19/03/2024
7-8 दिन पहले मे चुरू जाके आया था वहा सफेद घंटाघर के पास एक ठेले वाला चने के बूँटे 🎋, घेघरी, हरे छोले बेच रहा था उसी समय एक ग्राहक छोले ले रहा था तो मै भी उत्सुक होकर रूक गया.. 50 रुपये के 100 ग्राम छिले होए चने दिये ( 50 हजार क्विंटल) ! मैं सोच रहा इतने महँगे कैसे ले लिए लेकिन जो शहर में रहते हैं वो सीजन के अनुसार खेत की ऑर्गेनिक सब्जी खाना पसन्द करते हैं! फिर घर आया तो मा-पापा सहित घर के बरामदे मे 6 जने बैठें थे मैने उनको बताया कि हमारी 10 बीघा जमीन मे 10 क्विंटल चने होंगे जो 5 हजार के भाव से 50 हजार के होंगे लेकिन एक व्यापारी 1 क्विंटल 50 हजार मे बेच लेगा.. मेरी बात सुनकर सब हसने लगे शायद मैं उनको समझा नही पाया. . कहानी का सार येही है कि हमारे बाप- दादा किसानी करते आये है लेकिन वो हमे किसान के रूप में नही देखना चाहते , मेरी नजर में खेती घाटे का सौदा नही बशर्ते इसको आधुनिक तरीके से किया जाये.. डिजिटल दुनिया में 20 रुपए किलो वाला बाजरे का आट्टा 200 रुपए बिक रहा है..