Dilwale Hindustani

Dilwale Hindustani Exploring Hinduism, Current Affairs & Politics. Unveiling spirituality, news, and insightful analysis
(1)

रीमा लागू को फिल्मों में आप सभी ने देखा होगा आज ये इस दुनिया में नहीं है इनका अभिनय आपको कैसा लगता था?
03/02/2025

रीमा लागू को फिल्मों में आप सभी ने देखा होगा आज ये इस दुनिया में नहीं है इनका अभिनय आपको कैसा लगता था?

मीना कुमारी की नानी हेमसुन्दरी मुखर्जी पारसी रंगमंच से जुड़ी हुईं थी। बंगाल के प्रतिष्ठित टैगोर परिवार के पुत्र जदुनंदन ...
03/02/2025

मीना कुमारी की नानी हेमसुन्दरी मुखर्जी पारसी रंगमंच से जुड़ी हुईं थी। बंगाल के प्रतिष्ठित टैगोर परिवार के पुत्र जदुनंदन टैगोर (1840-62) ने परिवार की इच्छा के विरूद्ध हेमसुन्दरी से विवाह कर लिया। 1862 में दुर्भाग्य से जदुनंदन का देहांत होने के बाद हेमसुन्दरी को बंगाल छोड़कर मेरठ आना पड़ा। यहां अस्पताल में नर्स की नौकरी करते हुए उन्होंने एक उर्दू के पत्रकार प्यारेलाल शंकर मेरठी (जो कि ईसाई था) से शादी करके ईसाई धर्म अपना लिया। हेमसुन्दरी की दो पुत्री हुईं जिनमें से एक प्रभावती, मीना कुमारी की माँ थीं।
फ़िल्म पाक़ीज़ा के रिलीज़ होने के तीन हफ़्ते बाद मीना कुमारी की तबीयत बिगड़ने लगी। 28 मार्च 1972 को उन्हें बम्बई के सेंट एलिज़ाबेथ अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
31 मार्च 1972, गुड फ्राइडे वाले दिन दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर महज़ 38 वर्ष की आयु में मीना कुमारी ने अंतिम सांस ली। पति कमाल अमरोही की इच्छानुसार उन्हें बम्बई के मज़गांव स्थित रहमताबाद कब्रिस्तान में दफनाया गया। मीना कुमारी इस लेख को अपनी कब्र पर लिखवाना चाहती थीं
"वो अपनी ज़िन्दगी को
एक अधूरे साज़,
एक अधूरे गीत,
एक टूटे दिल,
परंतु बिना किसी अफसोस
के साथ समाप्त कर गई"
मीना के पति कमाल अमरोही की 11 फरवरी 1993 को मृत्यु हुई और उनकी इच्छनुसार उन्हें मीना के बगल में दफनाया गया।

02/02/2025
इलियाना फिल्मों से अभी कुछ समय से दूर थी क्योंकि वह मां बनने वाली थी पर वह फिल्मों में वापसी कर रही है।
02/02/2025

इलियाना फिल्मों से अभी कुछ समय से दूर थी क्योंकि वह मां बनने वाली थी पर वह फिल्मों में वापसी कर रही है।

रेखा खूबसूरत अभिनेत्री।
02/02/2025

रेखा खूबसूरत अभिनेत्री।

नूरा अली खान खूबसूरत तस्वीर।
02/02/2025

नूरा अली खान खूबसूरत तस्वीर।

राजपाल यादव अपने गांव के समारोह में साधारण वेशभूषा में भाईचारा निभाते हुए।
01/02/2025

राजपाल यादव अपने गांव के समारोह में साधारण वेशभूषा में भाईचारा निभाते हुए।

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हिंदी फिल्मों की अभिनेत्रियों से भी खूबसूरत हैं।
01/02/2025

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हिंदी फिल्मों की अभिनेत्रियों से भी खूबसूरत हैं।

साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री नयनतारा।
01/02/2025

साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री नयनतारा।

साउथ के सुपर स्टार सूर्य सिंघम।
01/02/2025

साउथ के सुपर स्टार सूर्य सिंघम।

भाग्य श्री जी की उम्र 50 हो गई है पर आज भी वो बहुत खूबसूरत है।
01/02/2025

भाग्य श्री जी की उम्र 50 हो गई है पर आज भी वो बहुत खूबसूरत है।

अजय देवगन, काजोल और उनका परिवार।
01/02/2025

अजय देवगन, काजोल और उनका परिवार।

सोनू सूद।
01/02/2025

सोनू सूद।

हैप्पी बर्थडे डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा।
01/02/2025

हैप्पी बर्थडे डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने नए लूक के लिए लोगो को बहुत पसन्द आ रहे है इनके जीवन के ऊपर फिल्म भी ब...
01/02/2025

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने नए लूक के लिए लोगो को बहुत पसन्द आ रहे है इनके जीवन के ऊपर फिल्म भी बन चुकी है जो कि दर्शकों को बहुत पसन्द आई थी आपको कैसी लगी फिल्म?

शाहरुख खान उनके बेटे आर्यन खान और द ग्रेट खली।
31/01/2025

शाहरुख खान उनके बेटे आर्यन खान और द ग्रेट खली।

Address

Chandigarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dilwale Hindustani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share