Aruna Negi

Aruna Negi Digital Weathprenure

21/01/2024
18/11/2023
साथियों नमस्कार।! इस वर्ष के त्यौहारों को बनाए शानदार व दमदार मेटा फ़ोर्स के संग।मैं आपको बार बार कह रही हूँअपने इनकम को ...
07/11/2023

साथियों नमस्कार।!
इस वर्ष के त्यौहारों को बनाए शानदार व दमदार मेटा फ़ोर्स के संग।
मैं आपको बार बार कह रही हूँअपने इनकम को तुरंत बढ़ाये मेटा फ़ोर्स के साथ ।मेटा फ़ोर्स बिज़नेस को तुरंत स्टार्ट करो औऱ फोर्सकोइन ले लो फोर्सकोइन की price लगातार बढ रही है और आप अभी भी जागे नही हो। अभी भी कह रही हु मेटा फ़ोर्स को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करो।
साथियों अभी भी कुछ नही बिगडा है अभी भी टाइम है फोर्सकोइन को लेकर रखें और मेटा फ़ोर्स बिज़नेस तुरंत स्टार्ट करें

*30th अप्रैल 23 को फोर्सकोइन लॉन्च हुई तब से अब तक Deca Halving milti mining के द्वारा total फोर्सकोइन 46,81,14286 मे से अभी तक 25,93,96656 Force Coin बिक चुकी है*
*साथियों जैसे ही 26,30,80067 कॉइन बिकेंगी तो फिर से कॉइन price बढेगी और कॉइन जो अभी 100 Dai मे 94 कॉइन मिल रही है तुरंत 87 कॉइन मिलेगी।*
औऱ आपको बताते हुए ख़ुशी हो रही है क्रिप्टो की दुनिया मे सबसे fastest कॉइन बिक्री का रिकॉर्ड मेटा फ़ोर्स कॉइन का बन चुका है। साथियों कॉइन बिक्री की रफ़्तार बहुत बढ़ चुकी है 1st Big ब्लॉक कब की बिक चुकी है अभी 2nd बिग ब्लॉक मे है जैसे ही ये *2nd Big Block का 2nd माइक्रो ब्लॉक में 1,41,60448 कॉइन बिकेगी* Force Coin का रेट फिर बढ़ जायेगा*

*अभी 100 Dai मे 93.8 कॉइन मिल रही है* ।
इसकी बाद नेक्स्ट *3rd micro block* का प्राइस शुरू होगी और वहां से *100 Dai मे केवल 87.9 कॉइन मिलेगी*।

*4th micro block मे 100 Dai मे केवल 82.3 कॉइन मिलेगी*।

*5th micro block मे 100 Dai मे केवल 77 कॉइन मिलेगी*।

*6th micro block मे 100 Dai मे केवल 72 कॉइन मिलेगी*।

*7th micro block मे 100 Dai मे केवल 67.3 कॉइन मिलेगी*।

*8th micro block मे 100 Dai मे केवल 62.9कॉइन मिलेगी*।

*9th micro block मे 100 Dai मे केवल 58.8कॉइन मिलेगी*।

*10th micro block मे 100 Dai मे केवल 55 कॉइन मिलेगी*।

कॉइन की Price बहुत अधिक बढ़ रही है सो अभी सही टाइम है। मैंने आपको सब डिटेल्स भेज दी है 2nd Big Block के सब 10 Micro Blocks मे हमें कितनी कॉइन मिलेगी। और जो अभी कॉइन ले कर रखें तो आप देख सकते है आपको कितनी बड़ी return आपको आने वाले वक्त में मिलने वाली हैं

आने वाले समय मैं जैसे ही *10th Big ब्लॉक मे पहुचेंगे 1 फ़ोर्स कॉइन की कीमत 128 डॉलर हो जाएगी* । फिर 11th बिग ब्लॉक में 256 डॉलर का केवल एक कॉइन ही मिलेगी ।
साथियों एक बार सोच कर देख ले आप कितनी बड़ी मोके को miss कर रहे हो।

इसलिए आप सभी को बताना चाहती हु स्टार्ट करू न करूं के उलझन से बाहर निकलो मेटा फोर्स 100% risk फ्री बिज़नेस है तुरंत बिज़नेस Start करो और फोर्स कॉइन को अपने wallet मे ज़्यादा से ज्यादा बुक करके रखो ताकि आप आने वाले सालो मे काफी बड़ी income return ले सके।आर्थिक आजादी की ओर एक कदम बढाओ। ये मौका है इसे हाथ से जाने मत दो । आने वाले सालों मैं लेन देन मे डिजिटल कर्रेंसी ही use होने वाली है सो समय रहते हुए समय की नजाकत को समझो।

अधिक जानकारी के लिए 9023365104

FOLLOW US in all our social Media platform

*Join in my Whatsapp group via the link given below*👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/BDeOHgqck9eIZHFkJDA6Ry

