Chhapra Post

Chhapra Post We are a web news portal especially design to connect its people to the world ! NEWS & UPDATES
(2)

बड़ी खबर: जिले के स्कूल वाहनों की जांच करेगा परिवहन विभागअगर सारण जिले में आपका भी निजी विद्यालय है और उस विद्यालय में प...
12/12/2023

बड़ी खबर: जिले के स्कूल वाहनों की जांच करेगा परिवहन विभाग

अगर सारण जिले में आपका भी निजी विद्यालय है और उस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को लाने और ले जाने के लिए बस की सुविधा दी गयी है तो यह खबर आपको जानना बेहद जरुरी है। जी हां, अब परिवहन विभाग पटना के आदेश पर जिला परिवहन विभाग के अधिकारी जिले के सभी 488 निजी विद्यालयों में चलने वाले सभी तरह के वाहनों का डाटा तैयार कर रहे है।

परिवहन विभाग के राज्य परिवहन आयुक्त आशिमा जैन द्वारा भेजे गए पत्र में जिला परिवहन पदाधिकारी को यह बताया गया है कि शिक्षण संस्थाओं, विद्यालयों का सर्वेक्षण कर उनके नियंत्रण अधीन परिचालक व शिक्षण संस्थाओं विद्यालयों के बच्चों को लाने ले जाने के लिए प्रयुक्त सभी प्रकार के वाहनों का विवरण संलग्न प्रपत्र में तैयार कर एक सप्ताह के भीतर मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएं।

बता दे कि निजी विद्यालयों में जो वाहन उनके नियंत्रण में चल रहे है उसका बीमा, फिटनेस, प्रदूषण परमिट पूरी तरह से दुरुस्त नहीं होने पर नियमानुसार जुर्माना भी लगाना है।

महिलाओं को झांसा दे लाखों का लगाया चूना, रातों-रात भागी कंपनीआज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो कल के भविष्य के लिए बचत...
12/12/2023

महिलाओं को झांसा दे लाखों का लगाया चूना, रातों-रात भागी कंपनी

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो कल के भविष्य के लिए बचत की ना सोचता हो। जब बात कल के भविष्य की आती है तो सबसे पहले उन कंपनियों ही दिमाग में आती है जो फाइनेंस करती है। लेकिन क्या हो जब फाइनेंस करने वाली कंपनी चूना लगाकर रातों-रात भाग जायें। जी हां, छपरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक पर स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर आसपास की 300 महिलाओं से 70 हजार रुपये लोन देने का झांसा देकर 9 लाख रुपये लेकर जालसाज फरार हो गये। जिसके बाद जालसाजी की शिकार होने का आभास होने पर महिलाओं ने नेवाजी टोला चौक के समीप कार्यालय के समक्ष हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया।

हंगामा कर रही महिलाओं की माने तो माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने 15 महिलाओं का समूह बनवा कर लोन के रुप में 70 हजार रुपये देने का झांसा देकर प्रत्येक से तीन-तीन हजार रुपये की वसुली की और महिलाओं को आश्वासन दिया कि सोमवार को उनके खाते में लोन का पैसा आ जायेगा। लेकिन जब सोमवार को महिलाएं कार्यालय पहुंची तो मकान मालिक द्वारा जालसाज का रुम बंद कर गायब होने की बात बतायी गयी जिसके बाद महिलाओं द्वारा नेवाजी टोला रोड पर उतरकर आवागमन बाधित किया गया।

तो अगर आप भी लोन लेने वाले है या किसी तरह के इनवेंस्मेंट या बचत की सोच रहे है तो सबसे पहले इस बात की जांच जरुर कर लें की जिस कंपनी में आप पैसा लगा रहे है वो कहीं फर्जी तो नहीं है। वरना आपका पैसा डूब जायेगा और आपको आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ेगी।

12/12/2023


उपहार मेडिकल रिसर्च सेंटर, नगर पालिका चौक छपरा ।

11/12/2023


छपरा का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक फिजियो थेरेपी सेंटर प्रो केयर फिजियो थेरेपी एंड स्पोर्ट्स इंजुरी क्लिनिक का पूरा हुआ एक साल । फ्री हेल्थ कैंप के जरिए मरीजों का हुआ इलाज । दर्द से राहत दिलाने में प्रो केयर फिजियो थेरेपी एंड स्पोर्ट्स इंजुरी क्लिनिक छपरा का सबसे बेस्ट फिजियो थेरेपी क्लिनिक है ।

11/12/2023

#नशा_मुक्ति_केंद्र #ड्रग्स_एडिक्शन_से_निजात #स्पेशल_स्टोरी
"मिलिए उन युवाओं से जो पहले खुद ड्रग्स और नशे का शिकार थे और आज समाज में लोगों को कर रहे हैं नशा मुक्त । जीबन फाउंडेशन , नया गाँव । रिहैब सेंटर , नशा मुक्ति केंद्र ।"

Best Jewellery Shop In Town 👇
10/12/2023

Best Jewellery Shop In Town 👇

Wedding Collection

छपरा के सबसे बड़े और अत्याधुनिक फिजियो थेरेपी सेंटर , प्रो केयर फिजियो थेरेपी एंड स्पोर्ट्स इंजुरी क्लिनिक, काशी बाजार म...
10/12/2023

छपरा के सबसे बड़े और अत्याधुनिक फिजियो थेरेपी सेंटर , प्रो केयर फिजियो थेरेपी एंड स्पोर्ट्स इंजुरी क्लिनिक, काशी बाजार में निशुल्क जांच कैंप का आयोजन किया जा रहा है । दर्द से राहत, चोट से निजात , सर्वाइकल का समाधान, स्लिम होना , आदि सुविधाएं चाहिए तो कल ज़रूर आएं ।

