चुनार समाचार

चुनार समाचार चुनार समाचार

29/11/2024

महिंद्रा ने लॉन्च की अपनी धांसू SUV BE 6e

 #चुनार  #पोस्टमार्टम_हाउस बंद कोई  #विधायक प्रतिनिधि  #सांसद प्रतिनिधि युवा  #नेता  #जनप्रतिनिधि बुथ  #अध्यक्ष पन्ना अध...
09/11/2024

#चुनार #पोस्टमार्टम_हाउस बंद

कोई #विधायक प्रतिनिधि #सांसद प्रतिनिधि युवा #नेता #जनप्रतिनिधि बुथ #अध्यक्ष पन्ना अध्यक्ष #मंडल अध्यक्ष #जिला अध्यक्ष #विधानसभा अध्यक्ष किसी भी #दल या #पार्टी का
जो इस मुद्दे से अपने नेताओं को रूबरू करवाएं और पोस्टमार्टम हाउस के लिए आवाज उठाकर के इसको यही चुनार में ही अच्छे स्थिति में स्थापित करने का प्रयास कर सके
अगर नहीं तो फिर आप सब लोगों को युवा नेता जनप्रतिनिधि फालना फालना कहने और लिखने का अधिकार नहीं है क्योंकि तुम लोग तो हां हां तुम लोग कीड़े और मकोड़े से भी बदतर और गिरे हुए हो
वैसे हो भी क्या सकता है यह वही चुनार है जो जनप्रतिनिधि #लखनऊ और #कानपुर के लोगों को चुनता हो तो उन जनप्रतिनिधियों को चुनार की चिंता क्यों होगी?
जागो चुनार के लोगों चुनाव के दिनों में छुटभैय्ये नेता युवा नेता आपसे इन भगोड़ो के लिए वोट की भीख मांगने आते हैं उनके छाती पर चढ़कर के पूछो यह क्या हो रहा है?

10/10/2024

परसोधा बाजार में जगदम्बा सिंह के जमीन के सामने सड़क किनारे एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिला है। शव की पहचान अभी तक नही हो पाया है। कृपया मौके पर आ कर शव की पहचान करने का कष्ट करें।

खबरनवीस शुभ्रांशु शेखर! अनुप्रिया पटेल मीरजापुर की बेटी कब से हो गई ? अगर यह बेटी होती तो NH7 के लिए जमीन अधिग्रहण के लि...
24/05/2024

खबरनवीस शुभ्रांशु शेखर! अनुप्रिया पटेल मीरजापुर की बेटी कब से हो गई ? अगर यह बेटी होती तो NH7 के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए आंदोलनरत किसानों को उचित मुआवजा दिलवाई होती, न् कि रातों-रात आंदोलन को उखाड़कर खत्म करने में सहयोग करती और आंदोलनरत नेताओं को जेल भेजवाती। इतना ही नहीं मीरजापुर मेडिकल कॉलेज में धांधली भी नहीं हुई होती और 69000 शिक्षक भर्ती में मीरजापुर के बच्चों के हक नहीं मारे जाते।
ऐसे लोग विशुद्ध बिजनेसमैन और पिछड़ों, दलितों के हक़ों को काटने में सहयोग करने वाले कुल्हाड़ी की लकड़ी के समान हैं। यह मीरजापुर की बेटी नहीं हो सकती! और ना ही यह मीरजापुर की बेटी है! मीरजापुर की जनता इस बार इनको उठाकर कानपुर फेंक देगी, वहीं जायें और अपनी बेटी का फर्ज़ अदा करें। यहाँ बाहरियों के लिए कोई जगह नहीं है। मीरजापुर अपना नेता खुद पैदा करेगा। यहाँ EVM से निकली रानी के लिए कोई जगह नहीं है। जनता को रानी नहीं जनसेवक चाहिए जो उनके हक़ों के लिए लड़े न कि उससे समझौता कर ले।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र श्री रत्नेश जी के फेसबुक वॉल से
https://www.facebook.com/ratnesh.singh.330467?mibextid=ZbWKwL

मिर्जापुर अपना दल क के   उम्मीद्वार श्री दौलत राम पटेल ने आज अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी को अपना नाम...
07/05/2024

