Chapra Zila

Chapra Zila छपरा और सारण जिले को बेहद करीब से जानने के लिए हमसे जुड़िए।
(18)

Welcome to ChapraZila.com your number one sources for all news on local, National /International, sports, entertainment, amusements and classified advertisement. we are dedicated to giving you the very best of news with focus on three characteristics - authenticity, unprejudiced and responsibility. We hope you enjoy our content as much as we enjoy offering them to you if you have any questions or comments please don't hesitate to contact us.

18/02/2025

गांधी चौक एवं म्युनिसिपल चौक के बीच कल से डबल डेकर का निर्माण कार्य होगा प्रारंभ

जिला प्रशासन एवं विभाग के प्रयास से माननीय न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक हटी

12th परीक्षा बाद BHU, Delhi University, JNU , AMU , Allahabad University जैसे बड़े युनिवर्सिटी से पढ़ने की सोच रहे हैं त...
18/02/2025

12th परीक्षा बाद BHU, Delhi University, JNU , AMU , Allahabad University जैसे बड़े युनिवर्सिटी से पढ़ने की सोच रहे हैं तो इन युनिवर्सिटी के प्रवेश परीक्षा CUET की तैयारी के लिए Way2success Institute Chhapra को जरूर Join करें।
पहले 100 Students को नामांकन पर 25% का अतिरिक्त छुट्ट मिलेगा।

लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न मिलेगा और यह भारत रत्न वही लोग देंगे जो आज उनको गाली दे रहे हैं: तेजस्वी यादव
18/02/2025

लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न मिलेगा और यह भारत रत्न वही लोग देंगे जो आज उनको गाली दे रहे हैं

: तेजस्वी यादव

हे महावीर करो कल्याण 🙏❤️
18/02/2025

हे महावीर करो कल्याण 🙏❤️

आंखों के बेहतर व संपूर्ण इलाज के लिए एकमात्र मृदुला आई क्लिनिक, छपरा अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। 📞 9065818181
17/02/2025

आंखों के बेहतर व संपूर्ण इलाज के लिए एकमात्र मृदुला आई क्लिनिक, छपरा
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। 📞 9065818181

पाकिस्तान में रहता है मुस्लिम परिवार, शायर की मजार पर हर साल हिन्दू करता है बिहार में चादरपोशीबिहार के गया जिले के मानपु...
17/02/2025

पाकिस्तान में रहता है मुस्लिम परिवार, शायर की मजार पर हर साल हिन्दू करता है बिहार में चादरपोशी

बिहार के गया जिले के मानपुर में स्थित कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अवधेश सिंह की हवेली सौहार्द और गंगा-जमुनी तहजीब की बड़ी मिसाल है. इस हवेली में देश के मशहूर उर्दू साहित्यकार और शायर इमदाद इमाम असर और उनके वंशजों की मजार स्थित है. पिछले 65 सालों से पूर्व मंत्री अवधेश सिंह का परिवार इस मजार की देखभाल, सुरक्षा और चादरपोशी करता आ रहा है.

'आप ताकत देंगे तो आपके हक और अधिकार के लिए लड़ता रहूंगा', मुकेश सहनी ने विधानसभा चुनाव के लिये मांगा सपोर्ट
17/02/2025

'आप ताकत देंगे तो आपके हक और अधिकार के लिए लड़ता रहूंगा', मुकेश सहनी ने विधानसभा चुनाव के लिये मांगा सपोर्ट

बिहार के इस सरकारी अस्पताल में 12 फर्जी स्वास्थ्यकर्मी कर रहे थे इलाज, 4 साल बाद विभाग की खुली नींदफर्जी तरीके से नियुक्...
17/02/2025

बिहार के इस सरकारी अस्पताल में 12 फर्जी स्वास्थ्यकर्मी कर रहे थे इलाज, 4 साल बाद विभाग की खुली नींद

फर्जी तरीके से नियुक्त पाकर 12 स्वास्थ्य कर्मियों कें खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. इसमें 11 फर्जी स्वास्थ्य कर्मियों पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है.