नागरिकों के साथ सांसद रुडी द्वारा विकसित भारत संकल्प रथ का स्वागत, ड्रोन दीदी योजना की शुरूआत• बड़ी संख्या में ग्रामीण मह...
10/12/2023

नागरिकों के साथ सांसद रुडी द्वारा विकसित भारत संकल्प रथ का स्वागत, ड्रोन दीदी योजना की शुरूआत

• बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं की उपस्थित
• नमो ड्रोन दीदी के साथ सांसद ने ड्रोन उड़ाकर किया निरीक्षण
• महिलाओं को योजना के लाभ के संदर्भ में सांसद ने समझाया
• ड्रोन दीदी योजना में महिलाओं को ड्रोन चलाने हेतु प्रतिमाह ₹15,000 का वेतन
• सांसद ने कहा, योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाना मोदी सरकार का लक्ष्य
• सांसद गारंटी गाड़ी का स्वागत करते हुए कहा मोदी की गारंटी वहीं से शुरू होती है जहां दूसरों से उम्मीदें खत्म होती हैं
• सांसद ने विकसित भारत के साथ स्वस्थ समाज के निर्माण का नागरिकों को शपथ भी दिलाई
• घर-घर तक पहुंच रहा है प्रधानमंत्री का संवाद
• प्रधानमंत्री का अद्भूत प्रयास, गाँव-गाँव तक पहंुच रहा है विकसित भारत संकल्प रथ

छपरा, 10 दिसम्बर 2023 । केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाना मोदी सरकार का उदेश्य है। इसी के तहत शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज अमनौर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। सांसद ने मोदी की गारंटी गाड़ी का उपस्थित लोगों के साथ स्वागत किया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रोत्साहन के लिए लगे स्टालों का अवलोकन व समीक्षा किया। वहीं मुख्य आकर्षण का केंद्र की ड्रोन दीदी योजना की शुरूआत रही। अमनौर के धर्मपुर जफर पंचायत अंतर्गत गोशी अमनौर के पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। के दौरान गोसी अमनौर के महिलाओं को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के योजनाओं के बारे में बात और द्रोण दीदी बनने पर क्या लाभ होगा बताया
ड्रोन दीदी योजना के संदर्भ में सांसद ने कहा कि देश की महिलाओं को उनकी समस्याओं से मुक्त करके उन्हें सशक्त बनाने और भारत के किसानों की आय और क्षमताओं में सुधार करने का प्रयास के रूप में इस योजना की शुरूआत की गई है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का मानना है कि जब तक गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के मुद्दों का पूरी तरह समाधान नहीं हो जाता, वो चैन से नहीं बैठेगें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की चल रही मुहिम को ड्रोन दीदी से ताकत मिलेगी और आय के अतिरिक्त स्रोत उपलब्ध होंगे। इससे किसानों को ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक बहुत कम कीमत पर मिल सकेगी, जिससे समय, दवा और खाद की भी बचत होगी।
इससे पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा को सांसद ने संबोधित किया और इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को इस बात की शपथ भी दिलाई कि हम सब एकजुट प्रयास से देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाएंगे। गुलामी की मानसिकता को तोडकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे। देश की एकता अखंडता को बनाए रखेंगे एवं नागरिकों के सभी कर्तव्यों का वहन पूरी निष्ठा से करेंगे। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराया और सभी क्षेत्रवासियों से 2024 मे होने वाले राष्ट्र यज्ञ मे अपना योगदान देकर मोदी जी के हाथ मजबूत करने का आग्रह भी किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने पहले ही कहा है कि विकसित भारत के 4 अमृत स्तंभ हैं नारी शक्ति, युवा शक्ति, भारत के किसान और गरीब परिवार। उन्होंने कहा कि जहां दूसरों से अपेक्षाएं खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विकसित भारत का संकल्प सबको विकास के पथ पर साथ लेकर चलने का संकल्प है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य उन लोगों तक सरकारी योजनाओं के लाभों को पहुंचाना है जो पीछे रह गए हैं।

चिन्हित एकल उपयोग प्लास्टिक पर लगाये गये प्रतिबंध को सख्ती से करें लागू - जिलाधिकारी प्लास्टिक मुक्त वार्ड, बाजार बनाने ...
09/12/2023

चिन्हित एकल उपयोग प्लास्टिक पर लगाये गये प्रतिबंध को सख्ती से करें लागू - जिलाधिकारी

