नमस्ते सारण

नमस्ते सारण social work

25/03/2023

#थावे वाली माता के आरती में आप सभी शामिल हो।🙏
जय माता दी

29/10/2022
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
26/09/2022

आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

17/09/2022

भगवान श्री कृष्ण की कृपा से जीवित होने वाले इस बच्चे को जीवित्पुत्रिका नाम दिया गया। तभी से संतान की लंबी आयु और मंगल कामना के लिए हर साल जीवित्पुत्रिका या जिउतिया व्रत मनाया जाता है तथा व्रत रखकर इस परंपरा को निभाया जाता है। जीवित्पुत्रिका व्रत के दिन निर्जला उपवास रखकर प्रदोष काल में पूजन किया जाता है।
आप सभी को जीवित्पुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं।

मैं चीनी मिल मढ़ौरा अब मैं थक चुका हूं, क्या आप सभी मेरे अंतिम सांसों में मेरा साथ देकर जीवन दान नहीं देंगे। 🙏 #नीतीशकुम...
22/08/2022

मैं चीनी मिल मढ़ौरा अब मैं थक चुका हूं, क्या आप सभी मेरे अंतिम सांसों में मेरा साथ देकर जीवन दान नहीं देंगे। 🙏
#नीतीशकुमार #नरेन्द्रमोदी #तेजस्वीयादव

सारण ज़िला मुख्यालय छपरा से 26 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर बसा एक कस्बा। आज के समय में मढ़ौरा का पता लोग कुछ ऐसे ही बताते ह...
20/08/2022

सारण ज़िला मुख्यालय छपरा से 26 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर बसा एक कस्बा। आज के समय में मढ़ौरा का पता लोग कुछ ऐसे ही बताते हैं। लेकिन वो भी ज़माना था जब किसी से पूछा जाता, भाई मढ़ौरा का नाम सुना है तो छूटते ही जवाब आता कि वही मढ़ौरा ना, जहां मॉर्टन चॉकलेट की फ़ैक्ट्री है। मढौरा की चीनी मिल को बिहार की पहली चीनी मिल होने का गौरव हासिल रहा। मढ़ौरा की चर्चा अंग्रेजों ने अपनी पुस्तकों में भी की है। दरअसल मढ़ौरा की चीनी मिल की ख़ासियत ये थी कि वहां जो शक्कर बनती थी वे दूर से ही शीशे की तरह चमकती थी। मॉर्टन की चॉकलेट का तो कोई ज़ोर ही नहीं था। इसकी चर्चा आते ही सबके मुंह में पानी आ जाता था लेकिन अफ़सोस इस बात का है कि मढ़ौरा चीनी मिल और मॉर्टन मिल दोनों ही रसातल में चले गए। अब सिर्फ उनकी यादें ही शेष हैं। बिहार और केन्द्र के दोनों सरकारों के विधायक और सांसद जी को सिर्फ चुनाव में चीनी मिल कि याद आती है, अभी याद नहीं आयेगी कियू की अभी काम करने और चीनी मिल को चालू कराने के ओर पहल जो करनी पर जायेंगी । #नीतीशकुमार #तेजस्वीयादव #राजिवप्रताप #जितेन्द्रकुमारराय #बिहारसरकार

आज स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर मशरक प्रखंड के ग्राम चरिहारा गौतम टोला में सेवानिवृत्त `अभियंता प्रमुख` बिहार श्री राजमंगल...
15/08/2022

आज स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर मशरक प्रखंड के ग्राम चरिहारा गौतम टोला में सेवानिवृत्त `अभियंता प्रमुख` बिहार श्री राजमंगल सिंह के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया जिसमें उपस्थित ग्रामीणों में मुख्य रूप से उपस्थित। श्री कामेश्वर सिंह, अजय सिंह, राजीव सिंह, अनुज कुमार सिंह, अमित प्रताप सिंह, विश्वजीत सिंह मनीष एवम् अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मशरक प्रखण्ड के चरिहारा गांव के गौतम टोला में 73 वां गणतंत्र दिवस पर गौतम टोला के बच्चों ने तिरंगा झंडा फहराया। जिस में ...
26/01/2022