*My Facebook ID Link:*👇👇👇👇👇
https://www.facebook.com/aruna.negi.313?mibextid=ZbWKwL

*My FaceBook PAGE Link*👇👇👇👇👇
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550985601141&mibextid=9R9pXO

*My telegram link:*👇
t.me/ArunaNegi_MetaForce

*My Whatsapp link:*
👇👇👇👇👇
https://wa.me/+919023365104

*My Instagram link:*
👇👇👇👇👇
https://instagram.com/aruna6218?utm_source=qr&igshi=MzNlNGNkZWQ4Mg%3D%3D

*My Meta Force Referral* *Joining Link*
👇👇👇👇👇👇
https://meta-force.space/r/dXr52wsg3A

24/09/2023

हर बड़ा व्यक्ति पहले असफल होता है और बाद में वह सफलता हासिल करता है लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो अपनी असफलता के कारणों को जानना ही नहीं चाहते हैं और उन कारणों को पता करके दूर करने की बजाय वह अपनी समस्याओं में उलझे रहते हैं और इसीलिए वह कभी सफल नहीं हो पाते।

कई लोग ये कहते हैं कि सफल और असफल व्यक्ति के बीच में बस कुछ चीज़ों का फर्क होता है, ज्यादातर केस में वे समान ही होते हैं, लेकिन ये बिलकुल गलत है। सफल और असफल व्यक्ति की आदतों में ज़मीन आसमान का फर्क होता है। एक सफल व्यक्ति का जीवन जीने का तरीका ही बाकी लोगों से बिलकुल भिन्न होता है। आपको ऐसे कई लोग मिलेंगे, जिनकी आदतें असफल लोगों से मिलती जुलती होंगी, ऐसे लोगों से कम ही संपर्क में रहें। आइए उन 6 मुख्यआदतों के बारे में जानते हैं, जो एक असफल व्यक्ति में होती है ।

जिस तरह सफल लोगों की कुछ आदतें होती हैं जिनकी वजह से वो जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। ठीक उसी तरह असफल लोगों की भी कुछ आदतें toxic habits of unsuccessful people होती हैं। सफल लोगों की आदतों को आप अच्छी आदतें good habits कह सकते हैं और असफल लोगों की आदतों को आप बुरी आदतें bad habits कह सकते हैं।

सफल और असफल व्यक्ति की आदतों में ज़मीन आसमान का फर्क होता है। एक सफल व्यक्ति का जीवन जीने का तरीका ही बाकी लोगों से बिलकुल भिन्न होता है। आपको जीवन में ऐसे कई लोग मिलेंगे, जिनकी आदतें असफल लोगों से मिलती जुलती होंगी, ऐसे लोगों से कम ही संपर्क में रहें और उनकी आदतों को कॉपी करने से बचें क्योंकि ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आप खुद में बड़ा बदलाव असफलता का पाएंगे।

*असफल लोगों की आदतें*
आइए उन 6 आदतों के बारे में जानते हैं, जो एक असफल व्यक्ति में होती है habits of unsuccessful people,

*1. बदलाव से डरना*
बदलाव change एक ऐसी चीज है जिसका होना जरूरी है। आखिरकार, असफलता से सफलता की ओर जाना भी तो एक तरह का बदलाव है। एक परिवर्तन करने के लिए आपको कई परिवर्तन करने होते हैं। असफल लोगों में ये आदत होती है कि वे हर समय हर चीज को एक समान रखने की कोशिश करते हैं और कंफर्ट जोन comfort zone से बाहर नहीं आना चाहते हैं। अगर आपको सफलता चाहिए तो आपको कंफर्ट जोन से बाहर निकलना होगा और अपनी बुरी आदतों को बदलना होगा।

*2. अपनी असफलता लिए दूसरों को दोष देना*

जब हमारे साथ कुछ अच्छा होता है तो हम उसका श्रेय लेना नहीं भूलते हैं तो अगर कुछ गलत होता है तो उसका दोष भी हमें खुद को ही देना चाहिए। असफल लोगों में ये आदत होती है कि वे अपनी असफलता के लिए दूसरों को दोष देते हैं। कभी-कभार ऐसा हो जाता है कि किसी और की गलती की वजह से आपका काम बिगड़ जाता है लेकिन जब कोई व्यक्ति अपनी असफलता के लिए बार-बार किसी और को दोषी बना रहा है तो समझ लीजिए कि इसमें किसी और कि नहीं बल्कि खुद उस व्यक्ति की ही गलती है। अपनी गलती को मानने से आप फेल्यर या लूजर नहीं बन जाते हैं इसीलिए अपनी असफलता पर किसी और दोषी बनाने से अच्छा है अपनी गलती को मानिए और उससे सीखिए औऱ बदलाव करे।

