Chandigarh Breaking News

Chandigarh Breaking News This Page is dedicated to Chandigarh People where they can find local content like News, Information

 #चंडीगढ़ में चलेगी मेट्रो: गवर्नर संग बैठक में हरियाणा के सीएम ने दिए कई सुझाव, पंजाब ने मांगा समयदरअसल, चंडीगढ़ समेत ट...
16/03/2023

#चंडीगढ़ में चलेगी मेट्रो: गवर्नर संग बैठक में हरियाणा के सीएम ने दिए कई सुझाव, पंजाब ने मांगा समय

दरअसल, चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में बढ़ रहे ट्रैफिक को खत्म करने को लेकर पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सी.एम. मान की जगह मंत्री अनमोल गगन मान व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिस्सा लिया हुए। इस दौरान मैट्रो पोजेक्ट पर सहमति बनी, हरियाणा ने कुछ सुझाव दिए हैं जबकि पंजाब ने अभी कुछ समय मांगा है। फिलहाल केंद्र को प्रोजेक्ट भेजा गया है, मंजूरी मिलने पर जल्द ही मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो पंजाब की ओर से 4500 करोड़ से अधिक खर्च किए जाएंगे।

चंडीगढ़ में चौंक पर कार कैसे चलाएं???क्या आप ये जानते थे??
23/02/2023

चंडीगढ़ में चौंक पर कार कैसे चलाएं???
क्या आप ये जानते थे??

CU घटना पर सांसद किरण खेर का ट्वीट:लिखा- यूनिवर्सिटी की वजह से मेरे शहर का नाम खराब हुआ; बताना पड़ा कि यह पंजाब में हैचंड...
18/09/2022

CU घटना पर सांसद किरण खेर का ट्वीट:लिखा- यूनिवर्सिटी की वजह से मेरे शहर का नाम खराब हुआ; बताना पड़ा कि यह पंजाब में है

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) में गर्ल्स स्टूडेंट्स की नहाते की न्यूड वीडियो बनाने के मामले में चंडीगढ़ का नाम आने से शहर की सांसद किरण खेर ने स्पष्टीकरण दिया है। सांसद किरण खेर से ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि है चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई इस खौफनाक घटना से वह हिल गई हैं।

किरण खेर ने कहा है कि इस इंस्टीट्यूट की वजह से मेरे शहर का नाम खराब हुआ है। उन्होंने कहा है कि वह बताना चाहती है कि यह इंस्टीट्यूट खरड़, पंजाब में है। वहीं खेर ने इस घटना में पीड़ित लड़कियों और उनके अभिभावकों के प्रति सांत्वना प्रकट की है

बता दें कि बीते शनिवार शाम को यह मामला सामने आने के बाद देर रात तक यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं जिस लड़की ने न्यूड वीडियो बनाई थी उसे भी वार्डन ने झाड़ा था। इसकी वीडियो भी वायरल हुई थी।

हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस का कहना है कि आरोपी लड़की ने सिर्फ अपनी न्यूड वीडियो बना शिमला के अपने ब्वॉयफ्रेंड को भेजी थी। वहीं जानकारी में सामने आया था कि लड़की ने अपने फोन से फोटो और वीडियो डिलीट किए हुए थे। फोन पुलिस जब्त कर चुकी है और इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा चुका है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अश्लील VIDEO केस का आरोपी शिमला से गिरफ्तार:प्रदर्शन के लिए लड़कियों ने फांदा हॉस्टल गेट, पंजाब यूनिव...
18/09/2022

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अश्लील VIDEO केस का आरोपी शिमला से गिरफ्तार:प्रदर्शन के लिए लड़कियों ने फांदा हॉस्टल गेट, पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी पहुंचे

मोहाली के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) में पढ़ने वाली 60 से ज्यादा छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल करने वाले आरोपी युवक सन्नी को हिमाचल पुलिस ने शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पंजाब पुलिस ने वीडियो बनाने वाली लड़की को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी शिमला के रोहड़ू के रहने वाले हैं और एक-दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं।

हिमाचल पुलिस के DGP संजय कुंडू ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आज रात ही उसे पंजाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इधर, मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस के रवैये से नाराज CU के सैकड़ों स्टूडेंट्स ने कैंपस में फिर से प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने डीन ऑफिस घेर लिया। उनका आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस मामले को दबा रहे हैं।

