Media zone,chhapra

Media zone,chhapra Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Media zone,chhapra, Media/News Company, Harimohan Lane, Nagar nigam chouk, Chhapra.
(5)

रामायण मंचन का सांसद ने किया उद्घाटनसोनपुर बाबा हरिहरनाथ मंदिर के बगल मे हो रहे रामायण मंचन का आखरी दिन का समापन कार्यक्...
02/12/2024

रामायण मंचन का सांसद ने किया उद्घाटन

सोनपुर बाबा हरिहरनाथ मंदिर के बगल मे हो रहे रामायण मंचन का आखरी दिन का समापन कार्यक्रम का सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी और विधायक मंटू सिंह द्वारा दीप प्रज्वालित कर किया गया. इस अवसर पर उनको मंदिर कमिटी द्वारा अंग वस्त्र और मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया और इस अवसर पर एडिसनल एसपी राजकिशोर जी डीएसपी नवल किशोर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह मंदिर सचिव विजयलाला एनडीसी रविप्रकाश मंदिर उपाध्यक्ष विनोद सम्राट कोषाध्यक्ष निर्भय सिंह कार्यपालक रंजीत कुमार मिथलेश सिंह सोनपुर थानाध्यक्ष राजनदन जी हरिहरनाथ प्रभारी स्वर्ना सुप्रिया रामानंद सिंह मोनू सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे इस अवसर पर मंदिर पुजारी सुशील चंद्र शास्त्री पवन बाबा सदानंद बाबा बमबम बाबा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का आयोजन एनडीसी द्वारा किया गया है इस अवसर पर सांसद रूडी ने कहा की मंदिर मे आने के बाद बहुत अच्छा लगता है रामायण मंचन मे काफ़ी लोग जुट रहे है और लोग झूम रहे है.

गाडी पार्किगं के विवाद मे दबंगो ने चाकू घोप बाप बेटे को किया घायलनगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अफौर गांव में गाड़ी हटाने को ...
02/12/2024

गाडी पार्किगं के विवाद मे दबंगो ने चाकू घोप बाप बेटे को किया घायल

नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अफौर गांव में गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों को चाकू घोप जख्मी कर दिया गया. जख्मी दोनों व्यक्ति नगरा थाना क्षेत्र के अफ़ौर गांव निवासी सुभाष प्रसाद तथा समीर राज बताए जाते हैं. दोनों पिता-पुत्र है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में पुत्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी को सिवान ससुराल से गांव लेकर आया था. जिसके बाद गाड़ी खड़ी कर समान उतार रहा था. उसी बीच गांव के ही बचई साह के दोनों पुत्र सुशील कुमार तथा श्याम नारायण साह खड़ी गाड़ी के पास आकर गाड़ी हटाने के लिए कहने लगे,जिसके बाद हम लोगों ने कहा कि थोड़ी देर में सामान को निकाल कर गाड़ी हटा ले रहे हैं. इतनी देर में उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए कमर से चाकू निकालकर ताबड़तोड़ सीने तथा पेट में मार फरार हो गए. वहीं, परिजन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वही परिजनो ने बताया कि सुशील कुमार आदतन अपराधी है और उसे पर खैरा थाना समेत विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. 15 दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया है और तब से गांव के कई लोगों के साथ उसका विवाद हो चुका है.घटना की सूचना मिलने पर गांव के मुखिया मिथिलेश राय भी सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से हाल-चाल जाना. वही समाचार प्रेषक तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

जेपीयू के शिक्षकों ने उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के पारिश्रमिक हेतु चलाया हस्ताक्षर अभियान जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के...
02/12/2024

जेपीयू के शिक्षकों ने उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के पारिश्रमिक हेतु चलाया हस्ताक्षर अभियान

जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के शिक्षकों ने उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के पारिश्रमिक हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसे लेकर शिक्षकों का प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को जेपीयू के कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी से मिला। कुलपति के साथ ही कुलसचिव प्रो. नारायण दास, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा, वित्त पदाधिकारी सुधांशु मिश्रा एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजित कुमार तिवारी भी मौजूद रहे। विदित हो कि विगत पाँच वर्षों से उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का पारिश्रमिक शिक्षकों को नहीं दिया गया है। कुलपति द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा क्योंकि उस सम्बंध में फाइलें आगे बढ़ चुकी हैं। साथ ही प्रतिनिधि मण्डल द्वारा शिक्षकों के पदोन्नति के सम्बंध बातचीत की गई, जिसपर कुलपति ने कहा कि पदोन्नति की प्रक्रिया भी जारी है, जल्द ही आप सभी को पदोन्नति मिलने वाली है। प्रतिनिधि मंडल में डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह एवं डॉ. संदीप कुमार यादव शामिल थे।

घरेलु,व्यावसायिक व कृषि विद्युत व्यवस्था होगी सुदृढ़ : राजीव प्रताप रुडीतरैया में बनेगा 2 नया सब स्टेशन, सारण सांसद राजीव...
02/12/2024

घरेलु,व्यावसायिक व कृषि विद्युत व्यवस्था होगी सुदृढ़ : राजीव प्रताप रुडी
तरैया में बनेगा 2 नया सब स्टेशन,

सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी के प्रयास से गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ की गई है ताकि आम जन की दिनचर्या प्रभावित न हो। सांसद के प्रयास से पहले ही जिला में 45 सब स्टेशन स्थापित है। अब 5 नये सब स्टेशन की अनुशंसा किया गया है। इसके बनने के बाद सारण में विद्युत सब स्टेशनों की संख्या 50 हो जायेगी जिससे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। जिला की विद्युत व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बनाये रखने के लिए सांसद रुडी पहले ही सारण के हर क्षेत्र को सुचारु विद्युत आपूर्ति के लिए दो सर्किट बनाकर जोड़ने की व्यवस्था कर रखी की। तरैयां प्रखण्ड के अरदेवा और पचरौर में, अमनौर प्रखण्ड के नारायणपुर तथा मढ़ौरा प्रखण्ड के नौतन में नया विद्युत सब स्टेशन स्थापित हो जाने से यह इस क्षेत्र के लिए अलग से डेडीकेटेड पावर सब-स्टेशन हो जायेगा। इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि कुछ वर्षों पूर्व तक सारण में विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हो पा रही थी। विद्यार्थियों, व्यवसायों, किसानों और तमाम लोग को इसके कारण काफी कष्ट उठाना पड़ रहा था। रोजमर्रा के अधिकतर काम बिजली से ही संचालित होते है और प्रतिदिन उपयोग में आने वाले उपकरण भी बिजली से ही चलते है। ऐसे में बिजली की वह उपयोगिता को देखकर बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग और केंद्रीय परियोजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मेरे तरफ से प्रयास जब किया गया तो इसका सुफल अब देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत उपकेंद्र के स्थापित हो जाने स्थानीय निवासियों को काफी लाभ होगा। इससे विद्युत आपूर्ति में व्यापक सुधार होगा और गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो जायेगी।

अब प्रत्येक प्रखंड से एक-एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का एनक्वास प्रमाणीकरण कराने का लक्ष्य सारण जिले में स्वास्थ्य विभाग द...
02/12/2024

अब प्रत्येक प्रखंड से एक-एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का एनक्वास प्रमाणीकरण कराने का लक्ष्य

