Rising Chhapra

Rising Chhapra We bring Positive ,Proud & Historical stories from Chhapra. Know & Spread the specialty of ur city.

गीतांजलि बाजपेई ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में पाई सफलताछपरा जिले के दुमाईगढ़ गाँव की बहू गीतांजलि बाजपेई ने 32...
29/11/2024

गीतांजलि बाजपेई ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में पाई सफलता

छपरा जिले के दुमाईगढ़ गाँव की बहू गीतांजलि बाजपेई ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 41वीं रैंक हासिल कर अपने गाँव और परिवार का नाम रोशन किया है। यह न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे दुमाईगढ़ गाँव के लिए गर्व का क्षण है। गीतांजलि मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। उन्होंने एलएलबी ऑनर्स और
एलएलएम लखनऊ विश्वविद्यालय से पूरी की है। इसके बाद अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाते हुए राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश से पीएचडी में दाखिला लिया।

यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा है। गीतांजलि बाजपेई के सफलता की कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी के साथ अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं। गीतांजलि ने यह साबित किया है कि यदि परिवार का सहयोग हो तो कठिनाई से भरी राह में भी सफलता हासिल की जा सकती है।

गीतांजलि ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और ससुरालवालों को दिया। उन्होंने बताया कि उनके पति और ससुर ने उनके सपनों को समझा और उन्हें पूरा करने में हर संभव मदद की।

69th BPSC में 97th रैंक के साथ रवेन्यू ऑफिसर बने छपरा के रवि शंकर 👏👏कमालपुर गड़खा के निवासी श्री नागेंद्र प्रसाद के पुत्...
28/11/2024

69th BPSC में 97th रैंक के साथ रवेन्यू ऑफिसर बने छपरा के रवि शंकर 👏👏
कमालपुर गड़खा के निवासी श्री नागेंद्र प्रसाद के पुत्र है रवि शंकर ।
रवि ने गांव समेत पूरे जिले का नाम रौशन किया ।

Jai Shree Ram 🙏
26/11/2024

Jai Shree Ram 🙏

हरिहर क्षेत्र मेला (सोनपुर मेला)1807-1809सारण, बिहारयूरोपीय यात्री मार्शल ने उल्लेख किया था कि दूर-दराज के तातार देश (रू...
17/11/2024

हरिहर क्षेत्र मेला (सोनपुर मेला)
1807-1809
सारण, बिहार

यूरोपीय यात्री मार्शल ने उल्लेख किया था कि दूर-दराज के तातार देश (रूस, यूक्रेन, उज्बेकिस्तान, फिनलैंड, आदि) के व्यापारी भी व्यापार करने के लिए #सोनपुर_मेला में आते थे।

Harihar Kshetra Mela (Sonepur Fair)
c. 1807-1809
Saran, Bihar

European traveller Marshall had mentioned that even the traders of the far-flung Tatar desh (Russia, Ukraine, Uzbekistan, Finland, etc) used to come to the to deal in commerce.

13/11/2024

आज से सोनपुर मेला की शुरुआत

400 करोड़ बजट वाले छपरा नगर निगम की छठ पूजा में सफाई व्यवस्था पर आपका क्या कहना है  ?
07/11/2024

400 करोड़ बजट वाले छपरा नगर निगम की छठ पूजा में सफाई व्यवस्था पर आपका क्या कहना है ?

छपरा: बच्चों के बिच पठन-पाठन की सामग्री वितरण कर, जानकी सुदामा फाउंडेशन और मृदुला आई क्लिनिक ने मनाया धनतेरस का त्योहारछ...
29/10/2024

छपरा: बच्चों के बिच पठन-पाठन की सामग्री वितरण कर, जानकी सुदामा फाउंडेशन और मृदुला आई क्लिनिक ने मनाया धनतेरस का त्योहार

छपरा शहर में 29 अक्तूबर धनतेरस के दिन जानकी सुदामा फाउंडेशन के संरक्षक श्री रौशन (अधिवक्ता)
और मृदुला आई क्लिनिक के संस्थापक डॉ सुमित कुमार के द्वारा बच्चो के बीच मुफ़्त कॉपी, कलम एवम् भोजन वितरण कर धनतेरस मनाया गया। जिसके बाद बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल गए। शहर के 44 नंबर ढाला के समीप राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत कुमारी अनिशा जो बच्चो को मुफ़्त शिक्षा देती हैं वही पर जानकी सुदामा फाउंडेशन और मृदुला आई क्लिनिक के द्वारा बच्चो को पठन पाठन के सामग्री वितरण कि गई और इस आयोजन में अनिशा जी का सराहनीय योगदान रहा। जानकी सुदामा फाउंडेशन के संरक्षक श्री रौशन ने बताया की इस आयोजन का मकसद बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उनको आगे की उच्च शिक्षा में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए हमारी संस्था बच्चो को वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराएगी। बच्चे पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे और हमारा समाज बदलेगा। वही मृदुला आई क्लिनिक के संस्थापक डॉ सुमित कुमार ने कहा की इंसान के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। मनुष्य शिक्षा को ग्रहण करके अपने जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकता है। उन्होंने ने बताया की ग़रीब तबके के बच्चों को मुफ्त में पढाई करने के लिए हर संभव मदद करेंगे।

