BTV News

BTV News news & media

29/10/2021

Unity Day is the annual celebration that marks the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel. Also known as Rash...

21/10/2021

’s Global Hunger Index 2021 ranking at 101st position "unfortunately" reflects the reality of the country where hunger h...

12/10/2021

Airtel and Vodafone Idea have moved telecom tribunal to challenge telecom department's demand notices for payment of R...

30/09/2021

Bank Group Discontinue Doing Business Report The World Bank last week discontinued its Doing Business survey after alle...

26/09/2021

भारत का पहला Electronic Highway | How do Electric roads work || Profit Of E-Highway ||

23/09/2021

Modi government is working towards rolling out a pilot project to construct electric highways in India. Sources in the ro...

19/09/2021

नए प्रेगनेंसी कानून का असर । 7 महीने की प्रेगनेंसी Abort कराने की मिली इजाजत । Palghar Case ।

Afghanistan में पुरुषों से बराबरी महिलाओं के लिए एक सपने जैसा । Afghan Women | Explained By Palak |
08/09/2021

Afghanistan में पुरुषों से बराबरी महिलाओं के लिए एक सपने जैसा । Afghan Women | Explained By Palak |

Fragility of Women's Rights in AfghanistanBut can we trust the Taliban on wom...

22/07/2021

few months ago, India’s Covid-19 surge had surpassed ...

12/06/2021

as the virtual currencies Bitcoin and Ethereum have surged in value this week, so has Dogecoin — a cryptocurre...

30/05/2021

Baba Ramdev के IMA से 25 सवाल पर बवाल || Baba Ramdev VS Allopathy || Controversy ||

23/05/2021

What is the reason of cyclone formation ? Tauktae Cyclone || Explained ||

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का अस्‍पताल में  निधन हो गया है। वे पिछले...
08/10/2020

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का अस्‍पताल में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पासवान की हाल ही में हार्ट सर्जरी हुई थी। वे 74 वर्ष के थे। उनके बेटे चिराग पासवान ने एक ट्वीट करके पिता के निधन की जानकारी दी। उन्‍होंने लिखा, ''पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। "Miss you Papa'', पासवान, नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार में उपभोक्‍ता मामलों तथा खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे।

पांच जुलाई 1946 को खगरिया जिले के शाहरबन्‍नी के एक दलित परिवार में जन्‍मे रामविलास पासवान की गिनती बिहार ही नहीं, देश के कद्दावर नेताओं में की जाती थी। जेपी के दौर में वे भारतीय राजनीति में उभरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी रामविलास के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'रामविलास जी ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्‍प के जरिये राजनीति में कदम रखा। एक युवा नेता के रूप में उन्‍होंने इमरजेंसी के दौरान अत्‍याचार और लोक‍तंत्र की हुए हमले का जमकर विरोध किया। वे एक असाधारण सांसद और मंत्री थे और उन्‍होंने नीतिगत क्षेत्र में अहम योगदान दिया।' केंद्र सरकार के कई मंत्रियों, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी पासवान के निधन पर दुख जताते हुए उन्‍होंने श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा र...
06/10/2020

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है और यहां उत्तर प्रदेश, बिहार की तरह माफिया राज कायम होता जा रहा है।
टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वह स्वीकार कर रहे हैं कि इन दोनों राज्यों में माफिया राज है, जहां भाजपा का शासन है। उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या पर संवाददाताओं से बातचीत में घोष ने उक्त टिप्पणी की।

लॉकडाउन में बढ़ते चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों के बीच राज्यव्यापी कार्रवाई के दौरान केरल पुलिस के साइबर विंग ने सोमवार ...
06/10/2020

लॉकडाउन में बढ़ते चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों के बीच राज्यव्यापी कार्रवाई के दौरान केरल पुलिस के साइबर विंग ने सोमवार को कुछ आईटी पेशेवरों समेत 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य के एडिशनल डीजीपी मनोज अब्राहम ने कहा कि इस मामले में 268 केस दर्ज किए गए हैं।