सारण जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम लोगों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग ने प्रत्येक प्रखंड से एक-एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एनक्वास (नेशनल क्वालिटी असुरेंस स्टैंडर्ड) प्रमाणीकरण दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह प्रमाणीकरण मिलने पर स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। जिले के 20 प्रखंडो से एक-एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एनक्वास के लिए तैयार किया जा रहा है।
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के तहत सर्टिफाइड किया जाएगा:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि अब तक सारण जिले के दो स्वास्थ्य केंद्रों , यूपीएचसी मासूमगंज और एचडब्लयूसी फुलवरिया को एनक्वास का प्रमाण पत्र मिल चुका है, दिघवारा प्रखंड शीतलपुर डीह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का स्टेट टीम द्वारा असेस्मेंट किया जा चुका है। अब सभी अनुमंडल क्षेत्रों से एक-एक एचडब्ल्यूसी को भी इस प्रमाणीकरण के लिए तैयार किए जा रहा हैं। इस प्रक्रिया के तहत इन केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के तहत सर्टिफाइड किया जाएगा, ताकि आम लोगों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। यह कदम मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है, जिससे हर व्यक्ति को समुचित इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है आंतरिक मूल्यांकन:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल तीन सेंटर राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन मानक के तहत प्रमाणीकरण को लेकर तैयार है। जिसमें मांझी के मटियार स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सोनपुर का गोविन्दचक और अमनौर प्रखंड के अपहर का एचडब्ल्यूसी तैयार है। जिसका आंतरिक मूल्यांकन किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इसकी तैयारी को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के चेकलिस्ट के अनुसार कार्य किया जा रहा है। व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। जिसमें सीएचओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, केटीएस, एसटीएस, एसटीएलएस, डाटा ऑपरेटर को अलग-अलग कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
मरीजों और स्वास्थ्य संस्थानों के बीच विश्वास का निर्माण:
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत, स्वास्थ्य सेवाओं के सभी पहलुओं जैसे- चिकित्सा, नर्सिंग, प्रशासन, और रोगी देखभाल की गुणवत्ता को मानक के अनुरूप तैयार किया जाता है। ताकि स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले सभी मरीजों को उच्च गुणवत्ता के साथ उचित सलाह और उसका सही उपचार मिल सकें। इसके अलावा यह मानक स्वास्थ्य कर्मियों की शिक्षा और प्रशिक्षण के स्तर को भी सुधारने में काफी मददगार साबित होता हैं, जिससे उनकी दक्षता बढ़ती है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य यह भी है कि मरीजों और स्वास्थ्य संस्थानों के बीच विश्वास का निर्माण करता है। जब मरीजों को यह विश्वास हो जाता है कि वह उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं, तो उनकी संतोषजनकता बढ़ती है।

02/12/2024

*3 दिसंबर 2024 को "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम*

सैनिक कल्याण निदेशालय, बिहार के तत्वावधान में 3 दिसम्बर 2024 को "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह , छपरा में किया जायेगा। यह कार्यक्रम संध्या 5 बजे से होगा।

सुरक्षा के तमाम दावे फेलबर्थ के नीचे जेवरात कपड़ों से भरा दो सूटकेस गायबरेलवे के तमाम नंबरों पर संपर्क साझने की यात्री न...
02/12/2024

सुरक्षा के तमाम दावे फेल
बर्थ के नीचे जेवरात कपड़ों से भरा दो सूटकेस गायब
रेलवे के तमाम नंबरों पर संपर्क साझने की यात्री ने कोशिश की लेकिन कहीं से भी कोई सहायता मुहैया नहीं

