BUXARExpress

BUXARExpress Ye Page Banane Ka Maqsad Ye Hai Ki Ek Aam Aadmi Bhi Ek Badhiya Patrkaar Hota Hai.To Buxar Zila Se Au

राजपुर कला के उप मुखिया और समाज सेवी श्री राजेश प्रसाद उर्फ़ नवमी का 6 तारीख को गांव के ही एक ट्रांसफार्मर में खराबी के ब...
09/03/2023

राजपुर कला के उप मुखिया और समाज सेवी श्री राजेश प्रसाद उर्फ़ नवमी का 6 तारीख को गांव के ही एक ट्रांसफार्मर में खराबी के बाद उसको ऊपर चढ़ बना रहे थे .तभी किसी ने बिजली देदी और राजेश प्रसाद बुरी तरीके से झुलस गए हैं और साथ उन्हें कई चोटें भी आयी हैं . लगभग 25 गॉंवों में जाकर बिजली ठीक करते हैं और लोगों की निशुल्क सेवा करते हैं.
लेकिन सवाल अभी भी यही हैं , आखिर ये बिजली राजेश जी द्वारा कटवाई गयी फिर बीच में किसने बिजली किसने देदी ग्रिड से, कहीं ये कोई साज़िश तो नहीं !
फिलहाल तो राजेश जी की तबियत स्थिर बताई जा रही हैं , डॉक्टरों का कहना हैं अगले आने वाले 72 घंटे बहोत ही ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं , ईश्वर उनको जल्दी ही ठीक करें 🙏

01/01/2023

पवन सिंह देखिये कैसे अपने भाई को गाली दे रहे हैं . वायरल हो गया पूरा ऑडियो.भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेत्रयों को दी दोनों भद्दी गालियां , सबके पोल भी खोले

अफ्रीका के इस व्यक्ति ने औरतों के सम्मान के लिए सेल्फी डाली और कहा कि-" मुझे गर्व है कि मैं आज जिस बस में सफर कर रहा हूँ...
07/12/2022

अफ्रीका के इस व्यक्ति ने औरतों के सम्मान के लिए सेल्फी डाली
और कहा कि-
" मुझे गर्व है कि मैं आज जिस बस में सफर कर रहा हूँ ,
उस बस की ड्राइवर एक महिला है "

थोड़ी देर बाद दूसरी सेल्फी डाली ,
पर इस बार कुछ भी न लिखा...
🤗🤭🤪

अब BUXARExpress के माध्यम से अपना कोई प्रचार करवाना हो तो आप ज़रूर मौका दे. Hame Aap Direct whatsapp karen. Dhanyavaad
20/11/2022

अब BUXARExpress के माध्यम से अपना कोई प्रचार करवाना हो तो आप ज़रूर मौका दे. Hame Aap Direct whatsapp karen. Dhanyavaad

Swag Dekh Rahe Ho Na Launde Ki🤣
18/11/2022

Swag Dekh Rahe Ho Na Launde Ki🤣

समझदार को इशारा काफी होता हैं. 🤣
13/11/2022

समझदार को इशारा काफी होता हैं. 🤣

नहीं रहे 'नेताजी'... समाजवादी राजनीति के 'युग' मुलायम सिंह यादव का निधनउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह याद...
10/10/2022

नहीं रहे 'नेताजी'... समाजवादी राजनीति के 'युग' मुलायम सिंह यादव का निधन
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती थे। विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कई दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर थे। उन्होंने सोमवार की सुबह अंतिम सांस ली।समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में रक्षामंत्री रहे मुलायम को देश के दिग्गज राजनेताओं में से एक कहा जाता था। मुलायम सिंह को सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने पर मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। अस्पताल में मुलायम सिंह (82) की निगरानी खुद मेदांता समूह के निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन कर रहे थे। हालांकि हालत बिगड़ने के बाद उनका जीवन नहीं बचाया जा सका और मुलायम ने सुबह 8.16 पर आखिरी सांस ली। जब से मुलायम सिंह यादव अस्‍पताल में भर्ती हुए थे तब से लगातार उनके समर्थक और प्रशंसक उनकी बेहतर सेहत के लिए पूजा-प्रार्थना कर रहे थे।

पूर्व चेयरमैन(जिलापरिषद) अक्षयवर नाथ यादव की माताजी का  आज स्वर्गवास हो गया.लगभग एक हफ़्ते से उनकी सेहत कुछ ठीक नहीं थी उ...
10/10/2022

