Dinesh Kumar Gupta

19/08/2023

broken

✨ हे गोविंद,सांवली सी सूरतअखियां कारी कारी..इस मोहिनी मूरत परहम जाएं वारी वारी..*🙏🌹जय श्री राधे कृष्णा🌹🙏*
18/08/2023

✨ हे गोविंद,
सांवली सी सूरत
अखियां कारी कारी..
इस मोहिनी मूरत पर
हम जाएं वारी वारी..
*🙏🌹जय श्री राधे कृष्णा🌹🙏*

14/08/2023

देश सलामी_______________ इस तिरंगे की🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जिससे तेरी शान है ______________सर हमेशा ऊंचा रखना इसका---------------//////जब तक तुझ में जान _______है 🇮🇳🇮🇳💯💌 मेरा हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा ___I love my India

14/08/2023

Independence Day 🇨🇮🇨🇮

04/08/2023
04/08/2023
04/08/2023
04/08/2023
साला चूसा हुआ आम के बदले दशहरी ले गया !😝😜😋
28/07/2023

साला चूसा हुआ आम के बदले दशहरी ले गया !😝😜😋

इस दुनिया में हुनर बाजों की कमी नहीं हैं।
27/07/2023

इस दुनिया में हुनर बाजों की कमी नहीं हैं।

16/07/2023

एक बुजुर्ग ट्रेन में सफर कर रहा था, संयोग से वह कोच खाली था। तभी 8-10 लड़के उस कोच में आये और बैठ कर मस्ती करने लगे।

एक ने कहा - " चलो, जंजीर खीचते है ".

दूसरे ने कहा - यहां लिखा है 500 रु जुर्माना ओर 6 माह की कैद

तीसरे ने कहा - "इतने लोग है चंदा कर के 500 रु जमा कर देंगे।

चन्दा इकट्ठा किया गया तो 500 की जगह 1200 जमा हो गए, जिसमे 200 के तीन नोट, 2 नोट पचास के बांकी सब 100 के।

चंदा पहले लड़के के जेब मे रख दिया गया। तीसरे ने कहा, "जंजीर खीचते है, अगर कोई पूछता है, तो कह देंगे बूढ़े ने खीचा है। पैसे भी नही देने पड़ेंगे तब।"

बुजुर्ग ने हाथ जोड़ के कहा, "बेटे मैने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है, मुझे क्यो फंसा रहे हो ?

लेकिन लङके नही माने। जंजीर खीची गई। टीटीई आया सिपाही के साथ, लड़कों ने कहा- "इस बूढे ने जंजीर खीची है।

टीटी बूढ़े से बोला, "शर्म नही आती इस उम्र में ऐसी हरकत करते हुए ?

बुजुर्ग हाथ जोड़ कर कहा, " साहब" मैंने जंजीर खींची है, लेकिन मेरी बहुत मजबूरी थी।

टीटी ने पूछा, "क्या मजबूरी थी ?

बूढ़े ने कहा, " मेरे पास केवल 1200 रु थे, जिसे इन लड़को ने छीन लिए और इस पहले लड़के ने अपनी जेब मे रखे है। जिसमे 200 के तीन नोट, 2 नोट पचास के बांकी सब 100 के हैं।

अब टीटी ने सिपाही से कहा, "इसकी तलाशी लो"

जैसा बुजुर्ग ने बताया वैसे ही नोट मिलाये गए लड़के के जेब से 1200 रुपये बरामद हुए, जिनको टी टी ने बुजुर्ग को वापस कर दिये गये और लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के साथ जाते हुए लड़को ने बुजुर्ग की ओर घूर के देखा तो बुजुर्ग ने कहा - बेटा, ये बाल यूँ ही धुप से सफेद नही हुए है 😊

दोनों ही गर्भवती हैं...एक की फोटो खींची गई है तो दूसरी ने खुद खिंचवाई है... एक चार पैसे कमाने के लिए अपने गर्भ को कपड़े ...
16/07/2023

दोनों ही गर्भवती हैं...
एक की फोटो खींची गई है तो दूसरी ने खुद खिंचवाई है...
एक चार पैसे कमाने के लिए अपने गर्भ को कपड़े से ढककर, इस हालत में भी दृढ़ता से मेहनत कर रही है
तो दूसरी भी पैसे कमाने के लिए अर्धनग्न होकर मातृत्व का भद्दा प्रचार कर रही है..!
संस्कार अपने-अपने

इस सुखा आम के लिए कोई 12 लाख रुपया खर्चा कर सकता है क्या..??
15/07/2023

इस सुखा आम के लिए कोई 12 लाख रुपया खर्चा कर सकता है क्या..??

❤️❤️
14/07/2023

❤️❤️

सीमा हैदर 4 बच्चे,उम्र 27 साल 5वी पास होकर - फंराटेदार इंगलिश बोलनाकंप्यूटर चलाने की बहुत अच्छी नोलेज होनापांच पांच पासप...
13/07/2023

सीमा हैदर
4 बच्चे,उम्र 27 साल
5वी पास होकर - फंराटेदार इंगलिश बोलना
कंप्यूटर चलाने की बहुत अच्छी नोलेज होना
पांच पांच पासपोर्ट होना
तीन तीन मोबाइल फोन का होना
सिमकार्ड का पाया जाना
पाकिस्तान से दुबई
दुबई से नेपाल
नेपाल से भारत
चुपके से गलत तरीके से नेपाल के रास्ते भारत मे दाख़िल होना!
आते ही तुरन्त साड़ी,नमस्ते,अभिवादन,सादगी व भारतीय परिवेश में ढल जाना, फर्राटेदार हिंदी व अँग्रेजी बोलना,उर्दू का एक लफ्ज़ भी जुबान पर नहीं आने देना...
"आप को मजाक लग रहा है "
ऐ बन्दी वो कर सकती है जो आप सोच भी नहीं सकते....
मीडिया इंटरव्यू कर रहा है, सोसलमिडिया अपनी पीठ थपथपा रहा है! देश उत्सव मना रहा है,नो डाउट जिस भावुकता से स्वागत किया जा रहा जल्दी ही नागरिकता भी मिलने वाली हैं और हो सकता है सरकारी नोकरी भी मिल जाये! क्योकी एक वर्ग इसीलिए खुश हैं कि वो अब्दुल के पास नहीं सचिन हिंदू के पास भागकर आई है!
लेकिन! यह टोटली फेल्यर है, देश के लिए, सुरक्षा ऐजेंसियों के लिए, सरकार के लिए, NIA के लिए, सेना के लिए, RAW के लिए, CBI के लिए, आखिर भारत मे कोई ऐसे ही आ सकता है!

सोचिये जरुर! यह प्यार का सवाल नही! हमारे आप के घर,परिवार, गांव-शहर, देश, की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है!

Wish You happy birthday 🎂 🥳 🎉  Manoj Dey ❤️❤️❤️❤️🎂🎂🎂🎉🎉🥳🥳🥳मेरी दुआ है कि आपको जन्मदिन पर ढेर सारी खुशियां और सफलता मिले। ...
12/07/2023

Wish You happy birthday 🎂 🥳 🎉 Manoj Dey
❤️❤️❤️❤️🎂🎂🎂🎉🎉🥳🥳🥳
मेरी दुआ है कि आपको जन्मदिन पर ढेर सारी खुशियां और सफलता मिले। जन्मदिन मुबारक।

I wish you lots of happiness and success on your birthday. happy Birthday💖💖💖❤️❤️❤️❤️❤️🎂🎂🎂

Address

Darbhanga

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dinesh Kumar Gupta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dinesh Kumar Gupta:

Videos

Share