Chhapra Post

Chhapra Post NEWS & UPDATES

छपरा का अपना न्यूज पोर्टल जहां छपरा के साथ साथ देश दुनिया की भी बातें । छपरा से जुड़े लोग जो अपने शहर से दूर हैं उनके लिए जुड़े रहने का एक माध्यम । न्यूज, अपडेट्स और ह्यूमन स्टोरीज । साथ हीं पॉडकास्ट और वीडियो सिरीज़ भी ।

Best Jewellery Shop In Town 👇
17/01/2025

Best Jewellery Shop In Town 👇

Accessorize your outfit, elevate your vibe.
Visit our store and explore a wide collection of jewellery perfect for every season 💎
Contact No - 06152-232325 / 9472224090 ☎️

इस उत्सव में छपरा के सभी बच्चे आमंत्रित हैं। आप सभी इसमें सहभागी बनें और अपने चित्रकला तथा लेखन कला का प्रदर्शन करें।  #...
17/01/2025

इस उत्सव में छपरा के सभी बच्चे आमंत्रित हैं। आप सभी इसमें सहभागी बनें और अपने चित्रकला तथा लेखन कला का प्रदर्शन करें। #पढ़ेगा_छपरा_बढ़ेगा_छपरा

‘‘सखी निवास योजना’’ से सारण में महिलाओं के लिए सुरक्षित भविष्य की तैयारीसांसद रूडी ने ‘‘सखी निवास योजना’’ के तहत महिला छ...
17/01/2025

‘‘सखी निवास योजना’’ से सारण में महिलाओं के लिए सुरक्षित भविष्य की तैयारी

सांसद रूडी ने ‘‘सखी निवास योजना’’ के तहत महिला छात्रावास के निर्माण की मांग की

• सांसद श्री रुडी ने सारण के प्रमुख संस्थानों में कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के लिए छात्रावास की जरूरत बताई।
• ‘‘सखी निवास योजना’’ के तहत 86.24 करोड़ रुपये जारी, लेकिन बिहार को कोई लाभ नहीं मिला।
• महिला छात्रावास से सुरक्षित आवास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
• सांसद का मुख्यमंत्री से केंद्र से धनराशि आवंटन कराने और छात्रावास निर्माण की अपील।
• श्री रुडी ने कहा, योजना से महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और रोजगार में सुधार होगा।
• श्री रूडी ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री इसे प्रभावी रूप से लागू करेंगे।
छपरा, 17 जनवरी 2024 । सारण जिले में कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के लिए सुरक्षित और किफायती आवासीय सुविधा की आवश्यकता पर जोर देते हुए सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूडी ने ‘‘सखी निवास योजना’’ को शीघ्र लागू किए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की अपील की है।
सांसद श्री रूडी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ‘‘सखी निवास योजना’’ के तहत देशभर में 86.24 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है, लेकिन बिहार को अब तक इस योजना के अंतर्गत कोई धनराशि नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सारण जिले में जयप्रकाश विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, सरकारी आईटीआई, रेल चक्का कारखाना, और मढ़ौरा डीजल इंजन कारखाना जैसे महत्वपूर्ण संस्थान और औद्योगिक प्रतिष्ठान हैं, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यरत हैं या अध्ययनरत हैं। इन संस्थानों में काम करने वाली और पढ़ाई करने वाली महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित और किफायती आवासीय सुविधा की सख्त जरूरत है। ‘‘सखी निवास योजना’’ के तहत महिला छात्रावास का निर्माण इस दिशा में एक बड़ा कदम होगा, जिससे न केवल महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने में भी सहायता मिलेगी।
श्री रूडी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य स्तर पर पहल करते हुए ‘‘सखी निवास योजना’’ के तहत बिहार के लिए धनराशि आवंटित कराई जाय और सारण सहित अन्य जिलों में महिला छात्रावासों के निर्माण को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि ‘‘सखी निवास योजना’’ जैसी योजनाएँ महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। सारण में महिला छात्रावास का निर्माण न केवल महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें अध्ययन और कार्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।
सांसद श्री रूडी ने विश्वास व्यक्त किया है कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार में ‘‘सखी निवास योजना’’ का प्रभावी क्रियान्वयन होगा और सारण की महिलाओं को भी सुरक्षित व सम्मानजनक आवासीय सुविधा प्राप्त होगी।