प्लास्टिक मुक्त वार्ड, बाजार बनाने की पहल प्रारंभ की जाएगी

सारण, छपरा 09 दिसम्बर : जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स, सारण, छपरा की अध्यक्षता में एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सोनपुर मेला क्षेत्र में जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आहूत की गयी।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। इसमें जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स का नियमित अंतराल पर बैठक आयोजित किया जाना शामिल है। जिला पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा प्रत्येक माह में नियमित रूप से बैठक आयोजित करने का निदेश दिया गया तथा बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने की हिदायत भी दी गयी। जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों में एकल उपयोग के प्लास्टिक उत्पादों एवं किसी प्रकार के गैर-विघटनीय उत्पादों का उपयोग नहीं किये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को एकल प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु अपने-अपने स्तर से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया। नगर निकाय के अपशिष्ट संग्रहण वैन/ वाहन से माईकिंग कर एस.ओ. पी. के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु जागरूकता पैदा करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण को विद्यालयों में एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सारण को अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्र में एस.यू. पी. के उपयोग पर लगाये गये प्रतिबंध पर बच्चों एवं आम जनता के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया। इस दौरान प्लास्टिक मुक्त वार्ड एवं बाजार बनाने की शुरुआत हेतु पहल की जाएगी।
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बैठक में संबोधन के दौरान निदेश दिया गया कि चिन्हित एकल उपयोग प्लास्टिक पर लगाये गये प्रतिबंध को सख्ती से लागू करें। वन प्रमंडल पदाधिकारी-सह- सचिव, जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स, सारण, छपरा द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि एकल उपयोग प्लास्टिक (एस.यू.पी.) के अंतर्गत ईयर बड्स की डंडियाँ, गुब्बारों की प्लास्टिक की डंडियाँ प्लास्टिक के झंडे, कैन्डी स्टिक, आईसक्रीम के प्लास्टिक के डंडियों, पॉलीस्टाइरीन (थर्मोकॉल) की सजावटी सामग्री, प्लेट, कप, गिलास, तथा कटलरी जैसे कॉटा, चम्मच, चाकू स्ट्रॉ, ट्रे, स्टिटर, मिठाई के डब्बे, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट के इर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली प्लास्टिक की फिल्मे, 100 माईक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पी.वी.सी. के बैनर तथा गैर बुना हुआ प्लास्टिक कैरी बैग 60 ग्राम प्रति वर्ग मीटर (जी.एस.एम.) से कम नहीं का उपयोग प्लास्टिक अपशिष्ट नियमावली 2021 के तहत दिनांक 01.07.2022 से प्रतिबंधित किया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, छपरा, सोनपुर, मढ़ौरा एवं अनुमण्डल पुलिस अधिकारी, सदर, छपरा, सोनपुर, मढ़ौरा को निरंतर छापेमारी करने का निदेश दिया गया। साथ ही नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी भी अपने क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर जुर्माना का प्रतिवेदन साप्ताहिक बैठक में उपलब्ध करायेंगे। Sub Public grievance App एवं SUP Public grievance portal एवं CPCB monitoring Module for compliance of SUP के विषय में जानकारी एवं इसके उपयोग के लिए Urban local bodies (ULBs) को प्रचार-प्रसार करने एवं आम नागरिको को जागरूक करने के संबंध में जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा SUP Public grievance portal एवं ULBs द्वारा की गई कार्रवाई को नियमित रूप में अपलोड करने का निर्देश दिया गया। वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा बताया गया कि एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध के आलोक में उल्लंघन करने वालों पर बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 421 एवं 422 के अन्तर्गत बनाई गई उप-विधियों के माध्यम के अनुरूप जुर्माना किया जायेगा। जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक विकल्प के विषय पर चर्चा किया गया। इनमें कपड़ों की थैली, जूट की थैली, कागज का
ठोंगा, Biod egradable plastic से बने सामग्री इत्यादि का उपयोग करने तथा लोगों के बीच इस संबंध में जागरूकता फैलाने का निदेश दिया गया।
‌‌बैठक में नगर आयुक्त छपरा सुमित कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सारण एवं जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।

  छपरा का सबसे अत्याधुनिक और सबसे बड़ा हेल्थ एंड फिटनेस सेंटर । प्रो केयर फिजियो थेरेपी एंड स्पोर्ट्स इंजुरी क्लिनिक । क...
09/12/2023


छपरा का सबसे अत्याधुनिक और सबसे बड़ा हेल्थ एंड फिटनेस सेंटर । प्रो केयर फिजियो थेरेपी एंड स्पोर्ट्स इंजुरी क्लिनिक । काशी बाज़ार, मीरा हॉस्पिटल से सटे छपरा ।

09/12/2023


केनरा बैंक ने लोक अदालत लगाकर ग्राहकों की ऋण संबंधित समस्याओं का किया निदान । ग्राहकों की सुविधा का रखा विशेष ख्याल। व्यवहार न्यायालय छपरा में लगा लोक अदालत । ग्राहकों की समस्या का निपटारा हाथों हाथ हुआ ।

Best Jewellery Shop In Town 👇
08/12/2023

Best Jewellery Shop In Town 👇

PRIDE OF GENERATION

रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के बैनर तले एचडीएफसी बैंक के कर्मियों ने किया रक्तदानछपरा: रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के तत्वाधान में...
08/12/2023

रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के बैनर तले एचडीएफसी बैंक के कर्मियों ने किया रक्तदान

छपरा: रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के तत्वाधान में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एचडीएफसी बैंक के कर्मियों में आशीष रंजन,सुधाकर तिवारी,ऋषिकांत कुमार सिंह,राकेश कुमार,रोशन कुमार सिंह,वरुण कुमार,प्रदीप कुमार,मयंक कुमार शामिल थे। रक्तदान शिविर का विधिवत्त उद्घाटन रेड क्रॉस सोसाइटी सारण की जिला सचिव जीनत जरीना मसीह,प्रभारी मेयर रागिनी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के सचिव जीनत जरीना मसीह ने युवाओं को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत रूप से बताई।वही छपरा ब्लड बैंक से डॉक्टर किरण ओझा,टेक्नीशियन धर्मवीर कुमार,संजय कुमार,अविनाश कुमार ने लैब टेक्नीशियन के रूप में कार्य किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के सदस्य डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह,डॉक्टर शहज़ाद आलम,संजीव चौधरी ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।

