Movie house

Movie house सामाजिक शुभचिंतक

जितेंद्र जी ने जुनियर महमूद जिन्होंने उनके साथ फ़िल्मों में काम किया था महमूद जी के घर जा के उन्हें मिले 🙏🏻
10/12/2023

जितेंद्र जी ने जुनियर महमूद जिन्होंने उनके साथ फ़िल्मों में काम किया था महमूद जी के घर जा के उन्हें मिले 🙏🏻

26/11/2023
हम हैं कमाल के। 21 सितंबर 1993 को आई एक बड़ी मज़ेदार फिल्म। आज इस फिल्म के 30 साल पूरे हो गए। अंधे-बहरे की जोड़ी में अनु...
23/09/2023

हम हैं कमाल के। 21 सितंबर 1993 को आई एक बड़ी मज़ेदार फिल्म। आज इस फिल्म के 30 साल पूरे हो गए। अंधे-बहरे की जोड़ी में अनुपम खेर व कादर खान ने गज़ब कॉमेडी की। और इन्हें साथ मिला सदाशिव अमरापुरकर साहब का। बहुत बढ़िया कॉमेडी। आपने भी देखी होगी।

Welcome 3!
11/09/2023

Welcome 3!

बॉक्स ऑफिस पर 1 या 2 नहीं पूरे 9 बार हुई धमाकेदार फिल्मों की टक्कर, दोनों ही फिल्मों पर पब्लिक ने लुटाया जमकर प्यारकुछ ख...
22/07/2023

बॉक्स ऑफिस पर 1 या 2 नहीं पूरे 9 बार हुई धमाकेदार फिल्मों की टक्कर, दोनों ही फिल्मों पर पब्लिक ने लुटाया जमकर प्यार
कुछ खास डेट्स पर मसलन 15 अगस्त, ईद या क्रिसमस जैसे मौकों पर हर स्टार की ख्वाहिश सोलो रिलीज की ही रहती है. कई बार ऐसा भी हुआ है कि दो फिल्म एक साथ या थोड़े ही अंतराल पर रिलीज हुई हैं. और, दर्शकों ने भी उन्हें भरपूर प्यार दिया है.

बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की कोशिश होती है कि जब वो मूवी रिलीज करें तो उन्हें सोलो रिलीज का मौका मिल जाए. क्योंकि, हर स्टार चाहता है कि सारी ऑडियंस का ध्यान उसी की फिल्म पर हो. खासतौर से कुछ खास डेट्स पर मसलन 15 अगस्त, ईद या क्रिसमस जैसे मौकों पर हर स्टार की ख्वाहिश सोलो रिलीज की ही रहती है. कई बार ऐसा भी हुआ है कि दो फिल्म एक साथ या थोड़े ही अंतराल पर रिलीज हुई हैं. और, दर्शकों ने भी उन्हें भरपूर प्यार दिया है. कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस और सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा की एक ही समय पर रिलीज होने की संभावना है. इन दोनों फिल्मों का एक दूसरे की वजह से क्या हाल होगा. वो अलग बात है, फिलहाल ये जान लीजिए कि इससे पहले जब जब ऐसा क्लेश हुआ तब फिल्मों का क्या हाल हुआ.
बॉक्स ऑफिस पर हुई जबरदस्त टक्कर
बॉक्स ऑफिस ने एक बार नहीं पूरे नौ बार फिल्मों की जबरदस्त टक्कर देखी है. जब बड़े बड़े स्टार्स की फिल्म एक साथ रिलीज हुई. ताज्जुब की बात ये है कि दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने भरपूर प्यार से नवाजा.

1. 1996 में आमिर खान करिश्मा कपूर की राजा हिंदुस्तानी और सनी देओल की घातक एक साथ रिलीज हुई.
2. 1990 में भी मुकाबला आमिर खान और सनी देओल के बीच रहा. दिल और घायल के जरिए.

3. 1998 में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की कॉमेडी हिट छोटे मियां, बड़े मियां और काजोल शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है में टकराव हुआ.
4. 2001 में सनी देओल ने गदर मचाया तो आमिर खान लगान लेकर आए.

5. 2004 में अक्षय कुमार की ऐतराज और शाहरुख खान की वीर जारा में मुकाबला हुआ.
6. 2007 में अक्षय कुमार की वेलकम और आमिर खान की तारे जमीं पर आमने सामने थीं.

7. 2012 में शाहरुख खान की जब तक है जान और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार में क्लैश हुआ.
8. 2016 में अजय देवगन की शिवाय के साथ रणबीर कपूर की ए दिल है मुश्किल का सामना हुआ.

9. 2017 में शाहरुख खान रईस बन कर तो ऋतिक रोशन काबिल बनकर आमने सामने थे. टिकट खिड़की के इस मुकाबले में कोई फिल्म किसी से कम साबित नहीं हुई.

आओ तुम्हें दिखाता हूंँहेलीकॉप्टर कैसे पैदा होते हैं...🧐😉
22/06/2023

आओ तुम्हें दिखाता हूंँ

हेलीकॉप्टर कैसे पैदा होते हैं...🧐😉

आखिर ढूंढ ही लिया.... #ऊपर पान की दुकान😂😂😂        #नीचे गोरी का मकान, 👇👇😂😂 😂
04/03/2023

आखिर ढूंढ ही लिया....

#ऊपर पान की दुकान😂😂😂

#नीचे गोरी का मकान, 👇👇😂😂 😂

Address

Chandauli

Telephone

+918174841352

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Movie house posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category