जानकी सुदामा फाउंडेशन के संरक्षक श्री रौशन, अधिवक्ता ने यह भी बताया कि किसी भी शहर समाज के उत्थान के लिए सिर्फ़ सरकार ज़िम्मेदार नहीं है प्रत्येक लोगो को जिनकी जो भी सीमित संसाधन हो उसके तहत मुखर हो के आगे बढ़कर काम करना चाहिए और शहर समाज देश को आगे बढ़ाना का सफल प्रयास करते रहना चाहिए।

श्री रौशन, अधिवक्ता ने यह भी बताया की जानकी सुदामा फाउंडेशन के द्वारा पूर्व में रक्तदान शिविर कराया गया है उसको आगे भी कराया जाएगा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान, स्वक्षता अभियान, महिला सशक्तिकरण नियमित रूप से छपरा शहर में कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि युवा और महिला के उत्थान के लिए विशेष कार्य वह आगे भी करते रहेंगे। किसी भी शहर समाज एवं देश के उत्थान के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है शिक्षा रोज़गार होगा तभी इस देश का विकास होगा। उनकी सोच है की प्रत्येक व्यक्ति को भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चल रहे योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और हम सभी को मिल के शहर समाज देश का उत्थान करना चाहिए| इस मौक़े पे जानकी सुदामा फाउंडेशन और मृदुला आई क्लिनिक से जुड़े श्री दिनेश कुमार सिंह, श्री सुमित कुमार (संस्थापक मृदुला आई क्लिनिक), श्री मिथुन कुमार सिंह, श्री गिरिराज सिंह, श्री रमेंद्र कुमार सिंह, श्री सनी कुमार, श्री कौशल कुमार, श्री रवि, श्री हरिनंदन, श्री संजय, श्री सतीश कुमार एवं शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने बताया की जन सेवा आगे जारी रहेगा एवं समाज देश का उत्थान आगे करते रहेंगे।

डॉ रोहिणी आचार्य की टीम के द्वारा धनवंतरी जयंती के अवसर पर लगाया गया स्वास्थ्य शिविर।आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को सारण ज...
29/10/2024

डॉ रोहिणी आचार्य की टीम के द्वारा धनवंतरी जयंती के अवसर पर लगाया गया स्वास्थ्य शिविर।

आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को सारण जिले के डोरीगंज थाना के अंतर्गत आने वाले सिंगही ग्राम में वीरेंद्र साह मुखिया के आवास पर धनतेरस और धन्वंतरि जयंती के अवसर पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनेकों डॉक्टरों ने सैकड़ों लोगों के रोगों का मुफ्त प्ररिक्षण किया और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दीं।
अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आंखों का समुचित जांच किया गया और उन्हें उचित परामर्श देते हुए दवाइयां दी गईं। जिन लोगों के आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत मिलीं उन्हें यह बताया गया कि उनका मुफ्त में आपरेशन परसा, मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टरों द्वारा आगामी 11 नवंबर 20 24 को किया जाएगा।
दांत की स्पेशलिस्ट डॉक्टर नीलम कुमारी द्वारा भी सैकड़ो लोगों के दांतों का जांच किया गया। जांचोपरांत चिकित्सीय उपचार कर दवाइयां दी गई और दांतों की समुचित सफाई के महत्व बताए गए । उक्त अवसर पर डॉक्टर नीलम कुमारी ने बताया कि केवल साफ सफाई से ही दातों के अनेकों रोगों से बचा जा कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार साह, शिवनाथ प्रसाद यादव, रंजन कुमार, चंदन कुमार, सुशील कुमार यादव, प्रमोद कुमार, राजू कुमार गुप्ता आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।
विदित हो कि इस अवसर के पूर्व भी डॉक्टर रोहिणी आचार्य सारण में बाढ़ पीड़ितों के बीच आकर लोगों के दुख-दर्द में सहभागिता जताईं थी तथा अपने सामर्थ्य के अनुसार बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण भी कराया था। सारण लोकसभा की पूर्व राजद प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य के दिल में सारण वासियों के लिए हमेशा प्रेम पाया गया है। इसी कड़ी में आज उनकी टीम द्वारा छपरा विधानसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया के नेतृत्व में डोरीगंज स्थित सिंगही ग्राम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का मुफ्त इलाज करवाया गया।

