AMH न्यूज़

AMH न्यूज़ मेरा गांव मेरा देश की खबर...
(1)

पांवटा साहिब मै भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी ने रोष रैली  निकली यह रैली पांवटा साह...
21/12/2024

पांवटा साहिब मै भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी ने रोष रैली निकली यह रैली पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्रामगृह से शुरू होकर गीता भवन और मुख्य बाजार से होते हुए बाल्मीकि चौक पर पहुची ओर वहां राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। ओर उनका पुतला फूंका ओर राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए ।ओर सभी ने राहुल गांधी होश मै आओ के नारे लगाए। राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाए ।

जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा भाजपा के दो सांसदों के साथ जो धक्का मुक्की की ओर उनको गंभीर चोटे आई है जो वह काफी निंदनीय है इसे देश ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे आज भारतीय जनता पार्टी पूरे विश्व भर में नंबर वन पार्टी इसलिए बनी है क्योंकि सभी को साथ लेकर चलती है लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा घटिया राजनीतिक करती है।

युवा मोर्चा ने संसद परिसर में जो राहुल गांधी ने 2 सांसदो प्रताप चंद्र सारंगी और श्री मुकेश राजपूत को धक्का मुक्की कर गंभीर छोटे पहुंचाई है और महिला सांसद का अपमान किया है उनका अपमान करना एक निंदनीय कार्य जो कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया उसे पूरा भारत और भारतीय जनता पार्टी माफ नहीं करेगी ।
Bjym के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ओर भारत रतन भीमराव अंबेडकर जी की विरासत की रक्षा के लिए देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं

इस कार्यक्रम में पांवटा मंडल अध्यक्ष हितेंद्र कुमार ने भी कहा कि राहुल गांधी सार्वजनिक माफी मांगे
पांवटा साहिब युवा मोर्चा की टीम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस कुकर्म की घोर निंदा की साथ भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी की टीम ने इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई है और जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया।

युवा मोर्चा देश व्यापी अभियान का नेतृत्व कर रहा हैं।
भाजपा ये विरोध प्रदर्शन तब तक करती रहेगी जब तक कांग्रेस पार्टी सार्वजनिक माफी नहीं मांगती ।
इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोग इक्कठा हुए।

21/12/2024

आज है साल का सबसे छोटा दिन
सिर्फ़ 10 घंटे 41 मिनट का
#21 दिसंबर 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिश्रवाला में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह जिला परिषद सदस्य अमृत कौर मुख्य अ...
21/12/2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिश्रवाला में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

जिला परिषद सदस्य अमृत कौर मुख्य अतिथि और ग्राम पंचायत प्रधान रसीला बेगम रही वशिष्ठ अतिथि

बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लूटी वाहवाही

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की दीप प्रज्वलित करके किया गया बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत के साथ-साथ बहुत सारे मनोरंजन प्रस्तुतियां पेश की

प्रधानाचार्य सोनिया भंडारी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की अनीता गुप्ता व रामपाल ने मंच संचालन किया इस अवसर पर मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के अध्यक्ष डॉ अनुराग गुप्ता व अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे पुष्पा खंडूजा ने संस्था की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया तथा सभी को समाज सेवा के के क्षेत्र में आगे आने के लिए सभी से अनुरोध किया उन्होंने कहा कि जो बच्चे किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उन्हें स्कूल भेजने के लिए संस्था के साथ मिलकर सहयोग करें

अध्यापक अनीता गुप्ता के द्वारा तैयार करवाया गया कार्यक्रम कन्या भ्रूण हत्या के ऊपर की गई प्रस्तुति ने सभी को भावुक किया

इस समारोह में स्कूल स्टाफ के साथ-साथ एसएमसी अध्यक्ष रमजान अली तथा सदस्य हुस्नदीन,मंजूर अली गुलजार अली सहरो बानो स्कूल स्टाफ अभिभावक व स्कूल के छात्र उपस्थित रहे

पांवटा साहिब में पहली बिरला ओपस पेंट गैलरी हुई ओपन…यहां रंगों को कर पाएंगे फील….पांवटा साहिब में पहला बिरला ओपस गैलरी पे...
21/12/2024

पांवटा साहिब में पहली बिरला ओपस पेंट गैलरी हुई ओपन…यहां रंगों को कर पाएंगे फील….