राजीव तिवारी बने भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारीछपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला प्रमुख राजीव कुम...
08/12/2023

राजीव तिवारी बने भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला प्रमुख राजीव कुमार तिवारी को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र जारी किया है। वे सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के गोपालपुर कोठी गांव के रहने वाले है। वही सारण जिले में उन्होंने विद्यार्थी परिषद में विभिन्न दायित्व का निर्वाह किया है। अपने मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजीव तिवारी ने कहां है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वाहन करेंगे। पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम आदमी तक मिले इसके लिए भी प्रयास करेंगे। मोदी जी की सरकार की योजनाएं आम आदमी के जीवन स्तर को उठाने वाला है। इनके मनोनयन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्णा, सारण भाजपा जिला भाजपा अध्यक्ष रणजीत कुमार,विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री अरविंद सिंह,धर्मेंद्र सिंह, अशोक सिंह,रवि पाण्डे, राजनीकांत सिंह, धीरज सिंह, नवलेश सिंह, चरन दास, हरिमोहन पिंटु, निर्भय सिंह, अधिवक्ता अंकुर प्रकाश सिन्हा, अविनाश शंकर आदि ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

06/12/2023

छपरा में शुरू हुआ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव । राज्य भर से जुटे कलाकार ।

रेड क्रॉस सोसायटी सारण के बैनर तले मेसर्स महिंद्रा फाइनेंस के कर्मियों ने किया रक्तदानछपरा:- रक्तदाता ही सही मायने में स...
05/12/2023

रेड क्रॉस सोसायटी सारण के बैनर तले मेसर्स महिंद्रा फाइनेंस के कर्मियों ने किया रक्तदान

छपरा:- रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं जिन्हें खून की आवश्यकता होती है।उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह ने इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सारण के बैनर तले मेसर्स महिंद्रा फाइनेंस के कर्मियों के द्वारा रक्तदान शिविर में कही।उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है लेकिन रक्तदान न केवल समाज सेवा है बल्कि सबसे बड़ा दान है। रेड क्रॉस सोसाइटी सारण द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन छपरा ब्लड बैंक में किया गया, जहा मेसर्स महिंद्रा के कर्मी संजय पाठक,चंदन कुमार तिवारी,हरिओम प्रसाद,संजीव राम संगम,प्रदीप कुमार सिंह एवं कुंदन कुमार ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के कोषाध्यक्ष डॉ०सुरेश प्रसाद सिंह एवं सदस्य डॉक्टर एडी मसीह शामिल हुए।रक्तदान से संबंधित उपकरण एवं टेक्नीशियन की व्यवस्था ब्लड बैंक छपरा द्वारा किया गया।

  छपरा का सबसे अत्याधुनिक और सबसे बड़ा हेल्थ एंड फिटनेस सेंटर । प्रो केयर फिजियो थेरेपी एंड स्पोर्ट्स इंजुरी क्लिनिक । क...
05/12/2023


छपरा का सबसे अत्याधुनिक और सबसे बड़ा हेल्थ एंड फिटनेस सेंटर । प्रो केयर फिजियो थेरेपी एंड स्पोर्ट्स इंजुरी क्लिनिक । काशी बाज़ार, मीरा हॉस्पिटल से सटे छपरा ।

Best Jewellery Shop In Town 👇
04/12/2023

Best Jewellery Shop In Town 👇

Embrace Tradition

04/12/2023

अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र की ये कविता सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे । सुनिए और शेयर करिए ।

बदलाव: अगले सत्र से होगा सरकारी स्कूलों में हर सप्ताह बच्चों का टेस्टबिहार के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था में ब...
04/12/2023

बदलाव: अगले सत्र से होगा सरकारी स्कूलों में हर सप्ताह बच्चों का टेस्ट

बिहार के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था में बड़े सुधार की कवायद चल रही है जिसके तहत अब अगले साल से सभी विद्यालयों में पढ़ाई और परीक्षा का स्वरुप बदल जाएगा। विद्यालयों में बिहार बोर्ड, सेंटअप, वार्षिक और मासिक परीक्षा के दौरान भी पढ़ाई होगी।

बिहा विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की मदद से तैयार किये गये विद्यालयों के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार नए सत्र से राज्य के सभी 40 हजार 566 प्राथमिक, 31 हजार 297 मध्य और 9360 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

शिक्षा विभाग के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक माह के अंत में विद्यालयों द्वारा मासिक परीक्षा कराना अनिवार्य किया गया है। कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्न पत्र संबंधित विद्याल स्वयं तैयार करेंगे और अलग से उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही प्रत्येक सप्ताह विद्यालयों साप्ताहिक टेस्ट बी लिया जाएगा जो शनिवार को आयोजित की जाएगी। वहीं शनिवार को अवकाश होने पर टेस्ट सोमवार को होगी।

प्रदेश की हवा का स्तर हो रहा है  लगातार खराब, रहें सावधानवैसे तो ठंड के मौसम में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है और हवा खराब...
04/12/2023

प्रदेश की हवा का स्तर हो रहा है लगातार खराब, रहें सावधान

वैसे तो ठंड के मौसम में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है और हवा खराब हो जाती है लेकिन अगर बात सूबे की करें तो यहां प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। रविवार को पूर्वी बिहार के कटिहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक जहां 375 रिकार्ड किया गया वहीं पूर्णिया, सहरसा, मोतिहारी एवं भागलपुर में भी प्रदूषण की मात्रा 300 एक्यूआइ के ऊपर रही।

