Rakesh Sihag

Rakesh Sihag

28/01/2025

इंडियन नेशनल लोकदल
प्रेस विज्ञप्ति

बीजेपी सरकार ने हरियाणा की आर्थिक स्थिति कर दी है बेहद खराब, प्रदेश कंगाली की राह पर: अभय सिंह चौटाला

बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार पूरे चरम पर है और विकास के नाम पर जमकर सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है: अभय सिंह चौटाला

मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक हरियाणा की बीजेपी सरकार 18700 करोड़ रूपए का कर्ज ले चुकी है, वहीं अब जनवरी से मार्च तक तीन महीनों के लिए 23500 करोड़ रूपए का और कर्ज लिया है

कुल मिलाकर 2024-25 वित्तीय वर्ष में 42200 करोड़ रूपए का कर्ज हरियाणा की जनता पर थोप दिया है

कर्ज और जीएसडीपी का अनुपात बेहद चिंताजनक है जो कि 40 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है

चंडीगढ़, 28 जनवरी। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और प्रदेश कंगाली की राह पर है। मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक हरियाणा की बीजेपी सरकार 18700 करोड़ रूपए का कर्ज ले चुकी है। वहीं अब जनवरी से मार्च तक तीन महीनों के लिए 23500 करोड़ रूपए का और कर्ज लिया है। कुल मिलाकर 2024-25 वित्तीय वर्ष में 42200 करोड़ रूपए का कर्ज हरियाणा की जनता पर थोप दिया है। साफ है कि बीजेपी सरकार आने वाले समय में हरियाणा प्रदेश की जनता पर टैक्स की और ज्यादा मार मारेगी। पहले ही लोग भारी भरकम टैक्स से परेशान हैं। अब महंगाई इतनी अधिक बढ़ चुकी है कि आमदनी कम है और खर्चे बहुत ज्यादा हैं ऐसे में और ज्यादा टैक्स की मार जनता झेल नहीं पाएगी।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो के राज में सबसे कम कर्ज लिया गया और गांव और शहरों का विकास किया गया। इनेलो के राज में अस्पताल, स्कूल, सडक़ें, सरकारी बिल्डिंग, नए स्टेडियम, थर्मल प्लांट, मानेसर इंडस्ट्रियल एरिया समेत सभी शहरों के बीचों बीच ताऊ देवीलाल टाऊन पार्क बनाए और मारूति और होंडा जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनुफैक्चरिंग के प्लांट लगवाए जिससे हरियाणा का तेजी से विकास हुआ। 2005 तक हरियाणा पर कुल कर्ज 23000 करोड़ रूपए था। उसके बाद भूपेंद्र हुड्डा की कांग्रेस सरकार के दस साल के शासन में यह कर्ज बढक़र करीब 70 हजार करोड़ रूपए हो गया था और विकास जीरो किया। अब बीजेपी को दस साल शासन करते हो गए हैं और इन दस सालों में कर्ज बढक़र लगभग 4 लाख करोड़ रूपए हो गया है। दस सालों में 3 लाख करोड़ रूपए से उपर कर्ज लिया और विकास के नाम पर एक ईंट भी कहीं नहीं लगी है। बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार पूरे चरम पर है और विकास के नाम पर जमकर सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है। कर्ज और जीएसडीपी का अनुपात बेहद चिंताजनक है जो कि 40 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है।

24/01/2025

इंडियन नेशनल लोकदल
प्रेस विज्ञप्ति

बीजेपी सरकार बने 100 दिन नहीं बल्कि दस साल और सौ दिन हो चुके हैं, रिजल्ट जीरो: अभय सिंह चौटाला

आज हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा की वजह से बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनी है: अभय चौटाला

बीजेपी और कांग्रेस दोनो मिल कर हरियाणा प्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं: अभय सिंह चौटाला

बीजेपी सरकार ने केवल अखबार की सुर्खियों में बने रहने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करके झूठी घोषणाएं की हैं: अभय चौटाला

इन 10 साल और 100 दिनों में बीजेपी ने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, नशा, प्रदेश के उपर कर्ज और कानून व्यवस्था खराब करने में बढ़ोतरी की है, बिजली के रेट और कलेक्टर रेट बढ़ा दिए जिससे गरीब आदमी के लिए प्रॉपर्टी खरीदना और भी महंगा हो गया है

हरियाणा के युवाओं को सिर्फ डी कैटेगरी की सरकारी नौकरी दी जा रही है वहीं ए और बी कैटेगरी की नौकरियां बाहर के लोगों को दी जा रही हैं जिसका ताजा उदाहरण है कि आयुर्वेद के डॉक्टर लगाए गए जो दूसरे प्रदेश से हैं, वहीं 100 के लगभग एसडीओ सिंचाई विभाग में लगने हैं जिसकी लिस्ट आउट होनी है उनमें से 90 फीसदी से अधिक लोग बाहर के प्रदेशों के लगाए गए हैं सभी को खर्ची के तहत पैसे लेकर लगाया गया है