मशरक प्रखण्ड के चरिहारा गांव के गौतम टोला में 73 वां गणतंत्र दिवस पर गौतम टोला के बच्चों ने तिरंगा झंडा फहराया। जिस में छोटू कुमार, आयुष कुमार, सुंदरम कुमार, प्रतिक कुमार, मुन्ना कुमार,आर्दश कुमार, नैतिक राज उपस्थित थे

नही रहे CDS जनरल बिपिन रावत😢सर्वोच्च रक्षा अधिकारी CDS जनरल बिपिन रावत जी,उनकी धर्मपत्नी  व MI 17 में सवार अन्य सैन्य अध...
08/12/2021

नही रहे CDS जनरल बिपिन रावत😢
सर्वोच्च रक्षा अधिकारी CDS जनरल बिपिन रावत जी,उनकी धर्मपत्नी व MI 17 में सवार अन्य सैन्य अधिकारियों जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🏻

🙏नमन् 🙏🏻
🙏 ॐ शांति शांति शांति 🙏🏻

बंगरा पंचायत के चरिहारा गांव में अमृतायन केन्द्र परिसर में जयंती पर याद किए गए देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसा...
03/12/2021

बंगरा पंचायत के चरिहारा गांव में अमृतायन केन्द्र परिसर में जयंती पर याद किए गए देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जिसमें उपस्थित हिरालाल अमृत पुत्र, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह , जदयू जिला महासचिव सारण सविता कुमारी सिंह मशरक थाना प्रभारी राजेश कुमार, एवम् गणमान्य नागरिक।वही कार्यक्रम में शिक्षाविद् सेवानिवृत्त प्राचार्य हीरालाल अमृतपुत्र ने अपने निजी कोष से 51 कुर्सी और पीने के पानी के लिए आरओ सिस्टम थानाध्यक्ष को दिया।

आप सभी को तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएंसविता कुमारी सिंह (जदयू जिला महासचिव सारण)
15/11/2021

आप सभी को तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
सविता कुमारी सिंह (जदयू जिला महासचिव सारण)

13/10/2021

ग्राम पंचायत राज #बंगरा से मुखिया प्रत्याशी सविता कुमारी सिंह का चुनाव चिन्ह मोमबत्ती छाप क्रम संख्या 10 पर बटन दबाकर विजयी बनाये।🙏

🙏🙏🙏🙏🙏
09/10/2021

🙏🙏🙏🙏🙏

08/10/2021

मुखिया प्रत्याशी सविता कुमारी सिंह
चुनाव चिन्ह मोमबत्ती छाप पर बटन दबाकर विजयी बनाये।

ग्राम पंचायत राज  #बंगरा भाग 5 से सुयोग्य शिक्षित एवं कर्मठ उम्मीदवार  #सविता_कुमारी_सिंह का चुनाव  #चिन्ह_मोमबत्ती_छाप ...
08/10/2021

ग्राम पंचायत राज #बंगरा भाग 5 से सुयोग्य शिक्षित एवं कर्मठ उम्मीदवार #सविता_कुमारी_सिंह का चुनाव #चिन्ह_मोमबत्ती_छाप पर बटन दबाकर विजयी बनाये।

07/10/2021

ग्राम पंचायत राज बंगरा भाग 5 से मुखिया प्रत्याशी सविता कुमारी सिंह का चुनाव चिन्ह मोमबत्ती छाप पर बटन दबाकर विजयी बनाये।🙏

ग्राम पंचायत राज बंगरा भाग 5 से सुयोग्य शिक्षित कर्मठ उम्मीदवार  #बंगरा_मशरक सविता कुमारी सिंह का चुनाव चिन्ह मोमबत्ती छ...
07/10/2021