राजधानी पटना में सबसे बड़े अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हो गई है. राज्य सरकार ने गंगा किनारे सरकारी जमीन पर बड़ी-बड़ी ...
17/02/2025

राजधानी पटना में सबसे बड़े अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हो गई है. राज्य सरकार ने गंगा किनारे सरकारी जमीन पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. दर्जनों बड़े-बड़े बिल्डिंग को तोड़े जा रहे हैं.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुस्तैनी जमीन है और पुरानी रसीद भी उन लोगों के पास मौजूद है.

पटना अटल पथ फुट ओवर ब्रिज अब हाथी का दांत साबित हो रहा है, क्योंकि उद्घाटन के बाद से ही इसके लिफ्ट बंद हैं.20 सितंबर 202...
17/02/2025

पटना अटल पथ फुट ओवर ब्रिज अब हाथी का दांत साबित हो रहा है, क्योंकि उद्घाटन के बाद से ही इसके लिफ्ट बंद हैं.

20 सितंबर 2021 को उद्घाटन के दिन कुछ घंटों तक चलने के बाद ओवर ब्रिज का लिफ्ट हमेशा के लिए बंद हो गया. नतीजा यह हुआ कि बुज़ुर्ग, बीमार और दिव्यांगों के लिए सड़क पार करना अब यातना बन गयी है, क्योंकि उन्हें लिफ्ट की सुविधा नहीं मिलती और ऊंची सीढ़ियां चढ़ने में सांसें फूलने लगती है.

पटना जू मेट्रो स्टेशन के निर्माण पर ग्रहण लगता दिख रहा है, क्योंकि राजभवन ने जमीन देने से साफ इनकार कर दिया है.इससे पहले...
17/02/2025

पटना जू मेट्रो स्टेशन के निर्माण पर ग्रहण लगता दिख रहा है, क्योंकि राजभवन ने जमीन देने से साफ इनकार कर दिया है.

इससे पहले अप्रैल 2022 में भी राजभवन जमीन देने से इनकार कर चुका है.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम ने जनता से अपील की है कि अगर उन्होंने विकास कार्य नहीं किया हो तो उनको जूते-चप्प...
17/02/2025

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम ने जनता से अपील की है कि अगर उन्होंने विकास कार्य नहीं किया हो तो उनको जूते-चप्पल की हार पहना दें.

दिल्ली से पटना लौटे नीतीश कुमार, PM मोदी से नहीं हो सकी मुलाकात
17/02/2025

दिल्ली से पटना लौटे नीतीश कुमार, PM मोदी से नहीं हो सकी मुलाकात

'प्रधानमंत्री ने ट्रेन की टिकट फ्री कर दी है' बक्सर में महिला यात्रियों का DRM को अनोखा जवाबदानापुर रेल प्रबंधक जयंत कुम...
17/02/2025

'प्रधानमंत्री ने ट्रेन की टिकट फ्री कर दी है' बक्सर में महिला यात्रियों का DRM को अनोखा जवाब

दानापुर रेल प्रबंधक जयंत कुमार महाकुंभ का प्रबंधन देखने रविवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने पहले अधिकारियों के साथ स्टेशन पर रेल यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का घूम घूमकर निरीक्षण किया.

इस दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहीं महिलाओं से जब टिकट के बारे में पूछा तो महिला यात्रियों ने कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिकट फ्री कर दिया है. तब अधिकारी हँसते हुए वापस चले गए

पहली बार हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे CO साहब, बेटी-दामाद का शाही अंदाज में स्वागतबिहार के वैशाली में दामाद का स्वागत चर्...
17/02/2025

पहली बार हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे CO साहब, बेटी-दामाद का शाही अंदाज में स्वागत

बिहार के वैशाली में दामाद का स्वागत चर्चा का विषय बन गया है. ऐसा पहली बार हुआ जब बिहार में कोई हेलीकॉप्टर से ससुराल गया आया हो. जिले के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई गांव में ऐसा देखने को मिला.

