Vinod Kumar Mali

Vinod Kumar Mali जयपुर

18/12/2024
18/12/2024

युगदृष्टा, युगश्रेष्ठा प्रधानसेवक जी का अभिनंदन !!

प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विकास कार्यों की सौगात देने जयपुर पधारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत-अभिनंदन किया।

प्रधानमंत्री जी से मिलकर समाज और राष्ट्रहित में निरंतर योगदान देने की नई ऊर्जा प्राप्त हुई। विकसित भारत के निर्माण और भारत को विश्वगुरु बनाने के इस महायज्ञ में अपना ओर अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित हुआ।

समाज के प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले, आपका यह प्रयास अंत्योदय के आदर्श से प्रेरित है। आपके कुशल नेतृत्व में देश ऐसे ही तीव्रतम गति से सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।


Narendra Modi PMO India

16/12/2024

ोचिंग_माफिया के इशारे पर ानाशाही_सरकार ने हमारे शांतिपूर्ण धरने पर ाठीचार्ज कर ुलिस_बल का दुरुपयोग किया और हमें ़बरदस्ती उठाकर िप्रा_पथ ाने ले आयी है।
हम इन लाठियों और डंडो से डरने वाले नहीं हैं।

यह कदम लोकतंत्र की हत्या और छात्रों की आवाज़ को कुचलने का शर्मनाक प्रयास है।
हम छात्रों के हक़ और न्याय के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन यह सरकार इन कोचिन माफ़ियाओं की नाकामियों को छिपाने के लिए युवाओं पर लगातार अत्याचार कर रही है।

भाई किरोड़ी लाल सैनी जी व अन्य साथियों के साथ शिप्रा पथ ाने में िरफ्तार है

11/12/2024

राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया जाएगा। साथ ही एक लाख नवीन लखपति दीदी का सम्मान भी किया जाएगा।

- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी
(राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का
'हर स्टोरीजः एडवांसिंग इन्क्लूजिव सोसायटीज सेशन)

#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
Bhajanlal Sharma

03/12/2024
24/11/2024

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में 5 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की विजय पर देवतुल्य मतदाताओं का हार्दिक आभार एवं सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन !!

यह जीत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आमजन की मुहर है।

"जय भाजपा - विजयी भाजपा"

24/11/2024

45 साल हो गए। राजनीति के सफर के दौरान सभी वर्गों के लिए संघर्ष किया। जनहित में सैंकड़ों आंदोलन किए। साहस से लड़ा। बदले में पुलिस के हाथों अनगिनत चोटें खाईं। आज भी बदरा घिरते हैं तो समूचा बदन कराह उठता है। मीसा से लेकर जनता की खातिर दर्जनों बार जेल की सलाखों के पीछे रहा। संघर्ष की इसी मजबूत नींव और सशक्त धरातल के बूते दौसा का उपचुनाव लड़ा। जनता के आगे संघर्ष की दास्तां रखी। घर घर जाकर वोटों की भीख भी मांगी। फिर भी कुछ लोगों का दिल नहीं पसीजा।
भितरघाती मेरे सीने में वाणों की वर्षा कर देते तो मैं दर्द को सीने में दबा सारी बातों को दफन कर देता लेकिन उन्होंने मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर शक्ति का बाण चला डाला।
साढ़े चार दशक के संघर्ष से न तो हताश हूं और न ही निराश। पराजय ने मुझे सबक अवश्य सिखाया है लेकिन विचलित नहीं हूं। आगे भी संघर्ष के इसी पथ पर बढते रहने के लिए कृतसंकल्प हूं। गरीब, मजदूर, किसान और हरेक दुखिया की सेवा के व्रत को कभी नहीं छोड सकता परन्तु ह्रदय में एक पीड़ा अवश्य है। यह बहुत गहरी भी है और पल-प्रति-पल सताने वाली भी। जिस भाई ने परछाईं बनकर जीवन भर मेरा साथ दिया, मेरी हर पीड़ा का शमन किया, उऋण होने का मौका आया तो कुछ जयचंदों के कारण मैं उसके ऋण को चुका नहीं पाया।
मुझमें बस एक ही कमी है कि मैं चाटुकारिता नहीं करता और इसी प्रवृत्ति के चलते मैंने राजनीतिक जीवन में बहुत नुकसान उठाया है। स्वाभिमानी हूं। जनता की खातिर जान की बाजी लगा सकता हूं।
गैरों में कहां दम था, मुझे तो सदा ही अपनों ने ही मारा है।

22/11/2024

अपने अद्भुत साहस एवं पराक्रम से अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध अंतिम सांस तक लड़ने वाली महान वीरांगना, नारी शक्ति की प्रतीक झलकारी बाई जी की जयंती पर सादर नमन।

22/11/2024

"मायड़ ऐड़ो पूत जण, जेड़ो दुर्गादास
मार मंडासो राख्यो, बिन थाम्बे आकाश"

अदम्य साहस, वीरता एवं शौर्य के प्रतीक, महापराक्रमी योद्धा, वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।

18/11/2024

मेरे जन्मदिन पर मिली आप सभी की स्नेहिल शुभकामनाएं पाकर अभिभूत हूं। इस अपनत्व के लिए आभार !!

आप सबकी शुभेच्छाएं हमेशा ही मुझे ऊर्जान्वित करती है। आप सभी के प्रति ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।

Address

Dausa

Telephone

+917665735748

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vinod Kumar Mali posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vinod Kumar Mali:

Videos

Share