Rajeev Kumar Singh

Rajeev Kumar Singh क्या हार में, क्या जीत में,किंचित नहीं,
भयभीत मैं कर्तब्य पथ पर जो मिला,
यह भी सही, वह भी सही ! wartsop 9431972298

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 🚆तिरुपति से विजयवाड़ा, विजयनगरम, तितलागढ़, संबलपुर, रांची, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, डेहरी ऑन सोन के रा...
01/01/2025

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 🚆
तिरुपति से विजयवाड़ा, विजयनगरम, तितलागढ़, संबलपुर, रांची, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, डेहरी ऑन सोन के रास्ते बनारस के लिए चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन ।
07107 तिरुपति - बनारस स्पेशल 18, जनवरी व 08, 15, 22 फरवरी को रात्रि 8:55 बजे
07108 बनारस - विजयवाड़ा स्पेशल 20 जनवरी व 10, 17, 24 फरवरी को शाम 5:30 बजे ।

27/12/2024
19/12/2024
18/12/2024

जिन्दा जा नहीं सकता, मारा हुआ बता नहीं सकता, तो फिर स्वर्ग नर्क की खोज किसने की

18/12/2024

न संघर्ष खत्म होता है और न ही शिकायतें, धीरे-धीरे
जो खत्म हो रही है वो उम्र है।

16/12/2024

इस साल (2024) ने मुझे सिखाया है कि कोई भी अचानक से बदल सकता है।

16/12/2024

क्रोध के समय मौन और समस्या के समय मुस्कान सबसे बड़ी ताकत होती है।

15/12/2024

तूफान ज्यादा हो तो कश्तियां डूब जाती है, और घमंड ज्यादा हो तो हस्तियां डूब जाती हैं..!✍️

15/12/2024

दुनियादारी तब समझ आती है जब अनुभव होता है!
कि माँ-बाप के सिवा कोई अपना नही...!!

लम्हों की खुली किताब है ज़िन्दगी,ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िन्दगी,कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,इन्ही सवालों...
14/12/2024

लम्हों की खुली किताब है ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िन्दगी,कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी।
राजीव कुमार सिंह

12/12/2024

उम्मीद कभी मत छोड़ना क्योंकि ज़िंदगी में तो उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं...✍️

12/12/2024

उस सुख का त्याग कर देना चाहिए, जो किसी के दुख का कारण बनता है.....✍️

12/12/2024

जलने वाले को जलने दो!
हमे अपना काम करने दो!!

12/12/2024

मिलता तो बहुत कुछ है जिंदगी में, लेकिन हम गिनती उसी की करते हैं, जो हमें नहीं मिलता हैं....✍️

11/12/2024

लोग लेने में आगे हैं, देने में नहीं....
बात चाहें प्रेम की हो, सम्मान की हो या फिर पैसे की हो.....✍️

राजीव कुमार सिंह रोटी भी खाने में तभी अच्छी लगती हैजब उसे दोनों तरफ से सेंका जाएठीक उसी तरह जीवन में रिश्ते भी तभी अच्छे...
11/12/2024

राजीव कुमार सिंह
रोटी भी खाने में तभी अच्छी लगती है
जब उसे दोनों तरफ से सेंका जाए
ठीक उसी तरह जीवन में रिश्ते भी तभी अच्छे रहते हैं, जब उन्हें दोनों तरफ से निभाया जाए......✍️

Address

Daltonganj
822101

Telephone

09431972298

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajeev Kumar Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajeev Kumar Singh:

Videos

Share