Third Eye

Third Eye Reader Creator

11/06/2024

10 जून को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,250 से नीचे फिसल गया। सेंसेक्स 203.28 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 76,490.08 पर और निफ्टी 31 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 23,259.20 पर बंद हुआ है। आज करीब 2381 शेयरों में तेजी आई है। 1176 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि, 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरने वाले वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, एमएंडएम और एलटीआईमाइंडट्री शामिल हैं। वहीं, सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला और पावर ग्रिड कॉर्प शामिल हैं।

27/04/2024

ICICI Bank Q4 Result:-
निजी सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक को मार्च 2024 तिमाही में 10,707 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 17 फीसदी रहा। बैंक को बाजार के अनुमान के मुताबिक ही मुनाफा हुआ क्योंकि इसने 10331 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक ने हर शेयर पर 10 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

12/03/2024

(IPO allotment check process)
BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें स्टेटस👇
1. सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं और इश्यू टाइप में 'Equity' और इश्यू नेम में 'J G Chemicals Limited' सेलेक्ट करें।
2. इसके बाद 'एप्लिकेशन नंबर' या 'पैन नंबर' दर्ज करें। अब I am not a robot पर क्लिक करें और अंत में 'Search' बटन पर क्लिक करें।

15/02/2024

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv):-
बजाज फिनसर्व 12 से 14 महीने की पीरियड के पीरियड की एफडी पर 7.4 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। 15-23 महीने की एफडी पर यह बढ़कर 7.5 प्रतिशत हो गई है। 24 महीने की एफडी वाले लोन के लिए ब्याज दर 7.55 फीसदी है। 25-35 महीने के पर 7.35 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 36 से 60 महीने के बीच की एफडी के लिए ब्याज दर 8.05 प्रतिशत है।

02/02/2024

रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन और रिजर्व बैंक (RBI) की चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर कार्रवाई की गई है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि रिजर्व बैंक को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बारे में मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के उल्लंघन की भी शिकायत मिली थी।

29/01/2024

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) ने आज 29 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 5572 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।

28/01/2024

Megatherm Induction Limited IPO:-
इंडक्शन हीटिंग और मेल्टिंग प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 29 जनवरी को 100-108 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर ओपन होगा। कंपनी का लक्ष्य अपने 53.91 करोड़ रुपये जुटाने का है।

05/09/2023

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 सितंबर को बैंकों से प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन्स (प्री अप्रूव्ड लोन) से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI)ट्राजैक्शन को इनेबल कर दिया है. आरबीआई ने एक रिलीज में कहा "इस सुविधा के तहत ग्राहक की पूर्व सहमति से शिड्यूल्ड कमर्शियल बैंक द्वारा व्यक्तियों को जारी प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन्स के माध्यम से पेमेंट, यूपीआई सिस्टम का उपयोग करके ट्रांजैक्शन के लिए सक्षम किया जाता है. 6 अप्रैल को केंद्रीय बैंक ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक के दौरान बैंकों द्वारा प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन्स के ट्रांसफर के माध्यम से पेमेंट की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा था. इसका उद्देश्य यूपीआई का दायरा बढ़ाना था.

Agree....!!!
01/09/2023

Agree....!!!

28/08/2023

Our first priority is to deliver a fully integrated, end-to-end Solar PV manufacturing ecosystem. This will be one of the largest, most technologically advanced, flexible, and most cost-competitive solar giga-factory globally, and will be converting sand into solar PV (photovoltaic) modules. We will target to bring the factory on-stream in a phased manner by the end of 2025," Ambani said.

Live young live free
27/08/2023

Live young live free

26/08/2023

Yes Bank ने को-ब्रांडेड कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। बैंक ने इसे Zaggle के साथ मिलकर पेश किया है, जिसका नाम यस बैंक जैगल कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड है।
For more info:- official website/page

22/08/2023

Market Mantra...!!

Address

Damoh
Damoh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Third Eye posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share