जनहित में केंद्रीय विद्यालय की भूमि आवंटन की मेरी मांग को पूर्ण करने हेतु मुख़्यमंत्री का आभारविगत दिनों मुख्यमंत्री की प...
16/01/2025

जनहित में केंद्रीय विद्यालय की भूमि आवंटन की मेरी मांग को पूर्ण करने हेतु मुख़्यमंत्री का आभार

विगत दिनों मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान छपरा केंद्रीय विद्यालय की जमीन की मांग छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने की थी जिसके बाद त्वरित रूप से केंद्रीय विद्यालय के लिए कार्य आगे बढ़ा.
विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा में केंद्रीय विद्यालय के लिए चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चयनित भूमि की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।
निरीक्षण के क्रम में विधायक डॉ गुप्ता ने दरोगा राय चौक से आगे, जेल अधीक्षक के आवास के बगल से होते हुए केंद्रीय विद्यालय की चयनित भूमि के पीछे से जगदम ढाला तक दो लेन की सड़क निर्माण की योजना पर भी चर्चा की।
इस दौरान विधायक ने कहा की एनडीए की सरकार प्रगति की सरकार है जो हमेसा से जनसुविधा के बारे में जमीनी स्तर पर कार्य करती है.विशेष रूप से क्षेत्रवासियों के तरफ से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होंने पहल करते हुए मेरी मांग को पूर्ण किया.

निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ अंचलाधिकारी सदर,पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है, क्योंकि इससे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास और यातायात में सुधार की उम्मीद है।

16/01/2025

पशुओं, मवेशियों का विशेष ध्यान रखें सर्दियों में । बता रहे हैं पशु चिकित्सक डॉ सोनू ।
रिपोर्ट : कविश कुमार

जिला दंडाधिकारी, सारण के आदेशानुसार शीत लहर को लेकर सारण जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्...
15/01/2025

जिला दंडाधिकारी, सारण के आदेशानुसार शीत लहर को लेकर सारण जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 18 जनवरी तक कक्षा 8 तक पठन पाठन कार्य प्रतिबंधित रहेगा। कक्षा 9 एवं आगे की कक्षाओं में पठन पाठन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक ही अनुमान्य होगा।

15/01/2025

शहर के प्रतिष्ठित हेल्थ एंड फिटनेस सेंटर बॉम्बे जिम की मनाई गई नौंवीं वर्षगांठ ।

बॉम्बे जिम ने अपने 9 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए । इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । निदेशक अतुल कुमार ने सबका स्वागत किया और स्वस्थ रहने के फायदे भी बताए । सभी ने उनको बधाइयां दीं और शहर के कई गणमान्य अथिति इस मौके पर मौजूद थे ।

छपरापोस्ट की रिपोर्ट ।
BombayGym

मकरसंक्रांति महोत्सव के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में  पतंगबाजी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इस अवसर पर उपविकास...
14/01/2025

मकरसंक्रांति महोत्सव के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में पतंगबाजी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि ने भी पतंग उड़ाने का सफल प्रयास किया।

मकर संक्रांति की आप सभी को हार्दिक शुभकामना
14/01/2025

मकर संक्रांति की आप सभी को हार्दिक शुभकामना

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक----------------------------...
13/01/2025

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परामर्शदात्री समिति की बैठक
-------------------------------
सारण, छपरा
13 जनवरी, 2025
-------------------------------
आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के अयोजन को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सामाहरणालय सभागार में परामर्शदात्री समिति की बैठक आहुत की गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों से एक-एक कर इस समारोह को और भी आकर्षक एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से आवश्यक सुझाव प्राप्त किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ गैर सरकारी विद्यालयों की भी सहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके साथ ही नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय का भी प्रतिनिधित्व होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति में विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा।
संपूर्ण जिला में एक साथ निर्धारित समय पर प्रभात फेरी कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
इस अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी। इसके लिए उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में अलग से उप-समिति का गठन किया गया है।
जिला के वरीय पदाधिकारी महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी महादलित टोलों में पूर्व में ही शिविर लगाकर स्थानीय समस्याओं को सूचीबद्ध कर उसके निदान हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए सहित तकनीकी/गैर तकनीकी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

अब ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिल रही है 151 प्रकार की मेडिसिन• एचडब्ल्यूसी पर 14 प्रकार की ...
13/01/2025

अब ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिल रही है 151 प्रकार की मेडिसिन

