Public Ka Shor

Public Ka Shor पब्लिक का शोर में आपका स्वागत है ! कृपया फॉलो करे !🙏

एसडीओ ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, पंजीयों की गहनता से की जांच ! Public Ka Shor
16/01/2025

एसडीओ ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, पंजीयों की गहनता से की जांच !
Public Ka Shor

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में 22 को लगेगा स्वास्थ्य मेला ! Public Ka Shor
16/01/2025

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में 22 को लगेगा स्वास्थ्य मेला !
Public Ka Shor

मागे पर्व पर परसाबहाल में वृद्ध, विधवा तथा जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच धोती,साड़ी ,कंबल एवं गर्म कपड़े का हुआ वितरण ! Publ...
16/01/2025

मागे पर्व पर परसाबहाल में वृद्ध, विधवा तथा जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच धोती,साड़ी ,कंबल एवं गर्म कपड़े का हुआ वितरण !
Public Ka Shor

9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25—————————————————————————-मेघाहातुबुरू को पराजित कर चक्रधरप...
16/01/2025

9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25
—————————————————————————-
मेघाहातुबुरू को पराजित कर चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी क्वार्टर फाईनल में.
Public Ka Shor
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को 56 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने सुमित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित तीस ओवर में चार विकेट खोकर 241 रनों का स्कोर खड़ा किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुमित शर्मा ने छः चौके एवं छः छक्के की सहायता से मात्र 59 गेंदों पर 87 रनों की आक्रामक पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुआ। अन्य बल्लेबाजों में अनुज उरांव ने छः चौके एवं दो छक्के की मदद से 48 रन, ओम अर्जुन यादव ने छः चौके की सहायता से 47 रन, एवं आशीष कुमार सिंह ने तीन चौके एवं दो छक्के की सहायता से नाबाद 35 रन बनाए। मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की ओर से यशस्वी गौतम, पियुष कुमार सिंह, ईशान एवं अभिषेक पटेल को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 28.2 ओवर में 185 रन बनाकर आल आउट हो गई और 56 रनों के अंतर से मैच गंवाकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। इस टीम की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज अमोश एक्का रहा जिसने छः चौके एवं चार छक्के की मदद से मात्र 27 गेंदों पर धुआँधार 57 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में प्रशांत कुमार ने 39, अर्पित महंता ने 18, ईशान ने 14 तथा यशस्वी गौतम ने 13 रनों का योगदान दिया। चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से परमजीत सिंह ने 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। आशीष कुमार सिंह एवं गौरव सिंह को दो-दो सफलता हाथ लगी जबकि शुभोदीप मुखर्जी, विशाल सैनी एवं कृष्णा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कल गत वर्ष की चैंपियन टीम सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा से होगा।
Public Ka Shor

पुलिस ने 6 एकड़ में लगे अफ़ीम के फसल को ट्रैक्टर चलाकर किया गया विनष्ट ! Public Ka Shor
16/01/2025

पुलिस ने 6 एकड़ में लगे अफ़ीम के फसल को ट्रैक्टर चलाकर किया गया विनष्ट !
Public Ka Shor

पीपीपी संचालन समिति की बैठक आयोजित, कार्य व दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गई ! Public Ka Shor
16/01/2025

पीपीपी संचालन समिति की बैठक आयोजित, कार्य व दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गई !
Public Ka Shor

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला ! Public Ka Shor
16/01/2025

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला !
Public Ka Shor

लवली इंस्टीट्यूट चक्रधरपुर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह ! Public Ka Shor
16/01/2025

लवली इंस्टीट्यूट चक्रधरपुर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह !
Public Ka Shor

खेल के माध्यम से अपने राज्य व देश का नाम रोशन करें खिलाड़ी - मंत्री दीपक बिरुवा ! Public Ka Shor
15/01/2025

खेल के माध्यम से अपने राज्य व देश का नाम रोशन करें खिलाड़ी - मंत्री दीपक बिरुवा !
Public Ka Shor

जवाहरलाल नेहरु कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी का दो दिवसीय हड़ताल शुरु ! Public Ka Shor
15/01/2025

जवाहरलाल नेहरु कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी का दो दिवसीय हड़ताल शुरु !
Public Ka Shor

मकर संक्रांति के अवसर पर को बाटा रोड व्यापारी परिवार ने लोगों के बीच किया जलपान का वितरण ! Public Ka Shor
15/01/2025

मकर संक्रांति के अवसर पर को बाटा रोड व्यापारी परिवार ने लोगों के बीच किया जलपान का वितरण !
Public Ka Shor

सीनियर खिलाड़ियों पर आधारित 16 टीमें लेंगी भागएसडीओ व डीएसपी 22 की सुबह करेंगे उदघाटनसर्वधर्म सभा का होगा आयोजन, सभी टीम...
15/01/2025

सीनियर खिलाड़ियों पर आधारित 16 टीमें लेंगी भाग

एसडीओ व डीएसपी 22 की सुबह करेंगे उदघाटन

सर्वधर्म सभा का होगा आयोजन, सभी टीमें होंगे शामिल

डीसी, एसपी व कमांडेंट समापन समारोह के होंगे अतिथि

सांसद जोबा माझी व विधायक सुखराम उरांव बने हैं प्रायोजक
Public Ka Shor
बुधवार को नगर परिषद विवाह भवन में विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में चक्रधरपुर के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक हुई. जिसमें विगत कई सालों से बंद पड़े प्ले फॉर पीस एंड प्रोग्रेस (पीपीपी) ट्रॉफी-2025 क्रिकेट प्रतियोगिता पुन: आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान प्रतियोगिता की नियम एवं शर्तें तथा तिथि आदि का निर्धारण किया गया

सांसद व विधायक बने प्रायोजक:-
पीपीपी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता को नये सिरे से जारी रखने के लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया. प्रतियोगिता का प्रायोजन की जिम्मेदारी सांसद श्रीमती जोबा माझी एवं विधायक सुखराम उरांव ने लिया. शहरवासियों के सहयोग से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन होगा. संचालन समिति में नारायण अग्रवाल, शीन अनवर, बैरम खान, बबई दा, शेष नारायण लाल, डॉ शिवपूजन सिंह, चुन्नू रहमान, निक्कु सिंह, गुड्डू सिंह, अवध खिरवाल, जय कुमार व दीपक पान को शामिल किया गया है.
Public Ka Shor

प्रतियोगिता संचालन में बनाये गये कई नियम:-
बैठक की जानकारी देते हुए शेष नारायण लाल व गुड्डू सिंह ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता चक्रधरपुर की शांति, भाईचारगी, सौहार्द, अपनत्व, उन्नति, विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर 22 एवं 23 जनवरी 2025 को रेलवे इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित होगा. प्रतियोगिता का उदघाटन 22 जनवरी को सुबह 8.30 बजे होगा. उदघाटन सत्र में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा, जिसमें सभी टीमों को अपने सभी खिलाड़ी सदस्यों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है. प्रतियोगिता में 16 आमंत्रित टीमों को शामिल किया गया है. उदघाटन सत्र के दौरान लॉटरी के माध्यम से फिक्सचर बनाये जायेंगे. जिन टीमों के बीच मुकाबला तय होगा, उन्हें ससमय मैच खेलना अनिवार्य होगा. किसी भी स्थिति में रेगुलर खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किये जायेंगे. पकड़े जाने पर टीम के विरुद्ध संचालन समिति द्वारा कार्रवाई की जा सकती है. केवल पूर्व खिलाड़ी ही टीम में शामिल किये जायेंगे. एक टीम में 15 खिलाड़ियों का नाम देना है जिनमें से 11 खिलाड़ी ही एक बार में खेलेंगे. मैच 6-6 ओवरों का होगा. एक गेंदबाज अधिकतम 2 ओवर ही गेंदबाजी कर सकेंगे. सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जायेंगे. सभी टीमों को ड्रेस उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे पहन कर खेलना अनिवार्य होगा. जूते खिलाड़ी स्वयं लेकर आयेंगे. अतिरिक्त रन केवल नो बॉल एवं वाइड बॉल में दिये जायेंगे. बाई, एलबीडब्ल्यू व ओवर थ्रो में रन नहीं मिलेगा. शेष सभी नियम यथावत रहेंगे. हर मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा. फाइनल में विजेता एवं उपविजेता टीमों के साथ-साथ मैन ऑफ द फाइनल, मैन ऑफ द टुर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट फील्डर आदि का पुरस्कार दिया जायेगा. आगामी 20 जनवरी तक सभी टीमों का टीम लिस्ट अनिवार्य रूप से जमा कर दिया जाना है. ऐसा नहीं होने पर दूसरी टीमों को जगह दी जा सकती है. टीम लिस्ट में खिलाड़ी का नाम, पदनाम, आयु, मोबाइल नम्बर एवं ड्रेस का साइज लिख कर देना अनिवार्य है. टूर्नामेंट के मैचों एवं स्कोर का सीधा प्रसारण किया जायेगा. प्रतियोगिता में टीम के सभी सदस्यों का अनुशासित रहना अनिवार्य है. अम्पायर एवं संचालन समिति के निर्देशों का अनुपालन शर्त है.

-----------———————————————————-

ये होंगे अतिथि:-
प्रतियोगिता का उदघाटन चक्रधरपुर की अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 22 जनवरी की सुबह करेंगे. जबकि 23 जनवरी को समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट होंगे.

गुरूवार को होगी संचालन समिति की बैठक

पीपीपी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल संचालन के लिए बनाई गई समिति की बैठक गुरूवार को संध्या 4 बजे बुलाई गई है. जिसमें टीमों को अंतिम रूप देने के साथ आगे के कार्यों को करने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. विधायक सुखराम उरांव भी इस बैठक में शामिल रहेंगे.

---————————————————————————

संभावित टीमें :-
1. सिंहभूम सांसद एकादश
2. चक्रधरपुर विधायक एकादश
3. रेलवे एकादश
4. प्रशासन एकादश
5. सीआरपीएफ 60 बटालियन
6. मेडिकल टीम
7. अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर
8. मारवाड़ी युवा मंच
9. वार्ड पार्षद एकादश
10. मीडिया इलेवन
11. मॉर्निंग वॉक बुद्धिजीवी एकादश
12. नागरिक एकादश
13. प्रोफेसर/शिक्षक इलेवन
14. व्यापारी संघ
15. बार एसोसिएशन चक्रधरपुर
Public Ka Shor

हतनातोडांग में धुमधाम से मागे पर्व आयोजित, मांदर एवं नगाड़ा पर झूमे आदिवासी समाज ! Public Ka Shor
15/01/2025

हतनातोडांग में धुमधाम से मागे पर्व आयोजित, मांदर एवं नगाड़ा पर झूमे आदिवासी समाज !
Public Ka Shor

अनियंत्रित बाईक ट्रेलर में मारा धक्का, दो युवक गंभीर रुप से घायल ! Public Ka Shor
14/01/2025

अनियंत्रित बाईक ट्रेलर में मारा धक्का, दो युवक गंभीर रुप से घायल !
Public Ka Shor

मकर संक्रांति के अवसर पर पुरानीबस्ती में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, रंगोली में प्रतिमा मिस्त्री बनी विजेता ! Public Ka S...
14/01/2025

मकर संक्रांति के अवसर पर पुरानीबस्ती में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, रंगोली में प्रतिमा मिस्त्री बनी विजेता !
Public Ka Shor

मकर पर्व के उपलक्ष्य में मोरांगटांड मैदान में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, फाइनल 21 को ! Public Ka Shor
14/01/2025

मकर पर्व के उपलक्ष्य में मोरांगटांड मैदान में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, फाइनल 21 को !
Public Ka Shor

14/01/2025

मकर संक्रांति के अवसर पर चक्रधरपुर शहर के पुरानीबस्ती स्थित सीढ़ी छठ घाट मैदान में सुमिता होता फाउंडेशन के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता सह रंगोली प्रतियोगिता आयोजित...

मकर संक्रांति के अवसर पर मुकेश कुमार अग्रवाल ने लोगों के बीच किया नाश्ता का वितरण !   Ka Shor
14/01/2025

मकर संक्रांति के अवसर पर मुकेश कुमार अग्रवाल ने लोगों के बीच किया नाश्ता का वितरण !
Ka Shor

Address

Chakradharpur
833102

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Ka Shor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share