*3. लक्ष्य ना निर्धारित करना*

अगर आप लक्ष्य नहीं निर्धारित करेंगे तो आप कैसे ये जान पाएंगे कि आपके लिए क्या काम कर रहा है और क्या नहीं। सफल बनने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना बहुत ज़रूरी है। असफल लोगों की यह आदत होती है कि उनके जीवन में जो चलता है, वे उसे वैसे ही चलते रहने देना चाहते हैं और उनका जीवन के प्रति ये एटीट्यूड होता है कि जो होगा देखा जाएगा।
असफल लोग ज़िंदगी में कुछ बड़ा तो करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए काम नहीं करना चाहते हैं, मेहनत नहीं करना चाहते हैं और ना ही लक्ष्य निर्धारित करना चाहते हैं।

*4. असफल लोगों को चीजों की कदर नहीं होती है*।

आप कई ऐसे लोगों को जानते होंगे जिनकी समय आने पर आपने मदद की होगी लेकिन जब आपको उनसे मदद की ज़रूरत पड़ी तो उन लोगों ने कोई बहाना बना कर मदद करने से इंकार कर दिया। असफल लोगों की ये सबसे बुरी आदत होती है कि वे लोगों की कदर नहीं करते हैं।

किसी को आपकी मदद करके क्या मिल जाएगा लेकिन फिर भी लोग ऐसा करते हैं और ये उनका अच्छा व्यवहार है इसीलिए ऐसे लोगों को धन्यवाद कहें और जब उन्हें आपकी ज़रूरत हो तो उनकी भी मदद करें।

*5. वे कुछ नया नहीं सीखना चाहते हैं*।
अगर आपने सीखना बंद कर दिया तो समझ लीजिए कि आप अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। ये बात आज हर कोई जानता है कि ज्ञान के दम पर आप कुछ भी कर सकते हैं । लेकिन फिर भी कई ऐसे लोग हैं, जो कुछ नया नहीं सीखना चाहते हैं। अगर आपको ऐसा लगता है कि आप सब कुछ जानते हैं तो आपको एक बार फिर से सोचने की ज़रूरत है।

*6. हर समय दूसरों पर चिल्लाना और गुस्सा करना*

असफल लोग बेहद क्रोधित होते हैं। वे आपको ज्यादातर क्रोधित और तनावग्रस्त मिलेंगे क्योंकि समस्या का समाधान निकालने की जगह वे उस समस्या के लिए शिकायत करते हैं और उनका ये मानना रहता है कि वे उस समस्या का समाधान नहीं निकाल पाएंगे। अगर आप भी किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो किसी समस्या के आने पर क्रोधित हो जाता है तो समझ लीजिए कि उसकी सफल बनने में कोई रुचि नहीं है।
सफल लोग ठीक इसके विपरित होते हैं। वे समस्या का समाधान खोजते हैं और इसीलिए वे आपको ज्यादातर खुश मिलेंगे।

*4 बुरी आदतें जो आपको सफल बनने से रोक रहीं हैं*।

*1. आलस्य*

यदि आपको अपनी ज़िंदगी में सब कुछ हासिल करना है, तो आपको आलस्य का त्याग करना होगा। अपने मन में ये बात बैठा लें कि आलस्य मेरा सबसे बड़ा दुश्मन है और इसके रहते मैं जीवन में कुछ अच्छा नहीं कर पाऊंगा।
अगर आपको सफलता से प्यार है तो आलस्य से आपको बहुत दूर जाना होगा।

*2. आलोचनाओं पर ध्यान देना*
आपको अपने आसपास ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जो आपकी पीठ पीछे हमेशा आलोचना करेंगे। वह आपके बारे में बात कर रहे हैं ये गलत नहीं है लेकिन आप उनकी बातों पर ध्यान दे रहे हैं और ये सोच रहे हैं कि लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे तो आप गलत हैं।

अगर कोई आपकी निंदा कर रहा है तो इससे आपको घबराना नहीं चाहिए क्योंकि जब आप कुछ अच्छा करते हैं और खुश रहते हैं तो लोगों को आपमें खामियां निकालना अच्छा लगता है। अगर आप अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं और आपको निंदा से डर नहीं लगता तो यकीन मानिए आप जल्द ही सफल होंगे।

*3. खुद को दोषी ठहराना*

आप ऐसे लोगों से ज़रूर मिले होंगे जो हर बात में खुद को दोषी ठहराते हैं। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि उनमें आत्मविश्वास की कमी होती है और इसीलिए वे लोग आसानी से किसी की भी बातों में आ जाते हैं और खुद को ही गलत साबित कर देते हैं।

इस दुनिया में हर सफल व्यक्ति ने कभी न कभी असफलता का सामना किया है इसलिए आप हर असफलता के लिए खुद को दोषी ठहराने की बजाय अपनी कमियों को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करिए और पहले से बेहतर बनिए।

