Challenge to succeed

Challenge to succeed IF YOU HAVE A DREAM THEN I HAVE A PLAN FOR YOU
(1)

03/02/2021
05/01/2021

Some people want to see you fail , disappoint them
your standards
to succeed

इतिहास गवाह है कि वक्त बदलता नहीं वक्त को बदलना पड़ता है बस वो जुनून चाहिए
24/10/2020

इतिहास गवाह है कि वक्त बदलता नहीं
वक्त को बदलना पड़ता है बस वो जुनून चाहिए

A Journey Of A Thousand Miles Begins With The First Step !
08/10/2020

A Journey Of A Thousand Miles Begins With The First Step !

03/10/2020
12/09/2020

👁️शानदार व जानदार कथन👁️        🙉शब्दों की गहराई समझने की       कोशिश करें। 🌹पैर  की  मोच                 और            छ...
09/09/2020

👁️शानदार व जानदार कथन👁️

🙉शब्दों की गहराई समझने की कोशिश करें।
🌹पैर की मोच
और
छोटी सोच , 👈
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।

😔😔😔😔😔😔😔

✍️टूटी कलम
और
औरो से जलन , 👈
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।

😔😔😔😔😔😔😔

🌹काम का आलस
और
पैसो का लालच , 👈
हमें महान
बनने नहीं देता ।

😔😔😔😔😔😔😔

🌹दुनिया में सब चीज
मिल जाती है,......
केवल अपनी गलती 👈
नहीं मिलती..

😔😔😔😔😔😔😔

🌹जितनी भीड़ ,
बढ़ रही
ज़माने में........।
लोग उतनें ही , 👈
अकेले होते
जा रहे हैं......।।।

😔😔😔😔😔😔😔

🌹🤔इस दुनिया के
लोग भी कितने
अजीब है ना ; 👈

सारे खिलौने
छोड़ कर
जज़बातों से
खेलते हैं........

😔😔😔😔😔😔😔

👣किनारे पर तैरने वाली
लाश को देखकर
ये समझ आया........
बोझ शरीर का नहीं 👈
साँसों का था.....
तो फिर घमंड़ शरीर पर कैसा?

😔😔😔😔😔😔

🕺सफर का मजा लेना हो,तो साथ में सामान कम रखिए।
और
🌹जिंदगी का मजा लेना है, 👈
तो दिल में अरमान कम रखिए ।।
👌👌👌😇😇

🎅तज़ुर्बा है मेरा....
मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है । 👈

🏂संगमरमर पर तो हमने .....
🤸पाँव फिसलते देखे हैं...।

👌👌👌😇😇

जिंदगी को इतना सीरियस लेने की जरूरत नहीं,

यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नहीं जायेगा।

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे 👈
वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....

जिनके जेब में नोट थे, वो छत तलाशते रह गए...

👌👌👌👌👌

पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है;

लेकिन इंसान.... 👈
पैसा ऊपर नहीं ले जा सकता......

👌👌👌👌👌

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....

पर रोटी की साईज़.... 👈
लगभग सब घरों में....
एक जैसी ही होती है।

🤔👌👌🙄😏

इंसान की चाहत है कि उड़ने को पर ( पंख) मिले,
और 👈
परिंदे सोचते हैं कि रहने को
घर मिले...

‬ 👌👌👌😇😇

कर्मो से ही पहचान होती है इंसानों की...

महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी.... 👈
पहनते हैं दुकानों में !!..

Address

Churu
331001

Telephone

+919983002689

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Challenge to succeed posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share