चेन्नई से छपरा आ रही गंगा कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से लाखों का सामान नाटकीय ढंग से बदमाशों ने उड़ा लिया. उस दौरान कोच में ना तो कोच अटेंडेंट था और ना ही कोई टीटीई व सुरक्षा कर्मी ही मौजूद थे. इस संदर्भ में पीड़ित भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार निवासी वर्णिता कश्यप एवं आकाश शरण ने तत्काल रेलवे को ऑनलाइन शिकायत की. तब तक ट्रेन वाराणसी पहुंची जहां से टीटीई चढे और कोच अटेंडेंट जितेंद्र भी पहुंचा. ऑनलाइन शिकायत के बाद ट्रेन के छपरा जंक्शन पर पहुंचने के साथ ही उनके द्वारा छपरा जंक्शन जीआरपी थाने मे जीरो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.दर्ज प्राथमिकी में भगवान बाजार चौक निवासी वर्णिता कश्यप ने बताया है कि आगामी 9 दिसंबर को उनकी शादी है. जिसकी तैयारी को लेकर वह लोग चेन्नई से छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहे थे. उसी क्रम में प्रयागराज व बनारस के बीच A2 कोच में एक सांप निकला, जिसे कोच अटेंडेंट के द्वारा मारा गया. उसके कुछ देर बाद ही फायर सेफ्टी अलार्म बज उठा और अफरा तफरी का माहौल हो गया. लगभग दो घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा कोच में चला रहा लेकिन कोई भी पुलिस या सुरक्षाकर्मी उन लोगों की मदद के लिए वहां नहीं पहुंचा. अंततः उन लोगों ने इसकी सूचना फोन के माध्यम से कंट्रोल को दी. कंट्रोल से भी उन लोगों को संतोषजनक सहायता मुहैया नहीं हो पाई. इस घटना के दौरान कोच का लाइट भी काट दिया गया था. जब ट्रेन बनारस पहुंची तो उन लोगों ने देखा कि बर्थ के नीचे जेवरात कपड़ों से भरा दो सूटकेस गायब है. वही एक सूटकेस को दूसरे कोच में ले जाकर चोरों के द्वारा फेंक दिया गया था,
Prapt
जानकारी के अनुसार ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा को लेकर रेल प्रशासन व सुरक्षा कर्मी तमाम दावे करते हैं लेकिन इस घटना के बाद ट्रेनों में आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा सुरक्षा के तमाम दावे फेल साबित हो गए. इस संदर्भ में पूछे जाने पर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि कई ऐसी ट्रेन है जिनमें आरपीएफ की स्कॉर्ट ड्यूटी नहीं लगाई जाती है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आरक्षित कोच से ज्यादा सुरक्षित वातानुकूलित कोच को समझने वाले यह जान गये कि वातानुकूलित कोच भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रह गया है. वही पीड़ित ने बताया कि हम लोग लगभग 3 घंटे तक सहायता के लिए रेलवे के तमाम नंबरों पर संपर्क साझने की कोशिश की लेकिन कहीं से भी कोई सहायता मुहैया नहीं हो पाई. बनारस स्टेशन पर जितनी देर ट्रेन खड़ी थी उतने देर तक वे लोग सुरक्षा को लेकर भटकते नजर आए.

01/12/2024
करवाया विश्वविधालय समेत परिजनो का सर गर्व से ऊंचाजय प्रकाश विश्वविद्यालय के पत्रकार पाठक समेत 8 छात्र हुए गोल्ड मेडल से ...
01/12/2024

करवाया विश्वविधालय समेत परिजनो का सर गर्व से ऊंचा
जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पत्रकार पाठक समेत 8 छात्र हुए गोल्ड मेडल से सम्मानित

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय श्रीचंद उदासीन महाविद्यालय,हिलसा ,नालंदा में भारतीय मनोवैज्ञानिक संघ के संयुक्त तत्वधान में वर्तमान शोध के अवसर एवं चुनौतियों विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार से पूरे प्रदेश से 200 से अधिक शोधकर्ताओं, शिक्षक,मनोवैज्ञानिक, शिक्षाविद के द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किया गया। सेमिनार के दूसरे दिन तकनीक सत्र का आयोजन किया जिसमें जय प्रकाश विश्वविद्यालय के 35 छात्रों के द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें उत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले छात्रों को भारतीय मनोवैज्ञानिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ तारनी जी के द्वारा रवि शेखर आजाद, मनोरंजन पाठक, अंजली कुमारी, विकास रंजन,रिंकी कुमारी, रंजित कुमार, रितु शिखा एवं पूजा कुमारी प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल 2024 से सम्मानित किया गया।जय प्रकाश विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो, डॉ पूनम सिंह नालंदा में हुए समान्नित सभी शोधार्थीओ को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
वही इस अवसर पर वहां मौजूद आईपीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारणी जी एवम महाविद्यालय के प्रिंसिपल गजेंद्र प्रसाद गडकर एवम राज्य भर से आये शोधार्थी और प्रोफेसर सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।