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डा. डीके शुक्ला का कहना है कि राज्य के कुछ शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर है जिसे नियंत्रण के लिए सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए है।

निर्माण कार्यों की हो रही जांच

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की टीम फिलहाल पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, मेट्रो एवं पटना सिटी में हो रहे निर्माण कार्यों की जांच कर रही है और जांच के बाद मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले एजेंसियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

प्रमुख शहरों की एक्यूआइ

कटिहार- 375
पूर्णिया- 366
सहरसा- 336
मोतिहारी- 329
भागलपुर- 312
मुजफ्फरपुर- 294

एक्यूआइ में प्रदूषण का मानक

अच्छा- 0 से 50
संतोषजनक- 50 से 100
मध्यम- 101 से 200
खराब- 201-300
बहुत खराब- 301-400
गंभीर या खतरनाक- 400 से ऊपर

26 केंद्रों पर होगी बीपीएससी टीआरई 2.0 परीक्षाबिहार लोक सेवा आयोग ने द्वित्तीय चरण की शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा को लेक...
04/12/2023

26 केंद्रों पर होगी बीपीएससी टीआरई 2.0 परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग ने द्वित्तीय चरण की शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा को लेकर सारण जिले में 26 परीक्षा केंद्र बनाया है, जिसमे 11 हजार 500 परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा सात से 16 दिसंबर तक एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक ली जाएगी।

एडमिट कार्ड को लेकर हो रही परेशानी

लोक सेवा आयोग द्वारा लिये जाने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर एडमिट डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है क्योंकि वेबसाइट स्लो चल रहा है वहीं बीपीएससी टीआरआई 2.0 परीक्षा प्रवेश पत्र में भारी त्रुटि देखने को मिल रही है। शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में आटोमेटिक किसी और अभ्यर्थी का फोटो अपलोड हो जा रहा है। जिसमें सुधार को लेकर अभ्यर्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से की है।

सावधान: बुजुर्गों को किया परेशान तो चंद मिनटों में घर आ जाएगी पुलिसअगर आपके घर में भी है बुर्जुर्ग और करते है आप उन्हें ...
04/12/2023

सावधान: बुजुर्गों को किया परेशान तो चंद मिनटों में घर आ जाएगी पुलिस

अगर आपके घर में भी है बुर्जुर्ग और करते है आप उन्हें परेशान या घर से निकालने की देते है धमकी तो हो जाइये सावधान वरना पुलिस आ जायेगी आपके घर और हो जायेगा आप पर पुलिस कार्रवाई। जी हां, आपको बता दे कि सारण एसपी डा. गौरव मंगला के निर्देश पर सारण पुलिस घर-घर जाकर बुर्जुगों से मिल रही है और उन्हें समझा रही है कि अगर आपके साथ भी घर में होता है कोई गलत व्यवहार तो आप डायल कीजिए 112 और चंद मिनटों में पुलिस आपके घर आकर आपको परेशान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सारण के एसपी डा. गौरव मंगला ने बताया कि नो योर पीपल के तहत बुर्जुगों से सारण पुलिस बातचीत कर रही है। यदि किसी परिवार में बुर्जुगों को कोई परेशानी हो रही है तो वे बेहिचक डायल 112 पर काल करें और तत्काल पुलिस की मदद लें।

बता दे कि अक्सर घरेलु हिंसा में बुजुर्ग अपनों द्वारा परेशान करने की घटना होने पर तत्काल फोन नहीं कर पाते है जिससे उनकी मदद नहीं हो पाती है लेकिन अब उनके साथ ऐसा बिल्कुल नहीं होगा बल्कि 112 डायल करने पर बुर्जर्ग को हर सहायता पुलिस द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।

राजस्थान , छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव  में प्रचंड बहुमत के साथ हुई जीत पर भाजपाईयों खुशी की लहर।पटाखे ...
04/12/2023

राजस्थान , छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ हुई जीत पर भाजपाईयों खुशी की लहर।

पटाखे फोड़ गुलाल, और मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई
आज देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत की खुशी में भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर एवं पटाखे फोड़े खुशी मनाई जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की जीत है छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के हर नागरिक के दिल में है पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा की त्रुष्टीकरण नीति की राजनीति करने वालों के लिए करारा जवाब है आज जीत की खुशी में हर्ष व्यक्त करने वाले में मिठाई बांटने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के साथ, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व प्राचार्य वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष अनु सिंह, गायत्री देवी, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, शत्रुघन भक्त, धर्मेंद्र साह, मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, रंजन यादव, मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, मदन सिंह, पप्पू चौहान, शांतनु सिंह, ममता मिश्रा, अजीत सोनी, अजय साह, अनुरंजन प्रसाद, सुनील गुप्ता, पिडी बाबा, एवं सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश कुमार सिंह सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
धर्मेंद्र चौहान,
मुख्य प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण बिहार

04/12/2023

कायस्थ परिवार द्वारा आयोजित राजेंद्र जयंती समारोह, शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों को उनके क्षेत्र में किया गया सम्मानित ।

  प्रथम सालगिरह पर "प्रो केयर फिजियो थेरेपी एंड स्पोर्ट्स इंजुरी क्लिनिक" द्वारा फ्री कैंप लगाया जा रहा है । आप सभी ज़रू...
03/12/2023


प्रथम सालगिरह पर "प्रो केयर फिजियो थेरेपी एंड स्पोर्ट्स इंजुरी क्लिनिक" द्वारा फ्री कैंप लगाया जा रहा है । आप सभी ज़रूर आएं । 1 से 31 दिसंबर तक सभी पैकेज पर 50% का डिस्काउंट है । पता याद रखें : मीरा हॉस्पिटल के पास , काशी बाज़ार, छपरा ।