पूर्व चेयरमैन(जिलापरिषद) अक्षयवर नाथ यादव की माताजी का आज स्वर्गवास हो गया.लगभग एक हफ़्ते से उनकी सेहत कुछ ठीक नहीं थी उनका इलाज़ वाराणसी के निज़ी में अस्पताल में कराया जा रहा था , लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंज़ूर था , BUXARExress के परिवार की तरफ उनको शतत नमन , ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे. और उनके घर वालों को इस बेहद दुःख की घड़ी से निकलने का हौसला प्रदान करें.
उनकी अंतिम यात्रा आज नियाज़ीपुर गंगा घाट पर होगी .
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

Great work Sir jee❤
05/10/2022

Great work Sir jee❤

ये वही रूसी पनडुब्बियां हैं,जिन्होंने 1971की जंग में अमेरिका के विरुद्ध ढाल बनकर भारतीय नोसेना की रक्षा की थी😯50 साल पहल...
14/07/2022

ये वही रूसी पनडुब्बियां हैं,जिन्होंने 1971की जंग में अमेरिका के विरुद्ध ढाल बनकर भारतीय नोसेना की रक्षा की थी😯
50 साल पहले 1971 में अमेरिका ने भारत को 1971 के युद्ध को रोकने की धमकी दी थी। चिंतित भारत ने सोवियत संघ को एक एसओएस भेजा। एक ऐसी कहानी जिसे भारतीय इतिहास की किताबों से लगभग मिटा दिया गया है।

जब 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की हार आसान लग रही थी, तो किसिंजर ने निक्सन को बंगाल की खाड़ी में परमाणु-संचालित विमानवाहक पोत यूएसएस एंटरप्राइज के नेतृत्व में यूएस 7वीं फ्लीट टास्क फोर्स भेजने के लिए प्रेरित किया।

यूएसएस एंटरप्राइज, 75,000 टन, 1970 के दशक में 70 से अधिक लड़ाकू विमानों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु-संचालित विमानवाहक पोत था। समुद्र की सतह पर एक चलता-फिरता राक्षस । भारतीय नौसेना के बेड़े का नेतृत्व 20,000 टन के विमानवाहक पोत विक्रांत ने किया, जिसमें 20 हल्के लड़ाकू विमान थे।

अधिकारिक तौर पर यूएसएस एंटरप्राइज को खाड़ी बंगाल में भेजे जाने का कारण बांग्लादेश में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए भेजा जाना बताया गया था, जबकि अनौपचारिक रूप से यह भारतीय सेना को धमकाना और पूर्वी पाकिस्तान की मुक्ति को रोकना था। भारत को जल्द ही एक और बुरी खबर मिली।

सोवियत खुफिया ने भारत को सूचना दी कि कमांडो वाहक एचएमएस एल्बियन के साथ विमान वाहक एचएमएस ईगल के नेतृत्व में एक शक्तिशाली ब्रिटिश नौसैनिक बेड़ा, कई विध्वंसक और अन्य जहाजों के साथ पश्चिम से भारत के जल क्षेत्र में अरब सागर की ओर आ रहे थे।

ब्रिटिश और अमेरिकियों ने भारत को डराने के लिए एक समन्वित नेवी हमले की योजना बनाई: अरब सागर में ब्रिटिश जहाज भारत के पश्चिमी तट को निशाना बनाएंगे, जबकि अमेरिकी चटगांव में हमला करेंगे। भारतीय नौसेना ब्रिटिश और अमेरिकी जहाजों के बीच फंस गई थी ।

वह दिसंबर 1971 था, और दुनिया के दो प्रमुख लोकतंत्र अब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए खतरा बन रहे थे। दिल्ली से एक एसओएस को मास्को भेजा गया था। रेड नेवी ने जल्द ही यूएसएस एंटरप्राइज को ब्लॉक करने के लिए व्लादिवोस्तोक से 16 सोवियत नौसैनिक इकाइयों और छह परमाणु पनडुब्बियों को भेजा।

भारतीय नौसेना के पूर्वी कमान के प्रमुख एडमिरल एन कृष्णन ने अपनी पुस्तक 'नो वे बट सरेंडर' में लिखा है कि उन्हें डर था कि अमेरिकी चटगांव पहुंच जाएंगे। उन्होंने उल्लेख किया कि कैसे उन्होंने इसे धीमा करने के लिए करो या मरो की चाल में उद्यम पर हमला करने के बारे में सोचा।