रविवार को यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने प्रदर्शन कर रही लड़कियों को रोकने के लिए टैगोर हॉस्टल के गेट पर ताला लगा दिया। इसके बाद भी लड़कियां 10 फीट ऊंचा गेट फांदकर प्रदर्शन में शामिल होने गईं। उन्होंने ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे लगाए। कई स्टूडेंट्स ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया। इससे पहले शनिवार देर रात भी स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में भारी हंगामा किया था।

18/09/2022

अब #चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने दी सफाई, कहा- 60 लड़कियों की वीडियो की बात गलत

Chandigarh University MMS: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्‍स हास्‍टल में करीब 60 छात्राओं का वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के मामले में जांच जारी है। आरोपित छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और छात्रा से वीडियो मंगवाकर उसे वायरल करने वाले शिमला के युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है। दूसरी ओर, अब चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूरे मामले पर सफाई दी है। यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डा. आरएस बावा ने कहा कि 60 छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने की बात गलत है। यह बात पूरी तरह गलत और निराधार है।

डा. आरएस बावा ने कहा कि यूनिवर्सिटी में सात छात्राओं द्वारा आत्‍महत्‍या करने की कोशिश करने की अफवाह फैल रही है। इस बात में कोई सच्‍चाई नहीं है और किसी छात्रा ने सुसाइड करने की कोशिश नहीं की है। इसके साथ ही इस घटना के कारण किसी छात्रा को अस्‍पताल में भर्ती नहींं कराया गया है।

chandigarhbreakingnews

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की सिचुएशन।
18/09/2022

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की सिचुएशन।


18/09/2022

CU में MMS पर बवाल! छात्रा पर आरोप- नहाती 60 लड़कियों के बनाए VIDEO, फिर वायरल; FIR के बाद गिरफ्तार


18/09/2022

Need Your Support 🙏

It's humble request if u find any video Please delete it.     #चंडीगढ़_यूनिवर्सिटी
18/09/2022

It's humble request if u find any video Please delete it.



#चंडीगढ़_यूनिवर्सिटी

15/09/2022

#चंडीगढ़ लेडी पुलिस और महिला ने एक दूसरे को बालों से खींचा, वीडियो वायरल, मामला मनी माजरा के इंद्रा कालोनी का बताया जा रहा है


05/09/2022

#मोहाली में बड़ा हादसा: 50 फुट की ऊंचाई से गिरा झूला, 30 लोग घायल, 13 गंभीर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पंचकूला सेक्टर 9 की रेडी मार्केट में लगी भयंकर आग कई दुकानें हुई जलकर राख, दुकानदारों का करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान।    ...
02/09/2022

पंचकूला सेक्टर 9 की रेडी मार्केट में लगी भयंकर आग कई दुकानें हुई जलकर राख, दुकानदारों का करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान।


 : आईटीआई का स्टूडेंट लड़की बन लोगों को कराता न्‍यूड फिर बना लेता उनका वीडियो,  #चंडीगढ़ के एक व्‍यक्ति को बनाया था शिका...
20/08/2022

: आईटीआई का स्टूडेंट लड़की बन लोगों को कराता न्‍यूड फिर बना लेता उनका वीडियो, #चंडीगढ़ के एक व्‍यक्ति को बनाया था शिकार

चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों का न्‍यूड वीडियो बना उन्‍हें ब्‍लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को दबोचने में सफलता पाई है। ये शातिर लड़की बनकर लोगों को वीडियो कॉल कर पहले अपने जाल में फंसाते और फिर उनका न्‍यूड वीडियो बना ब्‍लैकमेल कर पैसे ऐंठते थे। यह गिरोह राजस्थान से आपरेट हो रहा था। इस गैंग के गिरफ्तार तीनों सदस्‍य भी राजस्‍थान के हैं। इसमें से एक भरतपुर से आईटीआई कर रहा 19 वर्षीय एक छात्र भी है। ये तीनों मिलकर सेक्सटोर्शन गैंग चला रहे थे।

चंडीगढ़ पुलिस ने इन शातिरों की पहचान भरतपुर के पहाड़ी निवासी 39 वर्षीय मुबीन, गांव कुलियाना निवासी 24 वर्षीय अजरुदीन और आईटीआई का छात्र गांव कैथवाड़ा निवासी राशिद के रूप में की है। जांच में पता चला है कि ब्‍लैकमेलिंग के दौरान अगर कोई पैसे नहीं देता था तो ये आरोपी वाट्सएप पर पुलिस की वर्दी वाली अपनी फर्जी फोटो लगाकर जेल भेजने की धमकी देकर वसूली करते थे। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से वे मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है, जिससे ये लोगों को कॉल करते थे।