ग्राम पंचायत राज बंगरा भाग 5 से सुयोग्य शिक्षित कर्मठ उम्मीदवार #बंगरा_मशरक सविता कुमारी सिंह का चुनाव चिन्ह मोमबत्ती छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं

ग्राम पंचायत राज बंगरा भाग 5 से सुयोग्य शिक्षित एवं कर्मठ  #मुखिया उम्मीदवार   #सविता_कुमारी_सिंह
05/10/2021

ग्राम पंचायत राज बंगरा भाग 5 से सुयोग्य शिक्षित एवं कर्मठ #मुखिया उम्मीदवार #सविता_कुमारी_सिंह

03/10/2021

ो_बंगरा_जय_हो_बंगरा_की_जनता
पैसों से जो जितना हल्लागुल्ला करेगा
चुनाव जीतने के बाद वही घोटाला करेगा

 #पूर्व_विधायक_स्व०_अशोक_सिंह की पत्नी  #चांदनी_देवी ने  #जिला_परिषद क्षेत्र संख्या  ्चिमी_भाग_2 से मढ़ौरा अनुमंडल कार्य...
01/10/2021

#पूर्व_विधायक_स्व०_अशोक_सिंह की पत्नी #चांदनी_देवी ने #जिला_परिषद क्षेत्र संख्या ्चिमी_भाग_2 से मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल की*

मढ़ौरा (सारण) : मशरक जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 पश्चिमी भाग 2 से दिवंगत पूर्व विधायक अशोक सिंह की पत्नी चांदनी देवी ने मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में जिला पार्षद पद हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद गेट से बाहर आते ही हाथ जोड़कर उपस्थित समर्थकों को प्रणाम किया और अभिवादन भी किया।

चुनाव के दौरान हर कोई अपनी दलील देता हैचांद तारों को धरती पर लाने की अपील करता हैप्यारे दोस्तों सोच समझकर वोट देनाचुनाव ...
30/09/2021

चुनाव के दौरान हर कोई अपनी दलील देता है
चांद तारों को धरती पर लाने की अपील करता है
प्यारे दोस्तों सोच समझकर वोट देना
चुनाव जीतने के बाद नेता ही जनता को जलील करता है।

27/09/2021

#बंगरा पंचायत भाग-5 से #मुखिया #प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करके अपने समर्थकों के साथ मशरक प्रखंड कार्यालय से करते हुए। #सविता_कुमारी_सिहं

27-9-2021 को है नामांकन है आप सभी को चलना है🙏🙏🙏🙏🙏
25/09/2021

27-9-2021 को है नामांकन है आप सभी को चलना है
🙏🙏🙏🙏🙏

25/09/2021

ग्राम पंचायत बंगरा से मुखिया प्रत्याशी सविता कुमारी सिंह।

23/09/2021

ग्राम पंचायत राज बंगरा से मुखिया प्रत्याशी सविता कुमारी सिंह।🙏🙏🙏🙏🙏

🙏🙏🙏🙏🙏 #बंगरा_मशरक
17/09/2021

🙏🙏🙏🙏🙏
#बंगरा_मशरक

लोक आस्था के छठ पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं : मुखिया प्रत्याशी सविता कुमारी सिंह  #मशरक प्रखंड के  #बंगरा से मुखिय...
12/09/2021

लोक आस्था के छठ पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं : मुखिया प्रत्याशी सविता कुमारी सिंह

#मशरक प्रखंड के #बंगरा से मुखिया प्रत्याशी सविता कुमारी सिंह ने लोक आस्था उपासना के छठ पर्व (भाद्रपद शुक्ल षष्ठी को मनाए जाने वाला छठ पर्व) के शुभ अवसर पर मशरक बंगरा पंचायत सहित सारण प्रमंडल के सभी सम्मानित जनता जनार्दन को हार्दिक बधाई व ढेरो सारी शुभकामनाएं!

Address

Chhapra
841417

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नमस्ते सारण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to नमस्ते सारण:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Chhapra

Show All