पूर्व सांसद शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा ने थामा राजद का दामन
27/10/2024

पूर्व सांसद शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा ने थामा राजद का दामन

Chapra Durga Puja   Chowk
13/10/2024

Chapra Durga Puja Chowk

29/08/2024

शहर के काशी बाजार स्थित वी के सिंह मैथमैटिक्स क्लासेज के प्रांगण में समारोह आयोजित

06/08/2024

होने जा रहा है फिर से छपरा ओपन माइक एंड डांस लीग सीजन 4.0
इस कार्यक्रम में रैप सॉन्ग शायरी पोएट्री इंस्ट्रुमेंटल ट्रैक सिंगिंग मोनोलॉग,स्टैंड अप कामेडी के साथ-साथ इस बार डांस को भी शामिल किया गया है। ज्यादा जानकारी जल्द ही टीजर और ऑडियो सॉन्ग रिलीज के साथ दी जाएगी।

राखी गुप्ता ने 17वीं बार लगाया निःशुल्क आँख जांच शिविर, दो दिनों तक चलेगा शिविर, आठ सौ से अधिक लोगों ने पाया परामर्श, दव...
03/08/2024

राखी गुप्ता ने 17वीं बार लगाया निःशुल्क आँख जांच शिविर, दो दिनों तक चलेगा शिविर, आठ सौ से अधिक लोगों ने पाया परामर्श, दवा और चश्मा दिया गया निःशुल्क

छपरा। उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और श्री साईं आई हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स राखी गुप्ता के आवास पर किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह और छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता द्वारा किया गया। निशुल्क आंख जांच शिविर का शुभारंभ रणजीत सिंह, राखी गुप्ता, वरुण प्रकाश, मनीष जायसवाल, संजय मिश्रा, ट्विंकल सौरभ, बिंदिया जायसवाल, हेमंत राज, विनय चौधरी, सोना सिंह, विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग आठ सौ से अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निशुल्क लोगों को दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय प्रकोष्ठ भाजपा बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष व छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन 17 वीं बार किया गया है। यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा। जनता की सेवा के लिए लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग 1600 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री प्रकाश ओर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि लगातार जनता की सेवा हम लगे हुए है। जनता की सेवा ही मेरा धर्म हैं। जनता की सेवा की बदौलत ही जनता ने हमें छपरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी हैं। आने वाले दिनों में भी आंख का कैंप ग्रामीण क्षेत्र कोपा, विशुनपुरा, नैनी, सिताब दियरा में लगाया जाएगा, इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी। संस्थान को अश्वनी गुप्ता और अरुण प्रकाश के द्वारा आठ हज़ार रुपया और संस्था की संस्थापक सदस्य स्नेहा प्रकाश के द्वारा 16000/- रुपया का सहयोग राशि चेक के द्वारा प्राप्त हुआ।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ राखी गुप्ता के द्वारा चलाए जा रहे कैंप में लोगों को दिया जा रहा है। सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जो जनता को जानकारी नहीं है इस कैंप के माध्यम से सभी लोगों को सभी योजनाओं के बारे में बताया भी जा रहा है।

जिलाधिकारी की पहल से विकसित सारण पुस्तकालय, छपरा का शीघ्र होगा शुभारम्भ 🎉•जिलाधिकारी ने इसकी तैयारियों/व्यवस्थाओं का स्व...
27/07/2024

जिलाधिकारी की पहल से विकसित सारण पुस्तकालय, छपरा का शीघ्र होगा शुभारम्भ 🎉

•जिलाधिकारी ने इसकी तैयारियों/व्यवस्थाओं का स्वयं किया निरीक्षण
•इस पुस्तकालय को सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विकसित किया गया है।
•इस पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये सभी तरह की आवश्यक पुस्तकें , अखबार, मैगजीन आदि उपलब्ध रहेंगी। कोई भी छात्र/छात्रा यहाँ बैठकर अध्ययन कर सकते है

