Umid Aakhari

Umid Aakhari news

17/12/2023


दरभंगा #डीएमसीएच् #अस्पताल में शराब पार्टी का वीडियो #वायरल,






दरभंगा के 30,929 परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा में लिया भाग। शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रही दोनों पाली की परीक्षादरभ...
03/02/2023

दरभंगा के 30,929 परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा में लिया भाग। शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रही दोनों पाली की परीक्षा

दरभंगा:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित बिहार इंटरमीडिएट (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 के 03 फरवरी 2022 को तीसरे दिन की परीक्षा, दरभंगा जिला के कुल 52 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
दरभंगा में सम्पन्न बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित रहा।
प्रथम पाली की परीक्षा में विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र विषय में आवंटित कुल 13,865 परीक्षार्थी में से 13,682 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 183अनुपस्थिति रहे,
वहीं द्वितीय पाली में कला संकाय के भूगोल विषय में आवंटित कुल 17447 परीक्षार्थी में से 17,200 परीक्षार्थी उपस्थित रहें एवं 247 अनुपस्थित रहे, फाउंडेशन कोर्स में आवंटित कुल 48 परीक्षार्थी में से 47 परीक्षार्थी उपस्थित रहें, एवं 431 अनुपस्थित रहे।

दूसरे दिन का दक्ष खेल प्रतियोगिता हुआ संपन्नदरभंगा:-  तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022–23 के दूसरे द...
28/01/2023

दूसरे दिन का दक्ष खेल प्रतियोगिता हुआ संपन्न

दरभंगा:- तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022–23 के दूसरे दिन का प्रतियोगिता में अंडर-19/ 17 /14 आयु वर्ग के एथलेटिक्स, खो खो, वॉलीबॉल, कबड्डी बालक वर्ग एवं कराटे में दोनों वर्गों का खेल अपने नियत समय से आरंभ हुआ।
कार्यक्रम में खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई और उत्साहवर्धन के लिए जिला परिषद अध्यक्ष, दरभंगा रेनू देवी और जिला परिषद स्थाई समिति के सदस्य सह वरीय कबड्डी खिलाड़ी बबलू सहनी, विशिष्ट अतिथि ज़िला परिषद् सदस्य घनश्यामपुर धीरज कुमार झा एवं खेल प्रेमी शिवनारायण यादव उपस्तिथ रहे। अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा परिमल ने पौधा एवं स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) देकर किया।
अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि खेल मैदान के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी, अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए हम मुख्यमंत्री से भी बात करेंगी।
जिला खेल पदाधिकारी परिमल द्वारा स्टेडियम के बाहरी परिसर में खो-खो, वॉलीबॉल, एवं कबड्डी खेल मैदान के निर्माण कराने की भी प्रशंसा उन्होंने
की एवं कहा कि उसके बाहरी हिस्से में नाला निर्माण की जरूरत है। इसके लिए जिला पदाधिकारी से भी मिलकर नाला निर्माण कराने का प्रयास करेंगी।
विशिष्ट अतिथि धीरज झा ने कहा कि कला के क्षेत्र में जिस तरह मिथिला का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है उसी तरह से खेल के क्षेत्र में भी मिथिलांचल के खिलाड़ी अपना परचम देश-विदेश अवसर पर लहरायें।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए परिमल ने कहा कि 'खेलेगा दरभंगा' तो खिलाड़ियों ने भी स्वर मिलाते हुए कहा कि 'खिलेगा दरभंगा'। वहीं सरकार की भी यही मंशा है कि खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार इसी नारा के साथ खिलाड़ी आने वाले ओलम्पिक 2028 की भी तैयारी अभी से करना शुरू कर दें।
आज के खेल प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:- U-14, U-17, U-19, के 100 मीटर दौड़ में क्रमशः संदीप कुमार, हायाघाट, आदित्य चौधरी, मनीगाछी, अविनाश कुमार, बेनीपुर, 200 मीटर में मोहम्मद दिलशेर, कुशेश्वरस्थान, गोलू कुमार दास, दरभंगा सदर, अभिषेक कुमार, दरभंगा सदर, 400 मीटर में रोहित कुमार, बहेड़ी, सन्नी कुमार, हनुमाननगर, इंद्रजीत कुमार, बेनीपुर, 600 मीटर में शिवम कुमार, हनुमान नगर, 800 मीटर में शुभम कुमार सिंह, कुशेश्वरस्थान, सोनू कुमार, बेनीपुर, 1500 मीटर में सूर्यप्रकाश रॉय, केवटी, हरिओम कुमार, बहेड़ी, 3000 मीटर में शिवम कुमार यादव, दरभंगा सदर, राहुल कुमार मुखिया, कुशेश्वरस्थान, 5000 मीटर में शिवम कुमार, दरभंगा सदर, 10000 मीटर में मोहम्मद ताहा, तारडीह, ऊंची कूद में प्रांशु कुमार झा, बहेड़ी, विजय कुमार ठाकुर, तारडीह, करण कुमार, मनीगाछी, लम्बी कूद, अविनाश गौरव, दरभंगा सदर, मोहम्मद वाहिद रज़ा, दरभंगा सदर, अंकित कुमार, हनुमान नगर, गोल फेंक में मनीष कुमार, मनीगाछी, मोहम्मद तौफीक, दरभंगा सदर, कार्तिक कुमार झा, दरभंगा सदर, भाला फेंक में मोहम्मद आमिर, दरभंगा सदर, मोहम्मद शामिल, हायाघाट, मनोहर कुमार, बहेड़ी, चक्का फेंक में जयदीप कुमार, सिंहवाड़ा, सैय्यद हसन मेंहदी, दरभंगा सदर, मनीष कुमार, कुशेश्वरस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं दलीय प्रतियोगिता U-14, U-17, U-19 वॉलीवाल में क्रमशः उपविजेता तारडीह, दरभंगा सदर, सिंहवाड़ा तथा विजेता दरभंगा सदर, सिंहवाड़ा, दरभंगा सदर, कबड्डी में उपविजेता बहादुर पुर, दरभंगा सदर, हनुमान नगर तथा विजेता दरभंगा सदर, हनुमान नगर, दरभंगा सदर, खो-खो में उपविजेता केवटी, गौराबौराम, हनुमाननगर, तथा तीनों आयु वर्ग में हायाघाट ने विजेता बनने का खिताब अपने नाम किया।
मंच संचालन रविंद्र कुमार सिंह एवं संतोष कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में आशीष कुमार, विजय कुमार, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार यादव, अरुण कुमार ठाकुर, रामबृक्ष यादव बजरंगी, आभा कुमारी, राजाराम सिंह, नवीन कुमार ठाकुर, आरिफ अंजुम, कुलदीप कमती, संतोष कुमार, रामशंकर चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, सुजीत कुमार चौधरी दीपक कुमार पंडित, चंदू पंडित, शुभाष कुमार सहित कई वरीय खिलाड़ी उपस्थिति रहे।