*4. नकारात्मक विचार को हावी होने देना*

यदि किसी भी काम को करने से पहले आपके मन में कई नकारात्मक और बुरे विचार आने लगते हैं, तो यह एक बुरी आदत है। अगर आप ये सोचते हैं कि जिंदगी में सारे दुख आपके ऊपर ही हैं तो आप गलत सोचते हैं। आप ये सोचिए कि मुझे कोई समस्या मिली है जिसका हल खुद मुझे ढूंढना है और मेरी ही तरह किसी और को कोई और समस्या मिली है, जिसका हल उसे ढूंढना है।

किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले मन में नकारात्मक और बुरे विचार न लाएं और मुसीबतों का हंसकर और डटकर सामना करें।

*निष्कर्ष*

इसके अलावा असफल लोग काम को टालते रहते हैं,बिना किसी रूटीन के काम करते हैं, कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं, सुनने से ज्यादा बोलते हैं, रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, कोशिश नहीं करना चाहते हैं, समय बर्बाद करते हैं, लोगों से ईर्ष्या करते हैं, आदि।
*🖋️🖋️अरुणा नेगी*
*9023365104*

जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है. लेकिन आपको किस क्षेत्र में सफलता हासिल कर...
24/09/2023

जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है. लेकिन आपको किस क्षेत्र में सफलता हासिल करनी है इसकी शुरुआत आपसे ही होती है. इसलिए सबसे पहले खुद में सकारातमक बदलाव लाएं.

सफलता पाने का सबसे पहला सूत्र है- सकारात्मक सोच और सकारात्मक बदलाव. सही समय पर सही निर्णय: आप तमाम तरह के निर्णय लेते हैं. लेकिन सही समय पर लिया गया निर्णय ही आपके जीवन की रूपरेखा को बदल सकता है और आपको सफलता दिला सकता हैं।

सफल लोगों की सुबह की आदतों या सफल व्यक्ति की दिनचर्या, कुछ अच्छी आदते हमे सफलता की और ले जाती है। जैसे मेहनत करना, दुसरो की मदद करना और अपनी सेहत का ख्याल रखना।क्या आप जानना चाहते हैं सफल लोगो की अनमोल आदते? क्या आपको पता है हम सफल कैसे हो सकते हैं? सफलता की ऊंचाइयां कैसे प्राप्त कर सके? आप किस तरह सोचते हो? आप समय का किस प्रकार सदुपयोग करते हो? क्या आपके भविष्य के बारे में सोचा है? किस प्रकार के सपने देखते हो? किस तरह के लोगों के साथ बात करते हो? क्या आप सफल इंसान बनना चाहते हो? सोचिये इन सब सवालो के जवाब

*सफल लोगो की आदतें*
आदतों से आपके जीवन में बहुत फर्क पड़ता है, उसी के आधार पर आपका भविष्य का फैसला हो सकता है । जीवन में ऊपर जाने के लिए अच्छी आदतें होना बहुत जरूरी है, बुरी आदत है हमें नीचे गिरा देती है।

सफल लोग हमेशा समय का सदुपयोग करते हैं और बुरी आदत वाले लोग या असफल लोग समय की कीमत नहीं करते । भगवान ने हर किसी को दिन के 24 घंटे दिए हैं , सक्सेसफुल लोग हर एक मिनट का सदुपयोग करते हैं । *ये सफल लोगों की आदतें हैं:*

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। लेकिन मेहनती होने के अलावा, कुछ अन्य सामान्य गुण भी हैं जो एक सफल व्यक्ति को अलग बनाते हैं। इन गुणों का अध्ययन, समझ और इन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाकर अपनाना हमें भी सफलता की राह पर ले जा सकता है। उनमें से कुछ यहां हैं:

*1. फोकस*

जो लोग अपने काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं और उनके पास इस बात का दृष्टिकोण होता है कि वे अपने जीवन में क्या हासिल करना चाहते हैं। हालाँकि मानव जाति के इतिहास में ऐसी घटनाएँ हैं जो आकस्मिक लग सकती हैं, लेकिन वास्तव में हैं नहीं। वास्तव में, आज की वैश्वीकृत दुनिया में हम जिन महत्वपूर्ण तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं उनमें से अधिकांश महान कल्पनाओं और पूर्ण फोकस से आई हैं।

यदि आप केंद्रित हैं, तो असफलता आपको विचलित नहीं करेगी। इसके अलावा, आप सफल होने के लिए दृढ़ संकल्पित होंगे।

*2. अत्यधिक आत्मविश्वासी*

सफल लोग और कुछ नहीं बल्कि अपने बारे में और जो भी वे करते हैं उसके बारे में आश्वस्त होते हैं। वे यह विचार भी मन में नहीं लाते कि वे किसी चीज़ में अच्छे नहीं हैं। और अगर कोई उनसे कहे कि वे उसे गलत साबित करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वे पहले से ही अपने मन में जानते हैं कि वे जो कुछ भी चाहते हैं उसे हासिल कर सकते हैं।