• एचडब्ल्यूसी पर 14 प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध
• गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए विभाग संकल्पित
• वाहनों के माध्यम से पहुंचाया जाता है दवा
छपरा। शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम पंक्ति तक के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार कृत-संकल्पित है। इस दिशा में कई महत्वपूर्ण पहल की गयी है। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि मरीजों को इलाज के साथ-साथ शत-प्रतिशत निशुल्क दवा भी उपलब्ध करायी जाये। यही कारण है कि अब पंचायत स्तर पर संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी शत-प्रतिशत दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 151 प्रकार की दवा उपलब्ध करायी जा रही है। ताकि मरीजों को इलाज के बाद बाहर से दवा नहीं खरीदना पड़े। इसके साथ इन सेंटरों पर 14 प्रकार के डाग्योनेस्टिक जांच की सुविधा उपलब्ध है। हीमोग्लोबिन, डायबिटिज, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, फाइलेरिया , डेंगू, यूरिन , प्रीग्नेंसी , सोडियम , एचआईवी ,हेपटाइटिस ,मलेरिया, सिप्लिस, वाटर टेस्टिंग, टीबी कैंसर स्क्रीनिंग आदि की जांच करना है। स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है, और इसके लिए विभाग संकल्पित है। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल खासकर उन क्षेत्रों में लाभकारी साबित हो रही है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी थी। बिहार सरकार के इस प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को अब इलाज के साथ-साथ उचित दवाएं और परीक्षण सेवाएं भी मिल रही हैं, जिससे उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान अधिक प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर “जन आरोग्य समिति” का गठन किया जा चुका है। इसके माध्यम से इन केंद्रों पर उपचार के लिए आने वाले लोगों को सामान्य चिकित्सा से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी हैं।
अब बाहर से नहीं खरीदनी पड़ती है दवाएं
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्राथमिक रूप से सभी बीमारी की ईलाज होती है वही रेफर किए गए मरीज को के लिए फॉलोअप की दवा उपलब्ध रहता है। फॉलोअप में विशेष कर नॉन-कम्युनिकल (गैर संचारी रोग) जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर ,हृदय रोग, कैंसर, दमा एवं सांस आदि बीमारियां गैर संचारी रोगों की श्रेणी के प्रमुख घातक बीमारियां है। इन बीमारियों के फॉलोअप की दवा सभी एचडब्ल्यूसी में उपलब्ध है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य तौर पर आम मरीजों को बड़े अस्पताल या किसी अन्य दवा स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं होती है मरीजों को स्थानीय स्तर पर हेल्थ बोलने सेंटर पर ही सभी दवाई उपलब्ध हो जाती है।

नि:शुल्क औषधि वाहन से पहुंचायी जाती है दवा:
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि दवा की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार दवा वाहन उपलब्ध कराए गये है। जिसके माध्यम से अब जिला स्तर से प्रखंड स्तर और प्रखंड से पंचायत स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों को नि:शुल्क औषधि वाहन के माध्यम से दवा पहुंचायी जा रही है। एक बड़ा वाहन और 3 छोटा वाहन राज्य स्तर से उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से दवा पहुंचाया जा रहा है।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिलती हैं ये सेवाएं:
1. प्रसव पूर्व जांच
2. नवजात एवं शिशु सामान्य स्वास्थ्य देखभाल
3. बाल्यावस्था एवं किशोर सामान्य स्वास्थ्य देखभाल
4. परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक एवं सामान्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल
5. राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अनुसार संचारी रोगों का सामान्य प्रबंधन
6. बीमारियों का ओपीडी के माध्यम से सामान्य प्रबंधन
7. गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, सामान्य प्रबंधन, क्षय एवं कुष्ठ रोग का सामान्य प्रबंधन
8. नेत्र एवं इएनटी से संबंधित सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं
9. मौखिक स्वास्थ्य एवं दंत देखभाल से संबंधित सामान्य सेवाएं
10. वृद्धावस्था केयर से संबंधित सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं
11. सामान्य चिकित्सीय आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं
12. मानसिक स्वास्थ्य बीमारियों की स्क्रीनिंग एवं सामान्य प्रबंधन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक-------------------------------       सारण, छपरा     13 जनवरी, 2025----...
13/01/2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक

-------------------------------
सारण, छपरा
13 जनवरी, 2025
-------------------------------
जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समन्वय बैठक आहुत की गई।
न्यायालय से संबंधित मामलों में सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय तथ्य विवरणी दायर करने का निदेश दिया गया।
आरटीपीएस के तहत कुछ मामले निर्धारित समय सीमा के बाद लंबित पाये गये। पेंशन से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई का निदेश दिया गया।
आपदा से संबंधित अनुग्रह अनुदान भुगतान के सभी सभी लंबित मामलों को विशेष कैम्प लगाकर निष्पादित करने का निदेश दिया गया।
आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम में लिंगानुपात सुधार एवं युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीएलओ एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा।
अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता एवं सभी अंचलाधिकारियों को नियमित रूप से रेवेन्यू कोर्ट का संचालन कर राजस्व से संबंधित मामलों की सुनवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
नीलाम पत्र से संबंधित मामलों की सुनवाई प्रत्येक सप्ताह में दो दिन सुनिश्चित करने का निदेश सभी संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों को दिया गया।
पेट्रोल पंप पर उपलब्ध नागरिक सुविधाओं की नियमित रूप से जाँच सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
नल जल योजना से संबंधित लंबित विद्युत विपत्रों का भुगतान सुनिश्चित कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत पंचायतों में कचरा निष्पादन हेतु क्रय किये गए ई रिक्शा एवं पैडल रिक्शा में जहाँ भी खराबी आई है, उसे तीन-चार दिनों के अंतर्गत ठीक कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।
जिला के सभी पंचायतों में स्पोर्ट्स क्लब के गठन किया जाना है। अभी तक ऑनलाइन 365 आवेदन प्राप्त हुये हैं। अभी भी 183 पंचायतों में कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में स्थानीय प्रतिनिधियों से संपर्क कर सभी शेष पंचायतों के लिये स्पोर्ट्स क्लब के गठन हेतु आवेदन कराने को कहा गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता,बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
12/01/2025

राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

11/01/2025

सीने में दर्द को न लें हल्के में, सर्दियों में रखें हृदय का विशेष ध्यान । बता रहीं हैं बिहार की जानी मानी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ श्रद्धा रंजन । देखें पूरा वीडियो । 👇

सांसद रूडी के प्रयासों से बड़ी उपलब्धि: अमनौर में नया पावर ग्रिड बनने का रास्ता साफ• अमनौर अंचल के मौजा अरना में 30 एकड़ भ...
11/01/2025

सांसद रूडी के प्रयासों से बड़ी उपलब्धि: अमनौर में नया पावर ग्रिड बनने का रास्ता साफ

• अमनौर अंचल के मौजा अरना में 30 एकड़ भूमि पर 400/220/132 KVGIS ग्रिड उपकेंद्र बनेगा।
• बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, पटना को ₹6,00,75,000/- में भूमि हस्तांतरित।
• श्री रूडी ने पिछले 5 वर्ष से संबंधित विभागों और अधिकारियों से संवाद कर परियोजना को मंजूरी दिलाई।
• ग्रिड से बिजली आपूर्ति की स्थिरता और गुणवत्ता में सुधार।
• स्थानीय निवासियों, किसानों और व्यवसायियों को लाभ, रोजगार और विकास के मिलेंगे नए अवसर।
• श्री रूडी ने राज्य सरकार और विभागों को आभार व्यक्त किया।
• परियोजना को सारण के विकास और प्रगति की नई दिशा में कदम बताया।
छपरा, 11 जनवरी 2025 । सारण जिले को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ी सफलता मिली है। स्थानीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूडी के सतत प्रयासों से अमनौर अंचल के मौजा अरना में 400/220/132 KVGIS ग्रिड उपकेंद्र के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बिहार सरकार ने इस परियोजना के लिए मौजा अरना की 30 एकड़ भूमि को बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, पटना को ₹6,00,75,000/- (छह करोड़ पचहत्तर हजार रुपये) के भुगतान पर सशुल्क स्थायी हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि में सलामी और पूंजीकृत मूल्य शामिल हैं। शुक्रवार को बिहार सरकार ने कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी दी है।
सारण जिले में बिजली खपत को 280 मेगावॉट से बढ़ाकर 500 मेगावॉट तक के लिए तैयार किया जा रहा है। यह पहल सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जो आने वाली पीढ़ियों और औद्योगिक विस्तार को ध्यान में रखते हुए यह परियोजना ला रहे हैं। सांसद रूडी के पांच वर्षों के प्रयास से शुरू हुई यह परियोजना क्षेत्र को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाएगी। सारण, बिहार का अग्रणी जिला, न केवल सबसे अधिक बिजली खपत करता है बल्कि उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिल भुगतान और पीएसएस एवं ट्रांसफार्मर की उपलब्धता में भी अग्रणी है। इससे जनता का सांसद पर विश्वास और मजबूत हुआ है। इस योजना को साकार करने के लिए सांसद श्री रुडी ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी व श्री विजय सिन्हा और ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया है। सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी ने इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए पिछले 5 वर्ष से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, ऊर्जा विभाग और बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ लगातार संवाद और बैठकें कीं। उन्होंने मुख्य सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर इस परियोजना को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। अंततः उनके प्रयास सफल रहे और यह स्वीकृति प्राप्त हुई।
इस संदर्भ में सांसद श्री रूडी ने कहा कि यह परियोजना सारण के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। ग्रिड उपकेंद्र के निर्माण से बिजली आपूर्ति की स्थिरता और गुणवत्ता में सुधार होगा। यह न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि किसानों और उद्योगों के लिए भी लाभकारी साबित होगा। सांसद ने इस पहल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’’ के दृष्टिकोण को साकार करने का एक उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से सारण जिले में बिजली की समस्या दूर होगी, साथ ही रोजगार और विकास के नए अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होंने राज्य सरकार और संबंधित विभागों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया कि यह पहल सारण को विकास और प्रगति की नई दिशा में आगे ले जाएगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक*मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्...
11/01/2025

