BANDE MAI HAI DUM

BANDE MAI HAI DUM जिसके जिगरे में दम है
वही बंदे में दम है
West Bengal youth Congress
state coordinators🌹❤️
(1)

16/12/2024

13/12/2024

जब चुनाव में विपक्ष ने जातिगत जनगणना की आवाज़ उठाई, तो प्रधानमंत्री भैंस और मंगलसूत्र की चोरी की बात कर रहे थे..

ये गंभीरता है उनकी जातिगत जनगणना पर!

: कांग्रेस सांसद एवं महासचिव श्रीमती Priyanka Gandhi जी

नाम भले ही मां बाप देते है..मगर उसे बनाना खुद पड़ता है। 🙏🙏❤️🙏🙏  Following Santosh Kumar Pathak
12/12/2024

नाम भले ही मां बाप देते है..मगर उसे बनाना खुद पड़ता है।
🙏🙏❤️🙏🙏

Following Santosh Kumar Pathak

10/12/2024

📍 चंडीगढ़

700 किसानों की शहादत के बाद भी मोदी सरकार के किसान विरोधी रवैए के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए IYC अध्यक्ष श्री Uday Bhanu Chib जी के नेतृत्व में 'मुख्यमंत्री आवास' घेराव।

पंजाब के किसानों और बेरोजगार युवाओं की हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए युवा कांग्रेस के न्याय योद्धा तैयार है! ✊🇮🇳

04/12/2024

🚨 𝗠𝗮𝘀𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗣𝗿𝗼𝘁𝗲𝘀𝘁 𝗔𝗹𝗲𝗿𝘁 🚨

Uttarakhand Youth Congress workers, led by president , stormed the Uttarakhand Secretariat to raise their voices for the state's unemployed youth.

IYC's Naukri Do - Nasha Nahi nationwide movement is fighting against drug abuse and unemployment in India.

04/12/2024

कोलकाता पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष माननीय श्री संतोष पाठक जी के निर्देश पर 10 ओल्ड पोस्ट ऑफिस स्ट्रीट हाई कोर्ट के सामने विगत 12 वर्षो से चली आ रही नवयुवक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Rakesh Singh Bhola

आज कोलकाता पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष माननीय श्री संतोष पाठक जी के निर्देश पर 10 ओल्ड पोस्ट ऑफिस स्ट्रीट हा...
02/12/2024

आज कोलकाता पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष माननीय श्री संतोष पाठक जी के निर्देश पर 10 ओल्ड पोस्ट ऑफिस स्ट्रीट हाई कोर्ट के सामने नवयुवक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन विगत 12 वर्षो से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 13वें साल में भव्य रूप से किया गया। इस आयोजन में 80 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया और 301 लोगों की नेत्र जांच भी की गई।
Vishal Shaw

29/11/2024

रिपब्लिक टीवी मीडिया से बात करते हुए कोलकाता से अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे युवा कांग्रेसी जनरल सेक्रेटरी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि वह बेबुनियाद केस बनाकर हिंदुस्तान की एकता को तोड़ना चाहती है।

मैं प्रियंका गांधी वाड्रा, जो लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करती हूं कि मैं विधि द्वारा स्...
28/11/2024

मैं प्रियंका गांधी वाड्रा, जो लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करती हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी और जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं, उसके कर्तव्यों का पालन करूंगी। जय हिंद

28/11/2024

जब सांसद बनकर पहली बार लोकसभा पहुंची प्रियंका गांधी तो उन्हें नेता विपक्ष राहुल गांधी जी ने कुछ पलों के लिए क्यों रोका?

ये खूबसूरत वीडियो देखिये ❤️🎬📽️

इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी रहे हैं। उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। राजस...
26/11/2024

इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी रहे हैं। उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

26/11/2024

यदि मैं इस देश की  #सेवा_करते हुए मर भी जाऊं, मुझे इसका गर्व होगा.  #मेरे_खून_की_हर_एक_एक_बूँद इस देश की तरक्की में और इ...
19/11/2024

यदि मैं इस देश की #सेवा_करते हुए मर भी जाऊं, मुझे इसका गर्व होगा. #मेरे_खून_की_हर_एक_एक_बूँद इस देश की तरक्की में और इसे मजबूत और गतिशील बनाने में योगदान देगी.आयरन लेडी #इंदिरा_गाँधी अमर रहे अमर रहे जन्म 19 नवम्बर 1917

 #भावपूर्ण_श्रद्धांजलि 🙏🏼💐पारिवारिक कार्यक्रम में खुशी उत्साह और उमंग के बीच ही इतनी बड़ी घटना ने हमसब को तोड़कर रख दिया ह...
19/11/2024

#भावपूर्ण_श्रद्धांजलि 🙏🏼💐

पारिवारिक कार्यक्रम में खुशी उत्साह और उमंग के बीच ही इतनी बड़ी घटना ने हमसब को तोड़कर रख दिया है।
सबके प्रिय दुःख सुख के साथी हशमुख मिलनसार भाई अनिल खटेड़ जी का इस तरह जाना अविश्वसनीय और अकल्पनीय है।
अब जीवन और आयु के परिभाषा पर संदेह होने लगा है।।
ईश्वर इनकी आत्मा को सदगति प्रदान करें।

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏🏼 गुरु नानक देव जी का जीवन और उनके उपद...
15/11/2024

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏🏼 गुरु नानक देव जी का जीवन और उनके उपदेश हमें सच्चाई, प्रेम और समानता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
#सिख_धर्म #गुरु_नानक_देव #प्रकाश_पर्व

देश के प्रथम प्रधानमंत्री "भारत रत्न" पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं पं. जवाहरलाल नेह...
14/11/2024

देश के प्रथम प्रधानमंत्री "भारत रत्न" पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं पं. जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर मनाये जाने वाले "बाल दिवस" पर सभी बच्चों को ढेर सारा प्यार और समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।🙏

Address

Calcutta Bara Bazar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BANDE MAI HAI DUM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies