आत्मा की मृत्यु का शोक मनाते हुए, शिव ने सती के शरीर को कोमलता से पकड़ लिया और विनाश (तांडव) का नृत्य शुरू कर दिया। ब्रह्मांड को बचाने और शिव की पवित्रता को वापस लाने के लिए, भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र का उपयोग करके सती के निर्जीव शरीर को 51 टुकड़ों में काट दिया। जिससे माता सती का सर इस स्थान पर गिरा था इसीलिए इस मंदिर सुरकंडा देवी के नाम से जाना जाता है।इन सभी बातों का उल्लेख केदारखंड और स्कंद पुराण में मिलता है।
ऊंची चोटी में स्थित होने के कारण भक्तगण इस मंदिर के समीप चोटी से चंद्रबदनी मंदिर, तुंगनाथ, चौखंबा, गौरीशंकर, नीलकंठ और दून घाटी आदि धार्मिक स्थान देख सकते हैं
टिहरी जिले के जौनपुर के सुरकुट पर्वत पर सुरकंडा देवा का मंदिर है। यह मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है जो कि नौ देवी के रूपों में से एक है। यह मंदिर 51 शक्ति पीठ में से है। इस मंदिर में देवी काली की प्रतिमा स्थापित है। केदारखंड व स्कंद पुराण के अनुसार राजा इंद्र ने यहां मां की आराधना कर अपना खोया हुआ साम्राज्य प्राप्त किया था। मान्यता है कि नवरात्रि व गंगा दशहरे के अवसर पर इस मंदिर में देवी के दर्शन से मनोकामना पूर्ण होती है। नवरात्रि में यहां जबरदस्त भीड़ नजर आती है।
लगभग 2.5 किलोमीटर की पैदल चढाई कर सुरकंडा माता मंदिर 2750 मीटर की ऊंचाई पर है। यह मसूरी चंबा मोटर मार्ग पर धनोल्टी से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। नई टिहरी से 41 किलोमीटर की दूरी पर चंबा मसूरी रोड पर कद्दूखाल स्थान है जहां से लगभग 2.5 किलोमीटर की पैदल चढाई कर सुरकंडा माता के मंदिर तक पहुंचा जाता है।

Address

Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devbhoomi Live Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Devbhoomi Live Tv:

Videos

Share

Nearby media companies