Sheoran kari

Sheoran kari hamari pahli kosis apka entertainment

इस फूल का नाम तक कुछ लोगों को पता नहीं है ओर फिर वही लोग किसानों को ज्ञान देने लगते हैं।
15/12/2024

इस फूल का नाम तक कुछ लोगों को पता नहीं है ओर फिर वही लोग किसानों को ज्ञान देने लगते हैं।

ये तो चिंता का विषय बन गया है क्योंकि जोहड़ का पानी ऐसे ही सूखता रहा तो बेचारी इसके अंदर की मछलियों को तो नया घर ढूंढना ...
14/12/2024

ये तो चिंता का विषय बन गया है क्योंकि जोहड़ का पानी ऐसे ही सूखता रहा तो बेचारी इसके अंदर की मछलियों को तो नया घर ढूंढना पड़ेगा।

हमारे गांव में हर शुक्रवार को लगने वाले छोटे से मेले का नजारा। आप के गांव में नहीं लगता है ना ऐसे हर कुछ दिन में मेला। क...
14/12/2024

हमारे गांव में हर शुक्रवार को लगने वाले छोटे से मेले का नजारा। आप के गांव में नहीं लगता है ना ऐसे हर कुछ दिन में मेला। कोई बात नहीं आप हमारे गांव आ जाया करो मेला घूमने।

आज तो उठने का मन बिल्कुल भी नहीं हो रहा है।
14/12/2024

आज तो उठने का मन बिल्कुल भी नहीं हो रहा है।

अरे भाई साहब मुझे नहीं लगता था यह गाड़ी इतनी मजबूत होती है।
13/12/2024

अरे भाई साहब मुझे नहीं लगता था यह गाड़ी इतनी मजबूत होती है।

खा लो गऊ माता जी भगत के हाथ से।
13/12/2024

खा लो गऊ माता जी भगत के हाथ से।

  it's golu sheoran
13/12/2024

it's golu sheoran

अरे वाह जी वाह क्या नजारा आ रहा है गेहूं की शानदार फसल का।
12/12/2024

अरे वाह जी वाह क्या नजारा आ रहा है गेहूं की शानदार फसल का।

पता नहीं इस खेत के गेहूं को जन्म से पहले से ही कोई बीमारी लग गई है क्या जो ये इतने कमजोर से हो चुके हैं।
12/12/2024

पता नहीं इस खेत के गेहूं को जन्म से पहले से ही कोई बीमारी लग गई है क्या जो ये इतने कमजोर से हो चुके हैं।

  माता जी संग खुशियों के पलों की झलक 😂
12/12/2024

माता जी संग खुशियों के पलों की झलक 😂

अभी तो इतनी ठंड भी नहीं हुई है लेकिन भाई ने अभी से 3 वस्त्र लेने शुरू कर दिए हैं
11/12/2024

अभी तो इतनी ठंड भी नहीं हुई है लेकिन भाई ने अभी से 3 वस्त्र लेने शुरू कर दिए हैं

ऊपर पत्तों की साइज देखकर मुझे तो लगा था कि अच्छी खासी मूली हो गई हैं इसलिए में खुश हो गया था। लेकिन फिर जब इसको साइड से ...
11/12/2024

ऊपर पत्तों की साइज देखकर मुझे तो लगा था कि अच्छी खासी मूली हो गई हैं इसलिए में खुश हो गया था। लेकिन फिर जब इसको साइड से खोदकर देखा तो पता चला मूली तो अभी उंगली से भी पतली साइज की ही बनी है। पूरी खुशी के मूड को बिगाड़ दिया इसने।

आजाओ भाई अगर किसे न ये त्रिभुज खाने हो तो।
11/12/2024

आजाओ भाई अगर किसे न ये त्रिभुज खाने हो तो।

पता नहीं लोग समझना नहीं चाहते हैं या फिर अनजाने में ऐसी गलती करते हैं। में बात कर रहा हूं उन लोगों की जो मंदिर में अनाज ...
10/12/2024

पता नहीं लोग समझना नहीं चाहते हैं या फिर अनजाने में ऐसी गलती करते हैं। में बात कर रहा हूं उन लोगों की जो मंदिर में अनाज डालने के बर्तन रखे होने के बावजूद भी ऐसे ढेर लगा देते हैं लेकिन उन बर्तनों में अनाज नहीं डालते हैं। वैसे इसमें ओर तो कुछ दिक्कत नहीं है लेकिन ढेर ज्यादा बड़ा होने के बाद, बाद में आने वाले भगतों को थोड़ी दिक्कत प्रदान करता है और साथ ही मंदिर की सुंदरता को भी कम करता है। इसलिए अगर आप लोगों में से भी कोई ऐसा करता है तो आगे से ऐसा ना करें और अनाज को अनाज के बर्तनों में ही डालें।

रात को सरसों के खेत का नजारा।
10/12/2024

रात को सरसों के खेत का नजारा।

आज इतनी ठंड में रात को खेत में पानी देने की जिम्मेदारी हम दोनों भाइयों को मिली है। अब देखते हैं सुबह तक इस ठंड में हमारा...
09/12/2024

आज इतनी ठंड में रात को खेत में पानी देने की जिम्मेदारी हम दोनों भाइयों को मिली है। अब देखते हैं सुबह तक इस ठंड में हमारा क्या हाल होता है।

आज पापा जी दादा जी की जैकेट पहनकर टोर में घूम रहे हैं।
09/12/2024

आज पापा जी दादा जी की जैकेट पहनकर टोर में घूम रहे हैं।

वाह यार कमाल का सुंदर नजारा आ रहा है गेहूं के खेत का। वो अलग बात है कुछ लोग मेरा नुकसान करने के चक्कर में इसको इग्नोर कर...
08/12/2024

वाह यार कमाल का सुंदर नजारा आ रहा है गेहूं के खेत का। वो अलग बात है कुछ लोग मेरा नुकसान करने के चक्कर में इसको इग्नोर कर देंगे।

Address

Charkhi Dadri
BADHRA

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sheoran kari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sheoran kari:

Videos

Share


Other Digital creator in Charkhi Dadri

Show All