चंडीगढ़ के एक व्‍यक्ति को बनाया था शिकार
एसपी केतन बंसल ने बताया कि 16 अगस्त को सेक्टर-19 निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसे एक अर्चना नाम की लड़की का वाट्सअप पर मैसेज आया था। उसने खुद को टीचर बताते हुए बातचीत शुरू की और उसी रात वीडियो कॉल कर उससे अश्लील बातें करनी शुरू कर दी। उसने अपने कपड़े उतारे और उसे भी न्यूड होने को कहा। इसके दूसरे दिन उसके फोन पर एक व्यक्ति का कॉल आया और उसने खुद को डीसी ऑफिस चंडीगढ़ का बताते हुए कहा कि उसकी यहां पर अश्‍लील वीडियो को लेकर शिकायत आई है। इसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो बार में करीब 6000 रुपये वसूल लिए और फिर से 15000 हजार रुपये मांगने लगा। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस के अनुसार जांच के आधार पर तीनों आरोपितों को राजस्थान से ट्रेस किया गया। ये आरोपी पहले से रिकार्ड वीडियो को स्‍क्रीन पर चला लोगों को झांसा देते और उसका वीडियो बना लेते। यह गिरोह अब तक सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका है।


वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल सफल: अब  #चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचने में लगेंगे मात्र ढाई घंटेवंदे भारत एक्सप्रेस से सफर कर...
20/08/2022

वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल सफल: अब #चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचने में लगेंगे मात्र ढाई घंटे

वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्री चंडीगढ़ से दिल्ली मात्र 2.30 घंटे में पहुंचेंगे। वहीं चंडीगढ़ की वीवीआईपी शताब्दी एक्सप्रेस अभी सवा तीन घंटे में दिल्ली पहुंचाती है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होने से 45 मिनट की बचत होगी। इसे दौड़ाने की युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। यह ट्रेन 2023 तक पटरी पर आ सकती है।


20/08/2022

Murder in : अवैध संबंधों के शक में मामा ने भांजी को चाकुओं से गोदा, मां और भाई के सामने गई जान

चंडीगढ़ के सेक्टर 41 में एक लड़की की हत्या कर दी गई है। वारदात को उसके मामा ने अंजाम दिया। घटना आज सुबह घटी। लड़की के गले पर चाकू मार कर हत्या की गई।

लड़की के पिता की मौत हो चुकी है और वह अपनी मां और भाई के साथ सेक्टर-41 में गवर्नमेंट क्वार्टर में रहती थी। मृतका की पहचान 22 वर्षीय अंजलि के रुप में हुई है। थाना पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी की पहचान झज्जर के सतबीर के रुप में हुई है। वहीं अंजलि पंजाब युनिवर्सिटी की स्टूडेंट थी।

जानकारी के मुताबिक आरोपी मामा ने भांजी के गले और छाती पर चाकू से दो से तीन वार कर उसकी जान ली। वहीं घटना के दौरान लड़की की मां और भाई भी घर पर थे। जिस कमरे में लड़की का भाई सोया हुआ था उसे बाहर से बंद कर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम दे आरोपी भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से अपनी बहन के पास सेक्टर 41 में रह रहा था। मृतका के पिता हरियाणा एजी ऑफिस में जॉब करते थे। उनकी पिछले वर्ष दिसंबर में मौत हो गई थी। जिसके बाद उनकी पत्नी के नाम यह मकान ट्रांसफर हो गया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने वर्ष 2007 में अपनी पत्नी का भी कत्ल कर दिया था।


 #चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदला, Punjab और Haryana सरकार का बड़ा फैसलाचंडीगढ़ का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( Cha...
20/08/2022

#चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदला, Punjab और Haryana सरकार का बड़ा फैसला

चंडीगढ़ का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( Chandigarh International Airport) अब शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Saheed Bhagat Singh International Airport) के नाम से जाना जाएगा. हवाई अड्डे के नाम को बदलने को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार के बीच सहमति बन गई है. शुरू से ही हवाई अड्डे के नाम को शहीद भगत सिंह के नाम पर किए जाने को लेकर चर्चा होती रही थी. जिस पर अब मुहर लगी है.