बीजेपी की सरकार ने प्रदेश के व्यापारियों का 2500 करोड़ रूपए माफ कर दिए लेकिन किसान आज भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है

चंडीगढ़, 24 जनवरी। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बने 100 दिन नहीं बल्कि दस साल और सौ दिन हो चुके हैं और इस दौरान बीजेपी ने हरियाणा प्रदेश को पूरी तरह से गर्त में पहुंचा दिया है। इन दस साल और 100 दिनों में बीजेपी ने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, नशा, प्रदेश के उपर कर्ज और कानून व्यवस्था खराब करने में बढ़ोतरी की है। बिजली के रेट बढ़ा दिए, कलेक्टर रेट बढ़ा दिए हैं जिससे गरीब आदमी के लिए प्रॉपर्टी खरीदना और भी महंगा हो गया है। बीजेपी सरकार ने केवल अखबार की सुर्खियों में बने रहने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करके झूठी घोषणाएं की हैं और टैक्स के रूप में लिए गए प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई के हजारों करोड़ रूपए बड़े बड़े विज्ञापनों पर फूंके गए हैं। बीजेपी सरकार ने चुनावों में जो वादे किए थे उन्हें अब भूल गई है। किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने और महिलाओं को हर महीने 2100 रूपए देने का वादा आज हवा हवाई हो गया है। ओलावृष्टि से खराब हुई 85 हजार एकड़ मुआवजा देने का वादा किया था लेकिन अब तक उसका कोई जिक्र नहीं है। कोर्ट बीजेपी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को पलट रही है जिसका मतलब है कि सरकार सही फैसले नहीं ले रही। आज हरियाणा प्रदेश पूरी तरह से कर्ज में डूब चुका है और उसी कर्ज को चुकाने के लिए सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है। बीजेपी सरकार के पास सरकारी खजाने में आमद बढ़ाने की कोई ठोस योजना नहीं है और बातें बड़ी बड़ी कर रहे हैं। हरियाणा के युवाओं को सिर्फ डी कैटेगरी की सरकारी नौकरी दी जा रही है वहीं ए और बी कैटेगरी की नौकरियां बाहर के लोगों को दी जा रही हैं जिसका ताजा उदाहरण है कि आयुर्वेद के डॉक्टर लगाए गए जो एक ही संस्थान से पढ़े हैं और उनको खर्ची के तहत पैसे लेकर लगाया गया है। वहीं 100 के लगभग एसडीओ सिंचाई विभाग में लगने हैं जिसकी लिस्ट आउट होनी है उनमें से 90 फिसदी से अधिक लोग बाहर के प्रदेशों के लगाए गए हैं। बीजेपी की सरकार ने प्रदेश के व्यापारियों का 2500 करोड़ रूपए माफ कर दिए लेकिन किसान आज भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है उनकी एक भी जायज मांगों को नहीं पूरा किया है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनो मिल कर हरियाणा प्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं। आज हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा की वजह से बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनी है और कांग्रेस की आज हालत यह है कि 100 दिन बीत चुके हैं लेकिन नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पाई है। विपक्ष के तौर पर जनता की आवाज उठाने की बजाय कांग्रेसी आपस में ही लड़ रहे हैं, इससे पता चलता है कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नहीं है और ऐसे में कांग्रेस से विपक्ष की भूमिका निभाने की जनता को कोई उम्मीद भी नहीं है। पिछले कार्यकाल में भूपेंद्र हुड्डा ने सिर्फ चुटकुले और शायरी सुनाई। इनेलो से वे एकमात्र विधायक थे तब भी उन्होंने ही पांच साल विपक्ष की लड़ाई लड़ी थी। अब इनेलो के दो विधायक हैं जो विपक्ष की लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देंगे।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौटाला साहब के जाने से सबसे बड़ा नुकसान किसान, मजदूर और कमेरे का हुआ है। काम के बदले अनाज, गरीब कन्या के विवाह में 5100 रूपए कन्यादान और बुजुर्गों को पेंशन चौ देवीलाल ने शुरू की थी उन्हीं योजनाओं को आज की सरकार नए नाम देकर लोगों में झूठी वाहवाही लूट रही है। सरकार आपके द्वार चौटाला साहब ने शुरू किया था जिसके द्वारा अधिकारियों को आम लोगों के बीच में जाकर काम करने की आदत डलवाई। आज बीजेपी सरकार की हालत यह है कि अधिकारी एमएलए और एमपी के फोन तक नहीं उठाते। सरकार के कहने से चपरासी तक नहीं बदला जाता तो आम आदमी इनसे क्या उम्मीद करेगा।

Address

MLA Flat No. 47
Chandigarh
160014

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rakesh Sihag posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rakesh Sihag:

Videos

Share