*3. जोखिम लेने के लिए बहादुर*

"न दम, न शान", यह कहावत सफल लोगों के लिए बेहद सच है। आपको एक भी ऐसा विजेता नहीं मिलेगा जिसने जोखिम न लिया हो। और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सफलता का स्वाद चखने के बाद भी वे जोखिम लेने से नहीं डरते।

*4. प्रतिबद्ध एवं दृढ़ इच्छाशक्ति वाले*

सफल लोग जिस चीज़ में विश्वास करते हैं और सफल होने के अपने विश्वास के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं। यही कारण है कि सफल लोग अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करते हैं, चाहे कुछ भी करना पड़े क्योंकि वे अपने सपने के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं। साथ ही, वे सकारात्मक रूप से मजबूत इरादों वाले होते हैं। वे अवसरों और बेहतर बनने के अवसरों को हमेशा हाँ कहते हैं।

*5. आशावादी एवं धैर्यवान*

नकारात्मकता आपकी ऊर्जा के स्तर को नीचे ला सकती है। और, यदि आपके पास अपने लक्ष्य की दिशा में काम करने की ऊर्जा नहीं है, तो आप सफल नहीं हो सकते। यही कारण है कि जो लोग हमेशा सकारात्मक और प्रसन्न स्वभाव के होते हैं वे अधिक सफल होते हैं। साथ ही, वे यह भी सुनिश्चित करते हैं कि आसपास मौजूद सभी लोगों का उत्साह हमेशा ऊंचा रहे क्योंकि वे जानते हैं कि वे जो करते हैं उसमें उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए क्या करना पड़ता है। यह सकारात्मक ऊर्जा सफल लोगों को उनके क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है।

साथ ही वे ये भी जानते हैं कि सफलता तुरंत नहीं मिलती. और, धैर्य के बिना, कोई भी निराश और हतोत्साहित हो जाएगा। वास्तव में, सफल लोगों के बारे में आपने जो भी कहानियाँ सुनी हैं, जिन्होंने कुछ बड़ा किया है, उनमें एक बात समान है - अंततः नाम स्थापित करने से पहले उन सभी ने कई वर्षों तक कड़ी मेहनत की।

6.*सफल लोग हमेशा समय के पाबंद होते हैं।*

सफल लोग हमेशा समय का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं ,वह हर पल समझदारी से उपयोग करते हैं ।उन्हें हमेशा समय का पालन करना अच्छा लगता है। हर रोज सुबह जल्दी उठते हैं वह हमेशा यही सोचते रहते हैं कि किस तरह हम समय का पूरी तरह कैसे उपयोग करें।वह कभी भी समय को खराब नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें समय की कीमत का पता रहता है।

7.*सफल लोग खुद को हमेशा बेहतर समझते हैं।*
सफल लोग हमेशा अपने आप को मजबूत , होशियार और बेहतर समझते हैं। वह हमेशा किसी भी कार्य को मजबूती से और बेहतर करने का प्रयास करते हैं।जब किसी भी कार्य में असफल होता है तो खुद को कमजोर नहीं समझते, परंतु अगली बार इससे बेहतर कर सकते हैं इसके बारे में सोचकर वह बेहतर इंसान बनने के बारे में विचार करते हैं।

8.*सफल लोग पहले सुनते हैं फिर उसके बाद बोलते हैं।*

सफल लोग हमेशा पहले दूसरे की बात सुनते हैं फिर बात समझते हैं उसके बाद ही वह बोलते हैं। वह कभी भी बिना सोचे नहीं बोलते अगर उन्हें कोई भी बात समझ में नहीं आती तब वह उसके बारे में नहीं बोलते।

9.*सफल लोग काम पूरा करने के लिए हमेशा अच्छे समय का इंतजार नहीं करते।*

सफल लोग बुरे समय में भी अपना काम कर सकते

https://youtu.be/RHekvTGGmYM?si=5LJHof489XG0kHOBसाथियों आप इस वीडियो को अंत तक देख ले ताकि आप फोर्सकोइन के बारे मे फुल ज...
24/09/2023

https://youtu.be/RHekvTGGmYM?si=5LJHof489XG0kHOB

साथियों आप इस वीडियो को अंत तक देख ले ताकि आप फोर्सकोइन के बारे मे फुल जानकारी डिटेल्स मैं ले सके औऱआप अपनी फाइनेंसियल status को improve कर सके। अपने शंकाओं को दूर करो फोसकोइन मैं तुरंत invest करो
विस्तृत जानकारी & technical support के लिए call करो 9023365104

TODAYS META FORCE FORCE COIN UPDATEफ़ोर्स कॉइन की पूरी जानकारी .How to sell Royalty NFT on Open sea market Place : https://youtu.be/Buot4BS2JncHow to sell Ro...