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए वीक्षकों का हुआ रेंडमाइजेशन, 01 फरवरी से 11 फरवरी तक दरभंगा के 62 परीक्षा केंद्रों पर होगी आयो...
28/01/2023

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए वीक्षकों का हुआ रेंडमाइजेशन, 01 फरवरी से 11 फरवरी तक दरभंगा के 62 परीक्षा केंद्रों पर होगी आयोजित

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए कुल 4797 वीक्षकों का रेंडमाइजेशन कर की गई प्रतिनियुक्ति

दरभंगा:- जिलाधिकारी दरभंगा,राजीव रौशन के द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं आईटी प्रबंधक संजय कुमार सहनी की उपस्थिति में सभी 62 परीक्षा केंद्रों के लिए वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति हेतु रेंडमाइजेशन किया गया।
सदर अनुमंडल के 52 परीक्षा केंद्रों के लिए 2113 पुरुष वीक्षक एवं 1520 महिला वीक्षक स्कूल 3633 वीक्षकों की प्रतिनियुक्त किए गए।
वही बेनीपुर अनुमंडल के तीन परीक्षा केंद्रों के लिए 376 पुरुष वीक्षक एवं 180 महिला वीक्षक की कुल 556 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई।
बिरौल अनुमंडल के सात परीक्षा केंद्रों के लिए 452 पुरुष वीक्षक एवं 156 महिला वीक्षक कुल 608 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई।
इस प्रकार दरभंगा जिला के 62 परीक्षा केंद्रों के लिए 2941 पुरुष वीक्षक एवं 1856 महिला वीक्षक के साथ कुल 4797 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई।

Address

Darbhanga
Darbhanga
846001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Umid Aakhari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share