उपभोक्ताओं को दी गई एलपीजी गैस के रख रखाव  व सुरक्षा की जानकारी एलपीजी गैस की सुरक्षा और रख-रखाव की जानकारी खासकर महिला ...
01/12/2024

उपभोक्ताओं को दी गई एलपीजी गैस के रख रखाव व सुरक्षा की जानकारी

एलपीजी गैस की सुरक्षा और रख-रखाव की जानकारी खासकर महिला उपभोक्ताओं को जरूरी है, गैस लीक होने की स्थिति में यह जानकारी कारगर साबित हो सकती है l यह बातें भगवान बाजार स्थित ओम कंपलेक्स के सभागार में हमारी रसोई, हमारी जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड सारण के सेल्स मैनेजर कृष्ण कुमार ने कही.बता दें कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हमारी रसोई, हमारी जिम्मेदारी कार्यक्रम के माध्यम से तीनों गैस कंपनियों के उपभोक्ताओं को गैस का इस्तेमाल और रख-रखाव की बेसिक जानकारी दी जा रही है.साथ ही तेल विपणन कंपनियों द्वारा "हमारी रसोई हमारी ज़िम्मेदारी" थीम के तहत खाना पकाने की प्रतियोगिता रविवार को भगवान बाजार स्थित ओम कंपलेक्स के सभागार में आयोजित की गई।इस अवसर पर जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करने वालो मे हिंदुस्तान पेट्रोलियम सिवान के एएसएम पवन कुमार एरिया सेल्स मैनेजर पवन कुमार तिवारी एलपीजी सुरक्षा से संबंधित बातें विस्तार से बताया.शिविर में ओम इंटरप्राइजेज के संचालक सह वितरक अभिषेक सिंह, जय मां भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर राणा प्रताप सिंह एवं आरएमवी इनई शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल सुनीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं शहर के गणमान्य उपस्थित थे.

बच्चों के कानूनी सेवा योजना 2024 के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के नि...
01/12/2024

बच्चों के कानूनी सेवा योजना 2024 के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के द्वारा चाइल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विस फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2024 का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन न्यायालय परिसर के न्याय सदन में हो गया। समापन समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आठ पैनल अधिवक्ता एवं दस अधिकार मित्र को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। विधिक प्राधिकार के सचिव सह ए सी जे एम धर्मेंद्र कुमार पांडे सेवानिवृत्त न्यायाधीश ओम प्रकाश सिन्हा न्यायिक पदाधिकारी प्रशांत त्रिपाठी न्याय रक्षक पूर्णेन्दु रंजन प्रभारी नोडल पदाधिकारी सह यातायात डीएसपी सरिता टुडू, सी डब्लू सी की करकसा प्रवीण जिला विधिक प्राधिकार के कर्मचारी नजरे इमाम बिजेंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। जिला विधिक प्राधिकार के सचिव ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत कानून के साथ संघर्ष करने वाले बच्चे विशेष रूप से कमजोर होते हैं और उन्हें विशेष सुरक्षा की सहायता की आवश्यकता होती है और इसी उद्देश्य से नालसा ने बच्चों के अनुकूल कानूनी सेवा योजना 2024 लागू किया है। जो मुफ्त तथा सक्षम कानूनी सेवाएं प्रदान करने के संवैधानिक जनादेश को वास्तविक बनाती है ।इस योजना में बच्चों के लिए एक कानूनी सेवा इकाई एल यू सी सी गठित की गई है जिनके सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया है।जिसका उद्देश्य जीरो से अठारह वर्ष तक के बच्चों को कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराना है।

चोरी के ट्रक को काटकर कबाड़ी में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़,4 गिरफ्तार गरखा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग...
01/12/2024

चोरी के ट्रक को काटकर कबाड़ी में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़,4 गिरफ्तार