अधिकांश गिरफ्तार लोग ऐसी सामग्रियों को अपलोड और डाउनलोड करने और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्कुलेट करने के लिए एन्क्रिप्टेड हैंडल का उपयोग करते पाए गए। कई इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेज और फोन उन सभी लोगों के पास से जब्त किए गए हैं।
अब्राहम ने बताया, अभियुक्तों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी साइबडोम (साइबर पुलिस के स्पेशल विंग), इंटरपोल और अन्य एजेंसियों की मदद से की गई है। जो मटेरियल जब्त किए गए हैं उनमें 6 से 15 आयु समूह के बच्चे शामिल हैं। अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को ‘P Hunt 20.2’ देते हुए पिछले तीन हफ्ते के दौरान राज्यसभा में सघन तलाशी अभियान को जारी रखा।

साइबर क्राइम में एक विशेष अधिकारी के तौर पर तैनात किए गए अब्राहम ने कहा, “महामारी के दौरान स्वास्थ्य के अलावा जिसके ऊपर सबसे बड़ा दुष्प्रभाव पड़ा है वो है ऑनलाइन क्राइम। लॉकडाउन में डिजिटल इस्तेमाल में काफी बढ़ोत्तरी हुई है और इसी के साथ पोर्नोग्राफी खासकर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले बढ़े हैं। कई लोग यह सोचते हैं कि रात के अंधेरे में वो जो कुछ भी नेट पर सर्च करते हैं उस पर किसी की नजर नहीं है, लेकिन ये उनकी भूल है। कई मामलों में देखा गया कि वे बीमार होते हैं जिन्हें इलाज की जरूरत होती है जबकि कई रिपीट ऑफेंडर्स होते हैं।”

छापे के दौरान साइबरडोम ने यह पाया कि कुछ यूजर्स हर तीन दिन पर अपने स्मार्ट फोन को फॉरमेट कर देते थे ताकि पकड़ से बचा जा सके। पीड़ित के कैमरे को एक्टिव करने के लिए वे मलवेयर्स का इस्तेमाल करते थे और बच्चों की जानकारी चुराने का मामले भी सामने आया है। उन्होंने कहा- कई आपत्तिजनक तस्वीरें, वीडियो घर के अंदर के हाल के दिनों में अपलोड किए गए हैं, जो यह साफतौर पर दिखाते हैं कि उनमें से अधिकतर तस्वीरें केरल से लिए गए हैं।

राजस्थान में एक दलित महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। अदालत ने इनमे...
06/10/2020

राजस्थान में एक दलित महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। अदालत ने इनमें से चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अन्य एक के लिए पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई है। बता दें अलवर में 26 अप्रैल 2019 को एक दलित महिला से पांच लोगों ने उसके पति के सामने दुष्कर्म किया था।

नेपाल की 22 वर्षीय एक महिला को एक शख्स के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराने के लिए लखनऊ से भागकर 800 किलोमीटर दूर नागपुर जान...
06/10/2020

नेपाल की 22 वर्षीय एक महिला को एक शख्स के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराने के लिए लखनऊ से भागकर 800 किलोमीटर दूर नागपुर जाना पड़ा। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला को पुलिस के पास ना जाने की धमकी दी थी। महिला के साथ रेप की वारदात लखनऊ में हुई, लेकिन धमकी की वजह से वह उत्तर प्रदेश की राजधानी से भागकर किसी तरह नागपुर पहुंची। पुलिस ने बताया कि वह यहां अपनी एक दोस्त पास पहुंची, जिसने ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज कराने में उसकी मदद की। ‘जीरो एफआईआर’ किसी भी पुलिस थाने में दर्ज कराई जा सकती है और बाद में उसे संबंधित पुलिस थाने में ट्रांसफर किया जा सकता है।

नागपुर की कोराठी पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार वह नौकरी के सिलसिले में 2018 में नेपाल से भारत आई थी। इस साल मार्च से वह लखनऊ में अपनी एक दोस्त के किराए के मकान में रह रही थी। यह मकान लखनऊ के फैजाबाद मार्ग पर स्थित है। महिला की दोस्त ने उसका आरोपी प्रवीण राजपाल यादव से वीडियो कॉल के जरिए परिचय कराया था। यादव लखनऊ का रहने वाला है और वह दुबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।