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम को बदले जाने पर पंजाब सीएम भगवंत मान और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीटिंग की. इस मीटिंग में दोनों की ओर से हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर किए जाने पर सहमति बनी. अब से चंडीगढ़ का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि जब से चंडीगढ़ एयरपोर्ट बना था, इसके नाम को लेकर संशय था जो कि अब खत्म हो गया है.

बता दें कि साल 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. इस एयरपोर्ट को दो मंजिला बनाया गया है. पहली मंजिल पर घरेलू और दूसरी पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का टर्मिनल है. हवाई अड्डे पर 48 टिकट काउंटर और 10 इमिग्रेशन काउंटर बने हैं.

नाम को लेकर था कंफ्यूजन

चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम को लेकर शुरू से ही बहुत संशय था. हरियाणा और पंजाब दोनों ही इस हवाई अड्डे पर अपना हक जमाते आए हैं. कहीं पर चंडीगढ़ के इस हवाई अड्डे का नाम मोहाली एयरपोर्ट और कहीं पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट लिखा रहता था. लेकिन अब दोनों राज्यों ने हवाई अड्डे के नाम पर सहमति दे दी है.


यही है सार्थक जिंदगी: अबाबत कौर हैं पीजीआई की सबसे युवा डोनर... बस इतनी सी जिंदगी में किया ये महान कामअमृतसर के अस्पताल ...
13/08/2022

यही है सार्थक जिंदगी: अबाबत कौर हैं पीजीआई की सबसे युवा डोनर... बस इतनी सी जिंदगी में किया ये महान काम

अमृतसर के अस्पताल में एक बच्ची ने जन्म लिया। माता पिता की तो जैसे दुनिया खिल उठी। एक पल में बेटी के सुखद भविष्य के हजारों सपने आंखों में आ गए। लेकिन अफसोस ये खुशी ज्यादा दिन नहीं रह पाई। डॉक्टरों ने बच्ची की उम्र कम बताई तो मां-बाप की आंखों के सामने अंधेरा छा गया। तब अमृतसर के सुखबीर संधू ने वो फैसला लिया जिसने उनकी बच्ची अबाबत कौर संधू के नाम एक रिकॉर्ड जुड़ गया।

शनिवार को पीजीआई में विश्व अंगदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे अमृतसर के सुखबीर संधू ने बताया कि जन्म के बाद जैसे बेटी गोद में आई तो लगा कि परी हाथों में है और उसे अब दुनियाभर की खुशी लाकर देनी है। यह ख्वाब मन में चल ही रहे थे कि डॉक्टर आकर बोले कि बेटी के ब्रेन की स्थिति ठीक नहीं है। लगा जैसे वक्त थम सा गया। ख्वाब दुआओं में बदल गए कि वाहेगुरु बेटी की रक्षा करो।

इसके बाद चंडीगढ़ पीजीआई आए तब भी बेटी की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। तब पत्नी के साथ बैठकर सोचा कि इस शरीर को पंचतत्व में विलीन हो जाता है तो क्यों न किसी की जिंदगी को बचाकर उसकी छवि दूसरों में देखें। मेरी 39 दिन की बेटी अबाबत कौर संधू हम सबको पीछे छोड़कर महान कार्य कर गई और पीजीआई की युवा डोनर बन गई।

सुखबीर ने कहा कि बेशक बेटी ने 39 दिन ही हमारे साथ बिताए लेकिन फख्र महसूस कर रहा हूं कि उसकी वजह से आजादी के 75वें वर्ष में पीजीआई के तरफ से सम्मान करने के लिए बुलाया गया। यह पुरस्कार मेरी बेटी को समर्पित है। इसका गर्व मुझे हमेशा होते रहेगा। सुखबीर ने बताया कि उनका एक बेटा है लेकिन एक लड़की की भी चाह थी। नवंबर 2020 में यह चाह भी पूरी हुई, लेकिन ज्यादा दिन यह खुशी नहीं मिली।

सुखबीर एग्रीकल्चर विभाग में हैं और पत्नी स्कूल में विज्ञान की शिक्षक हैं। उन्होंने कहा कि शरीर तो नश्वर है लेकिन अंगों से किसी जरूरतमंद के जीवन में नया सवेरा लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पर निर्णय लेना थोड़ा कठिन था लेकिन स्वतंत्रता सेनानी नाना की हौसलाअफजाई से सबकुछ आसान हो गया। उन्होंने कहा कि बेटी के जाने का गम तो ताउम्र सालता रहेगा लेकिन उसके द्वारा लोगों को जो नया जीवन मिला है, वह हमेशा प्रेरणा देगा।