गरखा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गरखा थाना अंतर्गत ग्राम फुलवरिया स्थित बाबा चिमनी पर कुछ लोग चोरी का ट्रक काट रहे हैं और उसे कबाड़ी में बेचने की फिराक में हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाबा चिमनी परिसर में विधिवत छापामारी किया गया | छापामारी के क्रम में देखा गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा 1 ट्रक को काट कर उसके स्क्रैप को पिकअप वाहन में लोड किया जा रहा था। पुलिस टीम को देखकर सभी व्यक्ति इधर उधर भागने लगे जिसमें 04 व्यक्तियों को साथ के बल के सहयोग से पकड़ लिया गया । पकड़ाए चारों व्यक्तियों से पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में. एक आधा कटा हुआ 6 चक्का ट्रक,. एक उजला महिंद्रा पिकअप वाहन जिस पर ट्रक का स्क्रैप लदा हुआ. चार ऑक्सीजन सिलेंडर गैस कटर से जुड़ा हुआ बरामद किया गया। जिसका कागजात मांगने पर उन लोगों के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात बरामद प्रदर्श को विधिवत जप्त करते हुए चारों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग चोरी का ट्रक लाकर उसे गैस कटर से काटकर कबाड़ी में बेचते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक कुमार
छठी लाल कुमार अमरनाथ ठाकुर एवं मुकेश कुमार तिवारी शामिल है.

नए कानून बीएनएस मे 50 दिन के अंदर सजा दिलाने वाले सारण एसपी को प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने सराहा भुवनेश्वर में आयोजित अ...
01/12/2024

नए कानून बीएनएस मे 50 दिन के अंदर सजा दिलाने वाले सारण एसपी को प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने सराहा

भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मलेन-2024 में डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा पूरे देश में नए कानून बीएनएस के तहत गंभीर शीर्ष पहली सज़ा जो रसूलपुर थाना के धनाडीह गांव में हुए तिहरे हत्याकांड से संबंधित कांड संख्या -133/ 24 में 14 दिनों मे अनुसंधान पूर्ण करते हुए गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया था तदोपरांत न्यायालय में त्वरित विचारण के बाद घटना के 50वे दिन न्यायालय द्वारा दोनों दोषी अभियुक्तों को उम्रकैद सहित आर्थिक दंड की सजा सुनाई गईं करवाने में अपनाए गए प्रक्रियाओं तरीकों के संदर्भ में प्रेजेंटेशन दिया गया। जिसपर वहां उपस्थित प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक बिहार एवं उपस्थित सभी पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों द्वारा काफी प्रशंसा करते हुए इस मॉडल को अन्य जगहों पर भी लागू करने का सुझाव दिया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पुलिस महानिदेशक बिहार आलोक राज सहित सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक/ पुलिस महानिरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।

01/12/2024

बिहार शिक्षक एकता मंच नियोजित शिक्षको की जायज मांगे पूरी होने तक लड़ाई जारी रखेगा

बिहार शिक्षक एकता मंच के राज्यस्तरीय आह्वान पर सारण जिले के विभिन्न शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक शहर के शिशु पार्क परिसर में बिहार शिक्षक एकता मंच के वरीय शिक्षक नेता सुनील तिवारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शिक्षक संघो के शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपना विचार व्यक्त कर सरकार की दमनकारी व शोषणकारी नीति के खिलाफ हक एवं अधिकार की रक्षार्थ जिले के सभी नियोजित शिक्षकों को गोलबंद करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से शामिल बिहार शिक्षक एकता मंच के अध्यक्ष मंडल सदस्य व बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू' ने कहा कि जबतक सूबे की सरकार बिहार के नियोजित शिक्षको की प्रमुख मांगेंजैसे-नियोजित शिक्षकों को सहायक शिक्षक की भांति राज्यकर्मी की दर्जा के साथ 9300-34800 का वेतनमान, शिक्षक नियोजन नियमावली 2006यथा संशोधित 2012 एवं2020 के आलोक में 8वर्ष एवं 12 वर्ष सेवापूर्ण करनेवाले नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति देकर उन्नयन का लाभ, ऐच्छिक स्थानांतरण सहित अन्य सुविधाएं लागू नहीं करती है तो आनेवाले दिनों में बिहार शिक्षक एकता मंच व्यापक आंदोलन करने पर मजबूर होगा.साथ ही बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया कि सूबे की सरकार नियोजित शिक्षकों को झांसे में रखकर विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है जो उनके सेवा निरंतरता के साथ धोखा है।सरकार बड़ी ही चालाकी के साथ फरेब राज्यकर्मी के आड में 2012 एवं 2020 के नियमावली के तहत नियोजित शिक्षकों को मिलनेवाले सभी प्रोन्नति व वित्तीय लाभों से वंचित करना चाहती है जिसे सक्षमता पास शिक्षकों को समझना होगा.जबतक सरकार विशिष्ट शिक्षको को सेवानिरंतरता की घोषणा नहीं करती है तबतक नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का बहिष्कार करना चाहिए. वहीं बिहार शिक्षक एकता मंच से जुड़े शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को श्री गुड्डू ने कहा कि सूबे के नियोजित शिक्षक बिहार शिक्षक एकता मंच पर भरोसा रखे निश्चित ही हमारी मांगे मानने को सरकार मजबूर होगी.बैठक में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव के अलावा बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, वरीय जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू,राजीव रंजन पाण्डेय, रासबिहारी दूबे, रामबाबूराम, संजीव श्रीवास्तव, तनुजा भारती सहित अन्य शिक्षकगण शामिल हुए।