पीड़िता के अनुसार, उसने अपनी दोस्त को 1.5 लाख रुपये दिए थे लेकिन जब उसने पैसे मांगने शुरू कि तो उसका व्यवहार बदल गया और उसने उसे (पीड़िता) परेशान करना और मारना-पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत यादव से की, जिसने उसके लिए लखनऊ में एक होटल बुक कर दिया और उसे वहां चले जाने को कहा। कुछ दिनों के बाद आरोपी भी दुबई से लखनऊ आ गया और उसने पीड़िता से होटल में मुलाकात की।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाया और रेप किया। यह व्यक्ति महिला को लखनऊ में एक दोस्त के घर ले गया और वहां भी उसे नशीला पदार्थ देकर कथित तौर पर उसके साथ रेप किया और बाद में उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं और धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में पुलिस से शिकायत की तो वह इन तस्वीरों को वायरल कर देगा।
महिला इसके बाद किसी तरह से लखनऊ से भागकर नागपुर में अपनी एक नेपाली दोस्त के यहां 30 सितंबर को पहुंचने में सफल रही। पीड़िता पुलिस की एक टीम के साथ मामले के दस्तावेज लेकर रविवार की रात को लखनऊ के लिए रवाना हुई जहां लखनऊ के चिनहट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा। अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रभारी निरीक्षक चिनहट धनंजय पांडेय के मुताबिक नागपुर से पुलिस टीम पीड़िता को लेकर आई है। वहां के डीएसपी ने डीसीपी चारू निगम के लिए पत्र लिखा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।

केंद्र सरकार ने रक्षा बलों के कर्मियों को (Defense forces) बड़ी राहत दी है। सरकार ने रक्षा बलों के कर्मियों के आश्रितों ...
06/10/2020

केंद्र सरकार ने रक्षा बलों के कर्मियों को (Defense forces) बड़ी राहत दी है। सरकार ने रक्षा बलों के कर्मियों के आश्रितों या करीबी रिश्तेदारों को बढ़ी हुई दर पर साधारण पारिवारिक पेंशन (Family pension) देने के लिए 7 साल की लगातार सर्विस की शर्त को समाप्त कर दिया है। 01 अक्टूबर 2019 से बढ़ी हुई परिवार पेंशन के लिए सात साल की लगातार सर्विस की शर्त को खत्म किए जाने का फायदा रक्षा बलों के जवानों को मिल सकेगा। 05.10.2020 को जारी सर्कुलर में सरकार ने सात साल लगातार सर्विस की शर्त को खत्म कर दिया है।

बढ़ी हुई दर पर पारिवारिक पेंशन का कैल्कुलेशन लास्ट सैलरी के 50% के आधार पर किया जाता है। जबकि साधारण परिवार की पेंशन का कैल्कुशन अंतिम वेतन के 30% पर पर किया जाता है। रक्षा बलों के जवान की मृत्यु की तारीख के बाद किसी भी आयु सीमा के बिना 10 साल के लिए बढ़ी हुई दर पर साधारण पारिवारिक दिए जाने का नियम है. बढ़ी हुई दर पर साधारण पारिवारिक पेंशन, मृत्यु की तारीख से 7 वर्ष की अवधि तक या 67 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, तक दी जाती है।

रक्षा बल के वो कर्मी जिनकी मृत्यु 7 साल लगातार सेवा पूरी किए बिना पहली अक्टूबर 2019 से पहले दस साल के अंदर हुई है, उनका परिवार भी 1 अक्टूबर 2019 से बढ़ी हुई पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र होगा।

हाल ही में केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन पाने के लिए तलाकशुदा बेटियों को राहत देते हुए नियमों में ढील दे दी है। नई व्यवस्था के तहत भले ही तलाक की प्रक्रिया चल रही हो पर बेटी अब पारिवारिक पेंशन पाने की हकदार होगी। लेकिन ये जरूरी है कि तलाक की याचिका बेटी के मृत माता या पिता जो पेंशनभोगी हों उनके जीवित रहते ही उसके द्वारा ही दायर की गई हो।

पांच अक्टूबर जीएसटी परिषद की सोमवार को दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण बैठक में राज्यों को क्षतिपूर्ति दिये जाने के मामले में ...
05/10/2020