 #चंडीगढ़ में 5885 बच्चों ने बनाया ऐसा तिरंगा झंडा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हो गया शामिलशनिवार को चंडीगढ़ का नाम ...
13/08/2022

#चंडीगढ़ में 5885 बच्चों ने बनाया ऐसा तिरंगा झंडा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हो गया शामिल

शनिवार को चंडीगढ़ का नाम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया. सेक्टर-16 के क्रिकेट स्टेडियम में लहराते हुए ह्यूमन फ्लैग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. इस मौके पर चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने सभी शहरवासियों को इसकी बधाई दी. इस मौके पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी मौजूद थे. इसी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के सहयोग से चंडीगढ़ ने यह रिकॉर्ड बनाया है.

 #चंडीगढ़ में 11 अगस्त रक्षाबंधन पर CTU बसों में मुफ्त सफर करेंगी महिलाएं, AC बस में भी नहीं लगेगा किरायाचंडीगढ़ ट्रांसप...
09/08/2022

#चंडीगढ़ में 11 अगस्त रक्षाबंधन पर CTU बसों में मुफ्त सफर करेंगी महिलाएं, AC बस में भी नहीं लगेगा किराया

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को निशुल्क सफर का तोहफा दिया है। 11 अगस्त को महिलाएं सीटीयू की किसी भी बस में ट्राइसिटी में निशुल्क सफर कर सकेंंगी। ऐसे में महिलाएं शहर में कहीं भी सीटीयू बसों से बिना किराया दिए आ जा सकेंगी।


 #चंडीगढ़ तीज महोत्सव....Closing ceremony of Teej Mahotsav of MCC created a buzz today !!
07/08/2022

#चंडीगढ़ तीज महोत्सव....Closing ceremony of Teej Mahotsav of MCC created a buzz today !!


Chandigarh In 1960s. साठ के दशक में चंडीगढ़
07/08/2022

Chandigarh In 1960s. साठ के दशक में चंडीगढ़


01/08/2022

हेलमेट ना पहनने पर पुलिस वाले ने मोटरसाईकिल सवार युवक को डंडे से बुरी तरह पीटा,मनीमाजरा की इंद्रा कालोनी का मामला


Himachal Pradesh की गोविंद सागर झील में 7 युवकों की डूबकर मौत,  #पंजाब से मंदिर में दर्शन करने आए थे, सर्च ऑपरेशन जारीहि...
01/08/2022

Himachal Pradesh की गोविंद सागर झील में 7 युवकों की डूबकर मौत, #पंजाब से मंदिर में दर्शन करने आए थे, सर्च ऑपरेशन जारी

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील गोविंद सागर में कोलका बाबा गरीब दास मंदिर के समीप 7 लोगों के डूबने की आशंका है। हादसा, 3ः45 से 4ः00 बजे के बीच का बताया जा रहा है। घटनास्थल पर प्रशासनिक अमला पहुंच चुका है।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक पंजाब के मोहाली के बनूड गांव के रहने वाले 11 लोग बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान बाबा गरीबदास मंदिर के नजदीक गोविंदसागर झील में नहाने के लिए उतर गए। पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण डूब गए।
डूबने वालों की पहचान रमन पुत्र लाल चंद, पवन पुत्र सुरजीत राम, अरुण पुत्र रमेश कुमार, लव पुत्र लाल चंद, लखवीर पुत्र रमेश कुमार, विशाल पुत्र राजू, शिवा पुत्र अवतार सिंह के तौर पर हुई है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

बताया जा रहा है कि डूबने वालों में दो सगे भाई हैं। शुरूआती जानकारी ये भी है कि 11 युवक झील में नहाने उतरे थे, इसमें से चार युवक सुरक्षित बाहर लौट आए। सूचना मिलते ही पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई हैं।

गौरतलब है कि हिमाचल के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश का क्रम जारी है। पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण मैदानी इलाकों में नदियों के जलस्तर में अचानक इजाफा हो जाता है।


  में गूगल मैप्स अब आपकी गाड़ी की स्पीड भी बताएगा, ऐसे काम करेगा फीचरGoogle ने घोषणा की है कि Google मैप्स अब ट्रैफ़िक अ...
28/07/2022

