#विश्वमित्र_लाइब्रेरी_बक्सर
मुख्यमंत्री जी , फिर एक बार बिहार में गंगा नदी पर अरबों रुपए की लागत से बन रहा निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया।
अब बताइए ये भ्रष्टाचार का प्रमाण नहीं है तो क्या है ? बिहार में पुल शिलान्यास से पहले गिर जाते है , बांध चूहे कुतर देते है । अब बिहार को और कितना बदनाम करेंगे ।
@NitishKumar
Buxar updates
#बक्सर तक पहुंचा #छात्रों का गुस्सा |
बता दे...
#रेलवे ग्रुप डी 2019 की परीक्षा.. जिसमें पहले सिर्फ एक सीबीटी होती थी। अब उसे 2 चरणों की कर दी गई है। जिसके खिलाफ कल #आरा तो आज #बक्सर रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने भारत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ज्ञात हो ग्रुप डी की परीक्षा में लगभग 3 करोड़ अभ्यर्थी शामिल होने है
Buxar Updates
#railwayjobs
#railwaygroupd
#ntpcexam #Groupdexam
यह वीडियो बक्सर के कबल दा पोखरा के पास का है इस वीडियो में एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 12 साल होगी रोड पर गाड़ियों के भीड़ के बीच में अपनी स्केटिंग चला रहा है और उन्हीं के घर का कोई मेंबर बाइक से उसके पीछे पीछे जा रहा है कितना अजीब है चलते सड़क पर ट्रैफिक के बीच में इस तरह का स्केटिंग करना और परिवार के लोग का सपोर्ट करना अगर इस बच्चे को कुछ हो जाता है तो या तो ट्रैफिक की गलती हो जाएगी या फिर बक्सर प्रशासन की गलती हो जाएगी शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को जो अपने बच्चों को सभी चीज देखते हुए भी उनकी लापरवाही से अनभिज्ञ बने रहते हैं
मैडम ji DJ बजवा लीजिए
Page ko like , share kre