पांच अक्टूबर जीएसटी परिषद की सोमवार को दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण बैठक में राज्यों को क्षतिपूर्ति दिये जाने के मामले में कोई आम सहमति नहीं बन पायी। परिषद क्षतिपूर्ति के लिये कर्ज लेने के उपाय पर राजनीतिक विचारों के आधार पर बटी दिखी। समिति की काफी देर तक चली बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 21 राज्यों ने केंद्र के सुझाये दो विकल्पों में से एक का चयन किया है। उन्होंने कहा कि लेकिन कुछ राज्यों ने दोनों विकल्पों में से किसी का भी चयन नहीं किया। इसको देखते हुए परिषद की इस बारे में आगे और विचार-विमर्श को लेकर 12 अक्टूबर को फिर बैठक होगी। उल्लेखनीय है कि केंद्र ने राज्यों को जीएसटी संग्रह में कमी की भरपाई के लिए बाजार से या फिर रिजर्व बैंक से कर्ज लेने का विकल्प दिया है। केंद्र के अनुमान के अनुसार चालू वित्त वर्ष में राज्यों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में 2.35 करोड़ रुपये के राजस्व की कमी का अनुमान है। केंद्र के आकलन के अनुसार करीब 97,000 करोड़ रुपये की कमी जीएसटी क्रियान्वयन के कारण है, जबकि शेष 1.38 लाख करोड़ रुपये के नुकसान की वजह कोविड-19 है। इस महामारी के कारण राज्यों के राजस्व पर प्रतिकूल असर पड़ा है। केंद्र ने इस कमी को पूरा करने राज्यों को दो विकल्प दिये हैं। इसके तहत 97,000 करोड़ रुपये रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली विशेष सुविधा से या पूरा 2.35 लाख करोड़ रुपये बाजार से लेने का विकल्प दिया गया है। सीतारमण ने यह भी कहा कि क्षतिपूर्ति उपकर से प्राप्त 20,000 करोड़ रुपये का वितरण राज्यों के बीच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद ने जून 2022 के बाद भी जीएसटी उपकर जारी रखने का निर्णय किया है। पहले जीएसटी उपकर लगाये जाने की समयसीमा जून 2022 थी। वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा कि जीएसटी परिषद ने छोटे करदाताओं पर बोझ को आसान बनाने समेत इसरो और एंट्रिक्स की उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं को माल एवं सेवा कर दायरे से छूट देने का निर्णय किया है।

उत्तर प्रदेश की हाथरस पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने जाति के आधार पर दंगे भड़काने के लिए एक "अंतरराष्ट्रीय साजिश" का खुल...
05/10/2020

उत्तर प्रदेश की हाथरस पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने जाति के आधार पर दंगे भड़काने के लिए एक "अंतरराष्ट्रीय साजिश" का खुलासा किया है। हाथरस के चंदपा थाने में (जहां पीड़िता का घर है) पुलिस ने रविवार (4 अक्टूबर) को एक एफआईआर दर्ज की। उस एफआईआर में पुलिस ने दावा किया है कि जाति के आधार पर एक 'इंटरनेशनल गिरोह' हाथरस और प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश रचा रहा था। अंतरराष्ट्रीय लेवल पर साजिश रचने वाले गिरोह का मकसद योगी आदित्यनाथ सरकार को बदनाम करना था। साजिशकर्ताओं ने हाथरस में 19 वर्षीय दलित महिला के साथ क्रूर हमले और कथित गैंगरेप के बाद इंसाफ दिलाने के नाम पर सरकार को बदनाम करना चाहते थे।

जम्मू कश्मीर में आज आतंकियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी(आरओपी) पर हमला कर दिया, जिसमें पांच जवान घायल हो गए, इलाज ...
05/10/2020

जम्मू कश्मीर में आज आतंकियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी(आरओपी) पर हमला कर दिया, जिसमें पांच जवान घायल हो गए, इलाज के दौरान दो जवानों की मौत हो गई। जबकि तीन जवानों का इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को आतंकियों ने पंपोर के बाहरी इलाके से सटे तंगन बाईपास पर आरओपी की 110वीं बटालियन पर हमला किया। हमले में पांच जवान घायल हुए थे। जिनमें से दो जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इससे पहले 29 सितंबर को अनंतनाग जिले के मरहमा बिजबिहाड़ा क्षेत्र में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। इस दौरान जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी। जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से भाग निकले थे। घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए।

हमला तब हुआ जब सेना की पेट्रोलिंग पार्टी इलाके से गुजर रही थी। इससे पहले मरहमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी मार गिराए थे, जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए थे।

भारत-चीन के बीच जारी तनाव को कम करने की कोशिश जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ...
05/10/2020

भारत-चीन के बीच जारी तनाव को कम करने की कोशिश जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 17 नवंबर को ब्रिक्स की बैठक में आमने-सामने हो सकते हैं। 17 नवंबर को ब्रिक्स देशों की वर्चुअल बैठक होगी. BRICS देशों में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं।