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक

*मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक सूची का 7 जनवरी 2025 को हुआ अंतिम प्रकाशन, इस सूची में जिला में कुल 3096035 मतदाता*

*इस कैलेंडर वर्ष में निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए 1 जनवरी के अतिरिक्त 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर भी होगी अर्हता तिथि, अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया रहेगी जारी*
-------------------------------
सारण, छपरा
11 जनवरी, 2025
-------------------------------
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की गई।
बताया गया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2025 को किया गया है। इस सूची में सारण जिला के कुल 3039 मतदान केंद्रों में 3096035 मतदाता शामिल हैं।इसमें महिला मतदाता की संख्या 1477032, पुरुष मतदाता की संख्या 1618993 तथा अन्य मतदाता की संख्या 10 है।मतदाता सूची का लिंगानुपात 912 है। इस सूची में 18-19 आयुवर्ग के 30479 मतदाता शामिल हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 28198 है।
इस कैलेंडर वर्ष में निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए 1 जनवरी के अतिरिक्त 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर भी अर्हता तिथि निर्धारित है। अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी। जिसके तहत कोई भी अर्हता प्राप्त व्यक्ति निर्वाचक सूची में परिवर्द्धन, विलोपन एवं संशोधन हेतु आवेदन कर सकता है।
निर्वाचन सूची के सतत अद्यतीकरण प्रक्रिया के तहत अधिक से अधिक छूटी हुई महिलाओं एवं युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से भी सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया गया।
सभी राजनीतिक दलों को सभी मतदानकेन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में उपनिर्वाचन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

09/01/2025

सारण के नगरा में बड़ा हादसा । गैस लीक होने से लगी आग , झुलसे परिवार के 8 सदस्य ।
रिपोर्ट : रॉकी सिंह

सोनपुर में संतों ने नशापान के खिलाफ निकाली रैलीसोनपुर प्रखंड के सबलपुर दियारा के चारों पंचायतों में बुधवार की सुबह संतों...
09/01/2025

सोनपुर में संतों ने नशापान के खिलाफ निकाली रैली

सोनपुर प्रखंड के सबलपुर दियारा के चारों पंचायतों में बुधवार की सुबह संतों ने रैली निकाल कर लोगों को नशापान के खिलाफ जागरुक किया। रैली में एक तरफ जहां संतों ने नशापान को समाज के माथे पर कंलक बताया वहीं नशापान से उत्पन्न होने वाले असाध्य बीमारियों और उसके दुष्प्रभावों के विषय में भी जागरुक किया।

Address

Arya Nagar
Chhapra
841301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhapra Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chhapra Post:

Videos

Share

NEW | UPDATES | HUMAN STORIES

We are a web news portal of Chhapra , to connect its people to the world with a positive vibe !