पांवटा साहिब में पहला बिरला ओपस गैलरी पेंट हाउस खुल गया है । जहां पर आप अपने घर को सुसज्जित करने के लिए पेंट के साथ-साथ उसकी फील का आनंद भी ले सकते हैं ।

पेंट्स इंडस्ट्री में एशियन, बर्जर और नेरोलैक के बाद अब बड़ी चुनौती मिलने वाली है. सीमेंट के बाद अब डेकोरेटिव्स पेंट्स इंडस्ट्री में आदित्य बिरला समूह ने कदम रख दिया है. समूह की फ्लैगशिप कंपनी ग्रासिम ने बिरला ओपस ब्रांड के नाम से पेंट्स के कारोबार में कदम रखा है. बता देंगे बिरला ओपस पेंट का एक शोरूम पांवटा साहिब के बद्रीपुर में भी खुल गया है। जहां पर आप रंगों को महसूस कर पाएंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए गौरव अग्रवाल ने बताया कि पांवटा साहिब में जो एक कमी अक्सर देखने को मिलती थी वह बिरला ओपस पेंट्स गैलरी पूरी करने जा रहा है । अब आप अपने घर में पेंट करने से पहले उस पेंट को महसूस कर पाएंगे कि वह आपके घर में किस तरह से रौनक बिखेरेगा। उन्होंने कहा कि अगर आपको अपने घर में वॉलपेपर लगवाना है या पॉलिश करवाना है कहीं प्रोटेक्शन करवाना है तो आपको इस गैलरी में पूरा टच एंड फील मिल पाएगा। उन्होंने बताया की बिरला ऑफिस पेंट गैलरी नीयर…बद्रीपुर चौंक, पांवटा साहिब में खुली है। जहां आप अपने घर के लिए पसंदीदा रंगों का चुनाव कर सकते हैं।

21/12/2024

जय भैरों बाबा 🕉️🙏🏻

21/12/2024

जल हैं तो कल हैं
बहुत ही सुंदर प्रस्तुति

21/12/2024

भावुक कर देने वाली यह प्रस्तुति आपको भी कर देगी भावुक

21/12/2024

अब पंजाब में होगी टमाटर की बंपर पैदावार

21/12/2024

I gained 2,222 followers, created 651 posts and received 158,194 reactions in the past 90 days! Thank you all for your continued support. I could not have done it without you. 🙏🤗🎉

एक प्रधान ऐसा भी अपनी पंचायत प्रधान की सैलरी को स्कूल में दान करने वाले प्रधान बड़े भाई सुरेश कुमार जी अपनी सैलरी को स्क...
21/12/2024

एक प्रधान ऐसा भी
अपनी पंचायत प्रधान की सैलरी को स्कूल में दान करने वाले प्रधान बड़े भाई सुरेश कुमार जी अपनी सैलरी को स्कूल में दान करते है अभी तक अपनी सैलरी से लगभग ३ लाख रुपये स्कूल में दान कर चुके हैं ऐसे प्रधान को नमन 🙏🏻🙏🏻

हमने अपने पहाड़ी घर तोड़े हैं, कुछ लोगो ने इन्हे संजोकर रखा हैं, क्या आप भी बनाना चाहोगे ऐसा घर
21/12/2024

हमने अपने पहाड़ी घर तोड़े हैं, कुछ लोगो ने इन्हे संजोकर रखा हैं, क्या आप भी बनाना चाहोगे ऐसा घर

21/12/2024
🙏🌹ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे🌹🙏           🙏🌹जय माता दी🌹🙏🌹🌹मेरी प्यारी महामाया माँ बालासुन्दरी जी के आज के पिंडी स...
21/12/2024

🙏🌹ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे🌹🙏
🙏🌹जय माता दी🌹🙏
🌹🌹मेरी प्यारी महामाया माँ बालासुन्दरी जी के आज के पिंडी स्वरूप दर्शन श्री त्रिलोकपुर दरबार से🌹🌹
😘🌹जय महामाया माँ बालासुन्दरी जी🌹😘

शहीद कमल कांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटड़ी ब्यास में वार्षिक समारोह की धूम ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व रि...
20/12/2024

शहीद कमल कांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटड़ी ब्यास में वार्षिक समारोह की धूम

ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व रिटायर प्रिंसिपल अजय शर्मा रहे मुख्य अतिथि

पांवटा साहिब उप मंडल के ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी ब्यास में वार्षिक पारितोषिक सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर प्रिंसिपल अजय शर्मा पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उप प्रधान अनिल कुमार बीडीसी मेंबर शशि बाला भारत सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में विकेश चौहान उपस्थित रहे

कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित करके हुई प्रिंसिपल महोदय ने सबसे पहले सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी सरस्वती वंदना स्वागत गीत भांगड़ा योग आर्मी एक्ट नाटी आदि ने इस प्रोग्राम में समा बांधा और खूब वाहवाही लूटी

अकादमी अवार्ड में श्वेता अंशिका कृतिका महक वैशाली रूबी व अटेंडेंस अवार्ड यश ऋतिक लक्ष्य अंशिका वैशाली श्रुति नैंसी ने अपने नाम किया इसके साथ स्कूल लेवल की एक्टिविटी व जिला में जो भी एक्टिविटी में जिन बच्चों ने उच्च लेवल पर स्थान प्राप्त किया उन बच्चों को मुख्य अतिथि वह अन्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया

वहीं खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल के 75 स्टूडेंट स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किए गए 44 बच्चे इसी वर्ष स्टेट लेवल पर और 8 बच्चे अंशिका हर्ष श्वेता स्नेहा अंकिता जया महक दीपिका को नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं उन्हें सम्मानित किया गया वही आदित्य को बेस्ट ब्वॉय स्नेहा को बेस्ट गर्ल के अवार्ड से सम्मानित किया गया अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अंकित का स्कूल की तरफ से एक्सपोजर विजिट हेतु सिलेक्शन होने पर सम्मानित किया गया

अतिथियों ने छात्रों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए मोटिवेट किया और नशे से दूर रहने के लिए कहा अजय शर्मा जी ने बताया कि स्कूल के पल अनमोल पल होते हैं यह समय तुम्हारा गोल्डन पीरियड है इस समय में अच्छी आदत को एक्सेप्ट करें फाइनल एग्जाम की तैयारी हेतु बच्चों को मोटिवेट किया गया वहीं भारत सेलिब्रिटी गेस्ट विकेश चौहान ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स के क्षेत्र मे स्कूल की अनमोल उपलब्धियां है शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी जी मेरे भी गुरु रहे हैं आज उनकी बदौलत इंटरनेशनल लेवल पर भी कई बच्चे तैयार किए गए हैं और अपने आप भी इसी वर्ष सिंगापुर इंटरनेशनल एक्सपोजर विजिट करके लौटे हैं उसका फायदा आपको लेना चाहिए

वही अपनी प्रधान निधि से पूरी सैलरी स्कूल को पिछले 2 वर्ष से दान करने हेतु स्कूल प्रशासन द्वारा पंचायत प्रधान सुरेश कुमार जी का विशेष धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संस्थापक डॉ अनुराग गुप्ता व प्रधान पुष्पा खंडूजा ने भी अपनी गरिमाई उपस्थित दर्ज की मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा
इंटरनेशनल एक्सपोज़र टूर पर वियतनाम देश जाने वाली बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली अंकिता चौधरी को गोद लिया उसके लिए स्कूल स्टाफ ने व एसएमसी ने उनका धन्यवाद किया

इस मौके पर स्कूल स्टाफ चतरसिंह चौहान, सुशील कुमार ,शशि बाला ,ओम प्रकाश ,राकेश, ज्योति कुमारी,नरेश कुमार ,स्टेज सेक्रेटरी की भूमिका में बस्तीराम व रिटायर्ड कमल चौधरी “,रिटायर्ड जेबीटी जगदीश चंद्र ,प्रधान देवराज ,जयप्रकाश वार्ड मेंबर सतीश,आशा रानी व अन्य गणमान्य व्यक्ति अभिभावक व बच्चे एसएमसी प्रधान मानसिंह, मुल्क राज,सुमन,कश्मीरी देवी,विद्या देवी,हेमराज,वीणा देवी,सर्वजीत कौर व एमसी के सभी सदस्य उपस्थित रहे

20/12/2024

इस गौवंश को मदद की जरूरत हे #माजरा में यह गोवंश सड़को पर चोटिल होकर घूम रहा हे प्लीज़ हेल्प

क्या चाइना की लहसुन पर रोक होनी चाहिए😡कौन कौन किसान भाई साथ है
20/12/2024

क्या चाइना की लहसुन पर रोक होनी चाहिए😡कौन कौन किसान भाई साथ है

Address

Chandigarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AMH न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AMH न्यूज़:

Share