23/07/2023
छिन्दवाड़ा /तामिया संवाददाता सोहेल खान मोन्टु -
तामिया के बखारी में वाटरशेड के तालाब मे पिचिंग
का कार्य चल रहा था । बताया जाता हैं। कि मृतक सुखमन धुर्वे के साथ दीपक, सुमरू उईके, मखान, रामचरन, मिल्टन,सोनु, राजेश भी पिचिंग कार्य करने साथ मे निर्माणधिन तालाब गये थे । इस दौरान मृतक का पैर फिसल जाने से तालाब मे डुबकर मौत हो गई।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कार्यवाही कि मांग कि दर्ज
हो हत्या का केस ़ ़ ़ ़
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद
भलावी ने शासन प्रशासन से दोषी वाटरशेड अधिकारीयो पर,हत्या का प्रकरण दर्ज करने कि मांग कि उन्होने आगे कहा कि ,बारिस के पहले संबंधित अधिकारी किस नीन्द मे सो रहे थे । जोकि भरी बारिस मे आदिवासी मजदुरो से उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है इनकि मुर्खता लपरवाही के कारण आज एक,आदिवासी मजदुर सुखमन धुर्वे कि मोत हो गई इस मामले कि
न्यायिक जॉच कर वाटरसेड अधिकारीयो पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाऐ । एवं सरकार पिडित परिवार
को 25 लाख रूपये कि आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान करे