2 दिसंबर 1971 को, जल दैत्य यूएसएस एंटरप्राइज के नेतृत्व में यूएस 7वीं फ्लीट की टास्क फोर्स बंगाल की खाड़ी में पहुंची। ब्रिटिश बेड़ा अरब सागर में आ रहा था। दुनिया ने अपनी सांस रोक रखी थी।
लेकिन, अमेरिकियों के लिए अज्ञात, जलमग्न सोवियत पनडुब्बियों ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था।

जैसे ही यूएसएस एंटरप्राइज पूर्वी पाकिस्तान की ओर बढ़ा, सोवियत पनडुब्बियां बिना किसी चेतावनी के सामने आईं। सोवियत सबमरीन अब भारत और अमेरिकी नौसैनिक बल के बीच खड़े थे।

अमेरिकी_हैरान_रह_गए।

7वें अमेरिकी फ्लीट कमांडर ने एडमिरल गॉर्डन से कहा: "सर, हमें बहुत देर हो चुकी है। सोवियत यहां हैं!" पिछे हटने के अलावा कोई चारा नहीं

अमेरिकी और ब्रिटिश दोनों बेड़े पीछे हट गए। आज, अधिकांश भारतीय बंगाल की खाड़ी में दो महाशक्तियों के बीच इस विशाल नौसैनिक शतरंज की लड़ाई को भूल गए हैं।
तो याद करना जरूरी है

(©विनोद कुमार झा - पूर्व नौसेना अधिकारी)

10/07/2022

लड़की में आया भूत !देखिये डांस करते करते कैसे किया खतरनाक स्टंट😱

02/05/2022

वाह क्या खूब गाया इस छोटे लड़के ने 🔥❤

30/04/2022

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह और अक्षरा सिंह के बिच की बातचीत की ऑडियो हो गयी है लिक. भोजपुरी सिनेमा जगत में आया भूचाल , होगा पवन सिंह का तलाक़ . आप भी सुनिए अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर लगाए गंभीर आरोप.

18/04/2022

मोटर साईकल को ज्यादा देर धुप मे खड़ा करने से तेल कि टंकी मे गेस बनती है ओर फिर क्या होता है देखलो । इसलिए हो सके तो अपनी बाईक को छाँव मे खड़ा करे ।

10/04/2022

दिल्ली से सटे देर रात गुडगाँव के साइबर सिटी के पास कुछ गउ तस्कर गायों को लेकर जा रहे थे तभी कुछ गऊ रक्ष्कों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ये सब देख भागने लगे और गायों ज़िंदा ही रोड पर फेंकने लगे.
इस पर क्या कहेंगे आप.? कृपया कमेंट सेक्शन में बताइये.

31/03/2022

देखिये कैसे काणा बाबा रामदेव पेट्रोल के बढ़ते दाम के प्रश्न को लेकर भड़क गया!
पहनावा देखके बाबा समझा क्या ? ढोंगी है मैं .

29/03/2022

पंचायत सचिव का घर बना अय्याशी का अड्डा ! अपना काम काज़ छोड़ रंगरेलियाँ मनाते हुए वीडियो में कैद . अब इनके साथ क्या करना चाहिए आपलोग कमेंट करके बताये .

Meanwhile 😂
25/03/2022

Meanwhile 😂

बेहद दुखद घटना😭 राजद नेता अजित यादव , जिनकी माता कौली देवी जो नियाजीपुर पंचायत की मुखिया थी , उनका स्वर्गवास हो गया हैं ...
23/03/2022

बेहद दुखद घटना😭 राजद नेता अजित यादव , जिनकी माता कौली देवी जो नियाजीपुर पंचायत की मुखिया थी , उनका स्वर्गवास हो गया हैं . इस दुःख की घङी में भगवान उनके घरवालों को हिम्मत दे. भावपूर्ण श्रद्धांजलि BUXARExpress 🙏

17/03/2022

Happy Holi Mitron🤣

23/02/2022

ये कैसी हालत हो गयी हैं , आगे पता नहीं क्या होगा. 🤣

08/02/2022

बेटियां तो घरों की खुशियां होती है बस ❤👌🙏

05/02/2022

साम्बित पात्रा की घनघोर बेज्ज़ती 😂

Address

Postal Park
Buxar
800001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BUXARExpress posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BUXARExpress:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Buxar

Show All

You may also like