बता दें कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पांच महीने से गतिरोध बना हुआ है जिससे दोनों के रिश्तों में महत्वपूर्ण रूप से तनाव आया है। विवाद के हल के लिये दोनों पक्षों ने कई दौर की कूटनीतिक और सैन्य वार्ता की हैं। हालांकि गतिरोध को दूर करने में कोई कामयाबी नहीं मिली।

दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच 12 अक्टूबर को एक और दौर की बातचीत होनी है जिसका एजेंडा खास तौर पर विवाद वाले बिंदुओं से सैनिकों की वापसी की रूपरेखा तय करना है।

किसी भी चुनौती से निपटने के लिये भारत ने पहले ही ऊंचाई वाले इस क्षेत्र में हजारों सैनिकों और सैन्य साजो-सामान की तैनाती की है। भारतीय वायुसेना ने भी पूर्वी लद्दाख और वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगे अन्य स्थानों पर सुखोई 30 एमकेआई, जगुआर और मिराज 2000 जैसे अपनी अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमानों को पहले ही तैनात कर रखा है।

हाल में वायुसेना के बड़े में शामिल किये गए पांच राफेल लड़ाकू विमान भी पूर्वी लद्दाख में नियमित रूप से उड़ान भर रहे हैं। वायुसेना रात में भी पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में युद्धक हवाई गश्त कर रही है जिससे चीन को यह संदेश दिया जा सके कि वह इस पहाड़ी क्षेत्र में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिये तैयार है।

दोनों देशों के बीच 21 सितंबर को हुई आखिरी सैन्य वार्ता के दौरान दोनों सेनाओं ने सीमा पर और सैनिकों को नहीं भेजने, जमीनी स्तर पर एकपक्षीय तौर पर स्थिति को बदलने से बचने और मामले को और जटिल बनाने वाले किसी भी कदम से बचने जैसे उपायों की घोषणा की थी।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विशाल आंनद का निधन हो गया है। उन्होंने चलते चलते, सारे गामा, दिल से मिले दिल और टैक्सी ड्राइवर...
05/10/2020

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विशाल आंनद का निधन हो गया है। उन्होंने चलते चलते, सारे गामा, दिल से मिले दिल और टैक्सी ड्राइवर सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखाया था। खबर है कि विशाल आनंद का निधन बीते चार अक्तूबर को हुआ था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

विशाल आंनद का असली नाम भिष्म कोहली था। उन्होंने अपनी करियर में कुल 11 फिल्मों में काम किया था। इनमें से कुछ फिल्मों के वह निर्माता-निर्देशक भी रहे थे।

नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आज अपने समलैंगिक, समलैंगिक, उभयलिंगी और ट्रांस-लिंग (एलजीबीटी) सेल की स्थापना की और दा...
05/10/2020

नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आज अपने समलैंगिक, समलैंगिक, उभयलिंगी और ट्रांस-लिंग (एलजीबीटी) सेल की स्थापना की और दावा किया कि यह ऐसा कदम उठाने वाला देश का पहला राजनीतिक दल है।

एनसीपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष जयंत पाटिल और सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई में एलजीबीटी सेल के कामकाज की औपचारिक शुरुआत की।
"हमें लगा कि एलजीबीटी समुदाय को समान अधिकारों की आवश्यकता है, इसलिए हमने उनके लिए एक अलग सेल बनाया", सुप्रिया सुले ने कहा।

महाराष्ट्र के मंत्री और राज्य NCP प्रमुख ने प्रिया पाटिल को अपनी राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त किया।

जयंत पाटिल के हवाले से पार्टी के एक बयान में कहा गया, "एनसीपी सबसे पहले युवती (युवा महिला) सेल की स्थापना करने वाली थी। अब उसने वंचित तबके को न्याय दिलाने के लिए एलजीबीटी सेल की स्थापना की है।"

जल संसाधन मंत्री ने यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

एनसीपी लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

प्रिया पाटिल ने कहा कि सेल समुदाय के सदस्यों को उनके अधिकार दिलाने के लिए काम करेगी।

बयान में कहा गया कि प्रिया पाटिल के अलावा, सेल में 13 अन्य पदाधिकारी होंगे।

भारत की लीडिंग इंटरनेट कंपनियां और स्टार्टअप्स मिलकर एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार करने पर विचार कर रही है, जिससे अमेरिकी टेक क...
05/10/2020