https://youtu.be/cYhAKGeYJ-Q?si=sNIxDDkR39ARhIWB मेटा फोर्स विकेंद्रीकरण परीक्षण मेटा फ़ोर्स एक महत्वाकांक्षी परियोजना ह...
24/09/2023

https://youtu.be/cYhAKGeYJ-Q?si=sNIxDDkR39ARhIWB

मेटा फोर्स विकेंद्रीकरण परीक्षण

मेटा फ़ोर्स एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसमें कई उच्च तकनीक तत्व, कार्यक्रम और उत्पाद शामिल हैं। जब से हमने विकेंद्रीकृत पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण पर काम करना शुरू किया है, हमने सामुदायिक विकास पर बड़ा जोर दिया है। रोडमैप में लक्ष्यों की दिशा में काम करते समय, हमारी टीम को प्रेरित समुदाय के सदस्यों से महत्वपूर्ण प्रश्न प्राप्त होते हैं, जैसे:

❓क्या मेटा फोर्स पूरी तरह से विकेंद्रीकृत है?
❓अब हमारी टीम किस पर ध्यान केंद्रित कर रही है?
❓पारिस्थितिकी तंत्र कितना आत्मनिर्भर है?

सवाल तो बहुत हैं, लेकिन जवाब हमारे पास हैं!

👀 हमने अपने पारिस्थितिकी तंत्र का विकेंद्रीकरण परीक्षण किया है और इस प्रयोग के परिणाम सफल माने गए हैं! यदि आप विवरण जानना चाहते हैं, तो वीडियो देखें।

वेबसाइट | यूट्यूब | ट्विटर | टेलीग्राम चैनल | टेलीग्राम चैट

==============================Meta FORCE Space - DeFi №1 & Decentralized Society with own coin and marketing on smart contracts, ...

19/09/2023

👉🏻ध्यान से देखिए इस विडियो को ब्लाक चैन कैसे काम करती है! क्रिप्टो का माइनिंग कैसे होता है पूरी जानकारी है इस वीडियो पे है जरूर देखे । हमारे भारत देश का वीडियो 🇮🇳

Meta-force

FOLLOW US:

📷*My Facebook ID Link:*
https://www.facebook.com/aruna.negi.313?mibextid=ZbWKwL

My FaceBook PAGE Link

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550985601141&mibextid=9R9pXO

*Whatsapp Group link:*

https://chat.whatsapp.com/BDeOHgqck9eIZHFkJDA6Ry

*My Whatsapp link:*
https://wa.me/+919023365104

*My telegram link:*
t.me/ArunaNegi_MetaForce

*My Instagram link:*
https://instagram.com/aruna6218?utm_source=qr&igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg%3D%3D

*My Zoom Link:*
https://us04web.zoom.us/j/6253114799?pwd=1fKr2ueLXQFwrDtQXPbjunkTnbrYoW.1
Meeting ID : 625 311 4799
Password : 777111
Timing - Any working hour Note (Plz don't join After 10:00 PM)

*My Meta Force Referral:* *Joining Link*

https://meta-force.space/r/dXr52wsg3A

Aruna Negi
9023365104
Digital Online Earning Platform - Team Young Warrior India

साथियों नमस्कार।!  जिन्होंने अभी तक फोर्सकोइन Buy नही की है जल्दी से जल्दी फोर्सकोइन buy करें। प्राइस  और बढ़ने वाली है ओ...
17/09/2023

साथियों नमस्कार।! जिन्होंने अभी तक फोर्सकोइन Buy नही की है जल्दी से जल्दी फोर्सकोइन buy करें। प्राइस और बढ़ने वाली है ओर हो सकता है जल्दी कोइन burning Process मे चला जाए। so देर न करें जल्दी अपना कॉइन को wallet मैं save करें।

फोर्स Coin अभी 1st Big Block के 10th Micro Block मैं है । और 21 करोड 88लाख से अधिक फोर्सकोइन केवल 4 महीनो मे बिक चुकी है और जैसे ही 23,40,57000 कोइन बिक जाएगी फोर्सकोइन की प्राइस बढ़ जाएगी! और कॉइन price 2nd Big Block से start होगी । आपको अभी 100 Dai मे 110 कॉइन मिल रही है । इसकी बाद नेक्स्ट 100 Dai मे केवल 100 कॉइन मिलेगी। कॉइन price बहुत अधिक बढ़ रही है सो अभी सही टाइम है। आने वाले सालों मैं 1 फ़ोर्स कॉइन की कीमत 100 डॉलर तक जा सकती हैं । स्टार्ट करू न करूं के उलझन से बाहर निकलो तुरंत start करो।आर्थिक आजादी की ओर एक कदम बढाओ। ये मौका है इसे हाथ से जाने मत दो । वैसे भी आने वाले सालों मैं लेन देन मे डिजिटल कर्रेंसी ही use होने वाली है सो समय रहते हुए समय की नजाकत को समझो।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 9023365104