मिर्जापुर
अपना दल क के उम्मीद्वार श्री दौलत राम पटेल ने आज अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी को अपना नामांकन दाखिल किया.
इस मौके पर पत्रकार वार्ता में श्री पटेल ने कहा कि हम मिर्जापुर के आन बान और शान के लिए लड़ेंगे और हमारा मिर्जापुर 25 सालों से नेता विहीन है।
जिस कारण से #मिर्जापुर के #नौजवान #बेरोजगार #युवाओं को रोजगार तथा #किसानों के #फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है।
"हम मिर्जापुर के हैं और मिर्जापुर हमारा" इसी नारे के साथ हम मिर्जापुर के अस्तित्व की लड़ाई लड़ेंगे.
Anupriya Patel अनुप्रिया पटेल Dr. Pallavi Patel Akash Patel

Lok Sabha Election 2024: पीडीएम गठबंधन ने जारी की तीसरी सूची, मिर्जापुर सीट से दौलत राम बने प्रत्याशीअपना दल कमेरावादी ग...
26/04/2024

Lok Sabha Election 2024: पीडीएम गठबंधन ने जारी की तीसरी सूची, मिर्जापुर सीट से दौलत राम बने प्रत्याशी
अपना दल कमेरावादी गठबंधन पीडीएम की ओर से मिर्जापुर लोकसभा सीट के लिए दौलत राम पटेल को प्रत्याशी बनाया है। पीडीएम गठबंधन की ओर से शुक्रवार को लोकसभा प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की गई । मिर्जापुर सीट का ऐलान किया गया। मिर्जापुर सीट से चुनार तहसील क्षेत्र के नियामतपुर कला गांव निवासी दौलत राम पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। दौलत राम काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र रहे। वहां से एमएससी (मैथ) किया।
जिले के जनता जनार्दन इंटर कालेज भुड़कुड़ा में गणित के प्रवक्ता के पद पे कार्यरत रहे। छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे। तमाम सामाजिक और राजनैतिक आंदोलनों में भाग लेते हुये कई बार जेल गए। वर्तमान में दौलत सिंह बायोमास से हाइड्रोजन बनाने वाली कंपनी बिज़ल ग्रीन एनर्जी के निदेशक के पद पर कार्यरत है। दौलत सिंह अपने गांव नियामतपुर कलां के ग्राम प्रधान भी रहे। चुनार के विधायक स्व. यदुनाथ सिंह के विधायक प्रतिनिधि रहे।
शिक्षक संघ की राजनीति में भी सक्रिय रहते हुये। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष और मण्डल अध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर चुके है। कांग्रेस में पिछड़ा वर्ग विभाग उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष रहते हुये जिले जातिगत जनगणना आधारित सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन 18 जनवरी 2024 को किया। दौलत सिंह काफी दिनों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे थे। अपनादल कमेरवादी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है।

यूपी के मिर्जापुर में बैंक डकैती के दौरान गार्ड की हत्याएक्सिस बैंक में लुटेरों ने गार्ड,कैशियर समेत 4 लोगों को गोली मार...
12/09/2023

यूपी के मिर्जापुर में बैंक डकैती के दौरान गार्ड की हत्या

एक्सिस बैंक में लुटेरों ने गार्ड,कैशियर समेत 4 लोगों को गोली मारी, गार्ड की मौत
कैश वैन लूटने के लिए आए बदमाशों ने मारी गोली,
22 लाख रुपए कैश लेकर बदमाश फरार, कटरा कोतवाली के बेलतर बदली कटरा का मामला

12/09/2023

यूपी के मिर्जापुर में बैंक डकैती के दौरान गार्ड की हत्या

एक्सिस बैंक में लुटेरों ने गार्ड,कैशियर समेत 4 लोगों को गोली मारी, गार्ड की मौत
कैश वैन लूटने के लिए आए बदमाशों ने मारी गोली,
22 लाख रुपए कैश लेकर बदमाश फरार, कटरा कोतवाली के बेलतर बदली कटरा का मामला

यूपी: IPS तबादलेमिर्जापुर के एसपी संतोष मिश्रा को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ अटैच कि...
31/07/2023