भारत की लीडिंग इंटरनेट कंपनियां और स्टार्टअप्स मिलकर एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार करने पर विचार कर रही है, जिससे अमेरिकी टेक कंपनियों का मुकाबला किया जा सके। शनिवार को देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों की सरकार के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक भारतीय एंटरप्रेन्योर ने गूगल की तरफ से भारत में एकाधिकार के गलत इस्तेमाल का मुद्दा उठाया।

बिलिंग पॉलिसी पर विवाद
भारत में गूगल की बिलिंग पॉलिसी को लेकर हाल के दिनों में लोकल एंटरप्रेन्योर ने अपना विरोध जताया था। पिछले सप्ताह गूगल ने साफ-साफ कहा था कि एजुकेशन, गेमिंग, डेटिंग और अन्य तरह के कंटेट वाले ऐप को उसकी बिलिंग पॉलिसी माननी होगी।
95 फीसदी स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड का इस्तेमाल
गूगल का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम भारत के 95 फीसदी स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किए जाते हैं। पिछले महीने की बात है उसने पेटीएम को कुछ घंटों के लिए अपने प्ले स्टोर से हटा दिया था। हालांकि कुछ घंटों के भीतर उसने यह फैसला वापस ले लिया।

इंडियामार्ट के को-फाउंडर दिनेश अग्रवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि हमलोगों की इस बात पर सहमति बनी है कि केवल भारतीय इंटरनेट कंपनियों का एक ऑर्गनाइजेशन या असोसिएशन होना चाहिए। हालांकि इस दिशा में अभी बहुत आगे तक बातचीत नहीं बढ़ पाई है। इस बैठक में पेटीएम, GOQii, इंडियामार्ट के फाउंडर समेत कई एंटरप्रेन्योर मौजूद थे।

भारत में यूएन ने देश में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ यौन हिंसा के लगातार मामलों पर चिंता व्यक्त की है, जिसमें कहा गया ह...
05/10/2020

भारत में यूएन ने देश में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ यौन हिंसा के लगातार मामलों पर चिंता व्यक्त की है, जिसमें कहा गया है कि अधिकारियों के लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि अपराधियों को तेजी से न्याय दिलाया जाए।

“ हाथरस और बलरामपुर में कथित बलात्कार और हत्या के हालिया मामले एक और याद दिलाते हैं कि कई सामाजिक संकेतकों पर किए गए प्रभावशाली प्रगति के बावजूद, वंचित सामाजिक समूहों की महिलाओं और लड़कियों को अतिरिक्त कमजोरियों का सामना करना पड़ता है और लिंग आधारित हिंसा का अधिक खतरा होता है।" यह एक बयान में कहा।

हमारे विचार और प्रार्थनाएं उन सभी महिलाओं और बच्चों के साथ हैं जो इस तरह के अत्याचारों का सामना करते हैं, साथ ही साथ अपने परिवारों के साथ भी। महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम स्वागत योग्य और जरूरी हैं। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन करते हैं।

भारत में संयुक्त राष्ट्र ने कहा: "यह आवश्यक है कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि अपराधियों को त्वरित न्याय दिलाया जाए, और परिवारों को समय पर न्याय, सामाजिक समर्थन, परामर्श, स्वास्थ्य देखभाल और पुनर्वास के लिए सशक्त बनाया जाए। लिंग आधारित हिंसा को जन्म देने वाले पुरुषों और लड़कों के सामाजिक मानदंडों और व्यवहार को संबोधित किया जाना चाहिए ”।

“यूएन महिलाओं के खिलाफ हिंसा को संबोधित करने के लिए सरकार और नागरिक समाज को निरंतर समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जैसा कि हम बेहतर भारत के निर्माण के संकल्प के साथ COVID-19 की चुनौती से जूझ रहे हैं, पूर्वाग्रहों और लैंगिक पूर्वाग्रहों से रहित सम्मानजनक संबंध बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है

फिजियोलॉजी और मेडिसिन का 2020 का नोबल प्राइज़ संयुक्त रूप से हार्वे जे ऑल्टर (Harvey J. Alter), माइकल ह्यूटन (Michael Ho...
05/10/2020