में गूगल मैप्स अब आपकी गाड़ी की स्पीड भी बताएगा, ऐसे काम करेगा फीचर

Google ने घोषणा की है कि Google मैप्स अब ट्रैफ़िक अधिकारियों द्वारा साझा की गई गति सीमा की जानकारी दिखाएगा। अभी तक, यह सुविधा बेंगलुरु और चंडीगढ़ में उपलब्ध होगी, लेकिन तकनीकी दिग्गज Google मैप्स पर गति सीमा की जानकारी सामने लाने के लिए और अधिक शहरों के साथ साझेदारी करने की उम्मीद कर रहे हैं।

Google Maps: गूगल का बयान:
Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में खुलासा किया है, “Google में हमारी टीम मौजूदा ट्रैफ़िक पैटर्न और मशीन लर्निंग की पॉवर का इस्तेमाल कर रही है ताकि शहरों को अपने ट्रैफ़िक लाइट समय को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिल सके, जिससे उन्हें चौराहों पर वेटिंग समय, सड़क की भीड़ को कम करने में मदद मिल सके। हमने बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के साथ साझेदारी की है ताकि उन्हें अपने ट्रैफिक लाइट के समय को अनुकूलित करने में मदद मिल सके और हमारे पास कुछ रोमांचक प्रारंभिक परिणाम हैं। सभी चौराहों पर भीड़भाड़ में लगभग 20% की कमी आई। हम इसे पूरे बेंगलुरू में बढ़ाएंगे और आने वाले महीनों में इसे कोलकाता और हैदराबाद में भी लागू करेंगे।”

स्थानीय अधिकारियों और डेटा एग्रीगेटर्स के साथ साझेदारी में, Google मैप्स दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़, अहमदाबाद, कोलकाता, गुड़गांव, बैंगलोर और आगरा सहित भारत के आठ शहरों में सड़कों के बंद होने और घटनाओं के बारे में जानकारी देगा, ताकि लोगों को सूचित किया जा सके। इससे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचा जा सकता है।

इसके अलावा, गूगल ने गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू फीचर भी जोड़ा है जो यूजर को देश और दुनिया के नए कोनों को और अधिक विज़ुअल और सटीक तरीके से नेविगेट करने और एक्सप्लोर करने की अनुमति देगा। सड़क दृश्य के लिए: बस Google मैप्स खोलें, इनमें से किसी भी लक्षित शहर में सड़क पर ज़ूम इन करें और उस क्षेत्र को टैप करें जिसे आप देखना चाहते हैं। स्थानीय कैफे, और सांस्कृतिक आकर्षण के केंद्र के बारे में जानें।


19/07/2022

Traffic Police- हेलमेट पहनना क्यों जरूरी है।


19/07/2022

मशहूर पंजाबी सिंगर जानी का मोहाली में हुआ भयानक एक्सीडेंट, कार ने खाई कई पलटियां


10/07/2022

कालका-कसौली रोड पर हादसा, पर्यटकों की गाड़ी पर पहाड़ी से गिरा पत्थर

कालका-कसौली वाया जंगेसू रोड पर चंडीगढ़ से आए पर्यटकों की गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। हादसे में जहां गाड़ी को नुक्सान पहुंचा वहीं कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। उक्त हादसा शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे के करीब हुआ है। पत्थर इतनी तेजी से गाड़ी पर गिरा, जिससे गाड़ी की छत फट गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में उस दौरान कोई मौजूद नहीं था। सभी यात्री होटल में ठहरे हुए थे अन्यथा हादसे का मंजर कुछ और हो सकता था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। प्रशासन ने पर्यटकों और लोगो से अपील की है कि बरसात के मौसम मे नदी-नाले उफान पर हैं और पहाड़ गिर रहे हैं, ऐसे में अपना ध्यान रखें और गाड़ी पार्क करते समय जगह का सही चुनाव करें।


गांवों में चंडीगढ़।
09/07/2022

गांवों में चंडीगढ़।


चंडीगढ़ वाली बारिश-Plaza in Sector 17 Chandigarh
09/07/2022

चंडीगढ़ वाली बारिश-Plaza in Sector 17 Chandigarh


हे भगवान......Tragic 💔💔Carmel Convent School, Chandigarh
08/07/2022

हे भगवान......Tragic 💔💔

Carmel Convent School, Chandigarh


Address

Chandigarh
133301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chandigarh Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chandigarh Breaking News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Chandigarh

Show All

You may also like