Times Of Garhwa

Times Of Garhwa इस ग्रुप में पूरे गढ़वा जिले भर के खबर देख सकते है

08/10/2023

धुरकी थाना के नए थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि से जनप्रतिनिधि एवं युवाओं ने शिष्टाचारिक मुलाकात की और बाबा बंशीधर राधिका जी की तस्वीर एवं बुके देकर स्वागत किया

05/10/2023

धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बाखोरेया गांव निवासी शिवकेश्वर सिंह के 35 वर्षीय पुत्र बंगलौर से नगर उत्तरी आने के क्रम में इटारसी जंक्शन पर ट्रेन से गिरकर हुआ दर्दनाक मौत

*गढ़वा जिला में गजराज का आतंक*    *हाथियों के झुंड की दहशत*
12/09/2023

*गढ़वा जिला में गजराज का आतंक*
*हाथियों के झुंड की दहशत*

08/09/2023

धुरकी थाना क्षेत्र के कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव में हाथियों ने लगातार दूसरे दिन भी मचाया उत्पात

08/09/2023

भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव का महापर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया धुरकी प्रखण्ड क्षेत्र के अम्बाखोरेया पंचायत के हनुमान मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

27/03/2023

धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित पावर सबस्टेशन में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया जिसमें बहुत ग्रामीण शामिल हुए

27/03/2023

धुरकी प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया #हेमंतसोरेन

09/03/2023

धुरकी प्रखण्ड अंतर्गत अम्बाखोरेया हनुमान मंदिर परिसर मे होली के शुभ अवसर पर कीर्तन भजन का किया गया आयोजन modi

05/03/2023

धुरकी:- +2 उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षक ने बेतला नेशनल पार्क और पलामू किला का कराया भ्रमण

04/03/2023

धुरकी प्रखण्ड के +2 उच्च विद्यालय में 10वी एवं 12वी कक्षा के छात्र छात्राओं को दिया गया बिदाई

03/03/2023

धुरकी प्रखण्ड अंतर्गत बीआरसी परिसर में शिक्षको ने सरकार के वादा खिलाफी पर आंदोलन किया

03/03/2023

धुरकी थाना परिसर मे होली एवं शोब ए रात का शांति समिति का किया गया आयोजन

03/03/2023

अम्बाखोरेया पंचायत सचिवालय में जैव विविधता संरक्षण का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

25/02/2023

धुरकी थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय केतमा की छात्रा ने धुरकी थाना में लिखित आवेदन देकर अपने स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया

25/02/2023

धुरकी प्रखण्ड अंतर्गत अम्बाखोरेया पंचायत के केतमा गांव के राजकीय मध्य विद्यालय में एक छात्रा के साथ शिक्षक ने किया छेड़खानी

01/02/2023

धुरकी प्रखंड के पंचायत अंम्बाखोरिया में वार्ड सदस्य सत्येंद्र राम के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में गरम कपड़ा का वितरण दिन मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र में सभी बच्चों के बीच वितरण किया. वही सत्येंद्र राम ने बताया कि ठंडी को देखते हुए झारखंड सरकार के द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों को गरम कपड़ा वितरण किया जा रहा है वही बच्चों को पढ़ाई बेहतर ढंग से करने की सीख दी। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के सईया शिव कुमारी देवी ,मानती देवी ,ममता देवी रिंकू देवी, उर्मिला देवी, रीता देवी व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे लोग मौजूद थे

01/02/2023

*आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के बीच किया गया गर्म कपड़ा का वितरण*

*धुरकी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटिया पंचायत के आंगनबाड़ी मधय केंद्र संख्या 210 आंगनबाड़ी दक्षिण केंद्र संख्या 211. में मंगलवार को खुटिया पंचायत के मुखिया नजारा बीबी व पंचायत समिति सदस्य सबिता सिंह व सेविका नसीमा खातुन व मिना खातून के द्वारा चालीस,चालीस बच्चों के बीच गर्म कपड़ा का वितरण किया गया वहीं सेवीकाओं ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं के माध्यम से बच्चों को नर्सरी से प्रथामिक कक्षा तक बांटा गया इसके अलावा गर्भवती व धात्री महिलाओं को पुरक पोषाहार लेने और खान पान कि जानकारी दी गई है उनहों ने बताया कि कड़ाके कि ठंड को देखते हुए बाल विकास परियोजना विभाग नें गर्म स्वेटर बच्चों को उपलब्ध करवाया है इस मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि मों इस्लाम खान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह सहिया सरोज देवी नुरहक अंसारी मुन्ना अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे*

Address

Dhurki
Chakia
822121

Telephone

+916202021865

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times Of Garhwa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Times Of Garhwa:

Share


Other Media/News Companies in Chakia

Show All