27/09/2025
दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल बाजार डुमरी रोड पर आज दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
25 वर्षीय बीपीएससी शिक्षिका पुष्पा कुमारी का शव उनके ही ससुराल के पीछे खेत में बरामद हुआ।
महज 15 फीट की दूरी पर पानी भरे खेत में मिला शव कई सवाल खड़े करता है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली है और लोगों को गहरे आघात में डाल गई है।
समाज ऐसी घटनाओं को कब तक सहता रहेगा?
आखिर एक शिक्षिका की जिंदगी इतनी असुरक्षित क्यों रही?