अटल रह तू बस अपने फैसलों पर, चलता रहअपने पथ पर, मत रख नज़र फासलों पर, मंज़िल मिलेगी एक दिन ज़रूर तुझे तू बस टिका रह अपने हौ...
17/09/2023

अटल रह तू बस अपने फैसलों पर,
चलता रहअपने पथ पर,
मत रख नज़र फासलों पर,
मंज़िल मिलेगी एक दिन ज़रूर तुझे
तू बस टिका रह अपने हौसलों पर।

तू कोशिश तो कर फिर से उड़ान भरने की, अपने मरे हुए ख़्वाबों में जान भरने की,
तू बस हौंसला रख और मेहनत तो कर
और ठान ले सारी दुनिया में अपना नाम करने की।

तुझमे कुछ बात होगी तभी तो सारी दुनिया में तेरी बात होगी, कामियाबी का जूनून होगा तो मुश्किलों की क्या औकात होगी

ख़्वाब सच हो जाएंगे जब तेरी मेहनत सच्ची होगी,
जब जान आ जाएगी हौसलों में
तो मुसीबत की हर डोर कच्ची होगी।

खुल जाएगा धड़ल्ले से वो दरवाज़ा भी
जो सदियों से बंद होगा,
जब तेरी मेहनत बेजोड़ होगी और तेरा हौंसला बुलंद होगा।

✒️✒️✒️ अरुणा नेगी

व्यक्ति जीवन भर कुछ न कुछ सीखता  रहता हैं. ज्ञान के सीखने की कोई उम्रः नही होती हैं. सीखना इच्छा / जिज्ञासा पर निर्भर कर...
15/09/2023

व्यक्ति जीवन भर कुछ न कुछ सीखता रहता हैं. ज्ञान के सीखने की कोई उम्रः नही होती हैं. सीखना इच्छा / जिज्ञासा पर निर्भर करता है जितने अधिक जानने की ललक होगी, वह उतना ही अधिक ज्ञानी बनेगा. सीखना अनवरत चलने वाली प्रक्रिया हैl

"मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है।"*My Facebook ID Link:*https://www.f...
15/09/2023

"मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है।"

*My Facebook ID Link:*
https://www.facebook.com/aruna.negi.313?mibextid=ZbWKwL

My FaceBook PAGE Link

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550985601141&mibextid=9R9pXO

*My telegram link:*
t.me/ArunaNegi_MetaForce

*My Whatsapp link:*
https://wa.me/+919023365104

*My Instagram link:*
https://instagram.com/aruna6218?utm_source=qr&igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg%3D%3D

*My Zoom Link:*
https://us04web.zoom.us/j/6253114799?pwd=1fKr2ueLXQFwrDtQXPbjunkTnbrYoW.1
Meeting ID : 625 311 4799
Password : 777111
Timing - Any working hour Note (Plz don't join After 10:00 PM)

*My Meta Force Referral:* *Joining Link*

https://meta-force.space/r/dXr52wsg3A

जब टीम में  कोई मेरी वजह से 10 पैसा भी कमाता है तो बहुत बड़ी खुशी होती है !!और मुझे  उन लोगो की भी जरूरत है जिनके पास सप...
12/09/2023

जब टीम में कोई मेरी वजह से 10 पैसा भी कमाता है तो बहुत बड़ी खुशी होती है !!

और मुझे उन लोगो की भी जरूरत है जिनके पास सपने तो है लेकिन उनको पूरा करने के लिए प्लान नही है..

ऐसे लोगों को में अपने साथ ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता हूं ..उनको Financial Independent बनाना चाहता हूं..

अगर आप हमारे साथ आना चाहते हो तो हम तैयार है कामयाबी के सफ़र के लिए..
अरुणा नेगी
9023365104

नेगी !

10/09/2023

साथियों Crypto का युग आ गया। नोट कर्रेंसी अब चलन से बहुत जल्द आने वाले सालों मैं बाहर होने वाली है। बैंकिंग सिस्टम मे बहुत बदलाव आ रहीं है।।इसलिए साथियों मेटा फ़ोर्स ग्लोबल Digital कर्रेंसी बिज़नेस को जल्द से जल्द शुरू करें । आर्थिक आजादी की ओर अपना कदम बढ़ाएं।।*
अधिक जानकारी और business Building Support के लिए संपर्क करें Dr SantoshAruna 9023365104

* सभी मित्र विडियो को जरूर सुने, देश के प्रधानमंत्री मोदी जी G20 सम्मेलन में क्रिप्टो को लेकर बड़ी बात बोल रहे है। और क्रिप्टो औऱ AI जो शब्द मोदी जी बोल रहे है हमारा सिस्टम इसी AI ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करती है। आप सभी के लिए ये खुशी की बात है की आप पहले से ही बहुत अच्छे प्रोजेक्ट World's No 1 Decentralised Finance से जुड़ चुके है।*
*जो पूरी दुनिया मे 180+ अधिक देशों मैं फ़ैल चुकी है। अगर कम्युनिटी की बात करें तो world की largest कम्युनिटी मेटा फोर्स मैं है जो कि 1.5 million से ज्यादा लोग मेटा फोर्स मैं है और लगातार बढती ही जा रही है।

10/09/2023

ब्रेकिंग: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का #क्रिप्टो # बिटकॉइन विनियमों के लिए आगामी वैश्विक ढांचे पर बयान!