01/12/2024

पकहा के खिलाड़ियों ने बैशाली को दो गोल से किया पराजित

अमनौर प्रखंड के पकड़ीडीह क्रीड़ा मैदान में ठाकुर प्रसाद सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल फुटबॉल मुकाबला आयोजित की गई।जिसमें बैशाली बनाम पकहा के बीच शुरू हुई।खेल का उदघाटन मुख्यतिथि पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय बिद्यालय के संस्थापक प्रो ओम प्रकाश सिंह ने किया।दोनो टीम के खिलाड़ीओ ने खेल का जबरदस्त प्रदर्शन किया।खेल देखने के लिए दर्शको की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।शुरुआती दौर में अपना जलवा दिखाते हुए बैशाली के खिलाड़ियों ने दो गोल किया।इसके जबाब में पकहा के खिलाड़ियों ने लगातार चार गोल कर अपना बिजयी परचम लहराया।पारितोषिक बितरण समारोह कर दोनो खिलाड़ियों को कप मेडल प्रदान कर पुरष्कृत किया गया।बेस्ट 22 टू बैशाली से प्रेम कुमार
बेस्ट 11 रितेश कुमार पकहा को चयन किया गया।
अम्बिका राय ने कहा कि फुटबॉलखेल ग्रामीण स्तर से धीरे धीरे बिलुप्त के कगार पर है।खिलाड़ियों से आग्रह किया कि इस खेल को जीवंत बनाये रखने के लिए आप सभी को अथक प्रयास करनी होगी।पहले फुटबॉल दुनिया मे सबसे लोकप्रिय खेल था।इस मौके पर मुख्य रूप से उमेश सिंह शनि सिंह शिला सिंह शिव नाथ सिंह चन्दन सिंह बिनय कुमार हरेंद्र प्रसाद श्याम प्रकाश सिंह गजेंद्र सिंह एनसीसी शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह पकहा कैप्टन रितेश यादव ,बैशाली के कृष्णा कुमार,समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

01/12/2024

विधायक कोष से निर्मित नवनिर्मित सड़क उद्घाटन

दिखावा नहीं सिर्फ क्षेत्र का सतत विकास ही मेरी प्राथमिकता रही है उक्त बाते कही छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मौका था नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विधायक कोष से निर्मित क्षेत्र के सम्रग एवं सतत विकास के क्रम में स्थानीय छपरा क्लब के समीप शिवा गैस एजेंसी से लेकर पार्टी जोन तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य के उद्घाटन का.इस दौरान विधायक ने कहा की आश्वाशन नहीं काम करने पर मेरा पूर्ण विश्वास रहता है.इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूं. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है.छपरा में विकास की नयी उपलब्धि हासिल की जा रही है.सड़क,स्वास्थ्य, शिक्षा,मनोरंजन आधारभूत संरचना के क्षेत्र में छपरा विधानसभा को स्तर पर विकास के मानचित्र पर स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता है।इस दौरान भाजपा नेता धर्मेन्द्र चौहान, नगर भाजपा अध्यक्ष राजेश फैशन, अनुरंजन कुमार, तेजू सिंह, हरदेव सिंह, अजय राय, उमेश राय, विनोद प्रभाकरन समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता एवं आमजन उपस्थित थे.

