वन्यप्राणी सप्ताह के चौथे दिन हाथी दिवस मनाया गया
#hathidiwas #Ramnagar
#Update पौड़ी गढ़वाल बस हादसा
अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार 25 लोगों की मृत्यु इस दुर्घटना में हुई है। 20 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया है, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
#UttarakhandPolice #RescueOperation
Uttarakhand boasts of several Wildlife Sanctuaries as well as National Parks. This wildlife week, we invite you to tune into nature with these gentle giants at Corbett National Park. credit- @himanshuhimz #Wildlife #Nationalpark #Uttarakhand #uttarakhandheaven #junglesafari #indianationalpark #wildlifephotography #wildlifeonearth #naturephotography #naturelovers #jimcorbettnationalpark #animalplanet #discovery #elephant #wildlifeweek
अंकिता भंडारी का मामला अभी थमा भी नहीं था की उत्तराखंड का एक और मामला सामने आया
अब मिशन वासलय में अनाथ बच्चों को मिलेंगे चार हजार प्रतिमाह | कोविड में माता-पिता खोने पर 10 लाख की एफडी, 20 हजार स्कॉलरशिप
#dharmshala #himachalpradesh
देवों की भूमि देवभूमि उत्तराखंड में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है । हर हर महादेव Credit:- Arindam Leo
उत्तराखंड फार्मासिस्ट कर्मचारि अपनी एक सूत्री मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। आंदोलनरत कर्मचारी आज अस्पतालों में काला फीता बांधकर काम कर रहे हैं। आज से आठ तारीख तक अपने मांगों को लेकर कर्मचारी काला फीता बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सुधा कुकरेती ने कहा हैं कि फार्मासिस्टों के पदों की कमी से अस्पताल झूझ रहे हैं जिसमें काम प्रभावित हो रहा हैं ऐसे में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन पदों को बढ़ाए जाने को लेकर आंदोलनरत हैं।
Report: Monu Rajpoot @Dehradoon
अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले की एसआईटी जांच कर रही है वही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुर्गेशन का कहना है कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य सौरभ भास्कर और अंकित से क्रास सवाल पूछे गए हैं और तकरीबन 400 सवाल आरोपियों से पूछे गए हैं। हत्याकांड के वैज्ञानिक साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है गेस्ट की सूची के आधार पर उनसे भी पूछताछ की जा रही है। रिजॉर्ट्स में होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। उनका कहना है कि एसआईटी 3 से 4 सप्ताह में जांच को पूरी कर सकती है अब तक कोर्ट में 4 गवाहों के बयान भी दर्ज कराए जा चुके हैं।
मसूरी में नवरात्रि में मां सुरकंडा मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़
रिपोर्ट: सुनील सोनकर @ Masuri
मसूरी के पास टिहरी जनपद में जौनपुर प्रखंड के सुरकुट पर्वत पर प्रसिद्ध सिद्ध पीइ मां सुरकंडा का मंदिर स्थित है। यह माना जाता है कि यहां आने वाले किसी भी भक्त को देवी मां निराश नहीं करती। नवरात्र को लेकर मां सुरकंडा में भक्तों का तांता लगा हुआ है कई भक्त पैदल पहुंचकर मां के मंदिर के दर्शन के लिये आ रहे है तो कई ट्रॉली से मंदिर पहुंचकर मां सुरकंडा के दर्शन कर रहे है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार सुरकंडा देवी की कहानी उस समय की है जब राजा दक्ष ने एक महान यज्ञ का आयोजन किया, जिसमे उन्होंने सभी देवताओं, देवताओं और ऋषियों को आमंत्रित किया, लेकिन जानबूझकर अपने दामाद शिव को अपमानित करने के लिए उनको आमंत्रित नही किया। अपने पिता के फैसले से आहत होकर, सती ने अपने पिता से मिलने का फैसल
मसूरी में नवरात्रि में मां सुरकंडा मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़
रिपोर्ट: सुनील सोनकर @ Masuri
मसूरी के पास टिहरी जनपद में जौनपुर प्रखंड के सुरकुट पर्वत पर प्रसिद्ध सिद्ध पीइ मां सुरकंडा का मंदिर स्थित है। यह माना जाता है कि यहां आने वाले किसी भी भक्त को देवी मां निराश नहीं करती। नवरात्र को लेकर मां सुरकंडा में भक्तों का तांता लगा हुआ है कई भक्त पैदल पहुंचकर मां के मंदिर के दर्शन के लिये आ रहे है तो कई ट्रॉली से मंदिर पहुंचकर मां सुरकंडा के दर्शन कर रहे है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार सुरकंडा देवी की कहानी उस समय की है जब राजा दक्ष ने एक महान यज्ञ का आयोजन किया, जिसमे उन्होंने सभी देवताओं, देवताओं और ऋषियों को आमंत्रित किया, लेकिन जानबूझकर अपने दामाद शिव को अपमानित करने के लिए उनको आमंत्रित नही किया। अपने पिता के फैसले से आहत होकर, सती ने अपने पिता से मिलने का फैसल
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल
बहादुर शास्त्री की जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की | राज्य निर्माण के लिए हमारे आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी इसको प्रदेश कभी भी भुला नही पायेगा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की जनता से अपील।
विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा आज उत्तराखण्ड बन्द का आवाह्नन किया गया जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने जनता से अपील की है कि किसी भी हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल न हो, बंद के दौरान किसी भी सरकारी व प्राइवेट संपत्ति को नुकसान न पंहुचाये, शाति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोंग प्रदान करें, बंद में सम्मिलित प्रत्येक व्यक्ति के गतिविधियो मे पुलिस की कडी निगरानी रहेगी और गलत और विधि विरूद्ध काम करने वालों के विरूद्ध कठोरतम, दण्डात्मक एवं विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। सभी से निवेदन है कि शाति व्यवस्था बनाये रखें।
वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए 09 सुपर जोन, 21 जोन, व 43 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सुपर जोन में सम्बन्
मसूरी में अंकिता भंडारी को दी गई श्रद्धांजलि, मसूरी रही बंद
#Masuri #uttrakhand
रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला | अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए रोष व्यक्त किया
#ankitamurdercase #justiceforankitabhandari
Greater Noida West exotica dream ville