फिजियोलॉजी और मेडिसिन का 2020 का नोबल प्राइज़ संयुक्त रूप से हार्वे जे ऑल्टर (Harvey J. Alter), माइकल ह्यूटन (Michael Houghton) और चार्ल्स एम राइज (Charles M. Rice) को देने की घोषणा की गई है। ये पुरस्कार इनके हेपेटाइटिस सी वायरस (Hepatitis C virus) की खोज करने के योगदान के चलते दिया जा रहा है। इन तीनों ही वैज्ञानिकों की मौलिक खोजों के जरिए एक नोवल वायरस, हेपेटाइटिस सी की पहचान हुई। पुरस्कार देने वाली संस्था का कहना है कि इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार उन तीन वैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने रक्त-जनित हेपेटाइटिस के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक योगदान दिया है, जो एक प्रमुख वैश्विक स्वास्थ्य समस्या है जो दुनिया भर के लोगों में सिरोसिस और यकृत कैंसर का कारण बनती है।
अपने काम से पहले, हेपेटाइटिस ए और बी वायरस की महत्वपूर्ण खोज आगे बढ़ गई थी, लेकिन अधिकांश रक्त-जनित हेपेटाइटिस के मामले अस्पष्टीकृत रहे। हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज ने क्रॉनिक हेपेटाइटिस के शेष मामलों के कारण का पता लगाया और रक्त परीक्षण और नई दवाओं को संभव बनाया जिसने लाखों लोगों की जान बचाई है। लीवर की सूजन, या हेपेटाइटिस, यकृत और सूजन के लिए ग्रीक शब्दों का एक संयोजन मुख्य रूप से वायरल संक्रमण के कारण होता है, हालांकि शराब का दुरुपयोग, पर्यावरण विषाक्त पदार्थों और ऑटोइम्यून रोग भी इसके महत्वपूर्ण कारण हैं।

हार्वे जे अल्टर द्वारा ट्रांसफ्यूजन-संबंधी हेपेटाइटिस की पद्धतिगत अध्ययनों से पता चला कि एक अज्ञात वायरस क्रॉनिक हेपेटाइटिस का एक सामान्य कारण था।
माइकल ह्यूटन ने हेपेटाइटिस सी वायरस नाम के नए वायरस के जीनोम को अलग करने के लिए एक अप्रयुक्त रणनीति का इस्तेमाल किया।
चार्ल्स एम. राइस ने अंतिम साक्ष्य प्रदान किए कि हेपेटाइटिस सी वायरस अकेले हेपेटाइटिस का कारण बन सकता है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इन तीनों ही वैज्ञानिकों को बधाई दी है और कहा है कि इस पुरस्कार के लिए वह पूरी तरह से योग्य हैं।
जितेंद्र सिंह ने लिखा कि हार्वे जे ऑल्टर, माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम राइज द्वारा की गई खोज चिकित्सा के हाल के इतिहास में सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है।

एक्टर सुशांत सिंह की मौत पर एम्स की रिपोर्ट ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। एक दिन पहले एम्स की तरफ से दी गई रिपोर्ट में यह...
05/10/2020

एक्टर सुशांत सिंह की मौत पर एम्स की रिपोर्ट ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। एक दिन पहले एम्स की तरफ से दी गई रिपोर्ट में यह कहा गया कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की है। इसके बाद सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा कि वे सीबीआई डायरेक्टर से अनुरोध करेंगे कि वे नई फॉरेंसिक टीम का गठन करें।

वकील ने ट्वीट करते हुए कहा, “एम्स की रिपोर्ट से काफी पीड़ा पहुंची। सीबीआई डायरेक्टर से नई फॉरेंसिक टीम गठिन करने का अनुरोध करने जा रहा हूं। ऐसे एम्स की टीम बिना बॉडी के नतीजे वाली रिपोर्ट दे देंगे, जबकि कूपर हॉस्पीटल में किए गए पोस्टमॉर्टम में मौत का समय तक नहीं दिया गया है।

सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट का आकलन करने के लिए सीबीआई ने एम्स की टीम को लगाया था। बिना किसी ज्यादा जानकारी दिए एम्स टीम के प्रमुख डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा- लटकने के अलावा कोई और निशान नहीं है। डॉक्टर गुप्ता ने एएनआई से बात करते हुए कहा- “लटकने के अलावा कोई और नहीं था। मृतक के गले शरीर और कपड़े पर किसी अन्य तरह के निशान नहीं थे।”