01/12/2024

विश्व एड्स दिवस पर आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब छपरा द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और इससे बचाव के उपायों पर चर्चा करना था।कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो हिमांशु किशोर ने किया, क्लब के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में एड्स के बढ़ते खतरे पर प्रकाश डाला और कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।रो डॉ मृदुल शरण ने कार्यक्रम के दौरान एड्स के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षित जीवनशैली और समय पर जांच से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। रो डॉ बी के सिन्हा ने कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों को एड्स के प्रति जागरूक रहने और समाज में इसे लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के चेयरमैन रो पुनीतेश्वर और रो डॉ शहजाद अलम ने शहर के प्रमुख विद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली में उन्होंने स्लोगन और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। रोटरी क्लब के सचिव करुणा सिन्हा ने सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

01/12/2024

अति पिछड़ा समुदाय के लोगों को एक प्लेटफार्म पर आने की जरूरत: हिसामुद्दीन अंसारी

आजादी के 77 साल बाद भी अति पिछड़ा समाज को आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से निचले पायदान पर है, अति पिछड़ा समाज के सभी जातियों का एक जुट होकर एक मंच पर आने की जरूरत है l आगामी 2 दिसंबर को गांधी मैदान स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना के सभागार में अति पिछड़ा एकीकरण अभियान के तहत महाजुटान होगा उक्त बातें अति पिछड़ा एकीकरण अभियान समिति के सदस्य हिसामुद्दीन अंसारी ने छपरा भ्रमण के दौरान ये कही. बता दें कि हिसामुद्दीन अंसारी ने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित अति पिछड़ा एकीकरण अभियान कार्यक्रम में सारण से अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर अति पिछड़ा समाज से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण दिया उन्होंने कहा कि आजादी के लंबे समय के बाद भी इस समुदाय को शैक्षणिक, आर्थिक,सामाजिक और राजनीतिक रूप से हक नहीं मिल पाया है. उन्होंने पांच सूत्री मांगों को लेकर कहा कि अति पिछड़ों की 36 प्रतिशत आबादी के अनुपात में हर स्तर पर आरक्षण को सुनिश्चित किया जाए, अति पिछड़ा वर्ग उत्पीड़न निवारण कानून अनुसूचित जाति के तर्ज पर बनाया जाय, रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को शामिल कर आपत्ती निवारण के बाद कर्पूरी फार्मूला लागू किया जाय, अति पिछड़ा समुदाय में गरीब भूमिहीन को चिन्हित कर 5 डिसमिल जमीन एवं आवास मुहैया कराया जाय तथा अतिपिछड़ों को रोजगार के लिए बिना किसी गारंटी के 25 लख रुपए उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाय आदि मांगों को लेकर 2 दिसंबर को श्री कृष्ण मेमोरियल हाल से अति पिछड़ा एकीकरण अभियान का शंखनाद होगा जिसमें सारण सहित बिहार के कई जिलों के अति पिछड़ा समाज का महाजुटान होगा l अति पिछड़ा एकीकरण अभियान समिति के सदस्य हिसामुद्दीन अंसारी ने सारणवासियों से इस समुदाय के लोगों को सोमवार को आयोजित अति पिछड़ा एकीकरण अभियान में अधिक से अधिक संख्या में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में जुटने का अनुरोध किया है. ताकि इस समुदाय के लड़ाई को गति मिल सके.

Address

Harimohan Lane, Nagar Nigam Chouk
Chhapra

Telephone

+919470059816

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media zone,chhapra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media zone,chhapra:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Chhapra

Show All