22/07/2024

खनुआ नाला से मिला बोरे में बंद शव , लोगो को आई जंगलराज की याद

22/07/2024

पहाड़पुर हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट

19/07/2024

🙏 प्रेस विज्ञप्ति 🙏

प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पाण्डेय ने बच्चों के बीच किया पठन- पाठन सामग्री का वितरण

छपरा: सामाजिक संगठन लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल छपरा शहर के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पाण्डेय के जन्मदिन पर लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा लियो पाठशाला कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित कुमारी अनीशा के द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र मौंना हूस्से मोहल्ला में पठन पाठन की सामग्री कॉपी किताब, वाइट बोर्ड, बैठने हेतु त्रिपाल बच्चो को उपहार स्वरूप दिया गया।

लियो अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा की अपने अभिभावक का जन्मदिन किसी उत्सव से कम नहीं होता, आदरणीय डॉ पाण्डेय सर से सामाजिक कार्यों को करने की प्रेरणा मिलती है।

उक्त मौके पर लायंस सचिव अमित गुप्ता के बताया कि 11 महिलाओं के साड़ी लायंस क्लब की रीजन चेयरपर्सन सीमा पाण्डेय, पूर्व मेयर राखी गुप्ता और लायंस सदस्यो के मौजूदगी में गिफ्ट के रूप में दिया गया।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी जोन चेयरपर्सन लायन गोविद सोनी ने दिया।

अति पिछड़ा पसमांदा और दलित समाज ने अपनी हक एवं हकुक के लिए भरी हुंकारदिनांक 18 जुलाई 2024 को 11:00 बजे दिन में अंबेडकर भ...
19/07/2024

अति पिछड़ा पसमांदा और दलित समाज ने अपनी हक एवं हकुक के लिए भरी हुंकार

दिनांक 18 जुलाई 2024 को 11:00 बजे दिन में अंबेडकर भवन मालखाना चौक छपरा में सारण जिला के अति पिछड़ा,पसमांदा और दलित समाज के सैकड़ों मुख्य लोग उपस्थित होकर अपने समाज के उत्थान के लिए बैठक की ।

जिसकी अध्यक्षता सुपेंद्र नाथ चौधरी तथा संचालन बिरेंद्र साह मुखिया ने किया उपस्थित सभी प्रमुख लोगों ने इस समाज को देश की आजादी के बाद भी राजनीतिक , सामाजिक एवं आर्थिक विकास नहीं होने के कारण अत्यंत दुख जताया तथा अपनी हक हुकुक की लड़ाई के लिए संघर्ष का संकल्प लिया इस संकल्प के तहत जिला में 11 सदस्य कमेटी का निर्माण किया गया
जिसका संचालन बिरेंद्र साह मुखिया को सौंपा गया 11 सदस्य टीम में श्री दिलीप कुमार राम ,अरुण कुमार गुप्ता जवाहरलाल साहनी ,मेराज अंसारी ,संजय कुमार उर्फ लड्डू पंडित , सुरेश चंद्र वाल्मीकि , कृष्ण कुमार शर्मा , सुनील कुमार गुप्ता ,शत्रुघ्न प्रसाद लोहिया ,मोहम्मद आलमगीर उर्फ खलीफा तथा विक्रम पाल को बनाया गया तथा इन सभी लोगों को यह जिम्मेवारी दी गई की सारण जिला के सारण लोकसभा के 6 विधानसभा में अपनी कमेटी गठित करेंगे ।
आज की इस बैठक में मुख्य रूप से बच्चा प्रसाद वीरू , सुरेश मांझी , नीरज राम , दिलीप कुमार राम ,अरुण कुमार गुप्ता ,मिराज अंसारी, सुरेश चंद्र वाल्मीकि , ईश्वर राम , रामायण प्रसाद महतो , दीपक कुमार शर्मा ,ललन प्रसाद गुप्ता ,मोहम्मद खलीफा , रविंद्र कुमार ठाकुर , चंदन कुमार राम ,जवाहरलाल साहनी ,शिव शंकर महतो, प्रभुनाथ ठाकुर ,चंद्रभूषण पंडित अधिवक्ता ,कृष्ण कुमार शर्मा ,जयचंद प्रसाद, अशोक शर्मा, उमेश कुमार शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद लोहिया ,सुरेश ठाकुर ,रवि शंकर ठाकुर, मदन लाल प्रसाद ,बृज बिहारी साह , रामबाबू ठाकुर ,किशन कुमार आदि उपस्थित थे ।

Address

Chapra
841301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rising Chhapra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rising Chhapra:

Videos

Share

our story

We bring Proud,Positive & Historical stories from Chhapra. Know & Spread the specialty of our city.