Digital Online Earning Platform - Team Young Warrior India

साथियों मेटा फोर्स Crypto कर्रेंसी को हल्के मे न लो। तुरंत शुरू करें औऱ आर्थिक विकास ही ओर एक कदम बढ़ाएं।

अरुणा नेगी
9023365104

Crypto asset regulation framework was proposed by the G20 leaders bringing good news for the crypto industry across the ...
10/09/2023

Crypto asset regulation framework was proposed by the G20 leaders bringing good news for the crypto industry across the world.

08/09/2023

Mission : हर घर फोर्स मेटा फोर्स
Details @9023365104 official no

To join Meta Force Defi Business contact us 9023365105*अगर आप 6 लोगों को डेरेक्ट लगाते हो तो और सभी को 12 स्लॉट्स Joinin...
07/09/2023

To join Meta Force Defi Business contact us 9023365105
*अगर आप 6 लोगों को डेरेक्ट लगाते हो तो और सभी को 12 स्लॉट्स Joining तो*

(मेटा फ़ोर्स मे 12 स्लॉट्स को 2 कैटेगरी मे Devide की है Slot6(S6) और Slot3(S3)
S6 है 6 लोगों से 1cycle
S3 है 3 लोगों से 1 Cycle
केवल एक बार ही slot को activate करके आप बार बार मल्टीपल टाइम recycle करके यहाँ आप अपनी इच्छानुसार income पा सकते हैं)

*👉S6 Slot* में आपको *3* लोगो से 1 cycle *Payment* *Receive* होगी
*👉S3 Slot* में *4*लोगों से *Payment* *Receive*
( 2 cycle से) होगी

आपकी *INCOME 1 Se लेकर 12 *Slot* *तक नीचे Table मैं details मैं देखें*

*हर slots का इनकम details मैं दी गईं हैं ताकि आप आसानी से समझ सके*

*SLOT* *INCOME*

1. S6 - 5$ ×3 = 15$
2. S6 - 10$×3 = 30$

3. S6 - 20$× 4 = 80$

4. S6- 40$×3= 120$
5. S6- 80$×3= 240$

6. S3-160$×4= 640$

7. S6- 320$× 3= 960$
8. S6- 640$× 3= 1920$

9. S3- 1280$×4= 5120$

10. S6-2560$×3=7680$
11. S6-5120$×3= 15360$

12. S3-10240×4= 40960$

----------------------------------------
*Total. = 73125 $*
------------------------------------
*INR. *Rs 6551250*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अगर आपके 6 Direct लोगो ने 6 , 6 लोगों को Direct लगाया तो, आपके Direct वालो , की टीम 36 लोगों की हो जाती है,तब आपको

*S6 Slot* में .9 लोगों से Payment आपके Wallet में आयेगा*
*S3 Slot* में .8 लोगों से Payment आपके Wallet Me आयेगा,*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपकी Income 1 से लेकर 12 Slot Tak

*SLOT* *INCOME*

1. S6 -5$ ×9 = 45$
2. S6 -10$×9= 90$
3. S3- 20$×8= 160$

4. S6- 40$×9= 360$
5. S6- 80$×9= 720$
6. S3- 160$×8= 1280$

7. S6- 320$×9= 2880$
8. S6- 640$×9= 5760$
9. S3- 1280$×8= 10240$

10. S6- 2560$×9= 23040$
11. S6- 5120$×9= 46080$
12.S3- 10240$×8=81920$
----------------------------------------
*Total = 1,72,575$*
----------------------------------------
🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕
*आपकी टोटल income होगी*
73125$+172575$= 245700$ INR में 245700$×90= ₹ 2,21,13000
👍👍👍👍👍👍👍
*👉आप खुद सोचे क्या चाहिए आपको और आपके फैमिली को। Meta Force Ready है आपको वो सब कुछ देने को जिसके आप हकदार है ।बस सोचो मत स्टार्ट करो आज और

*Joining link- अरुणा नेगी*
*https://meta-force.space/r/dXr52wsg3A*

,*Mission: हर घर फोर्स मेटा फ़ोर्स*
*Theam: आर्थिक आजादी की ओर बढते एक कदम मेटा फोर्स संग*

*👉अधिक जानकारी हेतु*
Dr SantoshAruna 9023365104

Address

Chandigarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aruna Negi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies