Chamba Aajkal

Chamba Aajkal Chamba Blog

शादी के 1 दिन बाद प्रेमी संग विवाहिता हुई फरारभरमौर की ग्राम पंचायत सैहली में शादी के 1 दिन बाद ही नव विवाहित अपने प्रेम...
15/07/2024

शादी के 1 दिन बाद प्रेमी संग विवाहिता हुई फरार

भरमौर की ग्राम पंचायत सैहली में शादी के 1 दिन बाद ही नव विवाहित अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। लड़की के ससुराल वालों की तरफ से इसको लेकर भरमौर थाने में शिकायत दर्ज भी करवा दी गई है।
जानकारी के अनुसार उक्त लड़की की शादी इसी महीने के 11 जुलाई को हुई थी 12 जुलाई को बारात लेकर लड़के वाले गांव वापस आए थे और 13 जुलाई को जब नव विवाहित दूल्हा और दुल्हन मायके जा रहे थे तो लड़की ने वहां पर अपने पति को अलग कमरे में सुलाकर रात को अपनी माता के साथ सोने का हवाला देकर रात को अपने प्रेमी संग फरार हो गई। हालांकि इस दौरान लड़के के साथ उसी के गांव के लोग भी साथ आए थे जो कि यहां की परंपराओं के साथ चलता रहा है।
लेकिन जब सुबह देखा तो नव विवाहित दुल्हन ना तो अपनी माता के साथ थी और ना ही अपने कमरे में थी। पूछताछ करने पर पता चला कि उसके साथ ही लगते गांव के लड़के जिसके साथ वह प्रेम संबंध में थी रफू चक्कर हो गई थी।
उधर इस मामले को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा चल रही है कि आखिर लड़की ने ऐसा ही करना था तो उसने दूल्हे पक्ष का इतना खर्चा क्यों करवाया।
उधर इस बारे में वर व वधू पक्ष के परिवार जनों की तरफ से भरमौर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है । इसकी पुष्टि भरमौर थाना में तैनात मुंशी ने की है । उन्होंने कहा है की थाना भरमौर में आज लड़की के पिता व भाई की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट भरमौर थाना में दर्ज करवा दी गई है। हालांकि इस बारे में जब थाना भरमौर से कई बार फोन से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज  दिनांक 11/07/2024 को, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा क़े सभागार में  विश्व...
11/07/2024

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज दिनांक 11/07/2024 को, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा क़े सभागार में विश्व जनसंख्या दिवस 2024 का आयोजन किया गया!जिस की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज ने की! इस मौके पर बोलते हुए डॉ भारद्वाज ने बताया कि विश्व में बढ़ती हुई जनसंख्या एक चुनौती का रूप धारण कर चुकी है जिस पर लगाम लगाना किसी भी देश क़े शारीरिक,सामाजिक, एवं आर्थिक विकाश क़े लिए बहुत जरुरी है! भारत जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में चीन के बाद दूसरे स्थान पर आता है!और वह दिन दूर नहीं भारत की जनसंख्या चीन से भी ज्यादा हो जाएगी!जैसे-जैसे जनसंख्या मैं बढ़ोतरी होती है देश में संसाधनों की कमी होती जाती है! वह चाहे रहने के लिए स्थान हो, खाने क़े लिए भोजन हो शिक्षा के शिक्षण संस्थान हों,स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य संस्थान हों या रोजगार क़े साधन हों!इसके साथ ही बढ़ती जनसंख्या के कारण बेरोजगारी, गरीबी तथा ग़रीबी के कारण देश में अपराधो की संख्या बढ़ती जाती है! बढ़ती जनसंख्या से पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा है!वायु प्रदूषण हो रही है पानी व मिट्टी में प्रदूषण बढ़ रहा है जिस कारण स्वास्थ्य पर दुसप्रभाव प्रभाव पड़ रहे है! नई - नई बीमारियां हो रही है! अत : इसके लिए जरूरी है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए! एवं परिवार नियोजन के साधनों क़े बारे में लोगों को जागरूक करके व उन्हें अपना परिवार सीमित करने क़े लिए शिक्षित किया जाये ताकि देश में जनसंख्या स्थिरीकरण के उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग प्राप्त हो! इस मौके पर हम नवोदय जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं एवं आशा वर्कर द्वारा भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया!अंत में जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया! इस मौक़े पर स्वास्थ्य विभाग चम्बा की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रोहित नड्डा,डॉ सुरेश, डॉ वैभवी गुरंग, स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर, तथा बी सी सी कोआर्डिनटर दीपक जोशी भी उपस्थित रहे! मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चंबा हिमाचल प्रदेश

शहर के वार्डों में दुरुस्त की जा रहीं स्ट्रीट लाइटें                                                           मिंजर मेल...
11/07/2024

शहर के वार्डों में दुरुस्त की जा रहीं स्ट्रीट लाइटें मिंजर मेले को लेकर नगर परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर के हर वार्डों में स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा है। विभिन्न जगह पड़े गड्ढों को तारकोल से भरा जा रहा है। बुधवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने धड़ोग मोहल्ले के पास स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया है। वहीं, डोगरा बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर और अखंड चंडी पैलेस के पास नगर परिषद के कर्मचारियों ने तारकोल बिछाकर गड्ढों को भर दिया। अब लोगों को वहां हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे। नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने कहा कि मिंजर मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर वार्ड में स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने के साथ खस्ताहाल रास्तों की मरम्मत की जा रही है।

फटी सीटें, घिसे टायर, खतरे में कट रहा सफर        चंबा। परिवहन निगम चंबा डिपो की बसों में सफर खतरे से खाली नहीं है। बसों ...
11/07/2024

फटी सीटें, घिसे टायर, खतरे में कट रहा सफर

चंबा। परिवहन निगम चंबा डिपो की बसों में सफर खतरे से खाली नहीं है। बसों की सीटें फटी हुई हैं, वहीं इनके टायर भी घिस गए हैं। बस अड्डे में कई बसें खड़ी हैं, जिनके शीशे टूटे हुए हैं और टायर घिस चुके हैं। निगम प्रबंधन इन बसों की सही तरीके से मरम्मत नहीं करवा रहा है। लंबे समय से बसों की सुध नहीं ली जा रही है। इन बसों को रूटों पर दौड़ाया जा रहा है। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि निगम की कई बसों में खिड़कियां टूटी हुई हैं तो वहीं कई बसों के दरवाजे भी टूटे हैं। जो बसें खड़ी हैं, उनमें भी गंदगी बिखरी है। न चाहते हुए भी यात्रियों को इन खटारा बसों में सफर करना पड़ रहा है, क्योंकि कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां निजी बसें नहीं जाती हैं।

कैलाश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, नीरज कुमार, सीमा, मीना देवी, कुसमो देवी आदि का कहना है कि परिवहन निगम की बसों में बैठने से काफी भय लगने लगा है क्योंकि बसों की सीटें फटी हैं। कई बसों के शीशे टूट चुके हैं। बसें पूरी तरह से खटारा हो चुकी हैं। लंबे समय से चंबा डिपो के लिए नई बसें नहीं आई हैं। लोगों ने परिवहन निगम से मांग उठाई है कि नई बसें उपलब्ध की जाए और इन बसों की मरम्मत की जाए।

एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधन शुगल सिंह का कहना है कि नई बसों की डिमांड भेजी है। उम्मीद है कि जल्द चंबा डिपो को नई बसें मिल जाएं।

वन संसाधनों  के लिहाज से चंबा  वन वृत्त समृद्ध एवं पोषित-अभिलाष दामोदरनज़िला चंबा में वन आवरण से ढका है 2453 वर्ग किलोमी...
11/07/2024

वन संसाधनों के लिहाज से चंबा वन वृत्त समृद्ध एवं पोषित-अभिलाष दामोदरन

ज़िला चंबा में वन आवरण से ढका है 2453 वर्ग किलोमीटर किलोमीटर क्षेत्र
विभागीय कर्मचारी चौबीसों घंटे सजगता से करते हैं वन संपदा की रक्षा
पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन के कारण देश और दुनिया में लगातार बढ़ रहा तापमान 21वीं शताब्दी की प्रमुख चुनौती है जिसकी रोकथाम के लिए जल, जंगल और जमीन का संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है। इस समस्या के समाधान के लिए पौधारोपण सबसे अहम कड़ी है जिसके लिए सरकारी तथा निजी स्तर पर अनेक प्रयास निरंतर प्रयास जारी है बावजूद इसके साल दर साल लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है परिणाम स्वरूप असमय पर वर्षा का होना तथा एक निर्धारित अवधि में एक स्थान पर बारिश का औसत से कई गुना ज्यादा होना पृथ्वी पर मानवीय तथा अन्य जीव जंतुओं के भविष्य के लिए खतरे की चेतावनी है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें न केवल सरकारी व निजी संस्थाओं के ऊपर निर्भर रहना चाहिए बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी पहले से अधिक प्रयास करना चाहिए ताकि भविष्य में बिगड़ते पर्यावरण संतुलन के दुष्परिणामों से बचा जा सके।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वन वृत्त चंबा जिला में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है जिला की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद वन विभाग द्वारा जिला के वन क्षेत्रों में न केवल प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाते हैं बल्कि उन्हें लगातार बचाए रखने के लिए विभाग के जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे कर्मचारी गर्मियों के मौसम में 24 घंटे सजग रहते हैं तथा जान हथेली पर रखकर इन पेड़ पौधों का जंगलों में लगी आग से बचाव करते हैं।
इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए मुख्य वन अरण्यपाल चंबा अभिलाष दामोदरन ने बताया कि चंबा वन वृत्त वन संसाधनों की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध एवं पोषित है। ज़िला का 4256 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र वन विभाग के अधीन है। जिसमें से 2453 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र वन आवरण से ढका है जबकि शेष अधिक ऊंचाई बाले क्षेत्रों में घास एवं विभिन्न प्रकार के अन्य जड़ी बूटियां विद्यमान है। यह क्षेत्र जिला में जैव परिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के अलावा वन्य जीवों तथा स्थानीय लोगों के पालतू पशुओं के लिए भी चारे इत्यादि का प्रमुख साधन है। अभिलाष दामोदरन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मॉनसून सीजन के दौरान जिला चंबा में लगभग 1200 हेक्टेयर वन भूमि में पौधारोपण किया जाता है। पौधारोपण कार्यों के लिए विभागीय नर्सरियों में प्रतिवर्ष विभिन्न प्रजातियों के लगभग 12 से 14 लाख पौधों तैयार किए जाते है।
उन्होंने बताया कि ज़िला में वन संपदा के संरक्षण में आगजनी की घटनाएं वन विभाग के लिए सबसे प्रमुख चुनौती है, लोगों द्वारा अपनी घासिनियों को साफ-सफाई के मकसद से आग लगाना वनों में आगजनी की घटनाओं का प्रमुख कारण है। इस समस्या के समाधान के लिए वन विभाग द्वारा समय-समय पर निरंतर लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील व जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें वनों में आग न लगने वारे विशेष हिदायतें दी जा रही हैं। विभाग द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों के बावजूद ज़िला में इस बार 213 आगजनी के मामले सामने आए हैं। जिस कारण 2763 हेक्टेयर क्षेत्रफल भूमि में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है तथा लगभग 440 हेक्टेयर पौधरोपित क्षेत्र नष्ट हुआ है । उन्होंने बताया कि विभागीय आकलन के अनुसार इन आगजनी की घटनाओं से सरकार को 68 लाख का राजस्व नुकसान हुआ है जबकि प्रकृति, जैव विविधता, तथा वन्य जीवों को हुए को हुई भारी क्षति का आकलन नहीं किया जा सकता है ।
मुख्य वन अरण्यपाल ने बताया कि वन वृत्त चंबा के तहत चंबा, चुराह, भरमौर, डलहौजी तथा पांगी सहित कुल पांच मंडल हैं। इन में कुल 18 परिक्षेत्र, 55 खंड तथा 198 बीत है। वन वृत चंबा में कुल 713 स्वीकृत पद हैं जिसके तहत विभिन्न वर्गों के 584 पदों पर अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने बताया की अधिकारियों व कर्मचारियों के लगभग 15% रिक्त पद होने के बावजूद वन वृत्त चंबा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ते हुए वन अपराध को रोकने, वन्य प्राणियों के अवैध शिकार, बहुमूल्य वन संपदा की तस्करी से संबंधित मामलों तथा अवैध कटान के विरुद्ध कड़े कदम उठाते हुए कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर रहा है

11/07/2024

जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के मणिमहेश डल झील की ओर जाने वाले रास्ते में बुधवार दोपहर पहाड़ी दरक गई। गूईनाला से दोनाली के बीच में यह स्लाईड हुआ है।

विशेष सूचना
25/06/2024

विशेष सूचना

27/05/2024

हिमाचल प्रदेश पुलिस कर्मी अब नहीं बना पाएंगे वर्दी में रील वीडियो, फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर होगी कार्रवाई। पुलिस विभाग ने जारी किए आदेश

03/05/2024

हिमाचल में 4 मई से मौसम फिर बिगड़ने के आसार, बारिश-बर्फबारी और अंधड़ चलने की संभावना

03/05/2024

धर्मशाला में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई आईपीएल मैच के टिकटों की बिक्री, कमांडो दिखे मुस्तैद

03/05/2024

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने 27 राज्य न्यायिक अधिकारी बदले, अधिसूचना जारी

चुराह के रैल्ला स्कूल के सभी बच्चे फेल,जमा दो में 13 में से एक भी छात्र पास नहीं, स्कूल में प्रवक्ताओं की कमी का निकला न...
02/05/2024

चुराह के रैल्ला स्कूल के सभी बच्चे फेल,जमा दो में 13 में से एक भी छात्र पास नहीं, स्कूल में प्रवक्ताओं की कमी का निकला नतीजा

01/05/2024

हिमाचल: निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के मामले में फैसला सुरक्षित, हाईकोर्ट में दो घंटे चली सुनवाई

अतुल वर्मा बने हिमाचल के नए पुलिस महानिदेशक, सरकार ने जारी की अधिसूचना
01/05/2024

अतुल वर्मा बने हिमाचल के नए पुलिस महानिदेशक, सरकार ने जारी की अधिसूचना

13/04/2024
करोड़पति के बाद अब लखपति बना चंबा का युवक ड्रीम एलेवन में जीते 2 लाख रुपएचंबा के बरौर का कल्याण राणा ड्रीम एलेवन में जीत...
02/04/2024

करोड़पति के बाद अब लखपति बना चंबा का युवक ड्रीम एलेवन में जीते 2 लाख रुपए
चंबा के बरौर का कल्याण राणा ड्रीम एलेवन में जीते 2 लाख रुपए

01/04/2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

चम्बा में मेडिकल स्टोर चलाने वाले हमीरपुर के प्रदीप शर्मा ने ड्रीम 11 पर खेलकर जीते एक करोड़ रुपए, हार्दिक शुभकामनाएं
30/03/2024

चम्बा में मेडिकल स्टोर चलाने वाले हमीरपुर के प्रदीप शर्मा ने ड्रीम 11 पर खेलकर जीते एक करोड़ रुपए, हार्दिक शुभकामनाएं

अमर सिंह गांव शिडयालु ग्राम पंचायत चिह तहसील चुराह को ड्रीम इलेवन पर 1 करोड़ जीतने के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाए
29/03/2024

अमर सिंह गांव शिडयालु ग्राम पंचायत चिह तहसील चुराह को ड्रीम इलेवन पर 1 करोड़ जीतने के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाए

कीड़ी के चचोह के विपिन ठाकुर की चमकी किस्मत ड्रीम इलेवन में जीता 1 करोड़
27/03/2024

कीड़ी के चचोह के विपिन ठाकुर की चमकी किस्मत ड्रीम इलेवन में जीता 1 करोड़

चुराह:वन विभाग ने कब्जे में ली देवदार की लकड़ीसनवाल के चचूल जंगल में लावारिस हालत में पड़ी ठेलियों को महकमे ने किया बराम...
27/03/2024

चुराह:वन विभाग ने कब्जे में ली देवदार की लकड़ी

सनवाल के चचूल जंगल में लावारिस हालत में पड़ी ठेलियों को महकमे ने किया बरामद, जांच-पड़ताल में जुटी टीम

चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत सनवाल के चचूल जंगल में वन विभाग ने लावारिस हालत में पड़े देवदार लकड़ी की ठेलियां बरामद की हैं। वन विभाग की टीम ने देवदार की लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। वन विभाग की टीम मौके पर जांच पड़ताल के कार्य में जुटी हुई है। दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते वन विभाग की टीम के देर शाम तक वापस लौटने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को ग्रामीण के हवाले से सूचना मिली कि चचूल जंगल में देवदार की लकड़ी पड़ी हुई है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए वनमंडलाधिकारी चुराह सुशील गुलेरिया ने वन खंड अधिकारी कैलाश चंद्र व वनरक्षक संत राम की टीम को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए।

इस निर्देश पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने चचूल जंगल में पहुंचकर लावारिस हालत में पड़ी लकड़़ी को कब्जे में लेने के साथ ही जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। सूत्रों के मुताबिक आरंभिक जांच में पाया गया है कि चचूल जंगल में बर्फबारी के कारण गिरे पेडों के कटान का लाट लगने वाला है। वन विभाग की ओर से बर्फबारी से गिरे पेड़ों की सूची बनाकर आगामी कार्रवाई हेतु भेजी जा चुकी है। मगर इसी बीच देवदार के गिरे पेड़ों की लकड़ी के चोरी का सिलसिला आरंभ हो गया है। सूत्रों की मानें तो बर्फबारी से गिरे देवदार के पेड़ों की लकड़ी को काटने वालों की तलाश की जा रही है। जांच में फिलहाल अवैध कटान जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है। वन विभाग गहनता से जांच पड़ताल का कार्य कर रहा है। उधर, वनमंडलाधिकारी चुराह एट सलूणी सुशील गुलेरिया ने बताया कि चचूल जंगल में देवदार लकड़ी के नग पडे ़होने की सूचना के बाद टीम मौके पर भेजी गई है। इस टीम की ओर सौंपी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव में विकलांग मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध करवाने  को लेकर बैठक आयोजितएसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने की अध्यक्षताचंबा...
26/03/2024

लोकसभा चुनाव में विकलांग मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर बैठक आयोजित

एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने की अध्यक्षता

चंबा 26 मार्च

सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम चंबा अरुण शर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर आज एसीसीएइ की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार विकलांग मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन क्षेत्र -3चम्बा में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाना होगा ताकि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित ना रहे। उन्होंने बताया कि विकलांग मतदाताओं की सहायता हेतु चुनाव वाले दिन स्वयं सेवकों की नियुक्ति की जाएगी तथा छोटे बच्चों वाली महिलायों को शिशुगृह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि अपंग मतदाताओं के लिए गाड़ियों के साथ साथ व्हील चेयर भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चढक, प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानचंद, खंड विकास अधिकारी गिरिजा मनकोटिया, डॉ हरित पुरी व तहसील कल्याण अधिकारी अक्षय कुमार उपस्थित रहे।

ज़िला दंडाधिकारी मुकेश  रेपसवाल ने धारा 144 के तहत जारी किए आदेश चंबा, 26 मार्चज़िला दंडाधिकारी मुकेश  रेपसवाल ने लोकसभा...
26/03/2024

ज़िला दंडाधिकारी मुकेश रेपसवाल ने धारा 144 के तहत जारी किए आदेश

चंबा, 26 मार्च

ज़िला दंडाधिकारी मुकेश रेपसवाल ने लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर
दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार ज़िला में आग्नेयास्त्र, विस्फोटक और घातक हथियार नहीं लाने और सार्वजनिक स्थानों में इनके उपयोग या प्रदर्शन को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है।
किसी भी व्यक्ति को संबंधित एसडीएम या उपमंडल मजिस्ट्रेट, सहायक रिटर्निंग अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना सार्वजनिक स्थल में धरना, जलुस, लाउडस्पीकर का इस्तेमाल, राजनीतिक भाषण आदि की अनुमति नहीं होगी।
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अथवा जाति, धर्म या समुदाय के नाम पर नफरत फैलाने वाले भाषण , पैम्फलेट, पोस्टर, रेडियो, इंटरनेट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक साधन का उपयोग को भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।
जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति किसी के समर्थन या विरोध में सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की दीवार लेखन का नहीं करेगा या हिमाचल प्रदेश खुला स्थान (विरूपण निवारण) अधिनियम, 1985 के आदेशानुसार सार्वजनिक स्थानों को किसी भी प्रकार से विकृत नहीं करेगा।
इसके साथ निजी संपत्ति के मामले में प्रचार सामग्री प्रयोग करने से पहले संपत्ति मालिक की लिखित अनुमति अनिवार्य रहेगी।
राजनीतिक दलों या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी की लिखित अनुमति के बिना चुनाव प्रचार के लिए किसी भी वाहन का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। साथ में सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति के बिना ध्वनि प्रसारण उपकरणों युक्त वाहनों के प्रयोग पर भी पाबंदी रहेगी।
चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक स्थलों का उपयोग चुनावी उद्देश्यों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
इसी तरह से मतदान केंद्र पर कोई भी व्यक्ति पहचान पर्ची के रूप में पोस्टर, झंडे, चुनाव चिह्न या किसी अन्य विज्ञापन सामग्री का प्रदर्शन या उपयोग नहीं कर सकेगा।
ज़िला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष तथा संगठित तरीके से संपन्न करवाने के लिए असामाजिक, अवांछनीय और विघटनकारी तत्वों को नियंत्रित करने तथा कानून व्यवस्था और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय लागू करना आवश्यक है।
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं और 4 जून, 2024 तक प्रभावी रहेंगे।
आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा।

आदर्श आचार संहिता के प्रभावी पालन  को लेकर स्थाई समिति की बैठक आयोजितउपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी  मुकेश  रेपसवाल...
26/03/2024

आदर्श आचार संहिता के प्रभावी पालन को लेकर स्थाई समिति की बैठक आयोजित

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

टोल फ्री नंबर 1950 पर की जा सकती है शिकायत

निजी संपत्ति पर पोस्टर- बैनर- होल्डिंग लगाने की भवन मालिक से लेनी होगी लिखित अनुमति

चंबा, 26 मार्च

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत ज़िला में आदर्श-आचार संहिता का प्रभावी पालन सुनिश्चित बनाने को लेकर आज स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया ।
उपायुक्त ने कहा कि आदर्श -आचार संहिता की घोषणा होने के बाद अब सार्वजनिक स्थानों में राजनीतिक संदेश वाले होल्डिंग्स तथा पंपलेट, पोस्टर इत्यादि नहीं लगाए जा सकते हैं। इसी तरह कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार निजी संपत्ति में मालिक की अनुमति के बिना उसकी व्यक्तिगत जमीन, भवन, परिसर, दीवार तथा गाड़ी में बैनर लगाने, स्लोगन लिखने, पंपलेट चिपकाने इत्यादि के कार्य भी नहीं किए जा सकते
हैं ।

उपायुक्त ने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा जनसभा, जुलूस इत्यादि के आयोजन को लेकर अनुमति लेनी आवश्यक रहेगी। अनुमति सुविधा ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के खेल मैदान इत्यादि में राजनीतिक आयोजन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1950 तथा सी-विजिल एप के माध्यम से भी की जा सकती है l ऐसी शिकायतों समयबद्ध समाधान किया जाता है l
बैठक में कार्यवाही का संचालन करते हुए अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां
प्रदान की ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानचंद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम भारद्वाज, तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में दीपक कुमार एवं गोवर्धन आहूजा उपस्थित रहे ।

चुनाव प्रक्रिया में विज्ञापन का प्रमाणीकरण आवश्यक -मुकेश रेपसवालविज्ञापनों के प्रमाणीकरण और पेड न्यूज का एमसीएमसी करेगी ...
26/03/2024

चुनाव प्रक्रिया में विज्ञापन का प्रमाणीकरण आवश्यक -मुकेश रेपसवाल

विज्ञापनों के प्रमाणीकरण और पेड न्यूज का एमसीएमसी करेगी अवलोकन

आदर्श-आचार संहिता के पालन से सम्बद्ध है विज्ञापन प्रमाणन

चंबा, 26 मार्च

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सभी राजनैतिक दलों, समूह अथवा प्रत्याशियों को अनिवार्य रूप से मीडिया में विज्ञापन जारी करने से पहले मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से अनुमति प्राप्त करनी होगी।
वे आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
मुकेश रेपसवाल ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय परिसर में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का कार्यालय शुरू किया गया है । आदर्श -आचार संहिता के लागू होने के पश्चात मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। समिति द्वारा विज्ञापनों के प्रारूप एवं पेड न्यूज का सूक्ष्म अवलोकन किया जा रहा है।
साथ उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञापनों के प्रमाणन का मूल आधार आदर्श आचार संहिता के पालन से जुड़ा है। सामाजिक समरसता बिगड़ने की आशंका हो अथवा तनाव बढ़ाने वाला,नैतिकता, सदाचार के विपरीत तथा किसी भी धर्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले विज्ञापन का प्रमाणीकरण भी नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी को अपना आवेदन प्रस्तावित विज्ञापन की डिजिटल प्रति और उसका प्रतिलेख प्रसारण आरंभ होने की निर्धारित तिथि से संबंधित प्रमाणन समिति को प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात प्रिंट मीडिया इकाई के केवल ई-संस्करण, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई, एफएम, स्थानीय रेडियो इकाई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों एवं पेड़ न्यूज पर समिति द्वारा नजर रखी जा रही है ।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों का ब्यौरा रखा।
सहायक आयुक्त पीपी सिंह, वरिष्ठ अधीक्षक राष्ट्रीय जल विद्युत निगम चरण-3 , तहसीलदार निर्वाचन अनूप डोगरा, सहायक लोक संपर्क अधिकारी राकेश कुमार सहित समिति में तैनात विभिन्न कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

भाजपा ने जारी की छह प्रत्याशियों की सूची, कांग्रेस के बागियों को दिए टिकटभाजपा ने हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर ...
26/03/2024

भाजपा ने जारी की छह प्रत्याशियों की सूची, कांग्रेस के बागियों को दिए टिकट

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषित कर दी है।

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषित कर दी है। भाजपा ने कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट दिए हैं। धर्मशाला विधानसभा सीट से सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविंद्र कुमार भुट्टों को प्रत्याशी बनाया गया है।

21/03/2024

रावी में कूड़ा फेंकते पकड़ा ठेकेदार का वाहन, 10 हजार जुर्माना, नप के ईओ को भी नोटिस

10/03/2024

चम्बा साहो मुख्य मार्ग पर दरकी पहाड़ी विडियो वायरल

10/03/2024

चंबा-साहो मुख्य मार्ग पर दरकी पहाड़ी, वाहनों के पहिए थमे

Address

Chamba
Chamba

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chamba Aajkal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chamba Aajkal:

Videos

Share