गया से हर दो घंटे पर खुलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, दिल्ली भगदड़ के बाद रेलवे ने उठाया बड़ा कदम यहां से अब हर डेढ़ से 2 घं...
17/02/2025

गया से हर दो घंटे पर खुलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, दिल्ली भगदड़ के बाद रेलवे ने उठाया बड़ा कदम

यहां से अब हर डेढ़ से 2 घंटे पर एक प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन खुलेगी. हर दिन 24 घंटे यह सुविधा आगामी दिनों तक उपलब्ध रहेगी. इस सुविधा से तीर्थ यात्रियों में खुशी की लहर है. : रेलवे जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार

बिहार के भागलपुर में नई दिल्ली हादसे से सबक लेते हुए भगदड़ रोकने के लिए लाइन लगाकर ट्रेनों में यात्रियों को बैठाया जा रह...
17/02/2025

बिहार के भागलपुर में नई दिल्ली हादसे से सबक लेते हुए भगदड़ रोकने के लिए लाइन लगाकर ट्रेनों में यात्रियों को बैठाया जा रहा है-

भागलपुर स्टेशन से बाजार तक 1 किमी लंबी लाइन, दिल्ली हादसे के बाद इंतजाम टाइट। सत्ता से सवाल करने पर व्यवस्था में बदलाव और सुधार जरूर होता हैं।

क्या सच में मान लिया जाए कि जनसंख्या का ही दोष है रेलवे का नहीं?जरा सोचिए और पुराने आंकड़े देखिए। जिस स्टेशन पर पहले ट्र...
16/02/2025

क्या सच में मान लिया जाए कि जनसंख्या का ही दोष है रेलवे का नहीं?

जरा सोचिए और पुराने आंकड़े देखिए। जिस स्टेशन पर पहले ट्रेनों का अत्यधिक ठहराव होता था अब वहां गिनती के कुछ ही ट्रेन चल रहे है वो भी प्रतिदिन नहीं।

जनसंख्या समस्या नहीं हैं। जनसंख्या समस्या होता तो देश के सभी स्टेशन भीड़ से भरे होते गिने चुने जंक्शन नहीं।

EXAMPLE के लिए समझिए

एकमा या उसके आसपास के क्षेत्रों से दिल्ली जाने वाले लोगों की संख्या अधिक है। अब एकमा स्टेशन पर पहले के मुकाबले वहां ट्रेनों का ठहराव कम कर दिया गया है जिसके कारण अब लोगों को छपरा आना पड़ता है।

तो छपरा जंक्शन पर आपको भीड़ ज्यादा दिखेगा ही और रहता भी हैं। छपरा जंक्शन पर लोड भी बढ़ेगा और एकमा के लोगों को दूर से छपरा आना भी पड़ता हैं।

जो ट्रेन छपरा से एकमा होते हुए दिल्ली जाती है तो क्यो न उसका स्टॉपेज एकमा में दिया जाए जिससे छपरा जंक्शन पर भीड़ कम हो।

ठीक ऐसा ही हर जगह हो रहा है छोटे स्टेशन पर लगातार ट्रेनों के ठहराव को कम किया जा रहा हैं और गिनती के कुछ गिने चुने जगहों से ही ट्रेन चलाई जा रही हैं। इसीलिए आपको वहां एकत्र भीड़ लगता है कि जनसंख्या बढ़ गया है जबकि हर छोटे स्टेशन दिन भर खाली रहते है। क्योंकि वहां पर्याप्त MEMU/DEMU ट्रेन भी लोकल लोगों के लिए नहीं चलता हैं।

लोकल ट्रेनों के न चलने से प्रीमियम ट्रेनों में जनरल टिकट वाले घुस जाते हैं। क्योंकि प्रीमियम ट्रेनों में बहुत कम जनरल डब्बा होता हैं। इसलिए भीड़ और दिक्कत की स्थिति बनी रहती हैं।

Address

Chaprazila. Com
Chhapra
841301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chapra Zila posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chapra Zila:

Videos

Share