Ashu Mishra

Ashu Mishra Hello friend.

04/01/2025
फिल्म 12th Fail में मुझे सबसे अच्छा किरदार गौरी भैया का लगा जो खुद सफल नहीं हो पाए लेकिन किसी और का मार्गदर्शन करने में ...
11/01/2024

फिल्म 12th Fail में मुझे सबसे अच्छा किरदार गौरी भैया का लगा जो खुद सफल नहीं हो पाए लेकिन किसी और का मार्गदर्शन करने में बिना भेदभाव कोई कसर नहीं छोड़ते है। गौरी भैया हर किसी की जिंदगी में नहीं आते है, यकीन मानिए जिनकी जिंदगी में आते है वे उनकी ज़िंदगी बना देते है।

क्या आप भी बचपन मे नाना- नानी, मामा-मामी,  दादा -दादी या चाचा-चाची के परिवार के साथ गर्मियों की छूटियो में छत पर पानी छि...
30/07/2023

क्या आप भी बचपन मे नाना- नानी, मामा-मामी, दादा -दादी या चाचा-चाची के परिवार के साथ गर्मियों की छूटियो में छत पर पानी छिड़कर खाट पर या छत पर दरी - बिस्तर बिछा कर सोये हो....

तब घर में बिजली केवल पीले से चमकने वाले 0, 40, 60 और 100 वॉट के पीतल की टोपी वाले फिलामेंट बल्ब के लिए होती थी। पंखे अमीरों के घर में ही होते थे

बहुत ही यादगार दिन थे वे कभी न भूलने वाले

तब सभी के छत लगभग एक ऊँचाई के थें।

एक नियम होता था।

पहले बालटी मे पानी भरकर दो तल्ले पर छत पर पानी का छिड़काव।

नीचे से बिस्तर छत पर पहुँचाना ।

उसे बिछाना ताकि बिस्तर ठंडा हो जाए।

खाने के बाद, पानी की छोटी सुराही और गिलास भी छत पर ले जाना। कभी कभी रेडियो पर आकाशवाणी पर हवा-महल का प्रोग्राम सुनते थे या पुराने गीतमाला के पुराने गाने।

लेट कर आसमान देखना, तारे गिनना, उनके झुंड के आकार बनाना,छत पर लेटे लेटे ही हमने सप्तऋषि मंडल ,ध्रुव तारा और असंख्य तारों को देखा और समझा

आते-जाते हवाई जहाज को देखना ।

सुबह सुरज के साथ उठना पड़ता था। गरमियों मे सुबह-सुबह कोयल की कूक , चिड़ियों का चहचहाना , मोर की आवाज़ या मुर्गे की आवाज़ भी सुनने को मिलती थी।

फिर बिस्तर समेट कर छत से नीचे लाना। सुराही भी।

पहले किसी की छत पर कोई लेटा हो , खासकर महिला, तो दुसरे छत के लोग स्वंय हट जाते थे। यह एक अनकहा शिष्टाचार था।

रात में अचानक आंधी या बारिश आने पर पड़ोस के घर की पक्की सीढ़ियों से उतर कर नीचे आते थे क्योंकि अपने पास बांस की कुछ छोटी पुरानी ढुलमुल 10' फीट की सीढ़ी थी जिसका कभी भी गिरने डर रहता था और 14' फीट की ऊंची छत पर उतरने चढ़ने के लिए छत की मुंडेर को पकड़ कर लटक कर चढ़ना और उतरना होता था।

रात में पड़ी हल्की ठंड और ओस के कारण कपड़े बिस्तर सील जाते थे।

उस समय इतने मच्छर नहीं होते थे जो छत पर सोने में बाधा उत्पन्न करते ।

अब आसपास ऊँचे घर बन गए।

आसपास और हम , दोनो बदल गए हैं।

जब से हर घर मे AC, फ्रिज, कूलर और हर कमरे में पंखे आ गए है तब से ये सुनहरा दौर गायब हो गया हैं।।

My Little princess.
17/07/2023

My Little princess.

Address

Daman
396210

Telephone

+919997152512

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ashu Mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ashu Mishra:

Videos

Share