शादी व्याह के मौसम में सिर्फ एक नाम याद रखें । 👇
02/12/2023

शादी व्याह के मौसम में सिर्फ एक नाम याद रखें । 👇

DISCOVER THE ANCIENT ART AND DESIGN

टनल में फंसे हुए सारण के सोनू शाह के सफलतापूर्वक निकल आने पर जिला पदाधिकारी महोदय ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए क...
01/12/2023

टनल में फंसे हुए सारण के सोनू शाह के सफलतापूर्वक निकल आने पर जिला पदाधिकारी महोदय ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यालय कक्ष में उनका एवं उनकी मां का स्वागत करते हुए उनसे मिलकर कुशल क्षेम भी पूछा।

01/12/2023


"फिजियोथेैरेपी को नज़र अंदाज़ ना करें , बड़ी बड़ी समस्याओं का इलाज हो सकता है फिजियो थेरेपी । सर्जरी तक को टाला जा सकता है । " - डॉ ज्योति
प्रो केयर फिजियो थेरेपी एंड स्पोर्ट्स इंजुरी क्लिनिक , काशी बाजार छपरा । होम सर्विस उपलब्ध ।
कॉल करें 7982761199 , 9899399027

राज्य स्तरीय विद्यालय वुशू (बालक) प्रतियोगिता 2023–24 में सारण बना उप विजेताकला , संस्कृति युवा विभाग एवं बिहार राज्य खे...
01/12/2023

राज्य स्तरीय विद्यालय वुशू (बालक) प्रतियोगिता 2023–24 में सारण बना उप विजेता

कला , संस्कृति युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सयुक्त त्त्वधान में जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय वुशू (बालक U- 17 /19) प्रतियोगिता 2023–24 में सारण के खिलाडि़यों ने 2 गोल्ड 3 सिल्वर एवं 1 ब्रोंज सहित कुल 6 पदक प्राप्त कर सारण जिला का नाम फिर से गौरांवित किया है। बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय वूशु प्रतियोगिता में सारण के खिलाडि़यों में दीपांशु कुमार - गोल्ड, कुणाल कुमार- गोल्ड, राजा कुमार- सिल्वर, आयुष राज–सिल्वर, कुणाल कुमार - सिल्वर एंव आयुष कुमार– ब्रोंज मेडल अलग अलग भार वर्ग में प्राप्त कर उप विजेता बन सारण जिले का मान फिर से बढ़ाया हैं।निर्णायक की भूमिका में सारण के वरुण कुमार थे वहीं टीम कोच पंडित विनयकुमार देवचंत, आशुतोष कुमार , टीम मैनेजर गोपी कुमार , हिमांशु दुबे थे । सारण जिला खेल पदाधिकारी समीम अंसारी ने सभी खिलाडियों , टीम कोच एवम टीम प्रभारियो को बधाई दी। सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह, उपाध्यक्ष श्याम कुमार,नीलाभ गुंजन,सह सचिव अभिषेक किशोर, सदस्य आलोक कुमार, कुमार कौशलेंद्र, बंटी यादव, अनिल कार्की, आदि सदस्यों ने बधाई दी एवम आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाए दी।

नहीं रहीं पूर्व मेयर प्रिया देवी , तबियत बिगड़ने से अस्वस्थता के कारण हुआ निधन । आम जनता के साथ जुड़ीं रहती थीं प्रिया द...
01/12/2023

नहीं रहीं पूर्व मेयर प्रिया देवी , तबियत बिगड़ने से अस्वस्थता के कारण हुआ निधन । आम जनता के साथ जुड़ीं रहती थीं प्रिया देवी , जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा रहती थीं तत्पर ।

  डॉ. प्रत्यूष रंजन (MCh  यूरोलॉजी) और डॉ. श्रद्धा रंजन (DNB, कार्डियोलॉजी) द्वारा 2 दिसंबर 2023 को निःशुल्क शिविर की घो...
30/11/2023


डॉ. प्रत्यूष रंजन (MCh यूरोलॉजी) और डॉ. श्रद्धा रंजन (DNB, कार्डियोलॉजी) द्वारा 2 दिसंबर 2023 को निःशुल्क शिविर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

हृदय रोग और गुर्दे एवं मूत्र सम्बंधित की बीमारियों के लिए शिविर।

निःशुल्क ओपीडी
निःशुल्क चयनित रक्त परीक्षण (हीमोग्लोबिन, शुगर एवं पीएसए),
निःशुल्क यूरोफ्लोमेट्री

दिनांक- 2.12.23

समय- 1am to 3pm

स्थान- लाइफकेयर हॉस्पिटल, महमूद चौक, दहियावां, छपरा।

डॉक्टर प्रत्यूष रंजन
Mch Urology and Kidney Transplant

लाइफ केयर हॉस्पिटल
महमूद चौक, दहीयावाॅ,
छपरा, बिहार

078706 97168

शराबबंदी सुनिश्चित करना विवाह भवनों की जिम्मेदारी, लगाना होगा बोर्डबिहार में शराबबंदी लागू है और शराबबंदी लागू होने के ब...
29/11/2023