सुशांत राजपूत के परिवार के वकील ने एम्स की रिपोर्ट को अधूरा बताते हुए कह कि टीम ने सुशांत की बॉडी की वास्तविक जांच न कर फोटोग्राफ्स पर भरोसा किया। अब उन्होंने कहा कि वे सीबीआई से नई फॉरेंसिक टीम गठन का अनुरोध करेंगे।

इससे पहले, वकील विकास सिंह ने सीबीआई जांच में देरी पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था- “सीबीआई की तरफ से हत्या के प्रयास के सुशांत राजपूत के हत्या बताने के फैसले में हो रही देरी से परेशान हो चुका हूं। एम्स टीम का हिस्सा रहे डॉक्टर ने मुझे काफी समय पहले ही कहा था कि मेरी तरफ से भेजे गए फोटो से यह 200 फीसदी स्पष्ट है कि एक्टर की मौत गला दबाने से हुई है न की खुदकुशी है।”

कोरोना वायरस की वैक्‍सीन भारत को कब तक मिलेगी? उसे किन लोगों को पहले दिया जाएगा? टीकाकरण की व्‍यवस्‍था कैसी होगी? इन सब ...
04/10/2020

कोरोना वायरस की वैक्‍सीन भारत को कब तक मिलेगी? उसे किन लोगों को पहले दिया जाएगा? टीकाकरण की व्‍यवस्‍था कैसी होगी? इन सब सवालों के जवाब केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिए हैं। अपने साप्‍ताहिक कार्यक्रम 'संडे संवाद' में उन्‍होंने बताया क‍ि सरकार हर एक नागरिक को वैक्‍सीन मुहैया कराने की तैयारियों में लगी है। इसके लिए एक उच्‍चस्‍तरीय समिति बनाई गई है। हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार का लक्ष्‍य है कि जुलाई 2021 तक 20-25 करोड़ भारतीयों को कोविड-19 का टीका लग जाए। उन्‍होंने कहा कि सरकार 40 से 50 करोड़ डोज हासिल और इस्‍तेमाल करने की योजना बना रही है।

वैक्‍सीन देने के क्‍या हैं इंतजाम?
हर्षवर्धन ने बताया कि वैक्‍सीन तैयार होने के बाद, टीकाकरण के लिए प्‍लान बन रहा है। उन्‍होंने कहा कि हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री एक फॉर्म तैयार कर रही है। इसमें राज्‍य प्राथमिकता वाले समूहों की डीटेल्‍स भरेंगे। इन लोगों को पहले वैक्‍सीन मिलेगी। हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्‍सीन खासतौर पर कोविड-19 के मैनेजमेंट में लगे हेल्‍थ वर्कर्स को पहले मिलेगी। इसमें सरकारी और निजी अस्‍पतालों के डॉक्‍टर्स, नर्सेज, पैरामेडिक्‍स, स्‍टाफ, आशा वर्कर्स, सफाई कर्मचारी शामिल होंगे। उन्‍होंने कहा कि अक्‍टूबर तक यह कवायद पूरी होने की उम्‍मीद है। राज्‍यों से कोल्‍ड चेन के अलावा वैक्‍सीन स्‍टोरेज और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के कई पहलुओं पर भी डेटा मांगा गया है।
डबल डोज वैक्‍सीन से क्‍या फायदा?
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि सरकार कोविड-19 के इम्‍युनिटी डेटा पर भी नजर रख रही है। हर्षवर्धन ने कहा कि महामारी को काबू करने के लिए अच्‍छा होगा कि सिंगल डोज वैक्‍सीन मिले। हालांकि सिंगल डोज से जितनी इम्‍युनिटी का लेवल चाहिए होता है, वह कई बार नहीं मिलता। आमतौर पर वैक्‍सीन की दो डोज से पर्याप्‍त इम्‍युनिटी हासिल होती है।

रूसी वैक्‍सीन को लेकर कोई फैसला नहीं
हर्षवर्धन ने ट्रायल में आने वाली समस्‍याओं से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया। उन्‍होंने बताया कि हल्‍के-फुल्‍के साइड इफेक्‍ट्स संभव हैं लेकिन उससे वैक्‍सीन की सेफ्टी को लेकर खतरा नहीं है। हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्‍सीन के सारे ट्रायल तय पैमानों के तहत होते हैं। उन्‍होंने कहा कि रूस की वैक्‍सीन Sputnik V को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है।

Address

Datia
475661

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BTV News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BTV News:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Media in Datia

Show All