Junaid Aalam

Junaid Aalam अंगूठे के निशान पर क्लिक करके हमारा पेज जरूर लाईक करें
(286)

12/02/2025

दुनिया की तारीख मे कोई किसी के लिए इतना नही रोया,

जितना हमारे नबी अपनी उम्मत की बख्शीश के लिए रोये..!

07/02/2025

अगर औलाद अपने जिस्म की चमड़ी उतार कर, उसकी जूती माँ को पहनाए, तब भी माँ के अहसानों का कर्ज नहीं उतर सकत।

06/02/2025

पूछा था राज़ कामयाबी का
जवाब आया नमाज़ क़ायम करो ।
अल्लाह हमे नमाज़ पढ़ने की तौफीक़ फरमा आमीन

05/02/2025

कामयाबी सिर्फ एक ही चीज़ का नाम है ईमान की हालत में मौत,,,
अल्लाह हमें खात्मा बिल ईमान नसीब फरमाऐ.....!

04/02/2025

अपनी बच्चियो को उन शातिर सहेलियो से भी बचाओ, जो दीन से ज्यादा दुनिया के फेशन को तवज्जो देती हैं।
💯☝️✍️

02/02/2025

अगर तुम्हे अल्लाह मिल जाए, तो तुमसे बडी दौलतमंद हस्ती कोई नही! और अगर तुम अल्लाह को खो दोगे तो तुमसे बडा गरीब कोई नही।

31/01/2025

आज जुमा का दिन है या रब,
हमारी तमाम परेशानियों को दूर फरमा, हमारी ज़िन्दगी में खैर व बरकत और सुकून अता फरमा।
आमीन🤲

29/01/2025

जितने भी मुसलमान बहन भाई इस दुनिया से रुख्सत हो चुके हैं,
अल्लाह पाक सभी मरहूमो को जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए: आमीन 🤲

28/01/2025

ऐ दोनों जहां के मालिक,
हम सभी को कब्र के अजाब से बचा। "आमीन" लिखना बिल्कुल ना भूलें,

27/01/2025

सबसे अच्छा मजहब मिला, सबसे अच्च्छी किताब मिली, सबसे आला नबी ﷺ मिले। इसी बात पर कह दो
"अल्हम्दुलिलाह" !!!

25/01/2025

अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने "कुरान" को

न्याय के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का दर्जा दिया है।
📔📔♥️♥️

24/01/2025

दूसरों की कामयाबी पर खुश होना सीख लो,🤲
वो रब तुम्हे भी बेहिसाब देने में देर नहीं करेगा।❤️
बेशक 🙂

24/01/2025

वतन से मोहब्बत करना ईमान का हिस्सा है। नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया, तुम जिस मुल्क में रहो उससे मोहब्बत करो। दुआ है कि हमारा वतन हमेशा आबाद रहे। 🤲

23/01/2025

हमारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने, कितने साल नबुवव्त की है..?

देखते हैं आज कितने मुसलमान जवाब देते हैं।

22/01/2025

इस्लाम में “गर्लफ़्रेंड बॉयफ़्रेंड” और “लिवइन रिलेशनशिप” जैसा कोई रिश्ता है ही नहीं। ये खुला ज़िना है, और ज़िना से नस्लें शेर नहीं "बुज़दिल" पैदा होती हैं...।

21/01/2025

जब हमारी ज़हन बिलकुल उलझा हुआ हो, तब कोई चीज़ इतनी मदद नहीं करती जितनी कि नमाज़ करती है।

21/01/2025

"परेशान लोगों की मदद करो,
चाहे वो किसी भी मज़हब से ताल्लुक रखते हों।
~ हज़रत मुहम्मद ﷺ ❤

20/01/2025

मसरूफ ज़िंदगी नमाज़ को मुश्किल बना देती है, लेकिन नमाज़ मसरूफ ज़िंदगी को भी आसान बना देती है।

Address

Chhutmalpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Junaid Aalam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share