शराबबंदी सुनिश्चित करना विवाह भवनों की जिम्मेदारी, लगाना होगा बोर्ड

बिहार में शराबबंदी लागू है और शराबबंदी लागू होने के बाद भी जिस तरह से अक्सर धड़ल्ले से शराब मिलती रहती है खासकर शादी-विवाह के मौके पर, उसे देखते हुए अब शादी विवाह सहित अन्य किसी भी आयोजन में यदि शराबबंदी का उल्लंघन किया गया तो विवाह भवन एवं होटल संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि सारण जिले में शादी-विवाह एवं अन्य कार्यक्रम में विवाह भवन एवं होटलों में पूर्ण शराबबंदी सुनिश्चित करने का निर्देंश सरकार द्वारा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विवाह भवन व होटल संचालक को अपने प्रतिष्ठान पर पूर्णत: शराबबंदी का बोर्ड लगाना होगा।

अजीबो-गरीब: जयमाला के बाद प्रेमी संग भागी दुल्हन, बिना दुल्हन लौटी बरातवैसे तो हमारे समाज में शादी के ऐन मौके पर शादी ना...
29/11/2023

अजीबो-गरीब: जयमाला के बाद प्रेमी संग भागी दुल्हन, बिना दुल्हन लौटी बरात

वैसे तो हमारे समाज में शादी के ऐन मौके पर शादी ना हो पाने की सबसे बड़ी वजह दूल्हा पक्ष के तरफ से दहेज की मांग करना या दुल्हन के द्वारा दुल्हे से शादी करने से इनकार कर देना होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वाकया बताने जा रहे है जहां वरमाला के बाद शादी की रस्म नहीं हो पायी और बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा।

जी हां, भागलपुर के सन्हौला के वनगांव खिरीडांर गांव में एक युवती शादी से पूर्व ही अपने प्रेमी संग फरार हो गयी जिसके बाद लड़का पक्ष लड़की पक्ष पर मुकदमा करने की बात करने लगे।

जानकारी के अनुसार वनगांव खिरीडांर गांव निवासी राजेंद्र पसाद साह की चौथी पुत्री वंदना कुमारी की शादी कजरैली प्राणपुर गांव के स्व. पददू साह के पुत्र प्रकाश कुमार के साथ तय हुई थी। शादी के दिन लड़के वाले गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से बरात सजाकर वनगांव पहुंचे। जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी लोग भोजन के बाद मंडप में वर व वधू के सात फेरों की तैयारी करने लगे लेकिन तभी दुल्हन गायब हो गई। जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी जब वधू नहीं मिली तो वर पक्ष को शक हुआ कि लड़की प्रेमी संग फरार हो गई। इसके बाद मामले को शांत करने के लिए पंचायत बुलाकर वर पक्ष को काफी समझाया-बुझाया गया और वर पक्ष को खाली हाथ लौटना पड़ा। वहीं वधू पक्ष लड़की की खोजबीन करने लगे।

स्कूलों में छुट्टी के कैलेंडर पर मचा बवाल, सरकार पर तुष्टीकरण का लगा आरोपबिहार के सरकारी स्कूलों में 2024 में छुट्टियों ...
29/11/2023

स्कूलों में छुट्टी के कैलेंडर पर मचा बवाल, सरकार पर तुष्टीकरण का लगा आरोप

बिहार के सरकारी स्कूलों में 2024 में छुट्टियों को लेकर प्रकाशित कैलेंडर को लेकर सूबे में जहां राजनीति चरम पर आ गयी वहीं सरकार के ऊपर तुष्टीकरण करने का आरोप भी लग गया। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित अगले साल 2024 के शिक्षा विभाग के कैलेंडर में नववर्ष, जन्माष्टमी, मकर संक्रांति, महाशिवरात्रि, रामनवमी, मजदूर दिवस, वट सावित्री, रक्षाबंधन, तीज, अनंत चतुर्दशी, जीवतिया, भैयादूज, गोवर्धन पूजा, गुरुनानक जंयती, नवरात्र के पहले दिन, छठ के खरना आदि पर्व-त्योहारों में स्कूल में छुट्टी रद्द और कटौती कर दी गई है।

एनसीपीसीआर ने लिया मांगी रिपोर्ट

बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी के कैलेंडर जारी होने के बाद से हुए हंगामे के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुए सात दिन के भीतर इसकी क्रियान्वयन रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है।

29/11/2023

#स्टूडेंट्स #नेशनल_साइंस_कांग्रेस
छपरा की बच्चियों ने किया कमाल , नेशनल साइंस कांग्रेस में गाड़ा झंडा । देश विदेश के कई स्कूली बच्चों के साथ नेशनल के लिए चुनी गईं छात्राएं । CCS के चार बच्चों के दो प्रोजेक्ट्स चुने गए , टीचर्स , अभिवावकों में हर्ष का माहौल । सुनिए पूरी बातचीत ।

06, 07 एवं 08 दिसम्बर 2023 को युवा महोत्सव का होगा आयोजन*युवा महोत्सव के सफल संचालन हेतु समितियों को आवंटित कार्यों का स...
29/11/2023

06, 07 एवं 08 दिसम्बर 2023 को युवा महोत्सव का होगा आयोजन*

युवा महोत्सव के सफल संचालन हेतु समितियों को आवंटित कार्यों का ससमय गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करने के दिये गये निदेश

