खालसा स्कूल, चंद्रपूर में छोटे बच्चों को parents को बिना inform कीए 4 से 5 साल और बड़े बच्चो को vaccination दी गईं इसमें कौन जीमेदार हैं ।
प्रशासन या स्कूल
हमारी दोनों से बात हुई हैं पर ना तो जीमेदारी प्रशासनके अधिकारी ले रहे हैं नातो स्कूल प्रशासन के
दोनों एकमेक पर उंगली उठा रहे हैं।
इन बिच में बच्चो की हालत को लेकर
Parent's परेशान हो रहे हैं ।
बेलोंरा जेना और टाकली गाव के नागरिको के साथ औरोंबिंदो माइंस के द्वारा हो रहे अत्याचार के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन के समय, ताज कुरेशी चर्चा करते हुए. कम्पनी द्वारा, नागरिको को जमीन का उचित मुआवजा अब तक प्राप्त नहीं हुआ है, प्रदुषण की समस्या दिन ब दिन बढ़ रहीं है. रास्ते पर राख का ढेर लगा पाड़ा है, जिसपर कम्पनी की तरफ से ही पानी डाला जाता है, इससे कई गाव वालों का एक्सीडेंट भी हुआ है. इस मौके पर, नागरिको के साथ मिलकर आने वाले समय मे ताज कुरेशी उन्होंने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी, साथ ही कम्पनी के अधिकारियों ने समस्या का निवारण शीघ्र निकालाने का निवेदन भी किया.
हमारे चंद्रपुर महानगर पालिका, प्रशासन से विनती है की रामाला परिसर मे दीनो दीन गंदगी का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं इसे पर ध्यान देने की जरूरत है.
रामला तालाब ये हमारे चंद्रापुर शहर के बिच एक ही बचा हुवा गोण्ड कालीन एतिहासिक तालाब है.
और ये एक चंद्रापुर का पर्यटन स्थल भी माना जाता है
यहां पर घूमने शहरसे ही नहीं बल्की बाहर गांव से भी लोग अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं.
इस के अलावा इस तालाब के आसपास लोग रहते है, यह खाद्या पदार्थ की दुकानें, दवाखाना, कॉलेज और प्राचीन कालीन मंदिर , और मस्जिद भी है.
प्राचीन काल में यह तालाब पीने के पानी के लिए बनाया गया था.
पर आज की स्थिति ऐसी है की कोई नहाने को तो छोड़ के कपड़े भी धोना भी पसन्द नहीं करेगा
ये हमारी एतीहासीक संपत्ति है प्रषासन के साथ हमे भी हमारी संपति और शहर का इतिहास बचाने मे सहयोग करना चाइए
धन्यवाद.
ताज कुरेशी
अध्यक्ष
चंद्र