यूपी: IPS तबादले
मिर्जापुर के एसपी संतोष मिश्रा को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ अटैच किया गया
तथा
अब मिर्जापुर के नए एसपी होंगे श्री अभिनंदन सिंह

गोरखपुर विश्वविद्यालय में 71 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती हुई।जिसमें 45 ठाकुर,17 ब्राहमण और 3 जायसवाल,शेष 6 में पूरा sc,s...
16/12/2022

गोरखपुर विश्वविद्यालय में 71 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती हुई।जिसमें 45 ठाकुर,17 ब्राहमण और 3 जायसवाल,शेष 6 में पूरा sc,st,obc aur minorities नाऊ,धोबी,बढ़ई,लोहार,धरिकार, चमार,कोईरी,कुर्मी, कुजड़ा,खटिक, पासी,तेली तमोड़ी अपना हिस्सा देख लें व ढूँढ लें।
Source

13/12/2022

यह दुकानदार लोग दुकान बंद करके कहां भाग रहे हो भाई देश हित में जीएसटी क्यों नहीं दे रहे हो और अब तो अब्दुल भी टाइट हो गया है और विश्व गुरु बनने के अंतिम पायदान पर भारत खड़ा है तो ऐसा मत करो अपने-अपने दुकानों के शटर खोलो और जीएसटी दो दुकान बंद करके कब तक भागोगे

08/10/2022

सच बात है भाई नरायनपुर फिडर के बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी बिल्कुल बेशर्म होगा ना आधी है ना पानी है फिर भी पूरी रात सप्लाई गायब रहती है
आखिर इतनी बेशर्मी इन लोगों के पास आती कहां से है
MYogiAdityanath Dm Mirzapur क्या इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी नहीं हो सकता

जब भी रामनगर जाना होता हैं, गरमागरम चोटहिया ( गुड़ का जलेबा ) लाना नहीं भूलते. आज भी मिला. माने न माने, चहेंट कर इसके से...
25/09/2022

जब भी रामनगर जाना होता हैं, गरमागरम चोटहिया ( गुड़ का जलेबा ) लाना नहीं भूलते. आज भी मिला. माने न माने, चहेंट कर इसके सेवनोपरांत एक मग्गा शीतल जल ढकेलने पर बैकुंठधाम की साक्षात अनुभूति होती है.

ताश के पत्तों में पान के बादशाह को मूछ नहीं होती, बाकी बादशाहों के पास मूंछ होती है। वहीं ईंट का बादशाह कुल्हाड़ी लिए हुए...
25/09/2022

ताश के पत्तों में पान के बादशाह को मूछ नहीं होती, बाकी बादशाहों के पास मूंछ होती है। वहीं ईंट का बादशाह कुल्हाड़ी लिए हुए है, बाकी बादशाहों के पास तलवार होती है।
ऐसा क्यों🙄

 #लोकतंत्र_पर_हमला शव के साथ प्रदर्शन करना अपराध कैसे हो सकता है? इस देश में ग़रीब और कमज़ोर के अधिकारों पर हर दिन हमला ...
25/09/2022

#लोकतंत्र_पर_हमला
शव के साथ प्रदर्शन करना अपराध कैसे हो सकता है? इस देश में ग़रीब और कमज़ोर के अधिकारों पर हर दिन हमला हो रहा है। अगर हाथरस केस में या लखीमपुर खीरी केस में या हरिद्वार केस में अगर लोग प्रदर्शन न करते तो क्या पुलिस आसानी से काम करती? लोग कैसे हर बात पर आँखें मूँद लेते हैं? अब कोई ताकतवर आराम से लाश उसी वक्त ग़ायब करवा देगा, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मैनेज कर देगा। दोबारा पोस्ट मार्टम का विकल्प समाप्त हो जाएगा। पुलिस आएगी और कहेंगी कि पहले अंतिम संस्कार कीजिए। आख़िर न्याय माँगने के लिए प्रदर्शन को कैसे आपराधिक बनाया जा सकता है? उसकी जगह पुलिस और न्याय व्यवस्था बेहतर कर दी जाती तो लोगों को शव के साथ प्रदर्शन करने की ज़रूरत नहीं होती।

Address

Pursottampur
Chunar
231305

Telephone

9452356810

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when चुनार समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share