सारण, छपरा 29 नवम्बर : जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि निदेशक, सांस्कृतिक कार्य, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निदेशानुसार राज्यस्तरीय युवा महोत्सव 06, 07 एवं 08 दिसम्बर 2023 बीच आयोजित किया जाना है। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बिहार राज्य के सभी जिलों के चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार / दलों की भागीदारी होगी। राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में लगभग 1500 से 2000 लगभग कलाकारों की भागीदारी संभावित है। राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंने हेतु सारण जिला में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कर समूह गायन, समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वक्तृता (हिन्दी, अंग्रेजी) इत्यादि विधाओं की प्रतियोगिता में चयनित युवाओं को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने हेतु भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि तीन दिवसीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हें सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये हैं। आयोजन समिति के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु अपर समाहर्ता, सारण, छपरा को वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। निदेशक, लेखा प्रशासन स्वनियोजन, डी०आर०डी०ए०, सारण, छपरा को प्रभारी पदाधिकारी, एवं जिला नजारत शाखा, सारण, छपरा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। आयोजन समिति द्वारा राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2023 के आयोजन हेतु कार्ययोजना प्रारूप तैयार कर, योजना के अनुसार उत्सव के सफल क्रियान्वयन का अनुश्रवण करना है। स्वागत, उद्दघाटन एवं समापन समिति के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सारण, छपरा श्रीमती प्रियंका रानी को बनाया गया है। इस समिति के सहायतार्थ अन्य वरीय पदाधिकारियों को सदस्य के रुप में मनोनित किया गया है। स्वागत, उ‌द्घाटन एवं समापन समिति के सदस्यों को विभागीय निदेशानुसार राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2023 के उद्घाटन का कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया है। उ‌द्घाटन समारोह में स्वागत गान की तैयारी एवं व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। स्वागत गान / नृत्य की प्रस्तुति हेतु लोक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति की व्यवस्था जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी. एस, सारण छपरा करायेंगी।
निबंधन-सह-आवासन समिति के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण, छपरा को बनाया गया है जबकि जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सारण, छपरा इस समिति के नोडल पदाधिकारी होंगे। निबंधन-सह-आवासन समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव में आने वाले महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर आवासन की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे प्रतिभागियों के निबंधन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों ससमय पूर्ण कर लेने हेतु समिति को निर्देशित किया गया है। इसके अलावे इस समिति के अन्य दायित्वों की जानकारी दे दी गयी है।
भोजन समिति के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण, छपरा वरीय प्रभारी बनाया गया है। जबकि जिला अपूर्ति पदाधिकारी, सारण, छपरा-नोडल पदाधिकारी होंगे। समिति भोजनादि, पेयजल की व्यवस्था में विशेष सतर्कता के साथ सुनिश्चित करेंगे कि भोजन सुपाच्य, स्वच्छ एवं गुणवतापूर्ण हो तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि नास्ता, लंच एवं डिनर इत्यादि निर्धारित मीनू के अनुसार हो। सभी आवासन स्थलों पर एक ही तरह का भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। प्रतिभागियों को भोजन कूपन के माध्यम से दी जाएगी।
आमंत्रण, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार समिति के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सारण, छपरा होगी। राज्यस्तरीय युवा उत्सव-2023 में आने वाले पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतिभागियों के लिए आमंत्रण, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान करने लिए इस समिति का गठन किया गया है साथ ही पुरस्कार वित्तरण हेतु पुरस्कार स्वरूप अवार्ड एवं शील्ड का उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। परिवहन समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव में आने वाले एवं प्रतिभागियों को आवासन स्थल तक आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा की जाएगी। ये इस समिति के वरीय प्रभार में रहेगे तथा उनके सहयोग हेतु सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक एवं जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी रहेंगे।
राज्यस्तरीय युवा उत्सव के आयोजन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करने हेतु विधि-व्यवस्था समिति का गठन किया गया है जिसके वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता राजस्व सारण, छपरा होंगे जबकि अनुमंडलाधिकारी, सदर छपरा को इस समिति का नोडल पदाधिकारी नमित किया गया है। विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सारण, छपरा, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण, छपरा, पुलिस निरीक्षक, नगर थाना छपरा, जिला खनन पदाधिकारी, सारण, छपरा सदस्य बनाया गया है। समिति के दायित्व की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में काफी संख्या में पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों की भागीदारी होगी। फलतः सभी आवासन एवं कार्यक्रम स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की जाएगी। आवसन स्थल पर रात्रि में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी तथा दिन एवं रात्रि में शहर में सतत् एवं सघन पुलिस गश्ती की जाएगी।
मौडिया समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव सफल आयोजन एवं संचालन हेतु मीडिया समिति का गठन किया गया है जिसके वरीय प्रभार में नगर आयुक्त, नगर निगम, छपरा रहेंगे साथ ही नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सारण, छपरा एवं जिला सूचना एव विज्ञान पदाधिकारी, सारण, छपरा रहेगें। इस समिति का दायित्व राज्यस्तरीय युवा महोत्सव, 2023 के सफल आयोजन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करना है।
विद्या प्रतियोगिता आयोजन समिति राज्यस्तरीय युवा उत्सव के सफल संचालन हेतु विधा प्रतियोगिता आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण, छपरा होंगे जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, छपरा नोडल पदाधिकारी बनाये गये है। इसके अलावे अन्यान्य समिति का गठन किया गया है। समिति के सभी वरीय/नोडल पदाधिकारी को अपने-अपने समिति से सम्बद्ध पदाधिकारियों के दायित्व का निर्धारण करते हुए आवश्यक कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा

Address

Arya Nagar
Chhapra
841301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhapra Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chhapra Post:

Videos

Share

NEW | UPDATES | HUMAN STORIES

We are a web news portal of Chhapra , to connect its people to the world with a positive vibe !

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Chhapra

Show All